अररिया : कृषि की नई तकनीक, उत्तम बीज व खाद एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से किसान क्लब के सदस्यों को गुरुवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। नाबार्ड एवं स्नेह वेल्फेयर सोसायटी जोगबनी के तत्वावधान में फारबिसगंज प्रखंड के तिरसकुंड पंचायत स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित इस प्रशिक्षण में दो किसान क्लब के तीस प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मूखीकरण कार्यक्रम में किसानों को कृषि की नई तकनीक, उत्तम खाद बीज, सिंचाई, बर्मी कम्पोस्ट, कृषि ऋण आधुनिक यंत्र, श्री विधि एवं आधार बीज के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर नाबार्ड के डीडीएम एसके झा, स्नेह वेल्फेयर सोसायटी के सचिव अनवर राज बब्लू के अलावा प्रशिक्षक एसएमएस चंदन कुमार एवं राजीव कुमार मौजूद थे।
Friday, January 20, 2012
किसान क्लब के सदस्यों को मिला प्रशिक्षण
अररिया : कृषि की नई तकनीक, उत्तम बीज व खाद एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से किसान क्लब के सदस्यों को गुरुवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। नाबार्ड एवं स्नेह वेल्फेयर सोसायटी जोगबनी के तत्वावधान में फारबिसगंज प्रखंड के तिरसकुंड पंचायत स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित इस प्रशिक्षण में दो किसान क्लब के तीस प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मूखीकरण कार्यक्रम में किसानों को कृषि की नई तकनीक, उत्तम खाद बीज, सिंचाई, बर्मी कम्पोस्ट, कृषि ऋण आधुनिक यंत्र, श्री विधि एवं आधार बीज के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर नाबार्ड के डीडीएम एसके झा, स्नेह वेल्फेयर सोसायटी के सचिव अनवर राज बब्लू के अलावा प्रशिक्षक एसएमएस चंदन कुमार एवं राजीव कुमार मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment