भरगामा (अररिया) : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय पोठिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकिशोर राम के द्वारा भवन मरम्मत, मध्याह्न भोजन योजना आदि में व्याप्त अनियमितता को लेकर पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
हेडमास्टर राज किशोर राम भवन मरम्मत, मध्याह्न भोजन योजना एवं बच्चों के किताब के नाम पर गड़बड़ी करने का आरोप है। पोषक क्षेत्र के अशोक भगत का कहना है कि किताब के नाम पर राशि उठाव के बावजूद बच्चों को आज तक किताब नही मिल पाया है। उन्होंने 250 बच्चों का विद्यालय में उपस्थिति दर्ज कर मध्याह्न भोजन योजना का राशि उठाव करने का आरोप भी लगाया। वहीं, प्रधानाध्यापक राज किशोर राम ने सारे आरोप को गलत बताया है।
0 comments:
Post a Comment