कुर्साकांटा (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में कोर बैकिंग सेवा चालू होने से ग्रामीण क्षेत्र के खाताधारियों को एक बड़ी सुविधा उपलब्ध हो गयी है। अब खाताधारी देश-विदेश एवं अन्य प्रांतों से इस बैंक के माध्यम से रुपयों का आदान-प्रदान कर सकेंगे जिससे खाता धारियों में हर्ष व्याप्त है। उक्त बातें प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह ने बैंक परिसर में उपभोक्ताओं के बीच कही। वहीं शाखा प्रबंधक अभय कुमार वर्मा ने बताया कि बैंक के सभी खाता धारियों को 16 अंकों का नया खाता नंबर उपलब्ध कराया गया है। वेस्टर्न यूनियन पद्धति के द्वारा इस बैंक के द्वारा किसी भी बैंक या खाता में सीधे रूप से मनी ट्रांसर्फर हो सकेगा। ब्रांच में मौजूदा समय में हजारों खाता धारियों को तत्काल यह सुविधा प्रदान कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर से यह सेवा चालू की गयी है। मौके पर बैंक असिस्टेंट, डाटा आपरेटर इंदू शेखर सिंह, कैशियर राजेन्द्र प्रसाद केसरी, ब्रांच मैनेजर एके वर्मा एवं दर्जनों ग्राहक मौजूद थे।
Friday, January 20, 2012
केकेजीबी में कोर बैंकिंग सेवा से खाताधारियों को मिली बड़ी सुविधा
कुर्साकांटा (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में कोर बैकिंग सेवा चालू होने से ग्रामीण क्षेत्र के खाताधारियों को एक बड़ी सुविधा उपलब्ध हो गयी है। अब खाताधारी देश-विदेश एवं अन्य प्रांतों से इस बैंक के माध्यम से रुपयों का आदान-प्रदान कर सकेंगे जिससे खाता धारियों में हर्ष व्याप्त है। उक्त बातें प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह ने बैंक परिसर में उपभोक्ताओं के बीच कही। वहीं शाखा प्रबंधक अभय कुमार वर्मा ने बताया कि बैंक के सभी खाता धारियों को 16 अंकों का नया खाता नंबर उपलब्ध कराया गया है। वेस्टर्न यूनियन पद्धति के द्वारा इस बैंक के द्वारा किसी भी बैंक या खाता में सीधे रूप से मनी ट्रांसर्फर हो सकेगा। ब्रांच में मौजूदा समय में हजारों खाता धारियों को तत्काल यह सुविधा प्रदान कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर से यह सेवा चालू की गयी है। मौके पर बैंक असिस्टेंट, डाटा आपरेटर इंदू शेखर सिंह, कैशियर राजेन्द्र प्रसाद केसरी, ब्रांच मैनेजर एके वर्मा एवं दर्जनों ग्राहक मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment