कुर्साकांटा (अररिया) : सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों को देश के विभिन्न राज्यों के लोग संस्कृति से परिचित कराने के उद्देश्य से उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र इलाहाबाद द्वारा चलाये जा रहे सीमांचल यात्रा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को राजकीय उच्च विद्यालय कुआड़ी परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आठ जनवरी से 22 जनवरी तक आयोजित 15 दिवसीय इस कार्यक्रम को विभिन्न प्रांतों में सीमावर्ती क्षेत्रों में आयोजित किये जा रहे हैं। आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मनिपुर, आसाम, एवं बिहार के लगभग 150 कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर यह बताने का प्रयास किया कि राष्ट्रीय एकता की बुनियाद संस्कृति होती है। संस्कृति की कोई भाषा नही होती। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सिकटी के विधायक आनंदी प्रसाद यादव ने भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को इस कार्यक्रम के द्वारा लोक संस्कृति से अवगत कराने एवं इस यात्रा के सफल संचालन पर अपने हार्दिक शुभकामनाएं दी। मौके पर कमांनडेंट के रंजीत, आनंद मणी, विशाल भल्ला, ऐ चौसा, मुखिया जावेद आलम, सरपंच सियाराम यादव आदि अनेकों संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग एवं एसएसबी के जवान मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment