Friday, January 20, 2012

अब सामान्य व अल्पसंख्यकों को मिलेगा एससी एसटी कोटे का इंदिरा

अररिया : इंदिरा आवास योजना अंतर्गत एससी, एसटी का विशेष लक्ष्य पूर्ण हो जाने के बाद उस कोटि में बचे आवास अन्य वर्गो में बांटे जायेंगे। इसके लिए पंचायत स्तर से रिपोर्ट प्राप्त कर प्रत्येक प्रखंड द्वारा प्रतिवेदन दिया गया है। इसी मुद्दे को लेकर बुधवार को डीआरडीए सभा भवन में जिला परिषद की विशेष बैठक आहूत की गयी। जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने की। बैठक में प्रखंडों से प्राप्त प्रस्ताव पर चर्चा के उपरांत एससी एसटी का लक्ष्य पूरा होने पर अन्य कोटि में आवास वितरण करने का प्रस्ताव पारित किया गया। एस, एसटी कोटि में अब भी 25 हजार इंदिरा आवास निर्माण होना बाकी है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि उस कोटि में बचे अवशेष आवास उसी पंचायत में 25 प्रतिशत सामान्य जाति तथा 15 प्रतिशत अल्पसंख्यकों को दिया जाए। बैठक में जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम उपाध्यक्ष मो. उस्मान, डीडीसी पीके महथा, डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, सिकटी एमएलए आनंदी यादव समेत सभी बीडीओ व जिप सदस्य मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment