Friday, January 20, 2012

उजड़ रहे आपदा राहत शेड, देखने वाला कोई नहीं


बथनाहा (अररिया), : वर्ष 2008 में कोसी में आयी प्रलयंकारी बाढ़ के बाद बथनाहा एवं फुलकाहा में लाखों रुपये खर्च करके बनाए गए राहत शेड की सुधि प्रशासन को नहीं है। बथनाहा के कोसी शिविर एवं फुलकाहा के उच्च विद्यालय के मैदान में आपदा से बचाने के लिए बनाए गए राहत शेड को आपदा ने ही उजाड़ दिया। इस बाबत पूछे जाने पर फारबिसगंज के अंचलाधिकारी ने जानकारी न होने की बात कही तथा कहा कि मामले की जांच करवायी जायेगी।
करीब एक वर्ष होने को है 12 अप्रैल 2011 के दिन क्षेत्र में आयी चक्रवाती तुफान ने राहत शेड के अधिकांश हिस्से को ध्वस्त कर दिया। टीन का शेड राड एवं पाइप का खंबा सहित उखड़ गये। फुलकाहा के अधिकांश सामान तो लोग उड़ा कर ले गए। वहीं बथनाहा स्थित शेड के बचे हुए सामानों का भी कोई रखवाला नहीं है। उसपर राहत शिविर के अंदर लोग अतिक्रमण करने लगे हैं। साथ ही बचे सामान धीरे-धीरे गायब हो रहे हैं। मगर प्रशासन बेखबर है। इधर राहत शेड के सामानों की चोरी जारी है।

0 comments:

Post a Comment