बथनाहा (अररिया) : अररिया के पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे ने कहा है कि भारत-नेपाल की पुलिस मिलकर सीमावर्ती क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण के लिए अभियान चलायेगी। उन्होंने कहा कि इस दिशा में एसपी मोरंग प्रद्युम्न कार्की से बातचीत हुयी है और दोनों ने मिलकर ठोस कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। उक्त बातें एसपी श्री लांडो ने बुधवार को बथनाहा में कही। श्री लांडे एसएसबी एक कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। श्री लांडे ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां के अपराधी नेपाल में और नेपाल के अपराधी भारतीय क्षेत्र में आसानी से प्रवेश कर जाते हैं और अपराध को अंजाम देकर दूसरे देश में छिप जाते हैं। मोरंग एसपी द्वारा अपराधियों की सौंपे गयी सूची में कई यहां के जेल में बंद हैं। हम एक दूसरे के साथ सूचनाओं का आदान प्रदान कर राष्ट्रविरोधी शक्तियों एवं अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। एसपी से नेपाली पत्रकारों ने भी कई सवाल पूछे। मौके पर एसएसबी 24 वीं बटालियन के सेनानायक एकेसी सिंह व नेपाल सशस्त्र पुलिस के एसपी राघव थापा भी मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment