Saturday, April 2, 2011

अप्रैल के अंत में शुरू होगा पोषण दिवस कार्यक्रम


अररिया : समाज कल्याण विभाग व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषक क्षेत्र के सभी महिलाओं व बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण सेवा प्रदान की जायेगी। विभाग द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस मनाने को लेकर सभी डीएम व सीएस को पत्र भेजा है। इसी के आलोक में शुक्रवार को सिविल सर्जन डा. सीके सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक के पश्चात सीएस डा. सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के लिए पीएचसी स्तर पर माइक्रो प्लान तैयार किया जायेगा। प्लान बनाने का जिम्मा एमओआईसी व बनवाने का दायित्व स्वास्थ्य प्रबंधक को सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि पांच अप्रैल तक पीएचसी का माइक्रो प्लान बनेगा इसके बाद सात अप्रैल को प्रशिक्षण की तिथि निर्धारित की गयी है। डा. सिंह ने बताया कि तैयार माइक्रो प्लान को राज्य स्तर पर स्वीकृत होने के बाद जिला में कार्यक्रम शुरू होगा। श्री सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम जिले में अप्रैल माह के अंत में चालू किया जायेगा। बैठक में डीपीएम रेहान अशरफ, आशा डीसीएम अंजूलता, महामारी रोग विशेषज्ञ अमलेंदु झा समेत कई हेल्थ मैनेजर मौजूद थे।

निकासी के अभाव में वेतन मद की राशि हुई वापस


अररिया : आखिरकार जिसका डर था वही हुआ। अररिया में नये डीडीसी के पोस्टिंग नहीं होने के कारण निकासी के अभाव में जिले को प्राप्त करोड़ों रुपये का आवंटन सरकार को वापस कर दिया गया। यहीं नहीं प्रशासन को प्राप्त दर्जनों कर्मचारियों के वेतन मद की राशि भी 31 मार्च को निकासी नहीं हो पाई। हालांकि गुरुवार को आशा जगी थी कि प्रभारी डीडीसी डीआरडीए निदेशक जफर रकीब को डीएम के स्तर से वित्तीय पावर दिया जायेगा परंतु संचिका में आपत्ति दर्ज कर बैरंग लौटा दिया गया। प्रभारी डीडीसी को वित्तीय अधिकार देने के लिए डीएम के स्तर से डेढ़ माह पूर्व ही सरकार को पत्र लिखा गया था परंतु वित्तीय वर्ष समाप्ति के समय में भी कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ। जिसका खामियाजा जिला को भुगतना पड़ा। जानकारी के अनुसार निकासी के अभाव में जिला परिषद कार्यालय को प्राप्त बीआरजीएफ योजना मद का 10 करोड़ 22 लाख, बीआरजीएफ प्रशिक्षण मद का करीब 15 लाख, जिप कर्मियों के वेतन मद का 9 लाख 2 हजार रूपया मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी के नहीं रहने के कारण लेप्स हो गया। जबकि डीआरडीए प्रशासन मद वेतन मद की 6 लाख 56 हजार रुपया सरेण्डर हो गया। जबकि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भी लाखों की राशि वापस की गयी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से मदरसा शिक्षकों का एरियर व वेतन मद में अवशेष करीब एक करोड़ की राशि प्रत्यर्पित की गयी। इसके अतिरिक्त डीएसई कार्यालय द्वारा प्रखंड शिक्षक मानदेय मद में 3 लाख 71 हजार, अपीलीय प्राधिकार वेतन मद में एक लाख 08 हजार, 900, बीईईओ मद में 3 लाख 54 हजार 520 तथा स्थापना कार्यालय मद का एक लाख 12 हजार 153 रुपये प्रत्यर्पित की गयी। 31 मार्च खत्म होने के बाद शुक्रवार को कोषागार कार्यालय में कार्य बिल्कुल ठप्प रहा। कोषागार पदाधिकारी की माने तो एक भी विपत्र उनके पास लंबित नही बचा है। इधर सिविल सर्जन डा. सीके सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से वापस होने वाली राशि का ब्यौरा पीएचसी स्तर से नहीं आया है। डा. सिंह ने बताया कि सभी पीएचसी प्रभारी को 24 घंटे के अंदर लेखा पंजी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। 31 मार्च के गड़बड़ी रोकने को लेकर डीएम के द्वारा पहले ही कई आदेश जारी किये गये थे।

प्रशिक्षण में कोताही होने पर नपेंगे एमटी: डीएम


अररिया : पंचायत चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने वाले मास्टर ट्रेनरों की जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने शुक्रवार को क्लास ली। आत्मन कक्ष में आयोजित मास्टर ट्रेनरों की बैठक में डीएम ने कहा कि प्रशिक्षण में किसी भी प्रकार की कोताही बरतने पर आपके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। श्री सरवणन ने कहा कि चुनाव में प्रतिनियुक्त कर्मियों को आपके द्वारा हर हाल में गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण देते समय इस बात का ख्याल रखें कि वह किस तरीके से जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दो दिनों के प्रशिक्षण में मतदान के दिन बूथ पर प्रयोग किये जाने वाले प्रपत्रों को भरने की सही-सही जानकारी दे, ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो। उन्होंने इस दौरान मतदानकर्मियों के समस्या का भी समाधान करने पर बल दिया।

प्रशिक्षण में फार्मासिस्टों को मिली जानकारी


अररिया : आईडीएसपी अर्थात एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के तहत साध्य व असाध्य रोगों के सर्वेक्षण व समय पर निदान के लिए जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, एएनएम व फार्मासिस्टों का प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को सदर अस्पताल परिसर में संपन्न हो गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डा. सीके सिंह ने किया। उद्घाटन सत्र में डा. सिंह ने आईडीएसपी के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला। डा. सिंह ने कहा कि आज आज मलेरिया, कालाजार, डेंगू, चिकेन पाक्स, फलेरिया, पोलिया आदि ऐसी बीमारियां हैं जिनका समय पर पता नहीं चले तो लोगों की जान भी जा सकती है। वहीं जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा. मो. मोइज ने बीमारियों के निदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। डीपीएम मो. रेहान अशरफ ने भी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। जबकि महामारी रोग विशेषज्ञ अरुमेन्दू झा ने प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु पर विस्तृत चर्चा की। मौके पर आशा डीसीएम अंजूलता, चिकित्सक डा. जितेन्द्र, डा. शरद कुमार आदि मौजूद थे।

रानीगंज में सैरात की शत-प्रतिशत वसूली


रानीगंज (अररिया) : रानीगंज अंचल में सैरात की शत प्रतिशत वसूली हुई है। जबकि राजस्व लगान के कुल डिमांड की 82 प्रतिशत की प्राप्ति हुई है। रानीगंज अंचलाधिकारी रामविलास झा ने जानकारी देते हुए बताया कि सैरात व राजस्व लगान के मद में 38 लाख 89 हजार 7 सौ 55 रुपये के डिमांड पर 33 लाख 33 हजार 8 सौ 84 की वसूली की गयी है जिनमें 10 लाख 69 हजार एक रुपये सैरात के मद में तथा 22 लाख 64 हजार 8 सौ 83 राजस्व लगान के रूप में प्राप्त हुआ है। श्री झा ने बताया कि ओला वृष्टि, आंधी तूफान आदि ले प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद इस लक्ष्य को प्राप्त किया है। 89 राजस्व ग्राम एवं 09 हलका में हलका न. 03 के सरयुग मेहता ने शत-प्रतिशत राजस्व वसूली प्राप्त किया है। विपरीत परिस्थितियों में भी लक्ष्य प्राप्ति के लिए सीओ ने सभी राजस्व कर्मियों को धन्यवाद दिया।

जनसंपर्क अभियान तेज


नरपतगंज (अररिया) : चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। साथ ही गांव के चौपालों, चाय व पान दुकानों पर चुनावी चर्चा परवान चढ़ने लगी है।
नरपतगंज प्रखंड में 29 पंचायतों में 29 मुखिया, 29 सरपंच, 41 समिति एवं वार्ड सदस्य एवं पंच पदों का चुनाव आगामी 6 मई को होना है। बहरहाल प्रतिनिधि बनकर अपनी किस्मत चमकाने के ख्वाब के साथ संभावित प्रत्याशियों का मतदाताओं के आगे माथा टेकने का अभियान जोर पकड़ने लगा है।

लापरवाही से नहीं मिल पाया दफादार चौकीदारों को वेतन


अररिया : बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत की जिला शाखा की बैठक शुक्रवार को नगर स्थित काली मंदिर धर्मशाला में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि राज्य सचिव डा. संत सिंह उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामदेव पासवान ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए डा. सिंह ने कहा कि तृतीय अनुपूरक बजट में पास दफादार-चौकीदारों के वेतन मद में 40 करोड़ 55 लाख 66 हजार रूपये पास कराकर बिहार सरकार द्वारा बीस जिलों को आवंटन भेजा गया। लेकिन वित्त विभाग तथा गृह विभाग के पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण 31 मार्च तक इसे एक्टीवेट नहीं किया जा सका जिस कारण दफादार चौकीदारों का बिल पास नहीं किया जा सका। डा. सिंह ने इस मामले की जांच कराये जाने की मांग मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री से की है। डा. सिंह ने कहा कि इन जिलों के दफादार चौकीदारों का पांच माह से वेतन भुगतान नहीं होने के कारण उनके समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। बच्चों की पढ़ाई बंद हो गयी है। बैठक में 14 अप्रैल को बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर पटना में आयोजित रैली को सफल बनाने का भी निर्णय लिया गया तथा लोगों से इसमें बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की। बैठक में श्री नारायण ततमा, दिनेश राय, पवन लाल ठाकुर, लक्ष्मण पासवान, विष्णुदेव, फुलेश्वर मांझी, रामप्रसाद ततमा, लाखो देवी, अबु सेफियान, किशुनदेव पासवान, सच्चिदानंद पासवान, सदानंद, विनोद पासवान, सीताराम मांझी, सत्यनारायण ततमा आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किया।

पंचायत चुनाव: प्रखंड की 32 पंचायतों में 893 ने किया नामांकन


रानीगंज (अररिया) : प्रखंड के 32 पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए शुक्रवार को 893 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन की अंतिम तिथि ज्यों-ज्यों निकट आ रही है त्यों-त्यों मुखिया पद सहित पंचायत समिति सदस्यों के नामांकन की संख्या बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को मुखिया पद के लिए 104 नामांकन के साथ अब उनकी कुल संख्या 272 हो गयी है। जबकि पंसस के लिए 124 नामांकन के बाद उसकी कुल संख्या हो गयी है। सरपंच पद के लिए शुक्रवार को 48 नामांकन, वार्ड सदस्य के लिए 468 एवं पंच के लिए 149 पर्चे भरे गये।
प्रखंड के 32 पंचायतों में मुखिया के 32 पदों में से 16 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है। जबकि सरपंच के 32 पदों में भी 16 महिलाओं के लिए आरक्षित है। पंचायत समिति सदस्य के 46 पद है जबकि पंच व वार्ड सदस्यों के लिए 455 पद पर भी महिला सहित विभिन्न कोटि के आरक्षण लागू हैं। इस प्रखंड के लिए 04 जिला परिषद के क्षेत्र है। नामांकन के लिए सोमवार 04 अप्रैल अंतिम तिथि निर्धारित है।

जांच की मांग


नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड से अचरा पंचायत को जोड़ने वाली सड़क निर्माण में लगी कंपनी के विरुद्ध ग्रामीणों ने लिखित शिकायत फैक्स उच्चाधिकारियों को भेज कर जांच करने की मांग की है। ग्रामीण चैतन्य यादव, दीपचंद, गुलाव चंद राय, रविन्द्र भगत, राज कुमार, मनोज, महेश सहित दर्जनों ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विगत वर्ष आई प्रलयंकारी बाढ़ को देखते हुए भी सड़क को ऊंची नहीं किया गया है।

जलसा आज से


रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के घोड़ाघाट गांव में शनिवार से आयोजित होने वाले दो दिवसीय जलसा को लेकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है। इसको लेकर पंडाल निर्माण का कार्य अंतिम चरण में हैं वहीं जलसा में जुटने वाली भीड़ को लेकर रोशनी, पानी आदि की व्यवस्था की आयोजकों द्वारा की गई। इस धार्मिक आयोजन में जगह-जगह के बड़े-बड़े धार्मिक गुरु के भाग लेने की जानकारी आयोजकों ने दी है।

निवर्तमान जिप सदस्य समेत आठ ने किया नामांकन


अररिया : आठवें चरण में हो रहे पंचायत चुनाव के लिए रानीगंज प्रखंड में नामांकन का दौर जारी है। शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के चार जिला परिषद क्षेत्रों से निवर्तमान जिप सदस्य समेत कुल आठ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। सहायक निर्वाची पदाधिकारी देवेन्द्र राम ने बताया कि शुक्रवार को क्षेत्र सं. 19 से जिप सदस्य पद के लिए विन्देश्वरी मुखिया, जयप्रकाश यादव, अशोक पासवान क्षेत्र सं. 20 से निवर्तमान जिप सदस्य दयानंद रजक फौजी, अचमित ऋषिदेव, क्षेत्र सं. 21 से बीबी असगरी बेगम, बेनजीर व अनीसा रानी ने नामजदगी का पर्चा भरा है। क्षेत्र सं. 10 से शुक्रवार को भी एक भी नामांकन नहीं हुआ है।

नपकर्मी के निधन पर शोक


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज नगर परिषद में कार्यरत मोहर्रिर मो. यूनुस का देहावसान शुक्रवार को हो गया। वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन पर प्रधान सहायक परमानंद कुंअर, सुरेन्द्र नाथ मिश्र, शंकर झा, कुष्णानंद मंडल, योगानंद मंडल, गणेश राय, गंगा प्र. दास, कुंदन सिंह, मुकेश पांडेय, प्रमोद चौपाल, मनोज श्रीवास्तव, राजेश यादव, विनोद सिंह, पृथ्वीचंद पासवान आदि नप कर्मियों ने शोक व्यक्त किया है।

विश्वकप फाइनल में नियमित बिजली की मांग


फारबिसगंज (अररिया) : शनिवार को आयोजित होने वाले विश्व कप क्रिकेट मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों ने नियमित विद्युत आपूर्ति की मांग विभागीय अधिकारियों से की है। क्रिकेट प्रेमी हरीलाल मेहता, कन्हैया गुप्ता, अशोक कुमार, छोटू, बबलू, टूनटून, दिवाकर, चौरसिया, राहुल ठाकुर, आयुष, अमन, विपुल विश्वास ने मैच के समय नियमित बिजली देने की मांग की है।

अभाविप ने निकाली भ्रष्टाचार विरोधी रैली


फारबिसगंज (अररिया) : देश में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार की संध्या शहर में भ्रष्टाचार विरोधी रैली निकाली। अभाविप कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार सहित काले धन को लेकर केन्द्र की यूपीए सरकार के खिलाफ नारे बाजी की। कार्यकर्ताओं ने केन्द्र की यूपीए सरकार भ्रष्टाचार का नया अवतार, काला धन वापस लाओ, मनमोहन जिसका ताऊ है वो सरकार बिकाऊ है, विद्यार्थी परिषद जिंदाबाद जैसे नारे लगाये। अभाविप के प्रांतीय सदस्य रविशंकर यादव व विभाग प्रमुख सुबोध ठाकुर के नेतृत्व में रेणु सार्वजनिक पुस्तकालय से रैली निकलकर शहर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरा और पुस्तकालय पहुंच सभा में तब्दील हो गया।
इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए परिषद के प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार ने कहा कि यूपीए सरकार के त्रिगुट नेतृत्व सोनिया, राहुल व मनमोहन के संरक्षण में देश में फैल रहे भ्रष्टाचार एवं घोटालों से लोकतंत्र शर्मसार है। मनरेगा में दे रहे है एक रुपया और खा रहे है करोड़ों रुपया। उन्होंने भ्रष्टाचार और इसे संरक्षण देने वालों के खिलाफ छात्र युवा से आगे आने की अपील की और कहा कि अभाविप का आंदोलन जारी रहेगा। सभा को जिला संयोजक मनोरंजन मेहता, प्रो. जेएल राय, आशीष देवराज, आशुतोष मिश्रा, अरविंद राज, अभिषेक यादव, पिंटू यादव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में राम कुमार केसरी, रेणु वर्मा, मंचन केसरी, भोला यादव, मोहन दास, मनोज झा, रंजीत सिंह, प्रो. ज्योतिष चौधरी, अजय मंडल, सतीश श्रीवास्तव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

शिविर में दी योग की जानकारी


अररिया : नगर स्थित शिवपुरी प्रांगण में योग साधना केंद्र के तत्वावधान में महिला रोग निवारण शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। शिविर में भारतीय योग संस्थान दिल्ली के महामंत्री श्री देशराज एवं संगठन मंत्री श्री राय सिंह जी ने योग के शंका समाधान, अस्थि(रीढ़) दोष व पाचन प्रणाली आदि पर विस्तृत जानकारी दी। शिविर में उपस्थित लोगों ने विभिन्न प्रकार की होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। यह शिविर पूर्णिया, अररिया, सहरसा, कटिहार जिलों में लगभग 35 केंद्रों पर चलाये जा रहे हैं। इस मौके पर विमल कोचर, डा. एसके सिन्हा, अजीत लाल, स्वाती वैश्यंत्री, इंदू सिन्हा, पुष्पा कोचर, गीता भगत, बेनी प्रसाद पाटोदिया, अजय कुमार सिंह एवं उनके सहयोगी मौजूद थे।

सेवानिवृति पर शिक्षक को विदाई


पलासी (अररिया) : प्रखंड के मध्य विद्यालय कलियागंज में शुक्रवार को सेवानृवित शिक्षक मो. जमील अख्तर के सामान विदाई समारोह आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया धर्मनाथ चौधरी ने की। मौके पर सुमर मल जैन, शिक्षक बटेश नाथ झा, सरजुग लाल साह, देवी चौधरी, समन्वयक सियाराम यादव आदि मौजूद थे। समारोह की शुरूआत छात्रों द्वारा स्वागत गान से किया गया।

निधन पर शोक सभा


फारबिसगंज (अररिया) : प्रलेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमला प्रसाद के आकस्मिक निधन पर इन्द्रधनुष साहित्य परिषद के तत्वावधान में शुक्रवार को एक शोक सभा आयोजित की गयी। प्रो. कमला प्रसाद बेखबर की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में स्थानीय साहित्यकारों ने शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। जिनमें प्रमुख रूप से कर्नल अजित दत्त, डा. जगदीश लाल मंडल, डा. एमएल शर्मा, प्रो. परमेश्वर प्र. साह, डा. सुधीर धरमपुर, डा. अनुज प्रभात, हेमंत यादव शशि, विजय बंसल, राज नारायण प्रसाद, विनोद कुमार तिवारी, रणविजय यादव, फुलेश्वर प्र. मोदी आदि उपस्थित थे।

गायत्री अनुष्ठान का समापन


फारबिसगंज (अररिया), हप्र : गुरुवार की संध्या रामलाल उच्च विद्यालय, हरिपुर डाक के प्रागंण में बाबा पंडित प्रदीप पाण्डेय के सान्निध्य में हरिद्वार से आये संतों द्वारा गायत्री अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मोहन लाल दास के संरक्षण में कामेश्वर लाल दास, कुमुद दास, प्रफुल्ल दास समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त किया जबकि कई लोगों ने दीक्षा ग्रहण भी किया।

फारबिसगंज में इंटर की प्रायोगिक परीक्षा कल से


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज कालेज केन्द्र में अंतर स्नातक 2011 का प्रायोगिक परीक्षा आगामी तीन से सात अप्रैल तक होगी। परीक्षा का समय सुबह नौ बजे से बारह बजे तक होगी, क्योंकि इस केन्द्र पर स्नातक प्रथम एवं द्वितीय खंड की परीक्षाएं दो बजे अपराह्न से चल रही है। उक्त जानकारी केन्द्राधीक्षक सह प्रधानाचार्य डा. सतीन्द्र कुमार के हवाले से मीडिया प्रभारी डा. अरविन्द कुमार वर्मा ने दी।

बिहार दिवस पर कुर्साकाटा के तीन छात्रों ने पटना में लहराया परचम


कुर्साकांटा (अररिया), निप्र: कुर्साकाटा प्रखंड क्षेत्र के तीन छात्रों ने बिहार दिवस पर पटना में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जिले का नाम रोशन किया है। तीनों छात्रों ने पटना में जिले का प्रतिनिधित्व किया। तीनों छात्रों ने वहां सफलता का परचम लहराया है। बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कुर्साकांटा प्रखंड के मध्य विद्यालय कुआड़ी के अष्टम वर्ग के छात्र जय कृष्ण यादव ने पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर अररिया जिले का नाम रोशन किया है। उसे विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया। वहीं क्विज प्रतियोगिता में कुर्साकांटा प्रखंड के मध्य विद्यालय कुआड़ी के अष्टम वर्ग के छात्र राहुल कुमार सिंह ने भाग लिया। जबकि वाद विवाद प्रतियोगिता में उसी विद्यालय के सप्तम वर्ग के छात्र मो. आयूब ने भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। तीनों छात्रों को वहां सम्मानित किया गया।

आग में पिता, बेटी व मां झुलसी

कुसियारगांव (अररिया) : ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के बटूरवारी टोला झौआ में बिस्तर में आग लग जाने के कारण मां-बेटी व पिता झुलस गये हैं जिसे इलाज के लिए शुक्रवार को सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। जहां बेटी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस संबंध में परिजन मो. शलाउद्दीन, मुनिश, राजा आदि ने बताया कि मंगलवार की रात्रि बीबी शहनाज बिस्तर पर सोयी थी कि ढीवरी पलट जाने से उसमें आग लग गयी। जैसा कि परिजनों ने बताया आग बीबी शहनाज के शरीर में पकड़ लिया तब उसे बचाने बेटी बीबी खुशबू गयी। लेकिन मा बचाने के क्रम में वह भी बुरी तरह झुलस गयी। बचाने के क्रम में पिता मो. उवेद भी जख्मी हो गये। बाद में सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया। हालांकि मामला संदिग्ध जान पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है।

दहेज के लिए बहू को जलाकर मार डाला


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मझुआ गांव में बीते बुधवार की रात एक नवविवाहिता की दहेज के लिए आग लगाकर जला देने का एक मामला प्रकाश में आया है। उसे एक माह 20 दिन को एक बच्चा भी है। महिला को आनन-फानन में इलाज हेतु सिल्लीगुड़ी ले जाया गया जहां अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। शव का पोस्टमार्टम सिलीगुड़ी में ही कराया गया है। मृतका के पिता कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के खुटहारा निवासी कुंदन सिंह ने अपने दामाद चंचल कुमार सिंह सहित पुत्री की सास, ननद, नंदोसी व देवर पर दहेज के लिये आग लगाकर हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोपी ससुराल वाले फरार बताये जा रहे हैं। फारबिसगंज थानाध्यक्ष एके गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि छानबीन की जा रही है।
फारबिसगंज थाना में दर्ज कांड संख्या 147/11 के अनुसार करीब एक वर्ष पूर्व सोनी का विवाह चंचल से हुआ था। सोनी के पिता ने आरोप लगाया है कि विवाह के बाद उससे एक भैंस, 50 हजार नगर तथा टीवी की मांग लगातार की जा रही थी। इसके लिए उसकी पुत्री को प्रताड़ित किया जा रहा था। उक्त मांगों की पूर्ति नहीं होने के कारण ही उसकी बेटी को किरासन तेल छिड़ककर आग लगा कर हत्या कर दी गई।

प्रात:कालीन कोर्ट चार से


अररिया : माननीय उच्च न्यायालय पटना के आदेशानुसार पूर्णिया न्याय मंडल के अधीनस्थ अररिया समेत सभी न्यायालय आगामी चार अप्रैल से प्रात:कालीन चलेगा। आगामी सोमवार से प्रात:कालीन कोर्ट प्रारंभ होगा जो 25 जून 11 तक चलेगा।
उक्त बातों की जानकारी देते हुए जिला बार एसोसिएशन अररिया के महासचिव अमर कुमार ने बताया कि इस संबंध में अधिवक्ताओं को सूचना मुहैया करा दी गयी है। उन्होंने बताया कि प्रात:कालीन कोर्ट प्रात: सात बजे से 12 बजे दिन तक चलेगा।

Friday, April 1, 2011

पंचायत चुनाव: धीरे-धीरे जोर पकड़ रहा प्रचार अभियान


अररिया : पंचायत चुनाव को ले चरणवार प्रक्रिया जारी है। कुर्साकांटा, सिकटी, भरगामा में जहां चुनाव चिन्ह पूर्व में ही आवंटित हो चुका है, वहीं पलासी प्रखंड में भी चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये गये हैं। उधर, सिम्बाल मिलने के साथ ही क्षेत्र में प्रचार-प्रसार में अचानक तेजी आ गयी है। पलासी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तीन जिला परिषद के क्षेत्र है। क्षेत्र सं. 25 से सात, 26 से दस तथा 27 से ग्यारह उम्मीदवार मैदान में डटे रह गये हैं। जिला परिषद सदस्य पद के निर्वाची पदाधिकारी डा. विनोद कुमार के द्वारा सभी जिप सदस्य प्रत्याशियों को छाप का आवंटन प्रपत्र 9 में कर दिया गया है। क्षेत्र सं. 25 से भाग्य आजमा रही बासमती देवी को पतंग, राना सेहर को लेडीज पर्स, रूपा रानी को लेटर बाक्स, शहनाज खातून को ताला और चाबी, सरजाना को मक्का, सरिता देवी को प्रेशर कूकर, सोगरा खातून को रेल का इंजन आंवटित किया गया है। इसी प्रकार क्षेत्र सं. 26 के प्रत्याशी जैनब को पतंग, नीतू देवी को लेडीज पर्स, निरिया देवी को लेटर बाक्स, महेश्वरी देवी को ताला और चाबी, यशोदा देवी को मक्का, रहमेतुन निशा को प्रेशर कूकर, रोशन को रेल का इंजन, शीला देवी को आरी, सरिता देवी को कैंची व सबिता देवी को सिलाई मशीन दिया गया है। जबकि क्षेत्र सं. 27 के अच्छु मंडल को पतंग, उमेश कु. सुमन को लेडीज पर्स, ताहिर को लेटर बाक्स, द्वारिका प्र. साह को ताला और चाबी, नवीन कु. यादव को मक्का, नसीमउद्दीन को प्रेशर कूकर, नागेश्वर विश्वास को रेल का इंजन, प्रेमलाल मंडल को आरी, मनोज कुमार सिंह को कैंची, विजय कुमार यादव को सिलाई की मशीन तथा मो. शब्बीर अहमद को स्लेट मिला है।

भारत की जीत पर झूम उठे क्रिकेट प्रेमी


फारबिसगंज (अररिया) : विश्वकप क्रिकेट के फाइनल में पहुंचने के साथ ही दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया है। भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गये सेमीफाइनल मैच में भारत की जीत से लोगों के उत्साह दूना हो गया है तथा उन्हें विश्वास हो चला है कि अब भारत को विश्व कप विजेता बनने से कोई रोक नहीं सकता है। वहीं भारत-पाक मैच को देखने के लिए जहां देर रात तक लोग अपने टीवी सेटों पर चिपके रहे। वहीं दूसरी ओर जीत के बाद लोग रात भर जश्न मनाते रहे। जीत के साथ पटाखे ऐसे छूटने लगे मानो दिपावली आ गया हो।
बुधवार की रात टीवी सेट पर ज्यों ही विराट कोहली ने पाकिस्तानी बल्लेबाज मिसबाहुल हक का कैच लपका कि लोग खुशी से उछल पड़े। पाकिस्तान का अंतिम विकेट के गिरते ही खासकर युवा वर्ग शहर के सड़कों पर उतर आये और जीत के जश्न में मशगूल हो गये। भारत के फाइनल में पहुंचने पर जश्न का सिलसिला गुरूवार को भी जारी रहा। क्रिकेट प्रेमी युवाओं द्वारा व‌र्ल्ड कप के साथ विजय जुलूस निकाला गया जिसमें पूनम पांडिया, संजय भगत, कमलेखनी यादव, प्रिंस भगत, हेमंत शिखवाल, मनोज पूर्वे, महेश अग्रवाल, श्याम, डा. उमेश वर्मा आदि दर्जनों खेल प्रेमी सज्जन शामिल थे।

पीसीसी सड़क निर्माण में गुणवत्ता की जांच की मांग


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज नगर परिषद के काली मेला रोड के समीप बनाये जा रहे पीसीसी सड़क निर्माण में गुणवत्ता की कमी की बात बतायी जा रही है। बताया जाता है कि उक्त सड़क पर मिट्टी का भराव तो किया गया किंतु उसपर रोलर चलाया ही नही गया है। वही प्राक्कलन के वितरीत उजला लोकल बालू का प्रयोग किया जाता है। इतना ही नही उक्त सड़क पर बेड मिशाल के नाम पर महज खानापूर्ति ही हुई है। बताया जाता है कि उक्त सड़क का निर्माण संख्या एक निवासी संतोष गुप्ता के घर से पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता के घर के सामने वाली गली में किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने डीएम अररिया सहित विभागीय अधिकारियों उक्त सड़क निर्माण कार्य के जांच करने की मांग की है। ताकि सड़क लंबे दिनों तक चल सके।

पीसीसी सड़क निर्माण में गुणवत्ता की जांच की मांग


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज नगर परिषद के काली मेला रोड के समीप बनाये जा रहे पीसीसी सड़क निर्माण में गुणवत्ता की कमी की बात बतायी जा रही है। बताया जाता है कि उक्त सड़क पर मिट्टी का भराव तो किया गया किंतु उसपर रोलर चलाया ही नही गया है। वही प्राक्कलन के वितरीत उजला लोकल बालू का प्रयोग किया जाता है। इतना ही नही उक्त सड़क पर बेड मिशाल के नाम पर महज खानापूर्ति ही हुई है। बताया जाता है कि उक्त सड़क का निर्माण संख्या एक निवासी संतोष गुप्ता के घर से पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता के घर के सामने वाली गली में किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने डीएम अररिया सहित विभागीय अधिकारियों उक्त सड़क निर्माण कार्य के जांच करने की मांग की है। ताकि सड़क लंबे दिनों तक चल सके।

चचा, इहै छुन हम्मर चुनाव निशान


जोकीहाट (अररिया) : पंचायत में पांचवे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव चिन्ह आवंटित की जा रही है। चुनाव-चिन्ह आवंटित होते ही प्रत्याशियों की बैचेनी बढ़ गई है। उम्मीदवार अपने वोटरो को पहचान चिन्ह की जानकारी जल्द-जल्द देने में जुट गये हैं। अब तो वोटरों की भी बैचेनी बढ़ गई हैं। समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों का चुनाव-चिन्ह जानने को बेताब है। चौक-चौराहों, गांवों में चुनाव चिन्ह की ही चर्चा हो रही है। चुनाव चिन्ह मिलते ही जिप, मुखिया, सरपंच, पंसस आदि के प्रत्याशी ग्रामीणों को समझाने-बुझाने के लिए चौक-चौराहें तो छोड़िये खेतों में काम कर रहे किसानों एवं मजदूरों से धूप की परवाह किये बगैर हाथ मिलाते फिर रहे हैं। और कहते हैं- चाचा यहा छुन हमर चुनाव- चिन्ह। एकरे में वोट देना छी।

भरगामा में बढ़ रहा खसरे का संक्रमण


भरगामा (अररिया) : भरगामा प्रखंड क्षेत्र में खसरे का संक्रमण चरम पर है। हालांकि इस संक्रमण की चपेट में आने से अबतक किसी के भी मरने की कोई सूचना नहीं है, जबकि इसवक्त कम से कम डेढ़ दर्जन गांवों में रोग का प्रकोप है।
मिली जानकारी के मुताबिक खजुरी, अठनियां टोला, थरुवा पट्टी, गांधीनगर, खुटहा, सुन्दरपट्टी, सकैला, रामपुर आदि ब्राह्माण टोला, मुस्लिम टोला धनेश्वरी, बीरनगर पश्चिम व पूरब पंचायत के कई गांव खसरे के संक्रमण की चपेट में बताए जा रहे हैं। खासबात यह है कि इससे संक्रमित लोगों में अधिकांश संख्या महिलाओं व बच्चों की बतायी जा रही है। ब्राह्माण टोला रामपुर आदि निवासी बादल जी ने बताया कि गांव में खसरे से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर दो दर्जन तक पहुंच गई है। इस मामले में पूछे जाने पर प्रखंड चिकित्सा प्रभारी ने इस तरह की किसी भी जानकारी के प्रति अनभिज्ञता जाहिर की है तथा मामले की तहकीकात कर राहत या बचाव को लेकर जल्द कदम उठाने का आश्वासन दिया।

विशेष बैठक में नप का बजट पारित


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज नगर परिषद बोर्ड की विशेष बैठक गुरुवार नप कार्यालय के सभागार में मुख्य पार्षद वीणा देवी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2011-12 के लिये अनुमानित आय-व्यय का बजट पेश किया। पार्षद सुनीता जैन, शाद अहमद, अशोक फुलसरिया ने भाग लेते हुए कुछ विशेष बिंदुओं पर सवालिया निशान लगाया गया बाद में कुछ संसाधनों के बाद सर्वसम्मति से बजट को पारित कर दिया गया। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी के अनुपस्थिति पर नप उपाध्यक्ष राज कुमार अग्रवाल सहित अन्य पार्षदों ने क्षोभ व्यक्त किया। इसके अलावा कई अन्य मामलों पर भी चर्चा की गई। नप का अनुमानित आय वित्तीय वर्ष 2011-12 के लिए 4 करोड़ 38 लाख 29 हजार तीन सौ तथा व्यय आठ करोड़ 35 लाख 69 हजार छह सौ रुपये निर्धारित किया गया। वित्तीय वर्ष 2010-11 में पुनरीक्षित आय 7 करोड़ 86 लाख 13 हजार 177 रुपया था वही व्यय तीन करोड़ 33 लाख 74 हजार था। आयोजित बैठक में पार्षद अनिल सिंहा, शाद अहमद, सुनीता जैन, निगम सिंह, अरविंद यादव, गणेज राम, रीता गुणता, अशोक फुलसड़िया, रंजू देवी, पिंकी देवी, बबीता पूर्व, रजनी सिंह, मधु देवी, धीरज पासवान आदि उपस्थित थे।

426 प्रत्याशियों ने दाखिल किये पर्चे

रानीगंज(अररिया) : गहमा गहमी के माहौल में गुरूवार को 9वें चरण में पंचायत चुनाव के लिए रानीगंज प्रखंड में 426 अभ्यर्थियों ने पर्चे दाखिल किया। विभिन्न पदों के लिए अलग अलग खिड़कियों पर नामांकन के चौथे दिन भी उम्मीदवारों की लंबी कतारें देखी गयी। गुरूवार को दाखिल 426 नामांकनों में पंचायत समिति सदस्य के 47, सरपंच 21, पंच 76, मुखिया 45 एवं वार्ड सदस्य के 237 पर्चे हैं। 32 पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए अब तक मुखिया के लिए 168, सरपंच के लिए 68, पंचायत समिति सदस्य के लिए 170 वार्ड सदस्य के लिए 667, व पंच के लिए 184 पर्चे भरे जा चुके है। जबकि नामांकन की अंतिम तिथि 4 अप्रैल एवं नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अप्रैल निर्धारित है। पर्चे की जांच 5,6 एवं 7 अप्रैल को की जायेगी। बीडीओ चंद्रमा राम से मिली जानकारी अनुसार भिन्न भिन्न पदों के अभ्यर्थियों को चिह्न आवंटित कर दिये जायेंगे जबकि मतदान की तिथि 15 मई निर्धारित है। गुरूवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के क्रम में काला बलुआ निवासी गंगा प्रसाद साह को रानीगंज थाना कांड संख्या 5/11 के आरोपी होने पर सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह ने गिरफ्तार कर लिया।

पंचायत चुनाव: 3510 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे


अररिया : 7 वें चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ले अररिया प्रखंड अंतर्गत सभी 30 पंचायतों से विभिन्न पदों के लिए कुल 3510 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चे दाखिल किये। जिसमें मुखिया पद के लिए 358, सरपंच के 191, पंचायत समिति सदस्य के के 418, पंच सदस्य के 698 एवं वार्ड सदस्य के 1845 प्रत्याशी शामिल हैं। ज्ञात हो कि प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों से मुखिया-30, सरपंच- 30, पंचायत समिति सदस्य 43 पंच सदस्य के 428 एवं वार्ड सदस्य के 428 पदों के लिये चुनाव होना है। दाखिल किये गये नामांकन की संवीक्षा 02 अप्रैल तक तथा नामांकन वापसी की तिथि 04 अप्रैल निर्धारित की गयी है। उपरोक्त जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार ने दी।

मारपीट के मामले में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज


फारबिसगंज (अररिया) : बुधवार को सदर रोड स्थित एक इलेक्ट्रानिक प्रतिष्ठान में हुई मारपीट की घटना को लेकर फारबिसगंज थाना में दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी। थानाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पहली प्राथमिकी रमै ग्राम निवासी प्रदीप कुमार झा ने दर्ज करायी है जिसमें उनके पिता ललित नारायण झा एवं भाई सुभाष झा को प्रतिष्ठान के मालिक निर्मल बैद एवं उनके सहयोगियों द्वारा बुरी तरह मारपीट करने और चैन, मोटरसाइकिल छीनने का आरोप लगाया गया है। जबकि दूसरी प्रथमिकी निर्भय उर्फ छोटू बैद क भाई जेठमल बैद ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोप लगाया है कि ललित झा, सुभाष झा आदि अपने साथियों के साथ दुकान में घुसकर उनके भाई निर्मल बैद की कनपटी पर देसी पिस्तौल तानकर और मारपीट करते हुए कई सामान, पंखा, आयरन आदि उठाकर जाने लगे। उनके भाई एवं अन्य व्यापारियों द्वारा विरोध करने पर निर्मल बैद का सर फोड़ दिया। इस दौरान लोगों द्वारा पत्थर फेंके जाने के कारण सभी भाग खड़ा हुए।

संकीर्तन चार से


फारबिसगंज(अररिया) : श्री विष्णु विराट रूप का दर्शन, मानस यज्ञ एवं संकीर्तन का शुभारंभ आगामी चार अप्रैल को केसरी टोला स्थित यज्ञ स्थल पर होगा। विश्व शांति एवं मानव कल्याणार्थ आयोजित होने वाले इस यज्ञ का 24 वां वर्ष है। ग्यारह दिवसीय इस यज्ञ का समापन 14 अप्रैल को शोभा यात्रा के साथ प्रतिमाओं के विसर्जन से होगा

भूमि विवाद को लेकर मारपीट, आधा दर्जन जख्मी


कुसियारगांव (अररिया) : 24 घंटे के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में जमकर धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया। इस घटना में आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। घटना को लेकर अस्पताल चिकित्सक डा. डीएनपी साह ने थाना को सुचना भेज दी है। जानकारी के अनुसार बौसी थाना क्षेत्र के घघरी टोला डुमरा में मो. खबीर के द्वारा घर बनाया जा रहा था जिसे रोके जाने पर मारपीट में मो. बदरूद्दीन, मो. जमिल, मो. कमरूल, मो. खबिर सहित दूसरे पक्ष से मो. मुख्लेश बुरी तरह जख्मी हो गया। चिकित्सक के मुताबिक बदरूद्दीन की स्थिति नाजुक बनी है।
दूसरी घटना सिमराहा थाना डोरिया सोना पुर गांव में बुधवार की शाम पुरानी रंजिश को लेकर अब्दुल शमद को धारदार हथियार से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। घटनास उस वक्त घटी जब वे मवेशी ले घर लौट रहे थे।

डीएम ने किया ट्रेजरी में कैंप


अररिया : वित्तीय वर्ष 2010-11 के अंतिम 31 मार्च को गलत बिल निकासी को रोकने तथा गड़बड़ी न हो इसके लिए डीएम एम. सरवणन गुरुवार को खुद अररिया कोषागार में कई घंटे बैठकर अद्यतन रिपोर्ट लेते रहे। डीएम गुरुवार को जैसे ही कोषागार कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने पिछले पांच दिनों में पारित विपत्रों का एडवाइस रिपोर्ट मांगी। डीएम ने जनगणना से जुड़े आवंटन में हुई गड़बड़ी के संबंध में भी सुधार के निर्देश दिये। डीएम श्री सरवणन ने बताया कि कोषागार कार्यालय में सामान्य दिनों की तरह कार्य हो रहा है। क्योंकि मदवार विपत्र जमा करने के संबंध में पूर्व में ही निर्देश जारी किये गये थे। डीएम ने यह भी बताया कि मार्च माह में अंतिम दिन किसी भी सूरत में गलत बिल पारित नहीं होगा। उन्होंने बताया कि 10 लाख रुपये से अधिक विपत्रों के जांच के लिए वरीय उप समाहर्ता रविन्द्र राम को प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि उनके जांचोपरांत ही बड़ी रकम वाले विपत्र पारित होंगे।

क्रिकेट प्रेमियों ने दी फाइनल जीतने की शुभकामना


जोकीहाट (अररिया) : टीम इंडिया ने बुधवार को पाकिस्तान को पाकिस्तान को 29 रनों की शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश कर गया है। शनिवार को मुंबई में होने वाले फाइनल मुकाबला में जीतने को लेकर क्रिकेट प्रेमियों ने धौनी एंड कंपनी को शुभकामना दी है। शुभकामना व्यक्त करने वालों में जोकीहाट बाजार से सब्बू, लडुन, संजय, रागीब, जुगनू, शाहनवाज, विकास आदि शामिल है।

वारंटी गिरफ्तार


बसैटी (अररिया) : बौसी थानाध्यक्ष टुनटुन पासवान के नेतृत्व में बुधवार को छापेमारी अभियान के तहत एचटी संख्या 241/99 के स्थायी वारंटी दिवाकर प्र. सिंह को नसीमपुर गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत अररिया भेज दिया गया। थानाध्यक्ष श्री पासवान के अनुसार बौसी रानीगंज सहित कई थाने के पुलिस को काफी दिनों से इनकी तलाश थी।

जिप के लिए रानीगंज से पांच नामांकन

अररिया : रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के चार जिला परिषद क्षेत्रों से सदस्य पद के लिए गुरुवार को कुल पांच अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है। एआरओ देवेन्द्र राम ने बताया कि प्रखंड के क्षेत्र सं. 19 से राम सहाय मेहता, धु्रव नारायण सिंह, कालो पासवान, क्षेत्र सं. 20 से मनोज कुमार पासवान तथा क्षेत्र सं. 21 से बीबी सितारा खातून ने नामजदगी का पर्चा भरा है।

प्रशिक्षण में सीएस ने दी जानकारी


कुसियारगांव (अररिया) : सदर अस्पताल अररिया में गुरुवार को एक दिवसीय आईडी एसपी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. सीके सिंह ने कई प्रकार की जानकारी दी। जहां जिले के पीएसी से दो-दो नर्स व ट्रेनर ने भाग लिया। वहीं कार्यक्रम पर प्रकाश डालने वाले अरुण नेटू झा, डीपीएम रेहान अशरफ, यक्ष्मा पदाधिकारी डा. मो. मोइज अनिल कुमार, मुस्ताक आलम इत्यादि मौजूद थे।

पोशाक राशि वितरित


नरपतगंज (अररिया) : मुख्यमंत्री पोशाक राशि योजना अंतर्गत उम विद्यालय खैरा गढि़या के छात्र-छात्राओं के बीच विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. अफरोज आलम ने प्रति छात्र पांच-पांच सौ रुपये की राशि वितरित की। राशि वितरण का कार्यक्रम आदर्श मध्य विद्यालय स्कूल में किया गया। इस मौके पर शिक्षक राजीव पासवान, शिक्षिका कुमारी अर्पणा व छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक उपस्थित थे।

मांगों को लेकर एलआईसी के दैनिक कर्मियों का धरना


फारबिसगंज (अररिया) : लाइफ इंश्योरेंस इम्पलाइज एसोसिएशन के बैनर तले एलआईसी की फारबिसगंज शाखा के मुख्य द्वार पर शाखा में कार्यरत दैनिक कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को धरना दिया तथा निगम के खिलाफ जमकर नारे भी लगाये। धरना में इटंक के अध्यक्ष जितेन्द्र नाथ दास सचिव राजीव रंजन दास, शंभू कुमार, अजय सिंह, अजय कर्ण आदि उपस्थित थे। इस मौके पर धरना पर बैठे लोगों ने कहा कि वेतन बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर वे धरने पर बैठे है। कहा कि दैनिक कर्मी को न्यूनतम वेतन देकर उनका शोषण किया जा रहा है। उनकी मांग है कि केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित कुशल मजदूर का मजदूरी उन्हें दी जाय। कहा कि वेतन बढ़ोत्तरी के लिए उन्होंने मंडल प्रबंधक को भी एक पखवाड़ा पूर्व ज्ञापन सौंपा था।

वेतन वृद्धि को लेकर की हड़ताल


अररिया : लाइफ इंश्योरेंस इम्पलाइज एसोसिएशन मंडल कार्यालय भागलपुर के निर्देश पर जीवन बीमा निगम शाखा कार्यालय के परिसर में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने वेतन वृद्धि को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल आरंभ कर दी। हड़ताल में शामिल शाखा के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों में पंकज कुमार राम, सैयद यावर हुसैन, पंचानंद मंडल, गणेश दास तथा फूलचन्द्र ठाकुर आदि ने वेतन वृद्धि को ले एक ज्ञापन शाखा प्रबंधक विनोद कुमार को सौंपा।

प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित


भरगामा (अररिया) : पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न पदों के लिए नामांकन कर चुके प्रत्याशियों के बीच प्रखंड कार्यालय चुनाव चिन्ह आवंटित किये जाने के साथ ही प्रखंड की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। स्थिति यह है कि अहले सुबह से देर रात तक प्रत्याशियों की भीड़ क्षेत्र के मतदाताओं के घर से गांव-घर तक बनी रहती है।
प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार को ही पंचायत के मुखिया समिति सदस्य व सरपंच पद से नामांकन कर चुके प्रत्याशियों को चुनाव सौंप दिया गया है। जबकि वार्ड सदस्य तथा पद के प्रत्याशियों के बीच आज यानी गुरुवार से चुनाव चिन्ह का वितरण किया जा रहा है।

प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित


भरगामा (अररिया) : पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न पदों के लिए नामांकन कर चुके प्रत्याशियों के बीच प्रखंड कार्यालय चुनाव चिन्ह आवंटित किये जाने के साथ ही प्रखंड की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। स्थिति यह है कि अहले सुबह से देर रात तक प्रत्याशियों की भीड़ क्षेत्र के मतदाताओं के घर से गांव-घर तक बनी रहती है।
प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार को ही पंचायत के मुखिया समिति सदस्य व सरपंच पद से नामांकन कर चुके प्रत्याशियों को चुनाव सौंप दिया गया है। जबकि वार्ड सदस्य तथा पद के प्रत्याशियों के बीच आज यानी गुरुवार से चुनाव चिन्ह का वितरण किया जा रहा है।

प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित


भरगामा (अररिया) : पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न पदों के लिए नामांकन कर चुके प्रत्याशियों के बीच प्रखंड कार्यालय चुनाव चिन्ह आवंटित किये जाने के साथ ही प्रखंड की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। स्थिति यह है कि अहले सुबह से देर रात तक प्रत्याशियों की भीड़ क्षेत्र के मतदाताओं के घर से गांव-घर तक बनी रहती है।
प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार को ही पंचायत के मुखिया समिति सदस्य व सरपंच पद से नामांकन कर चुके प्रत्याशियों को चुनाव सौंप दिया गया है। जबकि वार्ड सदस्य तथा पद के प्रत्याशियों के बीच आज यानी गुरुवार से चुनाव चिन्ह का वितरण किया जा रहा है।

पोशाक राशि कम देने का आरोप


जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के चकई पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कन्या चकई के प्रधानाध्यापिका की मनमानी के विरुद्ध विद्यालय के ही सहायक शिक्षक प्रकाश सिंह ने बीईओ मो. ग्यासुद्दीन अंसारी को आवेदन सौंपा है। जिसमें प्रधानाध्यापिका व उनके पुत्र द्वारा पोशाक राशि के रूप में बच्चों को मात्र चार-चार सौ रुपये देने व पिछले दो माह से एमडीएम बंद होने को कहा गया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने विद्यालय की बदहाली की सूचना डीएसई अहसन को भी दी थी। डीएसई ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

शैक्षणिक अराजकता के विरोध में अभाविप का शंखनाद


फारबिसगंज (अररिया) : शैक्षणिक अराजकता व भ्रष्टाचार के विरूद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित छात्र सम्मेलन का शुभारंभ मारवाड़ी अतिथि सदन में गुरूवार को हुआ। जिसका शुभारंभ करते हुए परिषद के प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार ने कहा कि परिषद की विशेषता ज्ञान, शील और एकता है। छात्र एवं युवाओं के बीच यह संस्कार जागृत करने वाला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, राष्ट्र भक्त, समाजसेवी एवं राष्ट्रवादी सोच विकसित करने का प्रतीक है। वहीं छात्रों को परिषद के इतिहास विकास से परिचित कराते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. रामकुमार कर्ण ने छात्रों से भ्रष्टाचार के विरूद्ध चुप्पी तोड़ने और हल्ला बोलने का आह्वान किया। जबकि सम्मेलन में उपस्थित विश्वविद्यालय संगठन मंत्री वीरेन्द्र कुशवाहा, विभाग प्रमुख सुबोध ठाकुर, जिला प्रमुख प्रो. एमपी सिंह, जिला संयोजक मनोरंजन मेहता, प्रांतीय सदस्य प्रो. एसके झा, रविशंकर यादव, आशीष देवराज, प्रीतम गुप्ता, संजय जायसवाल, कौशल कुमार आदि ने छात्रों को संबोधित करते शिक्षा क्षेत्र में व्याप्त अराजकता के खिलाफ निर्णायक संघर्ष चलाने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रभु यादव, आशुतोष मिश्रा, अरविंद राज, अभिषेक कुमार, चंदन पासवान, आशीष छोटू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर वर्ष 2011 के लिए नगर व कालेज इकाई का भी पुनर्गठन किया गया।

Thursday, March 31, 2011

बिजली : बदहाली के विरोध में गहरा रहा जनाक्रोश


बसैटी (अररिया) : बिजली विभाग के लापरवाही के कारण रानीगंज प्रखंड के बसैटी गांव के ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। बिजली की बदहाली के विरोध में लोग उग्र आंदोलन का मूड बना रहे हैं। ग्रामीण चंदन कुमार, राकेश कुमार, नरेश कुमार, मुन्ना स्वर्णकार, महबूब आलम, अब्दुल आदि का आरोप है कि पिछले कई वर्षो से पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों बिजली उपलब्ध कराने का ठोस आश्वासन मिलता रहा है परंतु किसी ने आज तक यहां बिजली उपलब्ध नही करायी। जबकि सैकड़ों लोग बिजली विभाग के पास शुल्क जमा कर उपभोक्ता भी बने हुए है। जिला पार्षद से लेकर सांसद तक जनवरी माह तक बिजली उपलब्ध कराने का ठोस आश्वासन दिया था परंतु सारे आश्वासन खोखले ही साबित हुए। आजादी के दशकों बाद भी ग्रामीण लालटेन युग में जीने को विवश है। गांव में कहीं कहीं लगे बिजली के खंभे शोभा की वस्तु बन कर रह गये हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर बिजली सुविधा मुहैया नही करायी गई तो उग्र जनआंदोलन शुरू किया जायेगा।

मैच के दौरान सड़कों पर छायी रही विरानगी



अररिया/फारबिसगंज : बुधवार को विश्व कप के भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल क्रिकेट मैच देखने को लेकर लोगों में उत्साह उफान पर रहा। आलम यह था कि मैच शुरू होते ही सड़कों पर वीरानगी छा गयी। सभी अपने-अपने घरों में तो कोई शहर की दुकानों पर टीवी सेट पर चिपके नजर आये। शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके में आम दिनों की अपेक्षा कम लोग नजर आये। युवा,खेल प्रेमी से लेकर बुजुर्ग तक टीवी सेट से चिपके रहे। जब इंडिया के खिलाड़ी पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरे तो हर चौके-छक्के पर तालियों की गड़गड़ाहाट के साथ शोर उठते रहे। कोई कहते लगे रहो भारत के शेर, तो कोई नारे लगाता जीतेगा भाई, जीतेगा भाई जीतेगा..। वहीं जब भारत के खिलाड़ी आउट होते तो जैसे खामोशी छा जाती। सभी के हाथ या तो प्रार्थना को जुट जाते तो या दुआ को। यही हाल टीवी पर दिखाये जा रहे मैच के दर्शकों का भी था। क्या क्रिकेटर क्या फिल्मी हीरो या फिर राजनेता सभी लगने वाले चौके छक्के लगने से उछल पड़ते तो आउट होने पर मायूश। जो मैच को करीब से देख रहे थे और जो टीवी चैनलों के जरिये मैच का आनंद ले रहे थे, सभी का एक जैसा हाल था। सभी जैसे क्रिकेट में खो से गये थे। यही हाल मैच के दूसरे स्पेल का रहा। पाकिस्तान के हर आउट होने वाले खिलाड़ी के साथ पटाखे गुंजते रहे। ऐसे खेल काफी संघर्ष पूर्ण रहा और लोगों ने इसका भरपूर आनंद उठाया। इस दौरान बाजार में बिल्कुल मंदी छाई रही। दुकानदार भी क्रिकेट का लुफ्त उठाने में मशगूल दिखे।

कृमि मुक्ति के लिए बच्चों को खिलायी जायेगी दवा


सिकटी (अररिया) : स्कूली बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के अवरोधक कृमि से निजात दिलाने के लिए आगामी सात अप्रैल को आयोजित कृमि मुक्ति दिवस पर स्कूलों में कृमि की दवा एलबेन्डाजोल खिलायी जायेगी। जिसके कार्य योजना हेतु स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग की एक संयुक्त बैठक पीएचसी सिकटी ने सोमवार को आयोजित की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में प्रखंड के लगभग तीस हजार स्कूली बच्चों को किस प्रकार दवा खिलायी जाय इस पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें सभी स्कूलों के प्र. अध्ययापकों को छात्र संख्या के अनुरूप दवा स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराने पर विचार किया गया। साथ ही अनुपस्थित छात्र-छात्राओं को उसके बाद ग्यारह अप्रैल तक सुविधानुसार दवा खिलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. जमील अहमद ने बताया कि बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए प्रत्येक छ: माह में कृमि की दवा एक बार अवश्य खिलाना चाहिए। यह बड़े लोगों के लिए भी जरूरी है। बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक मसूद अख्तर, बीईओ धनंजय सिंह, वीआरपी शिवानंद बैठा, भाष्कर, हेमा कुमारी, वीएमसी नीरज ठाकुर, संकुल समन्वयक देवकी नंदन सिंह, बसीकुर रहमान, मनोज कुमार देव, हसीबूररहमान, चंदन कुमार, विवेकानंद झा सहित शिक्षक उपस्थित थे।

विफल हो रही ग्रामीण विद्युतीकरण योजना


कुर्साकांटा (अररिया) : प्रखंड के गावों में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना विफल साबित हो रही है। प्रखंड के सभी तेरह पंचायत एवं आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र में विद्युतीकरण कार्य नहीं हो सका है। हालांकि विभागीय कागज के पन्नों पर विद्युतीकरण कार्य संपन्न क्यों न दिखा दिया गया हो।
भारत सरकार की यह क्रांतिकारी योजनाओं तक नहीं पहुंच सिर्फ कागज पर ही सिमट कर रह जाना कितना दुर्भाग्य पूर्ण है। इसका प्रमाण सरकारी अभिलेख एवं प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र ही बता पायेंगे तो गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को निशुल्क बिजली कनेक्शन कैसे मिल पायेगा। सभी को निगाहे अब पटना स्थित विद्युत विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी व जिला पदाधिकारी अररिया पर लगी है।

प्रश्न पत्र लीक मामले में प्राथमिकी, दुकानदार को भेजा जेल


फारबिसगंज(अररिया) : मौलवी की अंग्रेजी विषय का प्रश्न पत्र लीक मामले में पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। लीक प्रश्न पत्र तथा हल की हुई उत्तर की प्रतियों के साथ ली अकादमी रोड से गिरफ्तार फोटो स्टेट दुकानदार मंटू कुमार को पुलिस ने बुधवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया। मंटू के खिलाफ फारबिसगंज थाना में बिहार परीक्षा अधिनियम 1981 की धारा 7 के तहत कांड संख्या 141/11 दर्ज किया गया है। पुलिस मंटू की दुकान से फोटो स्टेट मशीन को भी जब्त कर लिया है। मंगलवार को मौलवी की परीक्षा के प्रथम पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा के दौरान ही ली
अकादमी परीक्षा केंद्र के सामने स्थित मंटू कुमार कीे फोटो स्टेट दुकान से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर अंग्रेजी विषय का मूल प्रश्न पत्र हल की हुई उत्तर की प्रतियां मंगलवार को संपन्न हुई हिंदी विषय की हल की हुई प्रतियां बरामद की थी।

विद्यालय में घुसकर उत्पाती युवकों ने परीक्षार्थी को पीटा


फारबिसगंज(अररिया) : शहर के बाल मध्य विद्यालय में बुधवार को चल रही आठवीं की परीक्षा के दौरान करीब डेढ़ दर्जन उत्पाती युवकों ने स्कूल में घुसकर एक परीक्षार्थी की जमकर धुनाई कर दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। बाद में पहुंची फारबिसगंज पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में पहुंचाया। इस दौरान बाहरी उत्पातियों ने विद्यालय में तोड़फोड़ भी किया।
मिली जानकारी अनुसार स्कूल में परीक्षा चल रही थी। उसी वक्त करीब डेढ़ दर्जन बाहरी युवक विद्यालय में घुस आये तथा आठवीं का छात्र चौरा परवाहा गांव निवासी मो. मुस्लिम के पुत्र तमजीद आलम(15 वर्ष) की बुरी तरह पिटाई कर दी जिससे तरह चोटिल होकर बेहोश हो गया। जबकि एक महिला तथा राहगीर पुरूष को भी चोटें आयी। सूचना मिलने पर फारबिसगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर हंगामा को शांत किया और जख्मी छात्र को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान मारपीट करने पहुंचे सभी युवक भाग खड़े हुए। जख्मी छात्र तमजीद ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पूर्व उसकी साइकिल से एक लड़के को ठोकर लग गयी थी जिसके बाद उस लड़के ने उसे धमकी दी थी। इसी मामले में युवकों द्वारा मारपीट की गयी है। इधर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका भारती मिश्रा ने बताया कि दो दिन पूर्व भी कुछ बाहरी युवकों द्वारा विद्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की गयी थी। इधर घटना स्थल पर पहुंचे प्रशिक्षु एसआई अरविंद कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।

सिकटी में सैरातों की बंदोबस्ती


सिकटी (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय सिकटी में पांच हजार से कम जमानत राशि वाले सैरातों की बंदोबस्ती अंचलाधिकारी श्री राम सिंह द्वारा किया गया। बंदोबस्ती किये गये सैरातों में ढंगरी खड़हौल, तीरा घाट, पोखटिया हाट, भपटिया हाट एवं लेटी हाट शामिल है। सीओ श्री राम सिंह ने बताया कि सभी सैरातो के निर्धारित जमा राशि में वृद्धि डाक द्वारा सर्वोच्च डाक वक्ता को बंदोवस्त वित्तीय वर्ष 2011-12 के लिए किया गया है।

अभाविप का अनुमंडलीय सम्मेलन आज


फारबिसगंज (अररिया),जासं: मारवाड़ी अतिथि सदन में गुरूवार को आयोजित होने वाली अभाविप के अनुमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है। सम्मेलन के व्यवस्था प्रमुख आशीष देवराज ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन परिषद के बिहार प्रदेश मंत्री सह बीएनएमयू के सीनेट सदस्य प्रवीण कुमार करेंगे। इधर सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा को ले बैठक आयोजित की गयी, जिसमें जिला संयोजक मनोरंजन मेहता, विभाग प्रमुख सुबोध ठाकुर, प्रांतीय सदस्य रविशंकर यादव, प्रीतम गुप्ता, नगर मंत्री विवेकानंद सिंह, नगर प्रमुख प्रभु यादव, अरविंद राज, अभिषेक यादव, पिंटू यादव, पंकज झा, महेश यादव, रंजीत मेहता, आशीष, अमित, किशोर आदि मौजूद थे।

कोषागार में वेतन विपत्र नहीं लिए जायेंगे आज


अररिया : मार्च लूट में गड़बड़ी को रोकने के लिए जहां डीएम व कोषागार पदाधिकारी द्वारा पहले से कड़ाई की गयी है वहीं सरकार ने भी 31 मार्च को अनावश्यक खर्च की राशि की निकासी पर रोक लगाकर लूट मानसिकता वालों को करारा झटका दिया है। वित्त विभाग के प्रधान सचिव रामेश्वर सिंह द्वारा जारी निर्देश पत्र में कहा गया है कि गैर योजना मद जैसे कार्यालय व्यय, यात्रा व्यय, वाहन का इंधन, मशीन, उपस्कर खरीद आदि मद में प्राप्त आवंटन के विरुद्ध मात्र 20 फीसदी ही राशि 31 मार्च को कोषागार के द्वारा निकासी की जायेगी। इस संबंध में अररिया कोषागार पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि सरकार ने कहा है कि किसी भी विभाग के लिये जनवरी तक प्राप्त आवंटन का 50 फीसदी तथा इसके बाद का 20 फीसदी राशि निकासी होगी। उन्होंने यह भी बताया कि यह निर्देश सिर्फ गैर योजना मद में प्रभावी होगा। श्री कुमार ने अपने कोषागार के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 31 मार्च गुरुवार को फेसीलीटेशन सेंटर में वेतन मद के विपत्र प्राप्त करने पर डीएम का रोक लगा दिया गया है। इसलिए गुरुवार को वेतन मद का विपत्र स्वीकार नहीं होगा तथा गुरुवार के दोपहर एक बजे तक ही साधारण विपत्र लिये जायेगे। उन्होंने बताया कि 31 मार्च के कार्य को बाधा पहुंचाने के उद्देश्य से लिंक के वायर को तोड़ा गया था पर समय रहते उसे ठीक कर लिया गया। उन्होंने बताया कि 31 मार्च को सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपी को पत्र लिखा गया है।

छह उम्मीदवारों ने भरा जिप सदस्य का पर्चा


अररिया : सातवें चरण के लिए होने वाले अररिया प्रखंड के लिए नामांकन केअंतिम दिन चार जिला परिषद क्षेत्रों से कुल 06 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा बुधवार को भरा है। वहीं रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के चार जिप क्षेत्रों के लिए तीसरे दिन 03 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है। रानीगंज प्रखंड क्षेत्रान्तर्गत क्षेत्र सं. 19 से जिप सदस्य पद के अभ्यर्थी देव नारायण यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रानीगंज थाना से आए प्रशिक्षु दारोगा विपिन कुमार ने बताया कि परिहारी के देव नारायण यादव पर रानीगंज थाना कांड संख्या 525/10 का वारंट निर्गत है। इधर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सीपी सिंह व देवेन्द्र राम ने संयुक्त रूप से बताया कि अररिया प्रखंड के क्षेत्र सं. 17 से लोजपा जिलाध्यक्ष सुनील झा की पत्‍‌नी गुड्डी देवी, महावती देवी, किश्वर सुल्ताना, 18 से रसीदा, मेहर फातमा तथा 23 से बीबी किश्वरी ने नामजदगी का पर्चा भरा है। वहीं रानीगंज के क्षेत्र सं.19 से देव नारायण यादव, जयशंकर प्र. गुप्ता तथा जगदम्ब प्रसाद मंडल ने नामांकन दाखिल किया है। बुधवार को अररिया के लिए अंतिम तिथि थी।

तीन हेडमास्टर व अन्य को निलंबित करने की अनुशंसा


अररिया : अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी सह एमडीएम के प्रभारी पदाधिकारी चन्द्रशेखर प्रसाद शर्मा ने जोकीहाट के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण कर दो हेड मास्टरों के निलंबन की अनुशंसा की है। श्री शर्मा द्वारा डीएम व डीएसई को सौंपी गयी रिपोर्ट में जोकीहाट के प्रावि रहिकपुर के प्रधानाध्यापक मो. रकीब, सहायक शिक्षक अजीमउद्दीन सहित सभी शिक्षकों पर एमडीएम राशि गबन करने, विद्यालय में पढन-पाठन बंद रखने, बिना पढ़ाये वेतन प्राप्त करने कक्षा अवधि में स्कूल से फरार रहने के आरोप में निलंबन व अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है। वहीं उत्क्रमित मवि महलगांव के हेडमास्टर हरि प्रसाद यादव पर स्कूल परिसर से 4-5 वृक्षों की कटाई, पोशाक राशि में गड़बड़ी, छात्रों के बेवजह पिटाई व एमडीएम में गड़बड़ी करने का आरोप लगा कर उन्हें निलंबित करने की अनुशंसा की गयी है। श्री शर्मा ने रिपोर्ट में यह भी कहा है कि हरि प्र. यादव का पुत्र संजय यादव वर्तमान में महलगांव का मुखिया है, जिस कारण स्कूल का माहौल राजनीतिक हो गया है। जबकि नवसृजित प्रावि उखवा मुसहरी के संबंध में रिपोर्ट दिया गया है कि स्कूल अवधि में सारे शिक्षक अनुपस्थित थे तथा स्कूल बंद था। श्री शर्मा ने स्कूल के प्रधानाध्यापक समेत सभी शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की अनुशंसा की है।

तीसरे दिन पर्चा भरने को उमड़ा हुजूम


रानीगंज (अररिया) : पंचायत चुनाव के तीसरे दिन बुधवार को सर्वाधिक 566 नामांकन दाखिल किये गये। प्रखंड परिसर में विभिन्न पदों पर नामांकन के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ सुबह से हीं जमा हो गयी थी।
बुधवार को अलग-अलग काउंटरों पर अलग-अलग पद के लिए आवेदन को अभ्यर्थियों की कतार में मुखिया पद के लिए 72, पंचायत समिति सदस्य के लिए 78, सरपंच के लिए 23, पंच के लिए 76 एवं वार्ड सदस्य के लिए 317 अभ्यर्थियों ने अपना पर्चा दाखिल किया। इस दौरान कई उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ नामांकन को आये थे तो कईयों ने गुपचुप तरीके से अपना पर्चा भरा। उम्मीदवारों में कई निर्वतमान जन प्रतिनिधि थे तो कई उनके निकटतम प्रतिद्वन्द्वी। अभ्यर्थिता देने वाले नये चेहरों में कुछ ज्यादा हीं उत्साह दिखाई दे रहा था। कई अभ्यर्थियों के समर्थकों ने तो अबीर-गुलाल भी उड़ाये।
इधर, नामांकन को ले पूरे प्रखंड परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम नजर आये। मौके पर रानीगंज-बौसी तथा अररिया आरएस की पुलिस गस्त लगा रही थी। इस दौरान पूर्व के वारंटी वेलसारा गांववासी निर्मल यादव के पुत्र रविन्द्र यादव एवं कोशिकापुर दक्षिण पंचायत के स्व. सीताराम साह के पुत्र दिनेश साह को पुलिस ने गिरफ्तार किया जब कि जिला परिषद पद के लिए नामांकन करने गये देव ना. यादव को, प्रशिक्षु सब इंसपेक्टर विपिन कुमार ने अररिया में गिरफ्तार किया।

परीक्षा रद करने का निर्णय अभी नहीं


फारबिसगंज (अररिया) : मौलवी परीक्षा के दौरान प्रश्न-पत्र लीक मामले में अंग्रेजी और हिंदी विषय की संपन्न हो चुकी परीक्षा रद्द भी हो सकती है। जिला शिक्षा पदाधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि फिलहाल उन्हें मामले की विस्तृत जानकारी नही है और परीक्षा रद करने के संबंध में अभी तक कोई निर्णय नही लिया गया है। लेकिन उन्होंने कहा कि दोनो विषय की परीक्षा रद होने की प्रबल संभावना है।

दुलारदेई तट पर अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद


फारबिसगंज(अररिया) : शहर के सदर रोड स्थित एक इलेक्ट्रानिक्स दुकान में बुधवार को स्थानीय लोगों तथा ग्राहक के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें दुकानदार छोटू बैद सहित ग्राहक रमई निवासी अजय कुमार झा(22 वर्ष) तथा ललित नारायण झा(44 वर्ष) बुरी तरह जख्मी हो गये। मारपीट करने वाले ग्राहकों को स्थानीय लोगों की भीड़ ने जमकर धुनाई कर दी। जबकि ग्राहक के दो साथी भागने में सफल रहे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत किया तथा सभी घायलों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया। दुकानदार छोटू बैद ने पुलिस को बताया कि उक्त ग्राहक जबरन उधार पंखा मांग रहे थे। नहीं देने पर समर्थकों के साथ मिलकर मारपीट किया तथा दुकान में लूटपाट एवं तोड़फोड़ की है। घटना में छोटू बैद का सिर फट गया। इधर जख्मी ग्राहकों का आरोप है कि दुकान से खरीदा गया एक पंखा खराब हो जाने के कारण पहले ही लौटा दिया गया और दूसरा पंखा मांगे जाने पर नहीं दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

तीसरे दिन पर्चा भरने को उमड़ा हुजूम


रानीगंज (अररिया) : पंचायत चुनाव के तीसरे दिन बुधवार को सर्वाधिक 566 नामांकन दाखिल किये गये। प्रखंड परिसर में विभिन्न पदों पर नामांकन के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ सुबह से हीं जमा हो गयी थी।
बुधवार को अलग-अलग काउंटरों पर अलग-अलग पद के लिए आवेदन को अभ्यर्थियों की कतार में मुखिया पद के लिए 72, पंचायत समिति सदस्य के लिए 78, सरपंच के लिए 23, पंच के लिए 76 एवं वार्ड सदस्य के लिए 317 अभ्यर्थियों ने अपना पर्चा दाखिल किया। इस दौरान कई उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ नामांकन को आये थे तो कईयों ने गुपचुप तरीके से अपना पर्चा भरा। उम्मीदवारों में कई निर्वतमान जन प्रतिनिधि थे तो कई उनके निकटतम प्रतिद्वन्द्वी। अभ्यर्थिता देने वाले नये चेहरों में कुछ ज्यादा हीं उत्साह दिखाई दे रहा था। कई अभ्यर्थियों के समर्थकों ने तो अबीर-गुलाल भी उड़ाये।
इधर, नामांकन को ले पूरे प्रखंड परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम नजर आये। मौके पर रानीगंज-बौसी तथा अररिया आरएस की पुलिस गस्त लगा रही थी। इस दौरान पूर्व के वारंटी वेलसारा गांववासी निर्मल यादव के पुत्र रविन्द्र यादव एवं कोशिकापुर दक्षिण पंचायत के स्व. सीताराम साह के पुत्र दिनेश साह को पुलिस ने गिरफ्तार किया जब कि जिला परिषद पद के लिए नामांकन करने गये देव ना. यादव को, प्रशिक्षु सब इंसपेक्टर विपिन कुमार ने अररिया में गिरफ्तार किया।

दुलारदेई तट पर अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद


रानीगंज (अररिया) : बुधवार को रानीगंज थानाक्षेत्र के परमानन्दपुर गांव में दूलारदेई नदी के लाला घाट पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश बरामद की गयी है। क्षत-विक्षिप्त लाश की पहचान नहीं हो पायी है। सुचना पाकर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया है।
नदी किनारे प्राप्त लाश को देखने ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गयी है। रानीगंज थानाध्यक्ष अरुण सिंह ने बताया कि लाश को देख ऐसा प्रतीत होता है कि यह चार-पांच दिन पुरानी है। नदी किनारे मिले लाश का आधा हिस्सा पानी में तथा आधा बाहर था। उसकी हत्या की गई अथवा उसके मृत्यु के क्या कारण हैं इस विषय में पुलिस छान-बीन कर रही है।

साजरा प्रवीण जीती साइकिल रेस प्रतियोगिता



अररिया, : कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के तत्वावधान में बुधवार को बालिकाओं की साइकिल रेस प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय मुड़बल्ला चौक से टाल टैक्स तक कराया गया। इस प्रतियोगिता में ग‌र्ल्स हाईस्कूल, म.वि. हड़ियाबाड़ा, ग‌र्ल्स आइडियल एकेडमी सहित कई स्कूली छात्राओं ने भाग लिया। मुड़बल्ला चौक पर प्रतिभागियों को सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रेस प्रतियोगिता में ग‌र्ल्स हाईस्कूल की छात्रा साजरा प्रवीण प्रथम, मध्य विद्यालय हड़ियाबाड़ा की वाजदा प्रवीण द्वितीय तथा ग‌र्ल्स हाईस्कूल की शबनम आरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एसडीओ डा. विनोद कुमार ने पुरस्कार प्रदान किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली साजरा को साइकिल, द्वितीय व तृतीय को ट्रैक सूट पुरस्कार दिया गया। जबकि चौथा स्थान प्राप्त करने वाली बा.उ.वि. की कुमारी रत्‍‌ना तथा पांचवा मवि हड़ियाबाड़ी की तैयब प्रवीण को प्रशस्ति पत्र दिया गया। मौके पर डीईओ दिलीप कुमार, एसडीपीओ मो. कासिम, प्रो. बीएन झा, एमए मुजीब, विवेकानंद यादव, प्रकाश मिश्रा, युगेश झा, नौशाद आलम, मिथुन कुमार आदि मौजूद थे।

8812 बच्चों को दी पोलियो की खुराक


सिकटी (अररिया), संसू: प्रखंड में गत रविवार से प्रारंभ हुए पल्स पोलियो अभियान के प्रथम दिन 5675 घरों में 8812 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी। इस कार्य के लिए पूरे प्रखंड में 78 भ्रमणशील दल तथा एक सदस्यीय टीम सहित 17 ट्रांजिट एवं एक मोबाइल टीम को लगाया गया है। जिसका पर्यवेक्षण 26 पर्यवेक्षक द्वारा किया जा रहा है। साथ ही अभियान की सफलता के लिए प्रभारी चिकित्सक डा. जमील अहमद, प्रबंधक मसूद अख्तर, सीडीपीओ नमिता घोष आदि अनुश्रवण कर रहे हैं।

फारबिसगंज: नामांकन का अंतिम दिन आज


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के 32 पंचायतों के विभिन्न पदों के चुनाव के लिये नामांकन गुरुवार को समाप्त हो जायेगा। बुधवार को भी विभिन्न पदों के लिये नामांकन का क्रम जारी रहा। रमई पंचायत से मुखिया पद के लिये ललिता देवी ने नामांकन किया। इसके अलावा निवर्तमान प्रखंड प्रमुख अशोक विश्वास ने मझुआ पंचायत क्षेत्र संख्या 12 से समिति सदस्य पद के लिये नामांकन दाखिल किया। इससे पूर्व बथनाहा से सुमन कुमारी मुखिया प्रत्याशी, अम्हारा पंचायत से प्रकाश चौधरी मुखिया प्रत्याशी, मटियारी पंचायत से हाजरा खातून मुखिया प्रत्याशी, मटियारी वार्ड संख्या छह से चांद बेगम पंच प्रत्याशी, किरकिचिया पंचायत से कफिल अंसारी मुखिया प्रत्याशी, मटियारी पंचायत से पूनम देवी सरपंच प्रत्याशी सहित सैकड़ों प्रत्याशियों के द्वारा विभिन्न पदों के लिये नामांकन दिया गया। फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित नामांकन केन्द्र पर प्रत्याशी समर्थकों की भीड़ देखी गयी। जबकि होटलों स्वीट कार्नर, चाय-नास्ते की दुकानों में प्रत्याशियों के साथ समर्थकों का दिन भर बड़ा जमघट लगा रहता है। होटलों मे आम लोगों को खाने की जगह नही मिल रही है। वहीं, नामांकन केन्द्र के बाहर सड़क पर जाम जैसा नजारा बना रहता है।

उत्पाद विभाग ने बढ़ाया लक्ष्य ,नही घटी दुकानें


अररिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराब की दुकानों की संख्या में कमी आने की बात भले हीं कही हो, अररिया में इसका कोई प्रभाव नही पड़ा है। बल्कि दुकान प्राप्त करने के लिये दुकानदारों में प्रतिस्पर्धा बढ़ गयी है। हाल ही में जिले के सभी दुकानों की बंदोबस्ती में उत्पाद विभाग को लाटरी से एक करोड़ की आय प्राप्त हुई है। जो आज तक के बंदोबस्त आय का रिकार्ड है। पिछले वर्ष लाटरी के माध्यम से बंदोबस्ती की प्रक्रिया संपन्न करने में 35 लाख की आय प्राप्त हुई थी जो बढ़कर इस बार तीन गुणी के करीब पहुंच गयी।
वित्तीय वर्ष 2010-11 में उत्पाद विभाग ने 17 करोड़ की आय प्राप्त की। जिले में पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी दुकानों की संख्या यथावत है। लेकिन बिक्री के कोटे में 20 से 50 प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी गयी है। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिले में 22 देसी, 29 विदेशी व 58 कम्पोजिट शराब दुकानों की बंदोबस्ती की गयी। पिछले वर्ष देशी शराब दुकानदारों को जहां 100 लीटर शराब बेके का लक्ष्य मिला था, इस बार उन्हें 120 लीटर शराब बेचने का लक्ष्य दिया गया है। इसी प्रकार विदेशी शराब में 25 प्रतिशत एवं कंपोजिट शराब में 50 प्रतिशत की बिक्री कोटा बढ़ा दिया गया है। बिक्री में बढ़े लक्ष्य के संबंध में चांदनी चौक स्थित एक दुकानदार का कहना है कि इस बार केवल लक्ष्य की पूर्ति हो सकती है। क्योंकि पूर्व में लक्ष्य से 25 से 30 प्रतिशत की बिक्री ज्यादा होती थी लेकिन इस बार उतना लक्ष्य ही निर्धारित कर दिया गया है। इन्होंने यह भी बताया कि अररिया में शराब पीने वाली महिलाओं की संख्या कम है।
इक्के-दुक्के महिलाओं को छोड़कर शेष बिक्री पुरुष वर्ग में होती है। वहीं उत्पाद अधीक्षक डा. आनंद कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार वर्ष दर वर्ष दुकानों की संख्या में कमी की जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि कोटा बढ़ाने के साथ ही इस बार परचूनिये दुकानदारों पर सख्ती से लगाम लगाया जायेगा।