Saturday, July 7, 2012

टेरा फिल्टर: डीईओ ने फिर बनाया जांच टीम

अररिया : एमएसडीपी मद से जिले के स्कूलों में लगाये गए टेराफिल्टर की जांच एक बार फिर होगी। डीईओ राजीव रंजन प्रसाद के पर सभी बीईओ के द्वारा किए गए जांच पर दैनिक जागरण ने सवालिया लहजे में लगातार खबर प्रकाशित किया। समाचार पत्र के खबरों पर डीईओ श्री प्रसाद ने एक्शन लेते हुए पुन: जांच के लिए टीम गठित कर दिया। श्री प्रसाद ने इस बार जांच का जिम्मा शिक्षा विभाग के जिलास्तर के पदाधिकारी को सौंपा है। सभी नौ प्रखंड के लिए तीन अधिकारी को नामित किया गया है, जांच अधिकारी 13 से 16 जुलाई तक आवंटित प्रखंडों में एमएसडीपी योजना मद से लगे टेराफिल्टर की गुणवत्ता व अनुश्रवण करेंगे। डीईओ ने अररिया, रानीगंज तथा कुर्साकांटा प्रखंड के लिए माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ बसंत कुमार, फारबिसगंज, सिकटी व नरपतगंज में मध्याह्न भोजन पदाधिकारी रविन्द्र राम तथा जोकीहाट, पलासी व भरगामा में प्राथमिक शिक्षा डीपीओ विद्यानंद ठाकुर जांच करेंगे। अब सबकी निगाहें जांच रिपोर्ट पर टिकी है।

0 comments:

Post a Comment