Thursday, December 30, 2010

महिलाएं कर रही पुरुषों की बराबरी : मोहिनी

बसैटी (अररिया) : मोहिनी गांव किसी जमाने में महारानी इंद्रावती की उप राजधानी था। महारानी ने अठारह साल तक पंद्रह हजार वर्ग किमी इलाके पर शासन किया। ऐसा प्रतीत होता है कि मोहिनी की महिलाएं महारानी को अपना आदर्श मान कर चल रही हैं।
रानीगंज प्रखंड अंतर्गत मोहिनी गांव की खास बात यह है कि यहां की महिलाएं हर मोर्चे पर पुरुषों की बराबरी कर रही हैं। बात चाहे चौर में मछली मारने की हो या फिर खेत में फसल लगाने की मोहिनी की महिलाएं किसी मामले में पुरुषों से कम नहीं हैं। अन्य गांवों के ठीक विपरीत, जहां केवल पुरुष कमाते हैं और महिलाएं घर की चौखट के अंदर रह कर घर संभालती हैं। मोहिनी में गांव के गरीब परिवारों के अधिकतर मर्द काम की तलाश में दिल्ली पंजाब की ओर चले गये हैं और महिलाएं मजदूरी करने खेत पर जाती हैं। वहीं, खाली वक्त में चौर में मछली का शिकार भी। शत प्रतिशत इंप्लाइमेंट।
इसी गांव की रहने वाली जिला पार्षद बेनजीर शाकिर कहती हैं कि उनके गांव में औरतों का महत्व सब दिन रहा है। पूरे पूर्णिया कमिश्नरी पर शासन करने वाली महारानी इंद्रावती इसी गांव में रहती थी।
वे कहती हैं कि गरीब औरतें तो सीधे खेतों में काम करने निकलती हैं, नदी तालाब व जलकर में मछली मारती हैं और फिर घर आकर परिवार चलाने का काम भी। गांव की रहने वाली रामदुलारी, तलाय मुर्मु, निशा बास्की, बुधिया मुर्मु, प्यारी मुर्मु जैसी महिलाएं साफ मानती हैं कि औरत मर्द का भेद उनकी नजर में फिजूल है। मौका दीजिये तो हमारे गांव की औरतें हर मामले में आगे रहेंगी। वहीं, वार्ड मेंबर साबरा जावेद मानती हैं कि औरत मर्द बराबरी के मामले में उनका गांव मोहिनी पूरे जिले में आदर्श है। जरूरत है सरकार व प्रशासन की ओर से प्रोत्साहन की।

आरएसएस की आइटीसी संपन्न

नरपतगंज(अररिया),निसं: विगत छह दिनों से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्राथमिक शिक्षा वर्ग 2010 का उच्च विद्यालय नरपतगंज के मैदान में समापन हो गया। इस मौके पर प्रांत प्रचारक माननीय राजेन्द्र जी ने कहा कि संघ के परिवार देश को जोड़ती है कांग्रेस आज उसे नाहक बदनाम कर रही है। सांसद में हमला, मुंबई की ताज होटल में पकड़ाये आतंकवादी के पीछे सरकार आज सरकार रोजाना हजारों रूपये खर्च कर रही है। जिसे फांसी की सजा दी जा चुकी है। सीमा जागरण मंच के अध्यक्ष इन्द्रेश जी को कांग्रेस सरकार झूठा फंसा रही है। इस मंच का कार्य है सीमा पर अवैध हथियार, तस्करी आतंकवादी गतिविधि को रोकना। वहीं बटराहा कांड में एसएसबी को बदनाम करने के लिए वहां की घटना को अंजाम दिया गया है। जिससे एसएसबी के मनोबल टूटा है। एसएसबी की तैनाती सीमा की सुरक्षा के लिए है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रशिक्षण के द्वारा राष्ट्र प्रेम, भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता को अक्षुण्ण बनाने का कार्य करती है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि डा. प्रो. एन.एल दास, जिला संचालक प्रफुल दास, सांसद प्रदीप सिंह, विधायक देवयंती देवी, संघ के जिला कार्यवाह मोहन जी, रंजीत सिंह, पंकज संदरिया, भाजपा नेता चंद्रशेखर सिंह बब्बन, जयरानी देवी, नरेश सिंह, रामानंद ठाकुर, रमेश राय, सुधीर सिंह, अशोक भगत, उमेश राय, सच्चिदानंद बैठा, डा. मनोज कुमार आदि मौजूद थे।

बकरा नदी पार करने को ले चचरी का ही सहारा

सिकटी (अररिया) : विकास की इस दौर में जहां ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात को सुगम बनाने के लिए जहां लाखों-करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे है, वहीं आज भी कई जगह चचरी पुल आवागमन का सहारा बना हुआ है। बकरा नदी मे पड़रिया घाट, तीरा घाट, ढंगरी घाट व भूना नदी में भी जगह-जगह घाटों पर पुल दिया गया है। इस चचरी पुल से प्रति दिन हजारों ग्रामीण आवाजाही करते है। प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी भाग, दहगामा, पडरिया, कुचाहा पंचायत के ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय तक आने में नूना नदी में बना चचरी पुल ही एक मात्र सहारा है। वहीं कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय तक जाने के लिए बकरा नदी में बना चचरी पुल पार करना पड़ता है। यातायात को सुगम बनाने के लिए ग्रामीणों द्वारा चचरी पुल बनाया जाता है। जहां इस चचरी पुल को पार करने में ग्रामीणों को टैक्स देना पड़ता है। जनप्रतिनिधियों व प्रशासन के उदासीनता से नदियों में चचरी पुल ग्रामीणों द्वारा बनाया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रति व्यक्ति पांच रुपये, साइकिल सात रुपये एवं मोटर साइकिल चढ़ाने पर दस से पंद्रह रुपये लिये जाते है। इस चचरी पुल को देख विकास की सच्चाई कितनी सार्थक है यह इसकी कहानी खुद बयां करती है। ग्रामीणों को मलाल है कि जनप्रतिनिधियों व प्रशासन के सिर्फ घोषणा करते है इस जगह स्थायी पुल आज तक नहीं बन पाया। इस जर्जर चचरी पुल से ग्रामीण को जान जोखिम डालकर आवागमन करते है। कुचहा के ग्रामीणों ने बताया कि सड़क भी जगह-जगह कटिंग रहने के कारण आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

मारपीट व घर उजाड़ने के मामले में दस के खिलाफ प्राथमिकी

कुर्साकाटा(अररिया) : कुर्साकाटा थाना क्षेत्र के डहुवाबाड़ी गांव में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट एवं घर उजाड़ने को लेकर रामदेव पासवान की पत्‍‌नी विमल देवी के लिखित आवेदन पर कुर्साकाटा थाना में डहुवाबाड़ी गांव के दस व्यक्तियों के विरूद्ध कांड संख्या 147/10 दर्ज किया गया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़िता ने यह आरोप लगाया कि उसी गांव के भुवनेश्वर राम व अन्य अभियुक्त हथियार के साथ खेत में बने घर को उजाड़ दिया तथा एक दर्जन से अधिक आम के पेड़ को काटकर फेंक दिया। इस घटना का विरोध करने पहुंचे पीड़ित विमल देवी के साथ मारपीट कर दिया। भुवनेश्वर राम, तिलकेश्वर पासवान, संतोष पासवान, शशिभूषण पासवान, सरस्वती देवी, सर्वेख्या देवी, दुर्गा देवी, उदय चंद्र पासवान, आनंदी देवी एवं तापस पासवान के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पीड़िता ने न्याय की गुहार लगायी है। इधर मारपीट करने के आरोप में कुर्साकाटा थाना पुलिस द्वारा भुवनेश्वर राम को गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाध्यक्ष राधाकृष्ण रजक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का पुत्र दिल्ली से दूरभाष 9334436691 पर इस गिरफ्तारी को लेकर गाली गलौज एवं उच्च न्यायालय में केस दर्ज करने की धमकी भी दे रहा है। श्री रजक ने बताया कि एक पुराने मामले में अभियुक्त कांड संख्या 66/10 में फरारी आसामी है। गिरफ्तार भुवनेश्वर पासवान को बुधवार की सुबह न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेज दिया है।

पांच संकुलों में हुआ बाल मेला का आयोजन

कुर्साकाटा(अररिया) : मंगलवार को प्रखंड के पांच संकुलों में बाल मेला का आयोजन किया गया। कपरफोड़ा, कुर्साकाटा, कुआड़ी, रहटमीना, सौरगांव इस बाल मेला के आयोजन में मुख्य विषय के रूप में पर्यावरण सुरक्षा को रखा गया। जिसमें शिक्षक बच्चों को पर्यावरण सुरक्षा तथा ग्लोबल वार्मिग से अवगत कराने का काम किया। इस मेला में छात्र एवं छात्राओं के बीच दौड़, लंबी दौड़, ऊंची दौड़, साइकिल दौड़, भाषण एवं कविता पाठ आदि का प्रतियोगिता आयोजित कर बच्चों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर प्रधानाध्यापक अवधेश ठाकुर, केदार नाथ विश्वास, परमानंद मंडल, ब्रह्मदेव सिंह, दिलीप वर्मा, दिनेश लाल दास आदि अनेकों शिक्षक मौजूद थे।

खुले आसमान में जीने को विवश अग्निपीड़ित

जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड के चिन्हनियां पंचायत के मधेली गांव में रविवार की रात आग लगने से लगभग सौ घर जल गये थे। जिसमें लाखों रूपये का नुकसान हुआ था। भीषण ठंड में अग्निपीड़ित छोटे-छोटे बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे रात गुजारते हैं। ध्रप लाल एवं संतोष विश्वास ने बताया कि दो दिनों से बच्चे खाने को बेताब हैं। घर में रखा सारा अनाज जल गया। सरकार की ओर अब तक कोई खाद्य सामग्री नहीं मुहैया करायी गयी है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सभी अग्निपीड़ितों को इंदिरा आवास दिलाने की मांग की है।

शिक्षक नियोजन में प्रमाण पत्र की जांच हो: मुफ्ती

जोकीहाट(अररिया) : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती अब्दुल बहाव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि शिक्षक नियोजन 2008 के तहत नकली प्रमाण पत्र एवं अनुभव प्रमाण पत्र वाले अभ्यर्थियों की होड़ लगी है। ऐसे में मेधावी अभ्यर्थी नियोजन से वंचित हो जायेंगे। श्री बहाव ने जिला पदाधिकारी एम. सरवणन से मांग की है कि नियोजन से पूर्व सभी प्रखंड शिक्षक एवं पंचायत शिक्षक के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की गंभीरता पूर्वक जांच की जाये। उन्होंने प्रयास केन्द्र के अभ्यर्थियों को ग्यारह महीने के प्रशिक्षण पर प्रमाण पत्र देने की अनुचित बताया। उन्होंने कहा कि दर्जनों पंचायत प्रतिनिधियों ने निर्धारित 14 अगस्त के बाद भी नियोजन कर सरकारी आदेश की अवहेलना की है। इसकी जांच होनी चाहिये।

विवाद को ले लगायी घर में आग, ट्रैक्टर जला, प्राथमिकी

पलासी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के पीपरा विजवार गांव में मंगलवार की संध्या पम्पसेट से खेत में पटवन करने के क्रम में मोटर साइकिल से पाईप फोड़ देने के विवाद को लेकर मारपीट करते हुए घर में आग लगाकर जला देने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस अग्निकांड में घर में रखा सोनालिका ट्रैक्टर भी जल गया। इस बावत पीड़ित मो. तैयब आलम ने सिकटी थाना के रानीकट्टा गांव के हसीब के अलावे पलासी थाना के पीपरा गांव के बाजारू, मो. मुशिंद, मोजाहिद, जलील, मो. करीम सहित नौ व्यक्तियों के विरुद्ध पलासी थाना में कांड सं. 180/10 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज मामले में सूचक में कहा है कि मंगलवार संध्या करीब 6.30 बजे वह पंप सेट से पाईप द्वारा अपना खेत पटवन करा रहा था, कि सिकटी थाना क्षेत्र के रानीकट्टा गांव के मो. हसीब ने मोटर साइकिल से पाईप फोड़ दिया। इसी बात को लेकर तू-तू, मैं-मैं होने लगी। इस क्रम मे उक्त सबों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट करने लगा। बचाने आयी पत्‍‌नी को उन सबों ने मारपीट की। इस क्रम में मो. बाजारू व मो. करीम ने उनके घर में आग लगा दी। जिसमें रखा सोनालिका ट्रैक्टर भी जल गया। वहीं इस बावत थानाध्यक्ष आर.बी. सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

शिक्षक नियोजन स्थगित होने से अभ्यर्थियों में निराशा

नरपतगंज(अररिया) : नरपतगंज प्रखंड में दो वर्षो से प्रक्रियाधीन प्रखंड शिक्षक नियोजन का 2008-10 को भी कोई परिणाम नही निकला। कई विवादों से घिरे इस नियोजन के प्रति सभी की निगाहें लगी हुई थी। विदित हो पूर्व में दिनांक 12.8.10 को सहमति देने के बाद भी अभ्यर्थियों को निराशा ही हाथ लगी। आचार संहिता के बहाने तीन माह विलंब से शिक्षा विभाग की नींद खुली तो अभ्यर्थियों के बीच आस जगी। नरपतगंज प्रखंड शिक्षक नियोजन कमेटी ने पूर्व की काउंसिलिंग रद्द करते हुए पुन: 22.12.10 को काउंसिलिंग की। जिसमें 448 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इसमें सभी पदाधिकारियों का आश्वासन मिला था कि 28 दिसंबर को हर हालत में नियुक्ति पत्र मिलेगा। लेकिन विभागीय पत्र के आलोक में एक बार पुन: नियोजन स्थगित कर दिया गया। अभ्यर्थियों में इससे घोर निराशा व्याप्त है।

विभिन्न संकुलों में बाल मेला आयोजित

सिकटी(अररिया) : बिहार शिक्षा परियोजना के निर्देशानुसार प्रखंड के सभी संकुल संसाधन केन्द्रों पर बाल मेला का आयोजन सोमवार को किया गया। जिसमें पूरे संकुल के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिता कराकर पुरस्कृत किया गया। सीआरसी मध्य वि. पड़रिया में शामिल कुल 28 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच ऊंची, लंबी कूद, गणित दौड़, सुई धागा रेस, भाषण, कविता पाठ, रंगोली, समूह नृत्य एवं गान प्रतियोगिता में अव्वल आये छात्र-छात्राओं को संकुल संचालक रागीव अनवर, समन्वयक हसीबुर रहमान द्वारा औजार बक्स, कॉपी, कलम, नेल कटर आदि साम्रगी पुरस्कार स्वरूप दिया गया।
इस अवसर पर शिक्षक कविता घोष, मो. कैयूम, अनिल कु. सिंह, मुस्ताक आलम, संजीव कुमार, ललित ठाकुर, राजेश मंडल सहित विशिस अध्यक्ष लीला देवी, सचिव भुवनेश्वर बिहारी सहित अन्य शिक्षकगण व स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।

बीओबी: एक काउन्टर से ग्राहकों को हो रही कठिनाई

जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट प्रखंड के तारण स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा निकासी के लिए एकमात्र काउन्टर होने से ग्राहकों को काफी परेशानी हा रही है। कभी-कभी दर्जनों ग्राहकों को राशि निकासी किये बगैर ही अपने घरों को वापस लौट जाना पड़ता है। बूढ़े एवं महिलाओं ग्राहकों को उक्त शाखा से राशि निकालने में नाकों चने चबाने पड़ते हैं। ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र में किसी भी बैंक शाखा ने अब तक एटीएम सुविधा ग्राहकों को उपलब्ध नही करायी है। जिससे ग्राहकों का काफी समय बैंकों के चक्कर लगाने में कट जाते हैं। ऐसे में लाखों की आबादी वाले इस प्रखंड में बैंकों में सुविधा नही होने से ग्राहकों में आक्रोश है।

मवि गैयारी में हुआ बाल मेले का आयोजन

कुसियारगांव (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गैयारी (हरिजन) में मंगलवार को बाल मेला 2010 का आयोजन किया गया, जिसमें संकुलाधीन 17 विद्यालयों के छात्र-छात्रा द्वारा खेल-कूद, कविता पाठ भाषण आदि में भाग लिया, वहीं सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक बाल मेला में उपस्थित रहे, संकुल के प्रधानाध्यापक हरेन्द्र कुमार यादव, शारीरिक शिक्षक विजेन्द्र झा, वरीय शिक्षक मो. आरीफ रेजा, जुबेर आलम, फिरदोस आलम, मतलूब आलम, आबिद हुसैन आदि मौजूद थे।

सोलर लाइट की खरीद में अनियमितता की शिकायत

रानीगंज (अररिया) : प्रखंड के परसाहाट के सरपंच की अनुशंसा पर एक ग्रामीण ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक लिखित आवेदन देकर पंचायत में लगे सौर उर्जा की खरीददारी में अनियमितता की शिकायत की है। आवेदन की प्रतिलिपि जिलाधिकारी अररिया एवं ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार को सौंपा गया है। जबकि इस संबंध में ग्राम ्रपंचायत के मुखिया ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है तथा नियमानुकूल सोलर लाइट खरीद की बात कही। जबकि पंचायत के सरपंच ने आवेदन में वर्णित शिकायत को सही बताया है।
आवेदन में कहा गया है कि वर्ष 2006-07 एवं 2008-09 में खरीदी गयी 16 सौर उर्जा लाइट में से एक भी नही जल रही है।

पड़रिया में बकरा के कटान से मिलेगी निजात: विधायक

सिकटी(अररिया) : नव निर्वाचित भाजपा विधायक आनंदी प्र. यादव ने मंगलवार को प्रखंड के कटाव क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा तीरा हाट पर एक महती सभा को संबोधित करते कहा कि मध्य विद्यालय पड़रिया में बकरा नदी से हो रहे कटाव को रोकने के लिए बोल्डर की स्वीकृति मिल गयी है। उन्होंने कहा कि पूर्व में जो चिरान कार्य अवरूद्ध हुआ था उसको भूधारी से समझौते के तहत अविलंब शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि तीरा हाट पर बकरा नदी से विस्थापित जो लोग रह रहे हैं उसे बचाने के लिए सरकारी जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया गया है। गत अगस्त माह में हुए विस्थापित लोगों को अभी तक कोई भी राहत सामग्री नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में सीओ को निर्देश दे दिया गया है तथा अविलंब राहत सामग्री दिलाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राम कुमार झा उर्फ मुन्ना झा, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष देवी प्र. सिंह, राजकुमार झा, जिला प्रतिनिधि बब्बन झा, सुरेन्द्र यादव, विजय विश्वास, दयानंद मंडल, दिलीप झा आदि भाजपा कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।

शिक्षक नियोजन: प्रक्रिया स्थगन से अभ्यर्थियों में असमंजस

रानीगंज (अररिया) : प्रखंड शिक्षक नियोजन 2008 की प्रक्रिया स्थगित होने के कारण अभ्यर्थियों में जहां उहापोह की स्थिति बन गयी है वहीं नियोजन ईकाई पर भी कई सवाल खड़े हो गये हैं। जिला शिक्षा अधीक्षक ने ज्ञापांक 1800 दिनांक 27 दिसंबर के निर्देशानुसार द्वितीय चरण के प्रखंड शिक्षक नियोजन अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन नहीं होने के कारण काउंसिलिंग को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। नियोजन के लिए प्रतिनियुक्त वैजू झा ने बताया कि अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का पूर्ण सत्यापन के बिना नियोजन का सवाल ही नहीं उठता। वहीं सूत्र बताते हैं कि कई दर्जन अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र कार्यालय से गायब है। इस संबंध में बीईओ श्री झा का कहना है कि इन बातों से इनकार नहीं किया जा सकता परंतु पूर्ण जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया के स्थगित होने से अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति बन गयी है वहीं नियोजन के नाम पर अवैध धन की उगाही करने वालों के होंठों पर भी पपड़ी जमने लगी है।

रानीगंज (अररिया), जाप्र: प्रखंड के परसाहाट पंचायत में पंचायत सचिव व मुखिया के खिलाफ सोलर लाइट की खरीददारी में भारी अनियमितता का आरोप लगाया गया है। ग्रामीण राजेश पाठक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर मामले की जांच करने की मांग की है। आवेदन पर स्थानीय सरपंच की अनुशंसा भी है। वहीं, आवेदन की प्रति जिलाधिकारी व ग्रामीण विकास मंत्रालय को भी भेजी गयी है। आवेदन में कहा गया है कि वर्ष 2006-87 एवं 2008-09 में गांवों को रोशन करने के लिए 16 सोलर लाइट खरीदे गये। इन लाइटों के लिए भुगतान की गयी 40 हजार प्रति सोलर लाइट की कीमत वास्तविक मूल्य से काफी अधिक है। आवेदन में मुखिया एवं पंचायत सचिव की मिली भगत से सरकारी राशि का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया है तथा जमा की गयी रसीद को भी फर्जी बताया गया है। आवेदन के आशय की पुष्टि पंचायत के सरपंच मुकेश मिश्र ने भी अपने अनुशंसा में की है। इस संबंध में पंचायत के मुखिया ने आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि सभी सोलर प्लेटों की खरीददारी नियमानुसार की गयी है

सिकटी(अररिया) : संकुल संसाधन आदर्श मवि बरदाहा के अधीन 24 विद्यालयों का दो दिवसीय बाल मेला का आयोजन मंगलवार को संपन्न हो गया। इस मेला मेला में छात्र व छात्राओं के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिता में लंबी कूद, उंची कूद, बालिका सायकिल दौड़, गणित दौड़, सुई धागा दौड़, शतरंज प्रतियोगिता, भाषण, कविता पाठ, समूह गीत, समूह नृत्य, चित्रांकण, कबड्डी, खो-खो आदि प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आये प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। जबकि सभाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र थे। मंच संचालन सत्य नारायण मंडल व विनोद मंडल ने किया। संजय नंदन विश्वास, मुख्तार आलम, दिनेश प्र. पासवान, नीलम कुमारी, माधवी कुमारी की भूमिका सराहनीय रही। वहीं खेल प्रशिक्षक के रूप में आबिद हुसैन, सुलेमान, राज कुमार आदि मौजूद थे। खेल को सफल बनाने में संकुल समन्वयक वसीकुर्रहमान व संकुल संसाधन केन्द्र संचालक प्रधानाध्यापक काशीनाथ मिश्र की भूमिका सराहनीय रही।

सोलर लाइट खरीद में गड़बड़ी का आरोप

रानीगंज (अररिया) : प्रखंड के परसाहाट पंचायत में पंचायत सचिव व मुखिया के खिलाफ सोलर लाइट की खरीददारी में भारी अनियमितता का आरोप लगाया गया है। ग्रामीण राजेश पाठक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर मामले की जांच करने की मांग की है। आवेदन पर स्थानीय सरपंच की अनुशंसा भी है। वहीं, आवेदन की प्रति जिलाधिकारी व ग्रामीण विकास मंत्रालय को भी भेजी गयी है।
आवेदन में कहा गया है कि वर्ष 2006-87 एवं 2008-09 में गांवों को रोशन करने के लिए 16 सोलर लाइट खरीदे गये। इन लाइटों के लिए भुगतान की गयी 40 हजार प्रति सोलर लाइट की कीमत वास्तविक मूल्य से काफी अधिक है। आवेदन में मुखिया एवं पंचायत सचिव की मिली भगत से सरकारी राशि का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया है तथा जमा की गयी रसीद को भी फर्जी बताया गया है। आवेदन के आशय की पुष्टि पंचायत के सरपंच मुकेश मिश्र ने भी अपने अनुशंसा में की है। इस संबंध में पंचायत के मुखिया ने आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि सभी सोलर प्लेटों की खरीददारी नियमानुसार की गयी है

स्थापना दिवस क्रिकेट: एपीएस ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश

अररिया : आगामी 14 जनवरी को आयोजित होने वाले जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी को लेकर आयोजित क्रिकेट मैच प्रतियोगिता में बुधवार को अररिया पब्लिक स्कूल की टीम ने हाई स्कूल को 26 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 143 रन बनाये। जवाबी पारी खेलते हुए हाई स्कूल की पूरी टीम 16 ओवर 3 गेंद पर 117 रन पर सिमट गयी। मैन आफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के खिलाड़ी मो. आसिफ को दिया गया। मैच में स्कोरर की भूमिका सैफ ने निभाई। इससे पूर्व मैच का उद्घाटन एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह मुन्ना ने किया। इस मौके पर जिला क्रीड़ा संघ सचिव मासूम रेजा, रंजन सिंह, आबिद हुसैन आदि मौजूद थे।

पायका खेल संपन्न, खिलाड़ियों का जत्था पटना व जहानाबाद रवाना

अररिया : भारत सरकार एवं बिहार सरकार के सौजन्य से आयोजित तीन दिवसीय पायका खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को समाप्त हो गया। खेल समाप्ति के बाद बालक वर्ग में रोहित कुमार, पिंकू, अशोक समेत एक दर्जन खिलाड़ी को कबड्डी के लिए तथा बैडमिंटन में बालक व बालिका वर्ग से दो-दो खिलाड़ियों का चयन किया गया। पूरी टीम को गुरूवार से होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिला खेल पदाधिकारी नरेश चौहान के नेतृत्व में पटना व जहानाबाद के लिए रवाना कर दिया गया। रवाना होने वाले बालिका वर्ग की टीम में मुख्य रूप से नीलम कुमारी, नेहा कुमारी, रतना कुमारी, मेघा कुमारी, निधि कुमारी आदि शामिल हैं। टीम के साथ जिला खेल पदाधिकारी के अतिरिक्त मिथुन कुमार यादव, राजेश कुमार, युवा कोर सुकांत आदर्श भी रवाना हुए हैं।

भाजपा जिला कार्य समिति की एक दिवसीय बैठक संपन्न

अररिया : भाजपा जिला कार्य समिति की एक दिवसीय बैठक बुधवार को तेरापंथ जैन धर्मशाला में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत ने की।
बैठक में वैसे कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर पार्टी से निष्कासित करने का निर्णय लिया है जिन्होंने विगत विधान सभा चुनाव में भीतर घात किया था। वहीं, वैसे लोगों को पार्टी की मुख्य धारा से जोड़ने का निर्णय लिया गया जिन्होंने अन्य दल में रहकर भी चुनाव के दौरान भाजपा के लिये काम किया। इसके अलावा आगामी 11 फरवरी को पटना में आयोजित होने वाली कार्यकर्ता सम्मान समारोह पर भी विस्तार से चर्चा की गयी। चर्चा के आधार पर निर्णय लिया गया है कि सम्मान समारोह से पूर्व 11 जनवरी तक सभी मंडलों में बैठक आयोजित तमाम कार्यकर्ताओं की सूची बनायी जायेगी जो सम्मान समारोह में भाग लेने पटना जायेंगे। बैठक में वक्ताओं ने संगठन की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की और समर्पित भाव से काम करने का आह्वान किया। बैठक में अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह, रानीगंज के विधायक परमानन्द ऋषिदेव, फारबिसगंज के विधायक पद्म पराग वेणु, नरपतगंज के देवंती यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण झा, महामंत्री सुरेन्द्र झा, संजय कुमार मिश्रा, रामानन्द लाल देव, ओम प्रकाश गुप्ता, विजय नाथ झा, संतोष सुराना, रेणु वर्मा, देवानन्द मिश्रा समेत सभी मंडल व नगर अध्यक्ष मौजूद थे। मंच का संचालन उमानन्द राय ने किया।

मारपीट में तीन महिला सहित आठ लोग जख्मी

कुसियारगांव (अररिया) : विगत 24 घंटे के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विभिन्न वारदातों को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में तीन महिला समेत आधा दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना थाना को दे दिया गया है जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र भूमि विवाद को लेकर शास्त्री नगर अररिया निवासी द्विजेन्द्र नारायण दास को पीटकर जख्मी कर दिया। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुआरी बाध निवासी चाय दुकानदार मो. मुमताज व मो. परवेज द्वारा बकाया रुपये मांगे जाने को लेकर अभियुक्तों ने दोनों को पीटकर जख्मी कर दिया। तीसरी घटना रानीगंज क्षेत्र के छतियौना टोला रूपेली में घरेलू विवाद के कारण बीबी असबून को पीट कर जख्मी कर दिया। चौथी कुआरी थाना क्षेत्र के लैलौखर टोला गरैया गांव में भूमि विवाद को लेकर मो. मोबस्सिर, बीबी शानू, बीबी अंसरी, मो. मजोमिल को पड़ोसी दाउद, मौजाहिर, रिजानूल इत्यादि ने धार दार हथियार से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। स्थानीय अस्पताल द्वारा बेहतर इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजा गया है।

उमवि बसैटी मध्य में बाल मेला आयोजित


बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के संकुल संसाधन केन्द्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसैटी मध्य में मंगलवार को बाल मेला संपन्न हुआ। जिसमें संकुलाधीन बाईस विभिन्न प्रा.वि. व म.वि के सैकड़ों छात्र एवं छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस खेल प्रतियोगिता में कबड्डी, नृत्य, समूह ज्ञान, गणित दौड़, लांग तथा हाई जंप, बालिका साइकिल दौड़ आदि प्रतियोगिता में प्रिया कुमारी, प्रीतम कुमार, नूतन कुमारी, संदीप कुमार, रूपा कुमारी आदि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर अमजद अंसारी, नेहा कुमारी, मोना कुमारी, हलधर कुमार, सुभाष चंद्र गुप्ता तथा अलीकबर, सरफराज आलम, सरजाना खातून, निर्मल कुमार आदि रहें। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को प्रखंड समन्वयक मो. जावेद के हाथो पुरस्कार वितरण किया गया। संकुल संचालक मो. जहांगीर अंसारी ने बताया कि चयनित सभी छात्र एवं छात्राएं चार एवं पांच जनवरी को प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इस मौके पर डा. आजम, गोपाल कृष्ण सिंह, मो. औरंगजेब, प्रेमलता कुमारी, प्रीती कुमारी, अस्मत प्रवीण सहित दर्जनों ग्रामीण एक शिक्षक उपस्थित थे।

सदर अस्पताल: आइसीयु में एक सप्ताह से लटका ताला

कुसियारगांव(अररिया) : नवजात मृत्यु दर घटाने के लिए सदर अस्पताल अररिया में लाखों की लागत से गहन चिकित्सा कक्ष (आइसीयु) लगाया गया, लेकिन संबंधित विभाग की लापरवाही के कारण एक सप्ताह से कक्ष में ताला लटका है।
जानकारी अनुसार गहन चिकित्सा कक्ष अस्पताल में अब शोभा का वस्तु बन कर रह गया जहां कुल छह मशीन लगी है। सभी का सभी एक-एक कर खराब हो चुका है और आम लोगों का भारी कठिनाई से गुजरना पड़ रहा है। इस संबंध में गहन चिकित्सा प्रभारी सह शिशु रोग विशेषग डा. सत्यव‌र्द्धन से पूछे जाने पर बताये कि यू गहन चिकित्सा कक्ष विगत कुछ दिनों से खराब हो गया है। जहां बिजली पहुंच रही है। जिसकी सुचना वरीय अधिकारी मौखिक बता दिया गया है। वहीं कई नवजात के परिजनों ने बताया की यह सेवा सिर्फ दिखावा है जो अस्पताल पहुंचे गरीब परिवारों के लिए नहीं अस्पताल द्वारा असुरक्षित कक्ष में नवजात को आक्सीजन सलेन्डर द्वारा बच्चे के आक्सीजन दिया जाता अगर कभी कगार बच्चे को रखा भी जाता चलाने के लिए नर्स के बदले ममता रहती वहीं बिजली रहने पर चलता, जनरेटर सुविधा नहीं है। जिससे भारी कठिनाई से गुजरना पड़ रहा है।

हर सातवें दिन हुई एक व्यक्ति की हत्या

अररिया : राजग सरकार के शासन काल में कानून व्यवस्था में बहुत हद तक सुधार हुआ है जिसका असर जिले में भी पड़ा है। बावजूद यहां अपराधियों के मनोबल को तोड़ा नहीं जा सका है। चोरी व डकैती जैसी घटनाओं के अलावा हत्या की कई घटनाएं यहां बीते वर्ष सुर्खियों में रही हैं। हालांकि हत्या की अधिकतर घटनाओं के पीछे घरेलू विवाद उभरकर सामने आये हैं। जनवरी से माह नवंबर तक 45 लोगों की जाने गयी हैं जिसमें अधिकांश हत्या दहेज के लिए अथवा अन्य घरेलू विवाद के कारण हुई। हालांकि ऐसी घटनाओं पर विराम लगाने के लिए अररिया पुलिस हर उपाय ढ़ूंढ़ रही है। आरक्षी अधीक्षक विनोद कुमार ने अनोखी पहल करते हुए नाटय मंच के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाने की पहल शुरू की है। वहीं किसी भी आपराधिक घटना पर त्वरित कार्रवाई के लिए संपर्क अभियान चलाने का निर्देश दे रखा है। पुलिस का यह भी मानना है कि उनके लिये डकैती, लूट, चोरी एवं गृह भेदन जैसी घटनाओं पर लगाम लगाना उनकी पहली प्राथमिकता है और इसमें पुलिस बहुत हद तक सफलता भी पायी है।
पिछले वर्ष जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 45 डकैती की घटना घटी। जबकि इस वर्ष अब तक मात्र 12 डकैतियां पुलिस रिकार्ड में दर्ज की गई है। यद्यपि दो वर्षो के दौरान पुलिस ने करीब दो दर्जन से अधिक डकैतों को दबोचकर जेल भेजने में भी सफलता पायी है। इस दौरान पुलिस ने कई सरगना को भी दबोचकर गिरोह को तितर बितर किया है। वहीं सड़क लूटेरों ने पूर्व की तरह अपना वर्चस्व कायम रखा। पिछले वर्ष लूटेरों ने कुल 44 घटनाओं को अंजाम दिया जबकि इस वर्ष यह संख्या बढ़कर 46 हो गयी है। जबकि अपहरण की भी कई घटनाएं इस वर्ष दर्ज की गई हैं। हालांकि उनमें शादी की नियत से या फिर बुरी नियत से अपहरण कर लेने की घटना अधिक हैं। इस वर्ष पुलिस को अब तक 76 से अधिक ऐसे मामलों से रूबरू होना पड़ा। युगल प्रेमी की करतूतों से उनके अभिभावकों को पुलिस का दरवाजा खटखटाना पड़ा। इस दौरान कई मामलों में युगल प्रेमी शादी के बंधन में बंध गये और खुशी पूर्वक अपनी जिंदगी भी व्यतीत कर रहे हैं। लेकिन पुलिस परेशान इस बात को लेकर है कि कहीं ऐसी घटनाओं का प्रभाव समाज पर गहरा न पड़े। चूंकि पिछले वर्ष जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ऐसे मामले दर्ज किये गये थे लेकिन इस वर्ष इसमें दोगुना से अधिक वृद्धि हुई है।
लेकिन, आपराधिक घटनाओं में हत्या के मामले में जिले का रिकार्ड खराब रहा। जनवरी में पांच, अप्रैल में छह मई एवं जुलाई माह में भी छह हत्याएं हुई। हत्या की शुरूआत जनवरी माह में ही हो गई जब कड़ाके की ठंड के बीच मजदूर दीपू ऋषिदेव की हत्या स्थानीय चौकीदार ने अपने सहयोगियों के साथ कर दी। उसके ठीक दो दिन बाद रूपैली से आगे एक ईंट भट्टा के निकट एक मजदूर की हत्या कर गेहूं के खेत में फेंक दिया गया। नरपतगंज थाना क्षेत्र के खुटहा बैजनाथपुर में पांचू मियां की हत्या घास काटने के विवाद में हो गयी। नगर थाना क्षेत्र के दियारी में पिछले माह ही एक महिला की हत्या घरेलू विवाद में उनके पति ने ही कर दी। भरगामा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में फुलकुमारी की हत्या पीट पीटकर कर दी गयी। फिर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को आग के हवाले कर दिया लेकिन पुलिस मौके पर पहुंच गयी। इसी माह नगर थाना क्षेत्र के बीबी नोखेज की हत्या तेजाब पिलाकर की गयी। मामले को उनके पति ने मोड़ने का प्रयास किया लेकिन पुलिस जल्द ही उन्हें भांप गयी। भरगामा में एक क्रूर पिता ने अपने तीन वर्षीय पुत्री की हत्या जमीन पर पटकर कर दी। नरपतगंज में दहेज लोभियों ने मंजू देवी की हत्या महज एक मोटरसाइकिल के लिये कर दी। गत 28 नवंबर को सिमराहा गांव में शंकर मंडल ने अपनी पत्‍‌नी अनिता देवी की हत्या सहयोगियों के साथ पीट पीट कर कर दी। घरेलू विवाद में ऐसी घटनाएं घटी जिसके जड़ में अशिक्षा एवं दुराग्रह खुलकर सामने आया।
महीना हत्या डकैती लूट गृहभेदन चोरी
जनवरी 5 - - 6 33
फरवरी 3 - 5 3 19
मार्च 3 3 6 1 21
अप्रैल 6 2 4 5 12
मई 6 3 3 - 20
जून 3 2 8 2 21
जुलाई 6 - 5 1 12
अगस्त 3 - 5 4 22
सितंबर 2 - 4 6 18
अक्टूबर 4 2 3 3 16
नवंबर 4 - 3 2 14
45 46

किराना व्यवसायी के गोदाम में आग, लाखों की संपत्ति खाक

अररिया : अररिया बस स्टैंड के निकट किराना व्यवसायी धर्मपाल शर्मा के गोदाम में सोमवार की रात लगी आग से लाखों की संपत्ति खाक हो गयी। इस घटना में व्यवसायी के दर्जनों कार्टून मसाला, खाद्य पदार्थ एवं अन्य समान जलकर नष्ट हो गये। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों द्वारा फायर बिग्रेड दस्ते को बुलाया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
गोदाम में आग कैसे लगी यह पता न हीं चल पाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात के करीब बारह बजे किसी ने गोदाम से धुंआ निकलते देखा। धुंआ निकलते देख इसकी सूचना व्यवसायी को दी गयी। गोदाम पर पहुंचते ही व्यवसायी ने देखा कि समान जल रहा है। जब तक अग्नि शामक दस्ता एवं स्थानीय लोग आग पर काबू पाते तब तक लाखों का किराना समान जल कर नष्ट हो चुका है।

बैंककर्मियों में बढ़ रहा असुरक्षा का माहौल

अररिया : बैंकों की लगातार बढ़ रही भूमिका के बावजूद बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था अभी तक ठोस नहीं की जा सकी है। जिससे बैंक कर्मियों को अक्सर असुरक्षा के माहौल में कार्य करना पड़ता है।
जिला मुख्यालय से लेकर सूदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक राष्ट्रीयकृत व गैर सरकारी बैंकों की कई शाखायें खुल गई हैं। एक ओर बैंकिंग कारोबार के बढ़ते रफ्तार के कारण बैंकों में भीड़ बढ़ गई है। उधर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी गयी विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ लोगों तक पहुंचाने में भी बैंक एक कड़ी बन गयी है। लेकिन इन बैंकों की सुरक्षा सामान्य तौर पर चौकीदार व होमगार्ड के जिम्मे ही सौंप दी गई है। जबकि अपराधकर्मियों के निशाने पर बैंक व बैंककर्मी पूर्व से ही रहे हैं। चन्द्रदेई, रूपैली, उफरैल, रानीगंज, विक्टोरिया आदि बैंकों की घटनाएं अभी पुरानी नहीं हुई हैं। वहीं बैंकों में योजनाओं का पैसा जमा होने के कारण बिचौलिया किस्म के लोग भी यहां सक्रिय हो गये हैं। जो अपना निजी स्वास्थ्य पूर्ति नहीं होने पर बैंक कर्मियों को सीधा निशाना बना रहे हैं तथा उन्हें साजिश का शिकार बना रहे हैं। बिचौलिये साजिश के तहत निरक्षर व गरीब लोगों से सांठ-गांठ कर बैंक कर्मियों के विरुद्ध अदालत में मामला दर्ज कराने से लेकर प्रशासन के पास मनगढ़त शिकायतें तक पहुंचाने की धमकी देते हैं। अदालत में लंबित कई ऐसे मामले हैं, जिसमें दलालों की सह पर खाता धारियों ने बैंक कर्मी के विरुद्ध मामला तो दायर कर दिया, परंतु अधिकतर मामले फैसले के पूर्व ही खारिज हो गये हैं। बैंककर्मियों का आर्थिक शोषण भी किया जा रहा है। ऐसे माहौल के कारण बैंककर्मियों के बीच दहशत का माहौल फैल गया है।
ऐसी परिस्थिति में क्या बैंक कर्मी बैकिंग कार्य व्यवस्था को सही ढंग से संचालित कर पायेंगे?
जरूरत है बैंक की सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ाने के साथ-साथ बैंककर्मियों के मनोबल को भी बढ़ाने का, ताकि क्षेत्र के समृद्धशाली बनने के साथ-साथ बैंकिंग व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।

महिला कृषकों को दिया गया प्रशिक्षण

अररिया : रविवार को जिला कृषि कार्यालय के फार्म पर महादलित समुदाय की छह महिलाओं को गेहूं की सघनीकरण विधि का प्रशिक्षण रविवार को दिया गया। प्रशिक्षण में शामिल महिला मानती देवी, सुमित्रा देवी व फूलवती देवी ने बताया कि इस सघनीकरण विधि से गेहूं की खेती करने से पानी की बचत के साथ उत्पादन में भी वृद्धि होती है। मौके पर प्रशिक्षक के रूप में एसएमएस ज्ञान शंकर सिंह व बीएओ हेमन्त कुमार मौजूद थे। ज्ञात हो कि राज्य के कृषि सचिव सह अररिया जिले के प्रभारी सचिव सी के अनिल के निर्देशानुसार आगामी माह में पटना में राज्य स्तरीय महिला कृषक राज्य के कृषि सचिव सह अररिया जिले के प्रभारी सचिव सी के अनिल के निर्देशानुसार आगामी माह में पटना में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय महिला कृषक मेला आयोजित होने वाला है। जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त महिला कृषक भाग लेंगी।

भ्रष्टाचारियों के प्रोफाइल मामले अदालत में लंबित

अररिया : गरीबी, बेकारी व अभाव से ग्रसित सीमावर्ती अररिया जिले वासी जहां समृद्धशाली भारत बनाने का सपना संजोयें हैं, वहीं इस जिले पर काली कमाई करने वालों की नजर लग गयी है, जिस कारण वर्ष 2010 जहां घपले-घोटालों के मामले में सुर्खियों में रहा है। इस तरह अदालती रिकार्ड में भी प्रशासनिक व्यवस्था के अब्बल कुर्सीधारकों से संबंधित कई प्रोफाईल मामले दर्ज है, जिन्होंने भ्रष्टाचार की काली छाया से अपनी कुर्सी को दागदार बना दिया है। वर्षो से जारी प्रशासन की दुल-मुल नीति के कारण अधिकतर सरकारी योजनाएं जहां धरातल पर नहीं पहुंच सका। वहीं अपने निर्धारित लक्ष्य पुरा करने से वंचित होते रहे।
जिस कारण षडयंत्रपूर्ण नीति, खर्च पर खर्च, पेंच पर पेंच तथा भ्रष्टाचार के फैले रोग इस जिले में चरम पर रहा। इस कारण भ्रष्ट सरकारी तंत्रों ने अपनी मर्यादा स्वयं तोड़ते रहे और अधिनस्थ अधिकारियों की मिली भगत से सरकारी आवंटन पर नजर गरा दिया। इस परिस्थिति में भ्रष्टाचार की चरम सीमा इस जिले में पर होती रही। स्थिति ऐसा आया कि भ्रष्टाचार से ग्रसित इन सरकारी महकमें के विरुद्ध छोटे होहदे वाले तंत्र भी जमकर आवाजें बूलंद की तथा निचले कुर्सी वाले वरीय अधिकारियों के फरमान पर इन भ्रष्ट लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते-कराते रहे।
घपले-घोटाले के लगातार उठ रहे परतों के बाद अररिया के तत्कालीन जिला पदाधिकारी, तत्कालीन उप विकास आयुक्त तथा अनेकों अभियंताओं सेलेकर कई प्रशासनिक अधिकारी व उनके अधीनस्त कर्मी के विरुद्ध सरकारी राशि हड़पने के आरोप सामने आता गया।
इस बड़े घोटाले के उजागर होने के बाद यहां की जनता ने करोड़ों रािश के गवन को सून भौचक हो उठे तो उंची कुर्सी को दागदार करने के मामले उस वक्त और ताजा हो गया, जब सीएम नीतीश कुमार ने विकास यात्रा के दौरान अररिया पहुंच अपनी समीक्षात्मक बैठक की। अन्यथा इस जिले में भ्रष्टाचारियों की छाया से कानून का अंधेरा छाया रहता।
अररिया थाने में 24 जून, 10 को कांड संख्या 283/10 दर्ज हुआ। जिसमें पूर्व डीएम अमरेन्द्र कुमार सिंह, डीडीसी बाल्मिकी प्रसाद व पूर्व कार्यपालक अभियंता को नामजद अभियुक्त किया गया। आठ करोड़ सरकारी राशि के आरोप में दर्ज इस प्राथमिकी के तार इस तरह जुटते गये की बाद में स. अभियंता दीपक कुमार, मुकेश कुमार, समेत बीर बहादुर सिंह, धनपत मोदी एवं त्रिवेणी प्र. शर्मा को भी आरोपित किया गया।
सूत्र बताते है कि आठ करोड़ सरकारी राशि अररिया के तत्कालीन डीएम अमरेन्द्र कुमार के समयकाल आवंटित हुए थे। जिसे सहायक अभियंता दीपक कुमार के नाम पांच करोड़ 99 लाख 80 हजार, मुकेश कुमार सिंह के नाम एक करोड़, अभियंता वीर बहादुर सिंह के नाम 25 लाख, धनपत मोदी के नाम 50 लाख, त्रिवेणी प्र. शर्मा के नाम 25 लाख इंदिरा आवास रुपए एकाउन्ट में चेक के माध्यम दिया गया। परंतु उक्त राशि के तहत इंदिरा आवास बनाया या नही, व्यय प्रतिवेदन तथा उपयोगिता प्रमाण पत्र कार्यपालक अभियंता द्वारा डीआरडीए को उपलब्ध नही कराया गया। इस मामले में वित्तीय वर्ष 04-05 के लिये आवंटित इंदिरा आवास मद का आठ करोड़ राशि का अरोप है जिसकी नियम के विरुद्ध राशि उठाव के बाद इन सरकारी राशियों का साजिस के तहत गठन कर लेने का आरोप है। इसी घटना को लेकर सी.एम. नीतीश कुमार ने दोषियों के विरुद्ध डीएम को निर्देश दिया था।
उधर अररिया के थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अररिया थाना कांड संख्या 481/10 दर्ज कराया। जालसाजी, धोखाधड़ी के इस मामले में पूर्व उप विकास आयुक्त एमएम तलहा साजिद को नामजद अभियुक्त बनाया गया। 15 नवंबर 10 को दर्ज इस मामले में पिछले 15 जूृन 2000 से 10 जनवरी 01 तक की घटना का उल्लेख है। जिसमें सरकारी निर्देश का उल्लंघन करने तथा निजी लाभ के लिए अपराधिक षडयंत्र कर इंदिरा आवास योजना की राशि का गबन व बंदवाट का उल्लेख है।
डीआरडीए अररिया के निर्देशक मो. जफर रकीब ने 12 जनवरी, 10 को अररिया कांड संख्या 29/10 दर्ज कराया, जिसमें जालसाजी व सरकारी कार्य में बाधा डालने आदि के आरोप लगाते सेवानिवृत लेखापाल एके सिंह को आरोपित किया है। उधर 16 अप्रैल 10 को फारबिसगंज के एसडीओ कुन्दन कुमार ने स्थानीय बीडीओ अजय ठाकुर, कनिय अभियंता बीर बहादुर सिंह समेत कई मुखिया व सरकारी कर्मियों को आरोपित किया। इस मामले में जालसाजी व धोखाधड़ी कर सरकारी राशि षडयंत्रपूर्ण ढंग से हड़पने का आरोप है। अररिया के बीडीओ संजय कुमार ने अपने हीं कार्यालय नाजीर के विरुद्ध कांड संख्या 07/10 दर्ज कराया है।
पुन: अररिया के बीडीओ ने 17 जनवरी 10 को कांड संख्या 37/10 दर्ज कराया, जिसमें जालसाजी कर सरकारी राशि गबन का आरोप लगाया गया तथा इसमें तत्कालीन नाजीर (निलंबित) रामेश्वर प्र. मंडल को नामजद अभियुक्त बनाया गया।
सिनटी के बीडीओ मो. अतहर हुसैन ने सिकटी थाना कांड संख्या 17/10 दर्ज कराया, जिसमें पंचायत सचिव देवी सरदार समेत चार लोगों को आरोपित किया गया।
यही हाल पिछले 2009 में भी रहा। इसे घपले-घोटाले के मामले में अररिया क पूर्व बीडीओ समेत सरकारी तंत्र आरोपित हुये थे। जरूरत है लोगों को सचेत होने की। अन्यथा निर्दोष के विरुद्ध कीचड़ उठाने के बदले मोटी चमड़े वाले अधिकारियों को सबक सिखाने होगे।

स्पीडी ट्रायल से अपराध नियंत्रण में मदद

अररिया : सीमावर्ती अररिया जिले में अपराध कर्मियों ने अपराध करने के तौर-तरीके तो बदल दी है, तो दूसरी ओर अपराध पर काबू पाने का कान्सेप्ट भी बदलता जा रहा है। इस स्थिति में स्पीडी ट्रायल का प्रभाव दिनों दिन बढ़ता जा रहा है, जिससे अपराधकर्मियोंका मनोबल टूटने लगा है। विदित हो कि इस इलेक्ट्रानिक युग में अपराधकर्मियों ने अपने कार्य को अंजाम देने के लिये नीत नये कारनामें कर रहे हैं। वहीं भारत-नेपाल का यह शरहदी ईलाका तस्करों, तस्करनुमा लोगों तथा सफेदपोशी के चंगुल में है। इस स्थिति में अदालत अपनी कानूनी प्रकिया तो अपनाती रही है, परंतु उक्त आदेश के पालन करने वाले लोग कुंभकर्ण निंद्रा में सोये है। हालांकि जिले में स्पीडी ट्रायल के प्रभाव लगातार बढ़ रहा है तथा इससे अपराधकर्मियों का मनोबल टूटा है। लेकिन अपराध कर्मियों ने जारी नये फर्मूले के कारण जिले में अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाना टेढ़ी खीर हो गयी है। स्पीडी ट्रायल के बावजूद अपराध के खिलाफ इस्तेमाल होने वाला हथियार के रूप में देखा जा रहा है। जो कानून-व्यवस्था को पटरी पर ला सकें। साथ हीं अपराध कर्मियों में भी इस बात का डर हो चुका है कि अगर अपराध करेंगे तो सजा पाये लोगों की तरह उन्हें भी स्पीडी ट्रायल का सामना करना होगा। उधर लंबित मामलों के बढ़ते रफ्तार पर काबू के लिये कई वैकल्पिक न्याय व्यवस्था की गयी है। साथ ही अररिया में छ: फास्ट ट्रेक कोर्ट में अतिरिक्त कई अदालत है जहां स्पीडी ट्रायल के तहत मामले का निष्पादन होना है। पर अब भी उम्र दराज कानून के तहत मामले का बिचारण चर्चा में है। उधर अपराधिक मामलों में सम्मन व वारंट का तामिला पुलिस प्रशासन की तत्परता पर निर्भर है। साथ् ही अपने मंसूबे पूरे नहीं होने के कारण असमाजिक तत्व व गांव के जिम्मेदार लोग बिना अपराध किये भी भले लोगों को शिकार बनाकर दर्ज मामले में घसीटने को बेताब है। जिससे अनुसंधान में अर्से लग जाते है तो इस बीच अदालती कार्य बाधित रहता हैं, तो दूसरी ओर प्रशासनिक तत्परता का इस बावत घोर अभाव कहा जाता है। इस कारण भी अनेकों मामले अनुसंधान की प्रतीक्षा में अदालत में पड़े है। अधिवक्ताओं का कहना है कि फास्ट ट्रैक कोर्ट की गवाही कोर्ट सुस्त रफ्तार से न्यायार्थीगण परेशान हैं। सुनवाई की धीमी रफ्तार देख लोगों का कहना है कि यह मकसद धीरे-धीरे अपने मुकाम से दूर हो रहा है।
बावजूद स्पीडी ट्रायल के तहत जारी मामलों के निष्पादन का लक्ष्य से पुलिस-प्रशासन ने चैन की सांस ली है।

महिला सशक्तीकरण को मजबूत करते हैं एसएचजी


अररिया : जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक गोपाल प्रसाद ने कहा है कि स्वयं सहायता समूह महिला सशक्तीकरण को मजबूत करते हैं। एसएचजी के माध्यम से महिला अपने अंदर छिपे हुनर को सामने लाकर आर्थिक रूप से भी सबल हो रही है। श्री प्रसाद यह बात मंगलवार को ग्रामीण विकास समिति के द्वारा मध्य विद्यालय अररिया बस्ती बैरगाछी में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद कही। समिति द्वारा एसएचजी ग्रुप के प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जलाकर श्री प्रसाद ने किया। मौके पर उपस्थित सांसद प्रतिनिधि संजय कुमार मिश्रा ने महिलाओं से अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी कर ग्रुप के माध्यम से सबल होने की अपील की। संस्था के अध्यक्ष सुब्रत सिन्हा, सचिव रामा मल्लिक ने भी महिलाओं को संबोधित किया। अध्यक्ष श्री सिन्हा ने बताया कि कुल पचास समूह को प्रशिक्षण दिया जाता है। पहले चरण में पांच ग्रुप को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ट्रेनर के रूप में मो. कमर मासूम व मीनू कुमारी मौजूद थी। इस अवसर पर डीडीडब्लूएस के जिला समन्वयक साकेत कुमार श्रीवास्तव, कामता के कोषाध्यक्ष सुकेश कुमार चौधरी, नव विकास बिहार के उपाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा, प्रमोद कुमार यादव, अभिषेक सिन्हा आदि उपस्थित थे।

Wednesday, December 29, 2010

जमाअते इस्लामी का शिष्ट मंडल मिला पीड़ितों से

अररिया : जमाअते इस्लामी हिंद के शिष्ट मंडल ने सोमवार को कुर्साकांटा के बटराहा पहुंचकर पीड़ितों से भेंट की तथा पीड़ित परिवार के बीच बीस हजार रूपये का वितरण किया। शिष्ट मंडल का नेतृत्व जमाअते इस्लामी हिंद के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी नैय्यरूजमा ने किया। उन्होंने मृतक के परिजन को दस लाख, घायल को एक लाख और मृतक के परिजन को नौकरी देने की मांग की। शिष्टमंडल में जमाअते इस्लामी के अमीरे मोकामी, मो. मोहसिन, अब्दुल अहद, हासिम रजा आदि शामिल थे।

फारबिसगंज में एंबुलेंस सेवा ठप

फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में एंबुलेंस सेवा अरसे से ठप पड़ी है। जाहिर है कि एंबुलेंस सुविधा के अभाव में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों की जान पर खतरा है। जानकारी के मुताबिक पिछले एक पखवाड़े से जहां अस्पताल की एक मात्र एंबुलेंस मरम्मत के लिए जिला से बाहर के एक गैराज में पड़ी है,वहीं एक प्राईवेट एंबुलेंस भी दुर्घटनाग्रस्त होकर बेकार पड़ा हुआ है। उस पर से तुर्रा यह है कि अगले एक पखवाड़े तक सरकारी तथा प्राईवेट एंबुलेंस के ठीक हो जाने की संभावना कम दिख रही है। ऐसे में यहां से आपातकालीन मरीजों की बेहतर इलाज हेतु अन्यत्र रेफर की जाने की स्थिति में एंबुलेंस सेवा की सुविधा उपलब्ध होना एक बड़ी समस्या बनकर खड़ी हो गयी है। हालांकि शहर में एक संस्था एंबुलेंस सेवा दे रही है, लेकिन यह नाकाफी है। ऐसी स्थिति में आपात मरीजों की जान बचाने के लिए फारबिसगंज रोगी कल्याण समिति के पास कोई विकल्प नही है।
इस संबंध में रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. जय नारायण प्रसाद ने एंबुलेंस खराब होने की पुष्टि करते हुए कहा कि अगले दस दिनों तक एंबुलेंस के ठीक होने की संभावना नही है। न ही हमारे पास कोई विकल्प है। विलंब होने के कारणों पर वे चुप्पी साथ गये।
वहीं, पूरे मामले की जानकारी रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ के पास अभी तक नही पहुंची थी। फारबिसगंज एसडीओ जीडी सिंह ने पूछने पर बताया कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नही दी गई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रभारी से बात कर आवश्यक कदम उठाया जायेगा तथा खराब एंबुलेंस को ठीक करवाकर शीघ्र ही इसकी सेवा बहाल की जायेगी।
मालुम हो कि कुछ माह पूर्व भी खराब टायर के अभाव में एंबुलेंस की सेवा कई दिनों तक ठप रही थी। पुन: वही स्थिति देख लोग हैरान हैं। वहीं, शहर में खोजने पर भी मरीजों के लिए एंबुलेंस उपलब्ध नही हो पा रहा है। पिछले कई सप्ताह से अस्पताल में अस्पताल में बंध्याकरण आपरेशन जारी है। वहीं रोजाना काफी संख्या मे प्रसव पीड़ित महिलाओं का आना जाना रहता है। ऐसे में एंबुलेंस के अभाव में किसी मरीज की जान..।

ग्रिटिंग्स कार्ड की जगह बढ़ रहा हाईटेक विधि का जोर

फारबिसगंज (अररिया) : इक्कीसवीं सदी में नव वर्ष की शुभकामना भी हाईटेक हो गयी है। कलम व स्केच पेन की जगह अब लोग की पेड व मोबाइल के बटन पर उंगलियों को घुमाने में मशगूल हो रहे हैं।
खास कर युवाओं का वर्ग मोबाइल से एसएमएस, ई-मेल आदि आधुनिक हाईटेक तकनीकी का सहारा लेकर अपने जानने व चाहने वालों को नये वर्ष की शुभकामना भेज रहा है। घंटों पत्र लिखना, कार्ड सजाना- साधना तथा ग्रिटिंग्स कार्ड पर बधाई भेजने का बहुप्रचलित तरीका धीरे-धीरे विलुप्त होने लगा है। इसकी जगह कम खर्च वाली ई-विधि लोकप्रिय हो रही है। सेकेंडों में संदेश भेजने का तरीका लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने लगा है। नये वर्ष को लेकर बाजारों में सजनें वाली ग्रिटिंग्स कार्डो की दुकानों की शोभा पिछले कुछ वर्षो से फीकी पड़ती नजर आ रही है। इस व्यवसाय से जुड़े दुकानदार विशाल कुमार, अजय भगत, राहूल, प्रह्लाद आदि ने बताया कि मोबाइल तथा इंटरनेट सेवा ने ग्रिटिंग्स कार्ड के व्यवसाय को काफी हद तक प्रभावित किया है। इस व्यवसाय के फायदे तो पहले प्रतिस्पर्धा से कारण कम हुये किंतु अब इसके प्रति लोगों का रुझान ही कम हो रहा है। हालांकि अब भी युवक-युवतियों में कुछ हद तक ग्रिटिग्स का प्रचलन शेष है।

दीप महायज्ञ पर महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

फारबिसगंज(अररिया) : गायत्री परिवार फारबिसगंज के तत्वावधान में बुधवार को स्थानीय द्विजदेनी विद्यालय परिसर में तीन दिवसीय राष्ट्र जागरण दीप महायज्ञ का शुभारंभ विधि विधान पूर्वक हुआ। शांति कुंज हरिद्वार से पधारे ओमप्रकाश जी एवं उनकी टोली के पौरोहित्व में होने वाले इस महायज्ञ के शुभारंभ के अवसर पर पं. श्री राम शर्मा एवं वेद माता भगवती देवी की आराधना के पश्चात महिलाओं की भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा में कई दर्जन की संख्या में शामिल महिलाओं द्वारा गायत्री एवं वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण किया गया। इस अवसर पर शारदा देवी, सुनीता उपाध्याय, सरस्वती देवी, चंद्रकला देवी, माधुरी देवी, लीलानंद प्रसाद, केपी मंडल, रामप्रकाश यादव, रूपेश मिश्र, बूटन साह, सुनीता देवी, जयप्रकाश मेहता, सच्चिदानंद सिंह, विनोद कुमार तिवारी, केएन सिंह, हिमालय शमशेर, रमेश मेहता, विनोदानंद झा, तारानंद मंडल आदि उपस्थित थे।

जीत के जश्न को राजनीति से रखें दूर : शगुफ्ता

अररिया : किसी की खुशी को राजनीतिक नजरिये से नहीं देखना चाहिए। हर व्यक्ति को खुश रहने का अधिकार है। और जब खुशी जीत की हो तो निश्चय ही जीत के जश्न पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। ये बातें मंगलवार को जिला परिषद अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने अपने निवास पर पत्रकारों से कही।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों अररिया के विधायक जाकिर अनवर के जीत के बाद उनके गृह स्थल जोगबनी पहुंचने पर आयोजित अभिनंदन समारोह के मौके पर हुई घटना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही। शगुफ्ता ने कहा कि जश्न बनाते समय समर्थकों में उल्लास का माहौल होता है। वैसे में पटाखे छोड़ना, मिठाईयां बांटना आम बात होती है। लेकिन वैसे में भीड़ का फायदा उठाकर कोई असामाजिक तत्व गलत हरकत करता है तो इसके लिए नेता को बदनाम करना उचित नहीं है। साथ ही उन्होंने विधायक के पूरे परिवार पर मुकदमा किये जाने की निंदा की तथा कहा कि चुने हुए जनप्रतिनिधियों का यह अपमान है। इससे सबों को बचना चाहिए। साथ ही छोटी सी बात को बड़ी बात बनाकर लोगों को गुमराह करना कहीं से उचित नहीं है। उन्होंने जश्न को जश्न ही रहने देने की बात कही। जश्न पर राजनीति करना उचित नहीं है।

मंडल कारा: जेल कर्मी पर अवैध वसूली का आरोप

अररिया : अररिया मंडल कारा में बंद विचाराधीन कैदी दिनेश राठौर एक बार फिर चर्चा में आ गये हैं। उन्होंने अपने जेल में उपर जान का खतरा बताते हुए जेल प्रशासन तथा जेल के जमादार पर कई संगीन आरोप लगाये हैं। हालांकि जेल प्रशासन तथा काराधीक्षक रंजन चौहान ने मामले को बेतुका करार देते हुए उन्हें ही जिम्मेवार ठहराया है।
जानकारी के अनुसार पांच दिसंबर को कटिहार से अररिया मंडल कारा आने के बाद 21 दिसंबर को राठौर ने फास्ट ट्रैक कोर्ट छह के न्यायिक दंडाधिकारी को एक आवेदन देकर अपने जान की रक्षा की गुहार लगाई है। इस आवेदन में राठौर ने जेल के जमादार प्रभुनाथ सिंह पर प्रताड़ित करने तथा 10 हजार रुपए की दर से प्रति वार्ड बेचने व वार्ड इंचार्ज के माध्यम से अवैध उगाही करने का आरोप लगाया है। इसके अलावे उन्होंने जेल के भीतर घटिया खाना खिलाने की भी शिकायत की है। दिनेश राठौर ने कहा है कि वार्ड इंचार्ज को पैसे नहंी देने पर उसके साथ मार-पीट किया जाता है तथा जमादार व सिपाही पांडे द्वारा जान मारने की धमकी दी जाती है। राठौर ने यह भी लिखा है कि प्रभुनाथ सिंह द्वारा गेट पर मुलाकातियों से पैसे वसूलने के लिए कैदी कारन कापड़ी तथा निरंजन मंडल को लगा रखा है। उसने कहा है कि कैदी से बेल बांड व वकालतनामा पर हस्ताक्षर कराने के एवज में 500 रुपया लिया जाता है, जिसका विरोध मेरे द्वारा किये जाने पर अलार्म बजाने के बहाने हत्या की धमकी मिल रही है। एफटीसी 6 के मजिस्ट्रेट एम.के. झा ने मेमो नं. 211 के माध्यम से डीएम को जांच के लिए भेजा है। इधर इस प्रकरण पर काराधीक्षक रंजन चौहान इन सब बातों को नकारते हुए कहा है कि जेल में जब भी हंगामा हुआ है उसका जिम्मेवार राठौर ही है। उन्होंने यह भी कहा है कि 70 से 80 कैदियों ने राठौर पर धमकी देने की लिखित शिकायत मेरे पास की है। जिसे मैने सीजेएम के पास भेज दिया है।

समाज सेवा को आगे आयें निजी कंपनियां: एसडीओ

अररिया : फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र के शुभंकरपुर गांव में एक खाद कंपनी द्वारा बुधवार को समाज सेवा कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन फारबिसगंज के एसडीओ गिरिवर दयाल सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में एसडीओ श्री सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कैंप का आयोजन एक सराहनीय कदम है। क्योंकि इससे किसानों को जागरूक बनाने में मदद मिलती है। उन्होंने निजी कंपनियों से समाज सेवा के क्षेत्र में आगे आने का आह्वान किया। एसडीओ श्री सिंह ने इस मौके पर बच्चों के बीच स्कूल बैग, जैकेट तथा बुजुर्गो के बीच कंबल का भी वितरण किया। उन्होंने इस आयोजन के लिये उर्वरक कंपनी पारादीप फास्फेट्स लिमिटेड (पीपीएल) व फारबिसगंज की गणेश ट्रेडिंग कंपनी की प्रशंसा की। पीपीएल के स्थानीय सहायक विपणन प्रबंधक एस. विश्वास ने गांव में अभियान चलाकर वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने के लिए किसानों को आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा बच्चों के पढ़ाई के लिए आवश्यक सहयोग दिया जाएगा।
शिविर का संचालन करते हुए डा. आईना कुमार ने कहा कि बच्चों को ज्यादा से ज्यादा सहयोग मिले इसके लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे।

दस दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ पहली फरवरी से

अररिया : दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वावधान में आगामी पहली फरवरी से नौ फरवरी तक श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ का आयोजन किया जायेगा। इसके लिये तैयारियां जोरशोर से प्रारंभ हो चुकी हैं।
इस संबंध में संस्थान के बिहार झारखंड प्रमुख यादवेंद्रानंद स्वामी ने बताया कि इस तरह का आयोजन जिले में पहली बार हो रहा है। इसमें प्रतिदिन श्रीमद्भागवत की प्रेरक व रोचक कथाओं का वाचन कथा व्यास द्वारा किया जायेगा। वहीं, दिन भर गीत संगीत की सरिता भी प्रवाहित होती रहेगी।
उन्होंने बताया कि यज्ञ का आयोजन शिवपुरी मुहल्ले के मैदान में किया जायेगा तथा बिहार व झारखंड के अलावा पूरे देश के श्रद्धालुगण इसमें भाग लेंगे। आयोजन को सफल व सुविधा संपन्न बनाने के लिये दिल्ली से इंजीनियर की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है।
इस अवसर पर पूर्व नप अध्यक्ष विजय कुमार मिश्र, सुधीर मंडल, वीरेंद्र मिश्र, काली कांत झा आदि उपस्थित थे।

कारोबार जगत में सकारात्मक संकेत

फारबिसगंज (अररिया) : उद्योग और कारोबार के क्षेत्र में जिला के सीमावर्ती फारबिसगंज इलाका वर्ष 2010 में उफानात्मक संकेत दे गया है। कभी प्रमुख लघु उद्योग और व्यापारिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाला यह क्षेत्र पिछले करीब 15 वर्षो में विकास में काफी पिछड़ गया था। लेकिन वर्ष 2011 में कुछ बेहतर विकास होने की संभावनाएं बनी है। लघु उद्योगों की बात कहें तो फारबिसगंज सहित जिला में राइस मिल, फ्लावर मिल, आरा मिल, विभिन्न वाहनों के शो रूम, कोल्ड स्टोरेज, ईट भट्ठा प्रमुख है। इनमें वर्ष 2010 तमाम कठिनाईयों के बावजूद सर्वाधिक बढ़ोत्तरी वाहन कारोबार में दर्ज की गई। करीब 25-30 फीसदी वृद्धि हुई। इसके अलावा महत्वपूर्ण घटना क्रम जो हुई वह फारबिसगंज के बियाडा की औद्योगिक भू-खंड पर ग्लूकोज फैक्ट्री के निर्माण की रही। इस वर्ष एक ग्लूकोज फैक्ट्री ने साथ करीब दो मेगावाट तक विद्युत उत्पादन संयंत्र स्थापित करने का काम शुरू हो गया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। बिगाड़ा की जमीन पर कई अन्य लघु उद्योगों को लगाने की प्रक्रिया आरंभ की गई। वाहन क्षेत्र की बात करें तो इस वर्ष फारबिसगंज शहर में हीं सीनालिफा ट्रैक्टर शो रूप, बजाज तीपहिया शो रूम खुला। हीरो होंडा, मोटरसाइकिल के नये शो रूप में निर्माण का काम भी शुरू हुआ। इसके अलावा यूको बैंक की शाखा भी खुली। हालांकि राइस मिल, फ्लावर मिल, आरा मिल में कोई बढ़ोत्तरी नही हुई। दरअसल इस सीमावर्ती क्षेत्र में उधोगों को बढ़ावा देने के लिये आवश्यक आधारभूत संरचनाओं का घोर अभाव रहा है। प्रशासनिक उदासीनता भी इसके लिये महत्वपूर्ण फाटक माने जाते हैं। बिजली, पानी और कुशल श्रमिकों की कमी रही है। कोल्ड स्टोरेज के लिये वर्ष 2010 अच्छा नही रहा। एक कोल्ड स्टोरेज को नुकसान के साथ जुर्माना झेलना पड़ा। व्यवसायिक मंडी में हालांकि उत्साह कम दिखा। जबकि लघु उद्योगों में निवेश के लिये कई व्यवसायियों ने रचनात्मक पहल की जिसका परिणाम आने वाले दिनों में दिखेगा। बथनाहा में परमान नदी पर विद्युत परियोजना पर निर्माणकारी कार्य आरंभ हुआ। फारबिसगंज के प्रमुख उद्योग पति मूलचंद गोलछा बताते है कि कि बिजली की कमी के अलावा उद्योगपतियों को प्रशासन से सहयोग एवं सुरक्षा नही मिलने के कारण बड़े-बड़े व्यवसायी यहां से या तो पलायन कर गये अथवा उद्योग व्यापार समेट लिया। वर्षो तक उद्योग एवं व्यवसाय में प्रमुख स्थान रखने वाला फारबिसगंज का इलाका उद्योग एवं व्यवसाय के मामले में शिथिल पड़ गया। हालांकि श्री गोलछा ने यह भी कहा कि बीते वर्ष में साथ आने वाले साथ में सरकार से सकारात्मक सहयोग मिलता रहा तो विकास होगा। बजाज टेंपू व्यवसायी लक्ष्मण शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में अभी भी बेहतर फाइनेंस करने वाली वित्तीय संस्थानों का अथवा है लघु उद्योग के समुचित सहयोग करने वाली वित्तीय संस्थानों की जरूरत पड़ेगी। श्री शर्मा ने भी वर्ष 2010 को लघु उद्योग के लिये अच्छा समय बताया। कई उधमियों ने बिजली की कमी का रोना रोया।
बहरहाल तमाम सहयोग-असहयोग के बीच बीता वर्ष कुल मिलाकर रचनात्मक रहा। यह आचार बनकर आने वाले वर्षो में उद्योग व्यापार जगत में विकास होने की संभावना है।

नारी सशक्तीकरण: बहुत कुछ बदला है मैला आंचल में

अररिया : जहां 75 फीसदी लड़कियां 18 साल की उम्र से पहले ब्याह दी जाती हों, जहां की सत्तर प्रतिशत महिलाएं अक्षरों को ही नहीं पहचानती हों, प्रति दिन कोई न कोई नव विवाहिता दहेज के नाम पर प्रताड़ित होती हो .., वहां नारी सशक्तीकरण की बात शायद बेमानी लगे, लेकिन विगत एक साल में फणीश्वरनाथ रेणु के मैला आंचल की धरती में बहुत कुछ बदला है। सरकार की पहल ने एक नयी राह दिखायी है। अब अररिया की लड़कियां स्कूल जाने लगी हैं। इतना ही नहीं, यहां की महिलाओं में जिजिविषा भी अद्भुत है। लड़कों की तुलना में यहां महिला शिशु मृत्यु दर कम है।
यहां के सामाजिक परिदृश्य पर गौर करें तो नारी सशक्तीकरण की दिशा में बाधाएं बहुत हैं। शायद बहुत कुछ किया जाना भी शेष है, लेकिन आधी आबादी के लिये विकास यात्रा शुरूहो चुकी है।
नारी सशक्तीकरण के मामले में अररिया के अतीत का टै्रक रिकार्ड गौरवशाली रहा है। जिले में कई जातीय समूह ऐसे हैं, जहां की पारिवारिक सत्ता मातृ प्रधान रही है। जानकर शायद आश्चर्य हो कि कुल्हैया (मुस्लिम), राजवंशी कोच आदि जातियों में लड़कियों को आज भी बेहद महत्व दिया जाता है। इन जातियों में शादी के लिये वार्ता की शुरूआत लड़के वालों की ओर से की जाती है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि यहां लड़की शिशुओं की मृत्यु दर लड़कों की तुलना में कम है, यानी उनमें जिजिविषा अधिक है। लेकिन जानकारों की राय में नेतृत्व की कमजोरी व उपेक्षा के कारण यहां की आधी आबादी लगातार पिछड़ती गयी है। विकास के अंग्रेजी पैटर्न से समाज ने खामियां तो ले ली, लेकिन शिक्षा, समता व जागरूकता जैसी खूबियों को छोड़ दिया।
हालांकि विगत पांच सालों में महिला आरक्षण की सीढ़ी चढ़ कर कई महिलाएं आगे आई हैं, लेकिन बीते साल पर गौर करें तो राच्य सरकार की साइकिल योजना, पोशाक योजना आदि के नतीजे अब सामने नजर आने लगे हैं। सुदूर गांवों में लड़कियों का समूह एकरंग पोशाक में साइकिल चढ़ कर स्कूल जाता दिख रहा है।
लेकिन महिलाओं की आर्थिक उन्नति अभी भी प्रशासनिक जड़ता का शिकार है। आधी आबादी के विकास को ले केवल कागजी घोड़ों की दौड़ करवायी जाती है। बीते साल में महिला समूहों के आर्थिक स्वावलंबन के लिये 365 समूहों के वित्त पोषण का लक्ष्य रखा गया, लेकिन प्रशासन इनमें से एक चौथाई समूहों को भी परिक्रामी निधि नहीं दिलवा पाया।
इसमें संदेह नहीं, कि पंचायतों में महिला आरक्षण के माध्यम से महिलाओं की सामाजिक सक्रियता बढ़ी है। पर शिक्षा व जागरूकता की कमी के कारण वे अब भी पिछड़ी हैं। प्रदेश शक्तिरूपा की सचिव व अररिया जिला परिषद की अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम मानती हैं कि यहां लड़कियों की शिक्षा में कमी उनके विकास की राह में सबसे बड़ी बाधा है। उन्हें शिक्षित कर ही उनके विकास के बारे में सोचा जा सकता है।

प्रखंड शिक्षक नियोजन प्रक्रिया स्थगित : सिकटी

सिकटी(अररिया) : जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार के आदेशानुसार प्रखंड शिक्षक नियोजन 2008 की प्रक्रिया स्थगित कर दी गयी है। अब प्रमाण पत्रों के जांच के बाद सरकार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नियोजन पत्र वितरण किया जायेगा।
प्राधिकार के संशोधित आदेश के ज्ञापांक 1022 दिनांक 19.12.10 के अनुसार सिकटी प्रखंड शिक्षक नियोजन के लिए पूर्व में ज्ञापांक 1005 एवं 1006 दि. 13.12.10 द्वारा पुन: काउंसिलिंग का आदेश निर्गत किया गया था। लेकिन सरकार के अद्यतन आदेश में वैसे नियोजन इकाई के नियोजन पर रोक लगा दी गयी है जहां प्रमाण पत्रों की जांच नहीं हो पायी है। जिसके कारण प्रमाण पत्रों की जांच नहीं हो पायी है। जिसके कारण प्राधिकार ने अभ्यर्थी से स्वहस्ताक्षरित प्राप्त प्रमाण पत्र बीईओ के माध्यम से जिला शिक्षा अधीक्षक अररिया को जांच हेतु उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। जांच के उपरांत वैध पाये जाने वाले प्रमाणपत्र धारी अभ्यर्थी में से चयन सूची बनाकर नियोजन किया जायेगा। इस आदेश से जहां एक बार फिर नियोजन अधर में लटक गया है। वहीं आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगने की निकट संभावना ने इसे और दूर धकेल दिया है। अगर जांच की प्रक्रिया लंबी खिंची तो नियोजन इकाई में शामिल जनप्रतिनिधियों के चेहरे बदलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

नहीं सुधर रही पुलिस की कार्यशैली

अररिया (Bihar) : पुलिस की कार्यशैली में सुधार के लिए सरकार नित नये कानून बना रही है बावजूद उसकी मानसिकता में सुधार होता नहीं दिख रहा है। सिमराहा थाना क्षेत्र की एक घटना का उदाहरण लें। भूमि विवाद एक मामले में एक ही दिन दो प्राथमिकी दर्ज की गई। लेकिन मनमानी के कारण एक पक्ष का मामला दो दिन बाद ही कोर्ट भेज दिया गया जबकि दूसरा 22 दिन बाद भी न्यायालय नहीं पहुंच पाया।
बंगाली टोला में गत 2 दिसंबर को भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में नारायण चौहान एवं उनके दो तीन अन्य सहयोगियों को गांव के ही कुछ लोगों ने फरसा से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। जख्मी हालत में उन लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पुलिस ने उनका फर्द बयान लेकर सिमराहा थाना भेज दिया। लेकिन उससे पूर्व मामूली जख्मी हुए विपक्षी गौरंगचंद्र दास के बयान पर पुलिस ने पहले प्राथमिकी दर्ज कर ली। इस मामले में जवाबी प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी गौरंगचंद्र दास की प्राथमिकी दो दिन के अंदर न्यायालय भेज दी गई। लेकिन श्री चौहान की प्राथमिकी 23 दिन बीत जाने के बाद भी न्यायालय नहीं भेजा जा सका है। यह विवाद सन 1982 में पुनर्वास विभाग द्वारा दी गई 44 डी. जमीन खेसरा संख्या 6819 को लेकर हुआ था। इधर, इस मामले को लेकर सिमराहा थानाध्यक्ष ने बताया कि दो दिन के अंदर प्राथमिकी की प्रति न्यायालय भेज दी जायेगी।

मुक्तिनंदन स्मारक बैडमिंटन टूर्नामेंट शुरू

जोगबनी (अररिया) : जोगबनी बैटमिंटन क्लब के तत्वावधान में आयोजित जिलास्तरीय मुक्ति नन्दन मेमोरियल बैटमिंटन टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में जोगबनी के सेन भगत तथा दूसरे मैच में साजिद अली विजय रहे। जोगबनी के वयोवृद्ध समाजसेवी डा. सुभाष चन्द्र तरफदार ने सोमवार की देर शाम टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला स्तरीय मुक्तिनन्दन टूर्नामेंट का आयोजन जोगबनी बैटमिंटन क्लब द्वारा किया जा रहा है जो 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेगा। इस मौके पर क्लब के सदस्य वीरेश प्रसाद, कमल तापडि़या, सुधीर सिंहा, संजीव दास, चंदन तरफदार, संजीत गुप्ता, चंचल तरफदार, डा. सैकत तरफदार, नन्दु, नवाब, संतोष एवं इन्द्रजीत मौजूद हो कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय नजर आये।

सदर अस्पताल: बंध्याकरण कार्यक्रम में लापरवाही

कुसियारगांव (अररिया) : सरकार एक ओर जनसंख्या नियंत्रण के लिए हर यत्‍‌न कर रही है वहीं सदर अस्पताल में लापरवाही के कारण बंध्याकरण के लिए आयी महिलाएं हतोत्साहित हो रही हैं। ज्ञात हो कि परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक सरकारी अस्पताल में मुफ्त आपरेशन के साथ साथ हर्जाना खर्चा व दवा आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। अररिया में उसका सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहा है।
बड़ी संख्या में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से महिलाएं सदर अस्पताल आपरेशन के लिए पहुंच रही हैं किंतु कई बार स्वास्थकर्मियों की लापरवाही के कारण उन्हें वापस लौट जाना पड़ता है। रविवार को भी करीब एक दर्जन से अधिक महिलाओं को सूई दिये जाने के बाद भी देर रात तक आपरेशन नहीं किया गया। बाद में महिलाओं के परिजनों ने हंगामा शुरू किया तो नगर थाना पुलिस को मौके पर आकर मामला शांत करना पड़ा। अस्पताल में रविवार की देर रात को सिकटी बेंगा की अनिता देवी, पटेगना की कविता देवी, नन्दन पुर रानीगंज की मजिया देवी, यहीं की तेतरी देवी, बेलवा की बीबी निलोफर, बैरगाछी की बीबी रोशन, रामपुर कोदर कट्टी की मुनिया देवी, यहीं से सुगिया देवी करीब डेढ़ दर्जन महिलाओं ने बताया कि वे लोग सुबह से ही बंध्याकरण के लिए यहां बैठी हैं लेकिन सूई लगा कर भी देर रात तक का आपरेशन नही किया गया। हंगामा शुरू हुआ पर नगर थाना पुलिस पहुंच जाने के कारण मामला शांत हुआ। वहीं स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि क्षमता से अधिक महिलाओं के आ जाने के कारण आपरेशन नहीं किया गया है। सबका आपरेशन सोमवार को कर दिया जायेगा। वहीं पीड़ितों का कहना था की चिकित्सक सही समय पर नहीं आते हैं जिस कारण विलंब होता है।

बंध्याकरण शिविर

पलासी (Araria) : प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी प्रांगण में मंगलवार को प्रभारी डा. जहांगीर आलम की देखरेख में बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर डा. एपी सिंह, डा. इकबाल हुसैन, मो. मोजाहिद, बालेश्वर यादव, पवन बजरंग आदि मौजूद थे। इस बाबत प्रभारी डा. जहांगीर आलम ने बताया कि मंगलवार को शिविर में महिलाओं का बंध्याकरण किया गया।
शिक्षक नियोजन स्थगित
पलासी: जिला शिक्षा अधीक्षक के ज्ञापांक 1804 दिनांक 27.12.10 के आलोक में द्वितीय चरण का प्रखंड शिक्षक नियोजन अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र का सत्यापन नहीं होने के कारण काउंसिलिंग को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी बीईओ रमेश दास ने दी। साथ ही उन्होंने बताया कि इसकी सूचना बीआरसी में चिपका दी गयी है। वहीं काउंसिलिंग में भाग लेने आये अभ्यर्थियों को बैरंग वापस होना पड़ा।
अनियमितता
अररिया: अररिया प्रखंड के चातर पंचायत में द्वितीय चरण के शिक्षक नियोजन में बरती गयी अनियमितता को लेकर सुनील कुमार ने सोमवार को जिला शिक्षा अधीक्षक और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को आवेदन देकर पूरे मामले के जांच की मांग की।
दीप महायज्ञ 29 से
फारबिसगंज: स्थानीय द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय में रविवार को अपराह्न गायत्री परिवार फारबिसगंज की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक द्विजदेनी मैदान मे तीन दिवसीय राष्ट्र जागरण दीप महायज्ञ कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में ई. केपी मंडल, लीलानंद प्रसाद, तारानंद मंडल, विनोदानंद झा, हर्ष नारायण दास, इंद्रानंद दास, सुनीता उपाध्याय, जयप्रकाश मेहता, शेतु शालिनी, शारदा देवी, हिमालय शमशेर, रूपेश मिश्र, बूटन साह आदि उपस्थित थे।

नहीं हुई कार्रवाई

अररिया : मानव संसाधन विकास विभाग से आदेश प्राप्त होने के बावजूद जिले के 117 पंचायतों के मुखिया व पंचायत सचिवों पर कार्रवाई नहीं की गयी। इन पंचायतों पर काउंसिलिंग नहीं करवाने का आरोप है। जबकि विभाग ने डीएसई द्वारा की गयी अनुशंसा के बाद ही कार्रवाई का आदेश दिया था। डीएसई द्वारा जून जुलाई माह में ही विभाग को रिपोर्ट दी गयी थी कि जोकीहाट में 21, कुर्साकाटा में 6, सिकटी में चार, पलासी में उन्नीस, रानीगंज छह, नरपतगंज पांच, अररिया में 21, भरगामा में 3 एवं फारबिसगंज में 16 पंचायतों में ही काउंसिलिंग करायी गयी।

जमीन का मुआवजा नहीं देने से एसएसबी की हो रही किरकिरी

कुर्साकांटा (अररिया) : तस्करी व भारत विरोधी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी तो तैनात कर दिये गये हैं किंतु सरकार और जवानों की लापरवाही के कारण यहां उन्हें स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में कुर्साकाटा प्रखंड अंतर्गत बटराहा बीओपी के जवानों ने निर्दोष ग्रामीणों पर गोली चला दी थी जिससे चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी थी। मामले की जांच अभी चल ही रही है कि एक और मामले में एसएसबी की किरकिरी होने लगी है। जिस जमीन पर फिलहाल एसएसबी का बटराहा बीओपी स्थापित है उसका मुआवजा अभी तक संबंधित ग्रामीणों को नहीं दिया गया है। अब जमीन के मुआवजे के लिए ग्रामीण आवाज उठाने लगे हैं। गोलीकांड की जांच के लिए बटराहा पहुंचे विपक्ष के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के समक्ष बटराहा के आधा दर्जन ग्रामीणों ने मामला उठा दिया कि एक तो जबरन उन लोगों की जमीन बीओपी के लिए ले ली गई वहीं अभी तक उन्हें जमीन का मुआवजा नहीं मिला है। श्री सिद्दीकी ने इसे घोर नाइंसाफी बताते हुए सरकार से संबंधित ग्रामीणों को अविलंब मुआवजा देने की मांग कर डाली है। इसके बाद यह मामला भी तूल पकड़ने लगा है। भारत-नेपाल सीमा पर कुर्साकांटा व सीमा से सटे अन्य प्रखंड अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) तैनात किये गये हैं। बहुत हद तक एसएसबी ने अपने स्थापना की महत्ता साबित भी की है। एसएसबी की तैनाती के बाद तस्करी व भारत विरोधी गतिविधियों पर कुछ हद तक अंकुश भी लगा है। परंतु सरकार की लापरवाही और कुछ जवानों की लापरवाही के कारण यहां स्थानीय लोगों के बीच एसएसबी की नकारात्मक छवि बनती जा रही है। बटराहा में बीओपी की स्थापना के लिए छोटे-छोटे किसानों की करीब दो एकड़ जमीन को अधिगृहित किया गया लेकिन अभी तक जमीन मालिकों को उसकी उचित मुआवजा राशि नहीं दी गई है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। बटराहा के मुनी लाल सिंह, रसीद सिंह, भरचोल सिंह, मनीर अंसारी, नौसाद अंसारी और इमरान अंसारी ने बताया कि उनलोगों की करीब दो एकड़ जमीन जबरन कैंप के लिए अधिगृहित कर ली गई। उन लोगों ने बताया कि बिना उनकी अनुमति के ही जमीन ले ली गई। जब उन लोगों ने इसका विरोध किया तो कहा गया कि उचित मुआवजा दिया जायेगा। लेकिन आज तक उन लोगों को जमीन का कुछ भी मुआवजा नहीं दिया गया है और न जमीन का निबंधन कराया गया है। लोगों का कहना है कि सीमा सुरक्षा बल देश के रक्षक हैं, वे देशवासियों की रक्षा के लिए अपनी जान तक देने को तैयार रहते हैं किंतु यहां उल्टा ही हो रहा है। बटराहा गोली कांड की जांच करने आये नेता विपक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी ने भी इसे गंभीर मामला बताते हुए सरकार से शीघ्र मुआवजा दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि
यदि ग्रामीणों व सीमा सुरक्षा बल के बीच दूरी बढ़ती गई तो फिर सीमा की सुरक्षा ही खतरे में पड़ जायेगी।

कौन ठग रहा किसानों को?

अररिया : राज्य सरकार जिले के किसानों की बेहतरी के लिये सुविधाओं का पिटारा खोल रही है,पर शत प्रतिशत लाभ उन तक नहीं पहुंच रहा है। वहीं सुविधाओं के नाम पर अवैध उगाही की शिकायत भी आम हैं।
सबसे पहले बात नेता जी सुभाष स्टेडियम में विगत दिनों आयोजित कृषि मेला की। इस मेले के माध्यम से किसानों को कृषि यांत्रीकरण के बारे में जानकारी व खेती के लिये अनुदानित दर पर जरूरी यंत्रों की सप्लाई करवानी थी। लेकिन किसानों ने अररिया के एसडीओ डा. विनोद कुमार व जिला कृषि पदाधिकारी वैद्यनाथ यादव के सामने ही मशीन आपूर्ति करने के लिये डीलरों द्वारा आर्थिक शोषण व मनमानी की शिकायत कर डाली।
जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले आयोजित कृषि मेले में कृषि विभाग ने जिन किसानों को सिंचाई मशीन प्राप्ति का टोकन दिया था, उन्हें अब तक मशीन नहीं मिल पायी है। किसानों ने बताया कि मेले में उन्हें महतो ट्रेडिंग कंपनी के नाम से मशीन प्राप्ति का टोकन दिया गया था। इस कंपनी ने अब तक उन्हें मशीन नहीं दी है। जीरो माइल पर जहां कंपनी का कार्यालय होने की बात कही गयी थी, वहां कुछ नहीं है।
किसानों की मानें तो मशीन के नाम पर उनसे अनुदान की आधी राशि कमीशन स्वरूप मांगी जा रही है। भईया, जानबे करते हैं, आज कल के जमाना में बिना खर्चा..। आखिर यह कमीशनखोरी कौन कर रहा है?
इतना ही नहीं, जिस किर्लोस्कर ब्रांड मशीन की कीमत खुले बाजार में 17 हजार है, कृषि मेले में उसी को साढ़े बाईस हजार में बेचा जा रहा है। इसी तरह बाजार में तेरह हजार पांच सौ में मिलने वाली उषा ब्रांड की मशीन के लिये कृषि मेला में 21 हजार लिये जा रहे हैं। मूल्यों में यह अंतर क्यों है? किसानों ने मेला में इन गड़बड़ियों के बारे में खुला आरोप लगाया था।
इस संबंध में जब जिला कृषि पदाधिकारी वैद्यनाथ यादव को बताया गया तो उन्होंने पूरे मामले की जांच की बात कही। लेकिन सवाल यह कि किसानों को मशीन क्या पटवन सीजन बीत जाने के बाद मिलेगी?

बीमारी भगाने के लिए गठित करें आरआरटी: सीएस


अररिया : जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में आईडीएसपी कार्यक्रम को लेकर जिले के चिकित्सकों के लिए मंगलवार को डीआरडीए सभा भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गयी। प्रशिक्षण का उद्घाटन सिविल सर्जन डा. धनुषधारी प्रसाद ने किया। प्रशिक्षण के शुरूआत में सीएस ने कहा कि ग्रास रूट तक के बीमारी को भगाने के लिए रेपिड रिस्पोन्स टीम गठन करें। इस टीम के माध्यम से एएनएम, आशा, पर्यवेक्षक घर-घर घूमकर रिपोर्ट तैयार करेंगे। इस तरह कार्यक्रम करने से क्षेत्र में टीवी, फलेरिया, मलेरिया, कोलेरा, एड्स, पोलियो, हेपेटाइटिस आदि बीमारी से त्रस्त्र लोगों की संख्या तथा मृतकों की सही जानकारी एकत्र हो सकती है। उन्होंने तमाम चिकित्सकों को सूचना तंत्र मजबूत करने का निर्देश दिया। इस मौके पर एसीएमओ डा. सी.के. सिंह ने कहा कि आईडीएसपी के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग जिला को रोग मुक्त बनाने में सफल हो सकता है। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम रेहान, अशरफ, महामारी विशेषज्ञ अमलेन्दु कुमार झा आदि ने भी आईडीएसपी के उद्देश्यों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। यहां ज्ञात हो कि इस प्रशिक्षण में प्रत्येक पीएचसी से दो-दो चिकित्सकों को बुलाया गया था। परंतु उपस्थित मात्र 10 ही हुए। इस अवसर पर एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल, डाटा प्रबंधक अनिल कुमार, डीपीएम एड्स अखिलेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।

कल्वर्ट निर्माण में अनियमितता पर हंगामा

अररिया : नदी किनारे से तिरसुलिया घाट तक बन रहे सड़क में बनाये जा रहे कलवर्ट में अनियमितता का आरोप लगाते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने रविवार को हंगामा मचाया तथा काम बंद करने की मांग करने लगे। बाद में अंचल अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया।
काली बाजार के दर्जनों लोगों ने रविवार की सुबह घटिया सामग्री प्रयोग किये जाने का विरोध करते हुए कार्यस्थल पर पहुंच कर काम बंद करने की मांग करने लगे। तब मामले की जानकारी होने पर एसडीओ ने सीओ तैय्यब आलम शाहिदी को स्थल पर भेजकर हंगामा शांत कराया। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि कल्वर्ट में घटिया साम्रगी का प्रयोग नहीं किया जायेगा अन्यथा संवेदक के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।

भ्रष्टाचारियों के प्रोफाइल मामले अदालत में लंबित

अररिया : गरीबी, बेकारी व अभाव से ग्रसित सीमावर्ती अररिया जिले वासी जहां समृद्धशाली भारत बनाने का सपना संजोयें हैं, वहीं इस जिले पर काली कमाई करने वालों की नजर लग गयी है, जिस कारण वर्ष 2010 जहां घपले-घोटालों के मामले में सुर्खियों में रहा है। इस तरह अदालती रिकार्ड में भी प्रशासनिक व्यवस्था के अब्बल कुर्सीधारकों से संबंधित कई प्रोफाईल मामले दर्ज है, जिन्होंने भ्रष्टाचार की काली छाया से अपनी कुर्सी को दागदार बना दिया है। वर्षो से जारी प्रशासन की दुल-मुल नीति के कारण अधिकतर सरकारी योजनाएं जहां धरातल पर नहीं पहुंच सका। वहीं अपने निर्धारित लक्ष्य पुरा करने से वंचित होते रहे।
जिस कारण षडयंत्रपूर्ण नीति, खर्च पर खर्च, पेंच पर पेंच तथा भ्रष्टाचार के फैले रोग इस जिले में चरम पर रहा। इस कारण भ्रष्ट सरकारी तंत्रों ने अपनी मर्यादा स्वयं तोड़ते रहे और अधिनस्थ अधिकारियों की मिली भगत से सरकारी आवंटन पर नजर गरा दिया। इस परिस्थिति में भ्रष्टाचार की चरम सीमा इस जिले में पर होती रही। स्थिति ऐसा आया कि भ्रष्टाचार से ग्रसित इन सरकारी महकमें के विरुद्ध छोटे होहदे वाले तंत्र भी जमकर आवाजें बूलंद की तथा निचले कुर्सी वाले वरीय अधिकारियों के फरमान पर इन भ्रष्ट लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते-कराते रहे।
घपले-घोटाले के लगातार उठ रहे परतों के बाद अररिया के तत्कालीन जिला पदाधिकारी, तत्कालीन उप विकास आयुक्त तथा अनेकों अभियंताओं सेलेकर कई प्रशासनिक अधिकारी व उनके अधीनस्त कर्मी के विरुद्ध सरकारी राशि हड़पने के आरोप सामने आता गया।
इस बड़े घोटाले के उजागर होने के बाद यहां की जनता ने करोड़ों रािश के गवन को सून भौचक हो उठे तो उंची कुर्सी को दागदार करने के मामले उस वक्त और ताजा हो गया, जब सीएम नीतीश कुमार ने विकास यात्रा के दौरान अररिया पहुंच अपनी समीक्षात्मक बैठक की। अन्यथा इस जिले में भ्रष्टाचारियों की छाया से कानून का अंधेरा छाया रहता।
अररिया थाने में 24 जून, 10 को कांड संख्या 283/10 दर्ज हुआ। जिसमें पूर्व डीएम अमरेन्द्र कुमार सिंह, डीडीसी बाल्मिकी प्रसाद व पूर्व कार्यपालक अभियंता को नामजद अभियुक्त किया गया। आठ करोड़ सरकारी राशि के आरोप में दर्ज इस प्राथमिकी के तार इस तरह जुटते गये की बाद में स. अभियंता दीपक कुमार, मुकेश कुमार, समेत बीर बहादुर सिंह, धनपत मोदी एवं त्रिवेणी प्र. शर्मा को भी आरोपित किया गया।
सूत्र बताते है कि आठ करोड़ सरकारी राशि अररिया के तत्कालीन डीएम अमरेन्द्र कुमार के समयकाल आवंटित हुए थे। जिसे सहायक अभियंता दीपक कुमार के नाम पांच करोड़ 99 लाख 80 हजार, मुकेश कुमार सिंह के नाम एक करोड़, अभियंता वीर बहादुर सिंह के नाम 25 लाख, धनपत मोदी के नाम 50 लाख, त्रिवेणी प्र. शर्मा के नाम 25 लाख इंदिरा आवास रुपए एकाउन्ट में चेक के माध्यम दिया गया। परंतु उक्त राशि के तहत इंदिरा आवास बनाया या नही, व्यय प्रतिवेदन तथा उपयोगिता प्रमाण पत्र कार्यपालक अभियंता द्वारा डीआरडीए को उपलब्ध नही कराया गया। इस मामले में वित्तीय वर्ष 04-05 के लिये आवंटित इंदिरा आवास मद का आठ करोड़ राशि का अरोप है जिसकी नियम के विरुद्ध राशि उठाव के बाद इन सरकारी राशियों का साजिस के तहत गठन कर लेने का आरोप है। इसी घटना को लेकर सी.एम. नीतीश कुमार ने दोषियों के विरुद्ध डीएम को निर्देश दिया था।
उधर अररिया के थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अररिया थाना कांड संख्या 481/10 दर्ज कराया। जालसाजी, धोखाधड़ी के इस मामले में पूर्व उप विकास आयुक्त एमएम तलहा साजिद को नामजद अभियुक्त बनाया गया। 15 नवंबर 10 को दर्ज इस मामले में पिछले 15 जूृन 2000 से 10 जनवरी 01 तक की घटना का उल्लेख है। जिसमें सरकारी निर्देश का उल्लंघन करने तथा निजी लाभ के लिए अपराधिक षडयंत्र कर इंदिरा आवास योजना की राशि का गबन व बंदवाट का उल्लेख है।
डीआरडीए अररिया के निर्देशक मो. जफर रकीब ने 12 जनवरी, 10 को अररिया कांड संख्या 29/10 दर्ज कराया, जिसमें जालसाजी व सरकारी कार्य में बाधा डालने आदि के आरोप लगाते सेवानिवृत लेखापाल एके सिंह को आरोपित किया है। उधर 16 अप्रैल 10 को फारबिसगंज के एसडीओ कुन्दन कुमार ने स्थानीय बीडीओ अजय ठाकुर, कनिय अभियंता बीर बहादुर सिंह समेत कई मुखिया व सरकारी कर्मियों को आरोपित किया। इस मामले में जालसाजी व धोखाधड़ी कर सरकारी राशि षडयंत्रपूर्ण ढंग से हड़पने का आरोप है। अररिया के बीडीओ संजय कुमार ने अपने हीं कार्यालय नाजीर के विरुद्ध कांड संख्या 07/10 दर्ज कराया है।
पुन: अररिया के बीडीओ ने 17 जनवरी 10 को कांड संख्या 37/10 दर्ज कराया, जिसमें जालसाजी कर सरकारी राशि गबन का आरोप लगाया गया तथा इसमें तत्कालीन नाजीर (निलंबित) रामेश्वर प्र. मंडल को नामजद अभियुक्त बनाया गया।
सिनटी के बीडीओ मो. अतहर हुसैन ने सिकटी थाना कांड संख्या 17/10 दर्ज कराया, जिसमें पंचायत सचिव देवी सरदार समेत चार लोगों को आरोपित किया गया।
यही हाल पिछले 2009 में भी रहा। इसे घपले-घोटाले के मामले में अररिया क पूर्व बीडीओ समेत सरकारी तंत्र आरोपित हुये थे। जरूरत है लोगों को सचेत होने की। अन्यथा निर्दोष के विरुद्ध कीचड़ उठाने के बदले मोटी चमड़े वाले अधिकारियों को सबक सिखाने होगे।

बैंककर्मियों में बढ़ रहा असुरक्षा का माहौल

अररिया : बैंकों की लगातार बढ़ रही भूमिका के बावजूद बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था अभी तक ठोस नहीं की जा सकी है। जिससे बैंक कर्मियों को अक्सर असुरक्षा के माहौल में कार्य करना पड़ता है।
जिला मुख्यालय से लेकर सूदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक राष्ट्रीयकृत व गैर सरकारी बैंकों की कई शाखायें खुल गई हैं। एक ओर बैंकिंग कारोबार के बढ़ते रफ्तार के कारण बैंकों में भीड़ बढ़ गई है। उधर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी गयी विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ लोगों तक पहुंचाने में भी बैंक एक कड़ी बन गयी है। लेकिन इन बैंकों की सुरक्षा सामान्य तौर पर चौकीदार व होमगार्ड के जिम्मे ही सौंप दी गई है। जबकि अपराधकर्मियों के निशाने पर बैंक व बैंककर्मी पूर्व से ही रहे हैं। चन्द्रदेई, रूपैली, उफरैल, रानीगंज, विक्टोरिया आदि बैंकों की घटनाएं अभी पुरानी नहीं हुई हैं। वहीं बैंकों में योजनाओं का पैसा जमा होने के कारण बिचौलिया किस्म के लोग भी यहां सक्रिय हो गये हैं। जो अपना निजी स्वास्थ्य पूर्ति नहीं होने पर बैंक कर्मियों को सीधा निशाना बना रहे हैं तथा उन्हें साजिश का शिकार बना रहे हैं। बिचौलिये साजिश के तहत निरक्षर व गरीब लोगों से सांठ-गांठ कर बैंक कर्मियों के विरुद्ध अदालत में मामला दर्ज कराने से लेकर प्रशासन के पास मनगढ़त शिकायतें तक पहुंचाने की धमकी देते हैं। अदालत में लंबित कई ऐसे मामले हैं, जिसमें दलालों की सह पर खाता धारियों ने बैंक कर्मी के विरुद्ध मामला तो दायर कर दिया, परंतु अधिकतर मामले फैसले के पूर्व ही खारिज हो गये हैं। बैंककर्मियों का आर्थिक शोषण भी किया जा रहा है। ऐसे माहौल के कारण बैंककर्मियों के बीच दहशत का माहौल फैल गया है।
ऐसी परिस्थिति में क्या बैंक कर्मी बैकिंग कार्य व्यवस्था को सही ढंग से संचालित कर पायेंगे?
जरूरत है बैंक की सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ाने के साथ-साथ बैंककर्मियों के मनोबल को भी बढ़ाने का, ताकि क्षेत्र के समृद्धशाली बनने के साथ-साथ बैंकिंग व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।