अररिया : विभिन्न मुद्दों को ले प्रखंड परिसर स्थित सूचना केन्द्र भवन में गुरुवार को प्रखंड पंचायत समिति की एक बैठक आयोजित की गयी जिसकी अध्यक्षता उप-प्रमुख रुद्रानंद मिश्र ने की।
बैठक में बीआरजीएफ, 13वीं वित्त की राशि, मनरेगा आदि योजनाओं पर चर्चा की गयी। 5 विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों को मध्य विद्यालय में उत्क्रमित किये जाने का निर्णय लिया। पंचायत बेलवा के मुखिया एजाज अहमद ने अपने पंचायत के मध्य विद्यालय की वर्तमान दयनीय स्थिति की चर्चा करते हुए, जांच कराने की मांग उठायी। वहीं प्रखंड प्रमुख पति अब्दुल हन्नान ने प्रखंड शिक्षक अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण-पत्रों की जांच अब तक पूरा नहीं किये जाने पर ख्,ोद व्यक्त किया। प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष अजहर हुसैन ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र अपने मूल उद्देश्यों से भटक गया है। पंसस विजय कुमार गुप्ता ने मवि पटेगना में शिक्षकों की कमी का मुद्दा उठाया तो संजय झा ने वार्ड न. 10 में एक प्राथमिक विद्यालय की आवश्यकता जतायी। आंगनबाड़ी केन्द्र भवन के निर्माण को ले सदस्यों ने विचार-विमर्श किया। बैठक में वार्षिक कार्य योजना को ले प्रस्ताव लिये गये। सदस्यों ने कतिपय डीलरों द्वारा किरासन तेल का निर्धारित मूल्य से अधिक राशि लेने को खुलासा किया। बैठक में बीडीओ नागेन्द्र पासवान, सीओ तैयब आलम शाहिदी, बीईओ डा. बैजू झा, पीएचसी प्रभारी डा. राजेश कुमार, स्वा. प्रबंधक विशाल रंजन, एडीएसओ नासिर हुसैन, मनरेगा पीओ दिलीप कुमार, सांसद प्रतिनिधि संजय मिश्र, सहायक सुभाष झा, मणी कु. प्रदीप, सूर्यनारायण यादव, सीआई पर्यवेक्षिका मंजू, मुखिया लक्ष्मी देवी, कैलाश झा, मंसूर आलम, मो. मुर्तजा, अब्दुल बारीक, मो. इद्रीश, अशोक सिंह सहित दर्जनों मुखिया व पंचायत समिति सदस्य शामिल थे।
0 comments:
Post a Comment