Saturday, January 1, 2011

लाखों की लागत से लगे मोटर नलकूप बेकार

रेणुग्राम(अररिया) : राज्य सरकार के सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण फारबिसगंज प्रखंड के गांवों में लाखों की लागत से स्थापित मोटर नलकूप सिंचाई सुविधा देने में फिसड्डी साबित हो रहे हैं। किसानों के लिये खेतों में सिंचाई के उद्देश्य से लगाये गये मोटर नलकूप अब अपना अस्तित्व खोने के कगार पर हैं।
ज्ञात हो कि फारबिसगंज प्रखंड के रहिकपुर ठीलामोहन पंचायत में कई नलकूप लगाये गये हैं जो सब के सब खराब पड़े हैं। नलकूप की देखरेख एवं बनाने में राज्य सरकार द्वारा लाखों रूपये किसानों के हितार्थ खर्च किये गये। लेकिन किसानों को इससे कोई फायदा नहीं मिल रहा है।
जानकारी के अनुसार किसी नलकूप का मोटर ही गायब है तो किसी का मोटर खराब है। कहीं पर नलकूप का पाईप भी टूटा है।
सिंचाई की समस्याओं से निबटने हेतु राज्य सरकार द्वारा खराब पड़े मोटर नलकूपों को चालू करने की घोषणा किसानों के लिए छलावा साबित हो रही है। किसान पंपसेट से महंगी सिंचाई करने को विवश हैं। परिणामस्वरूप सैकड़ों किसानों को कृषि कार्य में काफी कठिनाई उठानी पड़ रही है।
युवा कृषक शब्बीर अहमद, शक्ति मंडल, मो. मुश्ताक अंसारी, मोती मंडल का कहना है कि विभाग के पास बार-बार गुहार के बावजूद मोटर नलकूप की स्थिति ज्यों की त्यों बनी है।

0 comments:

Post a Comment