Saturday, January 1, 2011
कस्टम ने जब्त किया 19 बोरा प्लास्टिक स्क्रेप
फारबिसगंज(अररिया),जासं: कस्टम विभाग के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की संध्या फारबिसगंज-जोगबनी सड़क मार्ग के मटियारी गांव के समीप एक यात्री बस से तस्करी कर ले जाये जा रहे करीब एक लाख रूपये मूल्य के प्लास्टिक स्क्रेप को बरामद कर लिया गया है। करीब 19 बोरा में बंद प्लास्टिक स्क्रेप को नेपाल से जोगबनी लाया गया था। जहां से पटना जाने वाली बस पर लादकर चोरी छिपे अन्यत्र भेजा जा रहा था। फारबिसगंज कस्टम अधीक्षक बीके सिंहा ने बताया कि उक्त बरामद स्क्रेप नेपाल से तस्करी के माध्यम से लाया गया था। जिसे नेपाल में तैयार किये गये प्लास्टिक ग्रेनुल्स अथवा स्क्रेप को लगाकर भारतीय क्षेत्र में भेजा गया था। इस संबंध में श्री सिन्हा कहा कि छानबीन जारी है। स्क्रेप का मालिक फरार बताया जाता है। छापामारी दल में फारबिसगंज के कस्टम निरीक्षक राजेश कुमार, कामेश्वर प्रसाद, पारसनाथ गौण, जगदीश पीएन गौरे, नवल कुमार सिंह, आदि मौजूद थे।http://arariatimes.blogspot.com/
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment