Saturday, January 1, 2011

उत्कृष्ट कार्य के लिए आशा कार्यकर्ता हुई सम्मानित

सिकटी(अररिया) : अधिकृत सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (आशा) की बैठक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकटी में गुरूवार को आयोजित की गयी। इस बैठक उत्कृष्ट कार्य करने वाली तीन आशा कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार के रूप में प्रथम को एक हजार, द्वितीय पांच सौ तथा तृतीय को तीन सौ रूपये का चेक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए डीसीएम अंजु लता ने कहा कि प्रखंड स्तर पर आशाओं को पुरस्कृत करने का यह पहला कार्यक्रम सिकटी प्रखंड में आयोजित की गयी। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत आशाओं का चयन ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया गया है। आशा के आठ कामों की चर्चा करते हुए ग्राम स्वास्थ्य योजना में सहयोग, सुधार, स्वास्थ्य कर्मी की मदद, परामर्श, मरीज को अस्पताल पहुंचाने, प्रारंभिक चिकित्सीय देखभाल तथा डिपो होल्डर बनकर ड्रग कीट के माध्यम से दवा देना बताया। वहीं वीसीएम विश्वजीत कुमार द्वारा आशाओं को स्वास्थ्य कार्यक्रमों में उनके योगदान एवं मिलने वाले पारिश्रमिक की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में बोकंतरी की आशा कौसर जहां को प्रथम बरदाहा की सुदीण देवी को द्वितीय तथा कौआकोह की सूर्यकला देवी को तृतीय पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में जिला आशा लेखापाल रमण कुमार, प्रखंड लेखापाल मिथिलेश कुमार, सहायक वीरेन्द्र लाल दास, लीलानंद झा, मुमताज आलम, मनोज कुमार व अन्य सहित काफी संख्या में आशा कार्यकर्ता मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment