Saturday, January 1, 2011
वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए जागरुकता शिविर
मयनागुड़ी : लाटागुड़ी से चालसा जाने वाली एनएच 31 पर आठ किलोमीटर विस्तीर्ण जंगल में वन्य प्राणी आजादी के साथ घुमते है। इस सड़क पर धीमी गति से वाहनों को चलाने, तेजी से हार्न न बजाने, पिकनिक जाने वाले वाहनों को उंची आवाज में माइक न बजाने की अपील कर लाटागुड़ी ग्रीन लेवल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से वन विभाग के बिछाभांगा रेंज के सामने चार दिवसीय जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया है। 30 दिसंबर से शुरू हुए इस जागरुकता शिविर में ग्रीन लेवल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने जलपाईगुड़ी वन्यप्राणी विभाग दो, जलपाईगुड़ी वन विभाग और मयनागुड़ी रोड पर्यावरण प्रेमी संगठन के सदस्यों के सहयोग से जंगल में प्रवेश करने वाले वाहनों को रोककर जंगल के सड़क पर हार्न न बजाने, गति धीमी करने व पिकनिक के वाहनों को जंगल में बाक्स व माइक न बजाने की अपील की गई। वाहन चालकों को इसे लेकर लिफलेट भी वितरण किया गया। ग्रीन लेवल वेलफेयर सोसाइटी के सचिव अनिर्बान मजूमदार ने बताया कि पिछले तीन साल से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जंगल के वन्य प्राणियों को शोरगुल से बचाने के लिए और वाहनों के धक्के से वन्य प्राणियों की मौत को रोकने के लिए दो जनवरी तक शिविर सुबह आठ बजे से दोपहर के तीन बजे तक चलेगी। जलपाईगुड़ी वन्य प्राणी विभाग दो के डीएफओ सुमिता घटक व जलपाईगुड़ी वन विभाग के डीएफओ कल्याण दास ने स्वयंसेवी संगठन के इस पहल को सराहा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment