Saturday, January 1, 2011

एसएसबी का सामाजिक चेतना अभियान 21 से

बथनाहा(अररिया) : एसएसबी का सामाजिक चेतना अभियान जनवरी में सशस्त्र सीमा बल 24 वीं बटालियन बथनाहा द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत इस वर्ष भी चार दिवसीय सामाजिक चेतना अभियान कार्यक्रम का आयोजन 21-24 जनवरी तक किया गया है। इस बाबत जानकारी देते हुए बल के सेनानायक एकेसी सिंह ने बताया कि एसएसबी सीमा पर अपनी पद स्थापना उपरांत से हर वर्ष यह कार्यक्रम मनाता आ रहा है। पूर्व की भांति इस वर्ष भी इस कार्यक्रम का आयोजन फुलकाहा, जोगबनी, कुशमाहा एवं लैलोखर सहित चार स्थानों पर होगा। सेनानायक श्री सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के साथ एसएसबी की घनिष्ठता बढ़ाने एवं परस्पर समन्वय स्थापित करने के साथ साथ सीमावर्ती इलाकों के ग्रामीणों को जागरूक बनाना तथा राष्ट्र एवं सीमा की सुरक्षा तथा उसके प्रति कर्तव्यों का बोध कराना है। श्री सिंह ने कहा कि कार्यक्रम के तहत करीब 100 विकलांग एवं बेसहारा लोगों के बीच एसएसबी 24 वीं बटालियन के द्वारा कंबल का वितरण किया जायेगा। श्री सिंह ने कहा कि एसएसबी का लक्ष्य सीमा पर शांति और सुरक्षा बनाये रखने के साथ साथ तस्करी एवं राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाना है। सेनानायक ने कहा कि सीमा पर एसएसबी की तैनाती उपरांत से सीमावर्ती क्षेत्र का तीव्र गति से विकास हो रहा है। गांवों में सड़क तथा बिजली पहुंच रही है। आपराधिक घटनाओं में बहुत हद तक कमी आयी है मगर कुछ असामाजिक व राष्ट्रविरोधी तत्वों के द्वारा एसएसबी के खिलाफ दुष्चक्र रचा जा रहा है। गंभीर साजिश की जा रही है। उन्होंने एसएसबी को इससे निबटने में मीडिया को आगे बढ़कर मदद करने की अपील की।

0 comments:

Post a Comment