फारबिसगंज(अररिया) : मधेपुरा के जदयू जिलाध्यक्ष के घर बीते दिनों हुई डाकेजनी की घटना के मामले में मधेपुरा पुलिस ने शुक्रवार को फारबिसगंज पुलिस के सहयोग से स्थानीय एक आभूषण व्यवसायी के जैन धर्मशाला के समीप स्थित दुकान में छापामारी कर व्यवसायी तथा उसके पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि लूटी गयी ज्वैलरी की बरामदगी नहीं हो सकी। गिरफ्तार आभूषण व्यवसायी उमाशंकर स्वर्णकार तथा पुत्र विशाल कुमार स्वर्णकार को मधेपुरा पुलिस अपने साथ लेती गयी। करीब डेढ़ माह पूर्व मधेपुरा में हुई इस डाकेजनी मामले में मधेपुरा पुलिस ने राजू शर्मा नामक एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया था। राजू की निशानदेही पर ही फारबिसगंज में छापामारी तथा गिरफ्तारी की कार्रवाई की गयी है। मधेपुरा में गिरफ्तार राजू शर्मा ने पुलिस को बताया था कि उसने फारबिसगंज स्थित उक्त आभूषण व्यवसायी के यहां बेच दिया था। मधेपुरा थाना प्रभारी अजय कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जदयू जिलाध्यक्ष के यहां हुई डाकजनी कांड में यह बड़ी सफलता पुलिस को हाथ लगी। बीते नवंबर माह की बीस तारीख को अपराधियों ने मधेपुरा के जदयू जिलाध्यक्ष विजेन्द्र प्रसाद के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। छापामारी में मधेपुरा के इंस्पेक्टर सहित फारबिसगंज थाना प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment