Saturday, January 1, 2011

चोर व पाकेटमारों से रेलयात्री परेशान

फारबिसगंज (अररिया) : कटिहार-जोगबनी रेलमार्ग पर चोरों व पाकेटमारों का चारागाह बनता जा रहा है। आये दिन यात्री पाकेटमारी, सामानों की चोरी जैसी घटनाओं के शिकार हो रहे है। बावजूद इसके रेल प्रशासन इस पर लगाम नहीं लगा पा रहा है। इक्के-दुक्के छोड़कर अबतक कोई बड़ी सफलता रेल पुलिस को नहीं मिल पायी है। बताया जाता है कि उक्त रेलखंड में चलने वाली प्राय: सभी ट्रेनों पर चोर-पाकेटमार गिरोह आराम से अपने काम को अंजाम देते रहते हैं।
गत दिनों फारबिसगंज प्रखंड के शीतलपुर गांव का एक ग्रामीण कटिहार से आ रही एक ट्रेन में भीड़-भाड़ के बीच सवार हुआ। इसी क्रम में भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने उनका पर्स मार लिया। पर्स में एटीएम कार्ड, स्मार्ट कार्ड सहित कुछ रुपये नगद एवं आवश्यक कागजात थे। इसी तरह के मामले आये दिन फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचे पीड़ित यात्रियों द्वारा सुनने को मिलता है। जिनमें कुछ मामले तो जीआरपी थाने में आ जाते है किंतु अधिकतर मामलों में पीड़ित यात्री चुप्पी साध लेते है। उक्त रेलमार्ग पर मोबाइल चुराने के मामले ज्यादा दिख रहे है। इधर जोगबनी जीआरपी थाना प्रभारी नागेन्द्र सिंह का कहना है कि पाकेटमारों एवं चोरों पर नजर रखी जा रही है।

0 comments:

Post a Comment