Saturday, January 1, 2011
आज होगा गौ सेवा पूजन महायज्ञ का समापन
अररिया : सार्वजनिक बाबा भूतनाथ मंदिर के प्रांगण में 21.12.10 से सार्वजनिक रूपों में प्रारंभ गौ सेवा पूजन महायज्ञ का समापन रविवार को होगा। इस संबंध में मंदिर के साधक बाबा बासुदेव जी महाराज बताया कि यह यज्ञ विश्व कल्याणार्थ के लिए इस कलिकाल में विदाई स्वरूप मनायी जा रही है जो जन-जन में व्याप्त आसुरी प्रवृति को निकाल फेंकेगी और एक स्वस्थ्य समाज के निर्माण में सहायक सिद्ध होगा। यह महायज्ञ तांत्रिक पद्धति के द्वारा महा मृत्युंजय से मनायी जा रही है। प्रतिमा को देखने के लिए श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। गौ सेवा पूजन महायज्ञ को सफल बनाने में चंदन कुमार, धीरज, शशि प्रकाश वर्मा, अनिल कुमार, विनय गुप्ता, दिलीप कुमार, विपिन कुमार, कालीचरण, रंजीत दास, मच्चु पासवान, शरूर आलम सहित स्थानीय ग्राम वासियों के द्वारा तथा काली मंदिर के साधक नानू दादा के द्वारा पूर्ण सहयोग की जा रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment