Saturday, January 1, 2011
एमबीआईटी: आड़े आ रही लालफीताशाही
फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय स्तर के इंजीनियरिंग कालेज मोती बाबू इंस्टीच्यूट आफ टेक्नोलाजी (एमबीआईटी) को महज एक टेलीफोन कनेक्शन देने में दूरसंचार विभाग को चार महीना लग गया। निर्माणाधीन एमबीआईटी परिसर से बिजली के एक पुराने खंभा को हटाने के लिये पिछले छह माह से विद्युत विभाग के अधिकारियों से संबंधित लोगों द्वारा गुजारिश की जा रही है। लेकिन बिजली का खंभा नहीं हटाया जा रहा है। इस कारण परिसर में आगे का काम रूक गया है। एमबीआईटी के संस्थापक सह एनआरआई अमित कुमार दास ने गुरुवार को यहां एक प्रेस वार्ता के दौरान इन जमीनी समस्याओं पर दुख प्रकट करते हुए कहा है कि एनओसी जैसा काम पटना में तीन दिन हो जा रहा है। लेकिन स्थानीय स्तर पर अधिकारी सकारात्मक रूख नही रख रहे हैं। इससे भविष्य के प्रोजेक्ट में समस्या आ सकती है। उन्होंने कहा कि अभी एक टेलीफोन देने में चार माह लगा जबकि दो साल के अंदर एमबीआईटी परिसर में दर्जनों टेलीफोन कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी तो कैसे उपलब्ध होगा। वहीं विद्युत विभाग को खंभा हटाने के एवज में खर्च तक देने का प्रस्ताव दिया गया लेकिन..। उन्होंने प्रशासन व अधिकारियों से सहयोग की अपील की।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment