Saturday, January 1, 2011

मानव रहित रेल समपार से दुर्घटना की आशंका

रेणुग्राम (अररिया) : पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार रेल मंडल अंतर्गत कटिहार-जोगबनी रेल खंड के रेलवे लाईन में अभी भी कई ऐसे स्थान हैं जहां मानव रहित समपार फाटक रहने से दुर्घटना की आंशका बनी रहती है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में मानव रहित समपार फाटक बड़ी समस्या बने हुए हैं।
सिमराहा स्टेशन से लेकर हल्दिया बिहार हाल्ट के बीच कई ऐसे जगह है जहां मुख्य ग्रामीण सड़क के रेलवे लाईन के आरपार रहने से ग्रामीणों को काफी दिक्कत होती है। सड़क के पार करने के क्रम में कब गाड़ी आ जाय और बड़ा हादसा हो जाय, इसका भय बना रहता है। हल्दिया बिहार हाल्ट के समीप में रेलवे का मानव युक्त समपार फाटक नही रहने से ग्रामीणों एवं रेल यात्रियों को काफी परेशानी से गुजरना पड़ता है। हल्दिया बोकड़ा निवासी मो. मजहर एवं अजहर ने बताया कि वर्षो से इस क्रासिंग पर फाटक नही है न ही यहां कोई गेटमेन है। जिससे सदा खतरा बना रहता है। जबकि हाल्ट पर दर्जनों दुकानें है जहां हर वक्त लोगों का आना-जाना लगा रहता है। वहीं यही स्थिति औराही के निकट भी है। जहां औराही से रेणुगांव, हिंगना, औराही जाने वाली सड़क पर रेलवे फाटक नही है। जबकि इस इलाके के लोगों खेती बाड़ी के लिए रेलवे लाईन पार करने का यही मुख्य मार्ग है।

0 comments:

Post a Comment