Saturday, January 1, 2011
दीप महायज्ञ में दी गयी योग व प्राणायाम की जानकारी
फारबिसगंज(अररिया) : स्थानीय द्विजदेनी विद्यालय परिसर में शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में चल रहे तीन दिवसीय राष्ट्र जागरण दीप महायज्ञ के दूसरे दिन गुरूवार को प्रात: काल महात्मा ओमप्रकाश जाघव एवं हरिद्वार, इंदौर, छत्तीसगढ़ आदि स्थानों से आये प्रतिनिधियों द्वारा बड़ी संख्या में उपस्थित धर्म प्रेमियों को प्रज्ञा योग प्रणायाम, सामान्य आसन, अर्ध पदमासन, मस्तिष्क आसन, वज्रासन आदि की जानकारी दी गयी। इससे पूर्व बुधवार की शाम श्री जाधव एवं अन्य प्रतिनिधियों ने अपने प्रवचन में बताया कि इस महायज्ञ के माध्यम से परम पूज्य गुरूदेव पंडित श्रीराम शर्मा के विचार क्रांति को विश्व भर में फैलाना है। शक्ति मानव और युग का कल्याण हो। इस दौरान विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ टोली नायक महात्मा जाधव एवं उनके सहयोगियों रघुनंदन प्रसाद, ओमप्रकाश नागवंशी, दिलीप कुमार पटेल एवं धर्मनाथ झा द्वारा श्रुतिमधुर भजन कीर्तन भी प्रस्तुत किये गये। जबकि गायत्री परिवार फारबिसगंज के सभी परिजन व्यवस्था में तत्पर एवं सक्रिय रूप से कार्य करते नजर आये।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment