Saturday, January 1, 2011

डोरिया सोनापुर के सात पंचायत शिक्षक बर्खास्त

अररिया/रेणुग्राम : जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार सदस्य वजीन्द् नारायण सिंह ने फारबिसगंज के डोरिया सोनापुर पंचायत में नियोजित में से 7 पंचायत शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है। शेष तीन के नियोजन को सही करार दिया गया है। प्राधिकार ने जिनका नियोजन रद्द किया है उसमें अलका वर्मा, जयकांत ऋिषिदेव, तलत नाज, कविता कुमारी, अब्दुल वजूद, शाहिन अख्तर एवं नसीमा खातुन के नाम शामिल हैं। जबकि चंदन कुमार, मो. वसीम अहमद तथा नीरज कुमार मरांडी की नियुक्ति को सही करार दिया गया है। प्राधिकार सदस्य श्री सिंह ने आदेश में स्पष्ट किया है कि इन सातों के नियोजन में जालसाजी व अनियमिताएं की गई हैं। श्री सिंह द्वारा 18 दिसंबर को दिए गये आदेश में कहा गया है कि पंचायत नियोजन समिति तीन सप्ताह के भीतर पुर्न काउंसिलिंग कर इन सात शिक्षकों को भी शामिल करें। श्री सिंह ने यह भी कहा है कि अगर आदर्श के बावजूद भी मुखिया व सचिव द्वारा पुर्न काउंसिलिंग नहीं की जाती है तो संबंधित नियोजन समिति पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment