भरगामा(अररिया) : नव वर्ष के आगमन को लेकर शनिवार के दिन अन्यत्र की भांति प्रखंड भरगामा में उत्सव का माहौल लगभग दिन भर बना रहा। हर तबके तथा हर आयु वर्ग के लोग इस माहौल में डूबे रहे तथा अलग-अलग रूपों में इस क्षण का आनंद लिया। खासकर बच्चे एकजूट होकर पिकनिक आदि कार्यक्रम में लीन रहे। वहीं युवाओं में भी अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम तो कही संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जबकि ऊपर आयु वर्ग के लोगों ने पूजा-पाठ आदि का आयोजन कर शुभ दिन को यादगार बनाया।
मिली जानकारी अनुसार बच्चों के द्वारा मुख्य शिक्षण केन्द्र हनुमान नगर खजूरी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयेाजन किया गया। वहीं मां लक्की रानी आवासीय स्कूल में नववर्ष और हमारा प्रयास विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के विकृतियों तथा बुराईयों से मुक्त करने हेतु स्कूली छात्रों संग युवाओं ने अपने विचार रखे। इसी तरह नववर्ष के पहले दिन को यादगार बनाने के उद्देश्य से बांकी लोगों ने ध्यान, सत्संग आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जबकि पूजा अर्चना को लेकर लड़कियों संग महिलाओं की भीड़ क्षेत्र के मंदिरों में दिखी।
0 comments:
Post a Comment