Saturday, January 1, 2011

भरगामा: हाटों में पेयजल की समस्या गंभीर

भरगामा(अररिया) : भरगामा प्रखंड के राजस्व वाली हाटों में भी पेयजल की समस्या गंभीर बनी हुई है। इसे पेयजल का अभाव ही कहेंगे कि आप अगर अन्यत्र से है और प्यास के मारे आपका हलक सूख रहा हो तो एक ग्लास पानी हेतु भी बाजार के किसी व्यक्ति का दरवाजा खटखटाना होगा या फिर चाय दुकानदारों से याचना करनी पड़ेगी। प्रखंड में कम से कम सरकारी राजस्व वाली हाटों की संख्या आधे दर्जन के करीब है किंतु इसे विडंबना ही कहेंगे कि उनमें पेयजल की व्यवस्था अब तक नहीं हो सकी है।
सरकारी राजस्व वाले हाटों में रघुनाथपुर, भरगामा, खजूरी, मंगलवार चरैया समेत महथावा के वीरनगर हाट आदि हैं। वहां दैनिक उपयोगी सामग्री की खरीददारी या अन्य कारणों से लोगों की दिन भर भीड़ लगी रहती है। लेकिन दुखद स्थिति यह है कि बाजारों में पेयजल की कोई व्यवस्था आम लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है। ऐसा नहीं है कि पेयजल की समस्या को आमजन के साथ स्थानीय प्रशासन द्वारा भी महसूस नहीं की गयी है। ताज्जुब की बात तो यह है कि इस समस्या पर किसी भी प्रकार से कोई पहल नहीं की गयी। इस मुद्दे पर न तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने न स्थानीय प्रशासन और न ही पेयजल की उपलब्धता के साथ-साथ नित अभियान चलाने वाले तथा विभिन्न प्रकार के दावे करने वाले विभाग ने ही दिलचस्पी दिखाई।

0 comments:

Post a Comment