Friday, January 14, 2011

लाभुकों को डीएम ने दिये पासबुक

अररिया : अररिया के जिला बनने के इक्कीस वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा बाजार समिति प्रागंण में अररिया प्रखंड स्तरीय विकास शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने लाभुकों को पासबुक आदि देकर किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिला स्थापना दिवस का कार्यक्रम प्रखंडवार करने का उद्देश्य यह है कि इस खुशी में आम लोगों की भागीदारी हो। आवास का पासबुक वितरण करते हुए उन्होंने लाभुकों से अपील की कि वे इस राशि से हर हाल में अपने लिए मकान बताये। उन्होंने कहा कि मकान नहीं बनाने वाले लाभुकों पर भी कार्रवाई की जायेगी। इस विकास शिविर में दर्जन भर काउंटर लगे थे। जिसमें मुख्य रूप से इंदिरा आवास पासबुक वितरण, सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत पेंशन से संबंधित बासगीत पर्चा, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, मनरेगा, पशुपालन, बैंक आदि के काउंटर लगाये गये थे। इस संबंध में प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इस विकास शिविर के माध्यम से 55 वासगीत पर्चा, 851 नामांतरण, 17 बन्दोबस्ती, 1000 इंदिरा आवास पासबुक वितरण, 1500 मनरेगा जाब कार्ड, वर्ग तीन से पांच के 1343 तथा वर्ग छह से आठ तक के 1141 छात्राओं को पोशाक की राशि वितरित की गई है। इसके अलावा कृषि विभाग द्वारा अनुदान पर कृषि संयत्र, पेंशन से संबंधित पीपीओ, बकरी पालक व मुर्गी पालकों को ऋण भी दिया गया है। जबकि बैंक आफ बड़ौदा द्वारा 13 लाभार्थी को केसीसी, एक को ट्रैक्टर तथा तीन छात्रों को शिक्षा ऋण दिया गया है। जिले के मुख्य कार्यक्रम के मौके पर सिविल सर्जन डा. डीडी प्रसाद, डीएसई अहसन, डीपीएम रेहान अशरफ, बीडीओ नागेन्द्र पासवान, सीओ तैय्यब आलम शाहिदी, पीएचसी प्रभारी डा. राजेश कुमार, प्रमुख पति अब्दुल हन्नान आदि उपस्थित थे।
संवाद सहयोगी के अनुसार जिला स्थापना दिवस पर शुक्रवार को विद्यालयों में छात्र छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया। प्रत्येक विद्यालय में पांच पांच पौधे लगाये गये। जिसमें दो आम, दो आंवला एवं एक अमरूद का पेड़ शामिल है। जिला मुख्यालय के मध्य विद्यालय जयप्रकाश नगर अररिया स्थित विद्यालय के छात्रों ने अपने हाथों से पेड़ लगाये।

वह सरस्वती थी और यह लक्ष्मी...

अररिया : वह सरस्वती थी और यह लक्ष्मी। वह रेणु की लेखनी की शक्ति थी तो यह परिवार के पीछे की ताकत। आज वो हम सबको छोड़ कर चली गयी।
लतिका रेणु के निधन से शोक संतप्त फणीश्वर नाथ रेणु के छोटे पुत्र दक्षिणेश्वर राय पप्पू ने कहा कि छोटी मां नौ दिसंबर 2009 को यहां आयी। उस दिन से हमारे पूरे परिवार के लिये अच्छा ही होता रहा। वह साक्षात
सरस्वती थी। बाबूजी के कलम की असल ताकत।
श्री पप्पू ने बताया कि अगर लतिका नहीं होती तो मैला आंचल भी दुनिया के सामने नहीं आ पाता। वर्षो के वनवास के बाद वे जब यहां पहुंची तो हम सबकी तकदीर पलटा दी। भैया
वेणु विधायक बन गये और गांव में विकास के कार्य परवान चढ़ने लगे।
स्टोरी 2.
बाबू जी को मौत के मुंह से बचाया था..
अररिया, जाप्र: छोटी मां ने बाबूजी को मौत के मुंह से बचाया था। हम उन्हें कैसे भूल सकते हैं। इतना कहते ही फफक पड़े रेणु जी के कनिष्ठ पुत्र दक्षिणेश्वर राय पप्पू।
लतिका रेणु की मौत के बाद आगंतुकों को रिसीव करने व स्थिति को संभालने में लगे श्री पप्पू ने बताया कि अगर लतिका रेणु नहीं होती तो मैला आंचल पाठकों के सामने कभी नहीं आ पाता। बाबूजी घोर बीमार, सब यही कहते थे कि बचेंगे नहीं। लेकिन छोटी मां की सेवा शुश्रुषा ने उन्हें मौत के मुंह से बाहर निकाल लिया। फिर जब बाबूजी ने मैला आंचल लिखा तो उसे छपवाने के लिये पैसे नहीं थे।
लतिका जी ने अपने गहने बेच कर पुस्तक प्रकाशित करवाई और रेणु जी को दुनिया भर में पहचान मिली।
स्टोरी 3.
सौतन नहीं सगी बहन कहिये..
रेणुग्राम (अररिया), जाप्र: फणीश्वर नाथ रेणु की दो पत्‍ि‌नयां पद्मा व लतिका के बीच सौतन नहीं सगी बहन जैसा रिश्ता था। गुरुवार की सुबह लतिका रेणु के गुजरने के बाद पद्मा के विलाप में सगी बहन के आंसू साफ नजर आये। इस रिश्ते को रेखांकित करती पद्मा रेणु ने बताया कि डेढ़ साल से एतय रहय रहे। सब कुछ एक साथ। उठना, बैठना, सुतना, खाना-नस्ता सब एक्के साथ। आर की कहबौन?
पद्मा जी ने बताया कि वे खूब समझदार थी और रेणु जी के प्रति बेहद आस्थावान। गुरुवार की सुबह उन्होंने पद्मा जी के हाथों चाय पी और भर नजर उन्हें देखकर सदा के लिये आंखें बंद कर लीं।
वहीं, परिजनों ने बताया कि दोनों एक ही बिछावन पर साथ साथ सोती थी तथा दोनों के बीच आपस में गहरा प्रेम था।
स्टोरी 4.
वेणु के लिये सीएम को कहा था लतिका ने
रेणुग्राम (अररिया), जाप्र: फणीश्वरनाथ रेणु ने सन 72 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में फारबिसगंज से विधान सभा का चुनाव लड़ा था। लेकिन जीत नहीं पाये थे। लतिका जी के मन में शायद यह बात खटक रही होगी। रेणु जी के पुत्र दक्षिणेश्वर राय ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब हिंगना औराही आये थे तो लतिका जी ने उनसे कहा था कि हमारे बेटे वेणु के लिये कुछ कीजिये। इस पर सीएम ने कहाकि हम कुछ करेंगे जरूर और फिर वेणु को यहां से भाजपा का टिकट मिला और वे विधायक के रूप में पटना पहुंच गये।

स्थापना दिवस: प्रखंडों में लगे विकास शिविर

रानीगंज/भरगामा/सिकटी(अररिया),जागरण टीम: जिला स्थापना दिवस के मौके पर शुक्रवार को विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में विकास शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़े लाभ लाभुकों को सुपूर्द किये गये।
रानीगंज से जाप्र के अनुसार प्रखंड के सभी 32 पंचायतों से आये लाभुकों को योजनाओं का लाभ देते हुए प्रखंड बीडीओ चंद्रमा राम ने बताया कि 500 इंदिरा आवास की स्वीकृति के आलोक में 200 पासबुक लाभुक के बीच वितरित किये गये। कन्या सुरक्षा योजना के अंतर्गत 600 बॉण्ड का वितरण किया गया। सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत 16 लाभुकों को लाभ दिया गया। एसजीएसवाई के अंतर्गत 25 समूह एवं 10 केसीसी ऋण उपलब्ध कराया गया। अंचलाधिकारी राम विलास झा ने बताया कि महादलित परिवारों के बीच 19.02 एकड़ जमीन वितरित की गयी। वहीं 24 महादलित परिवारों को 0.85 जमीन का बासगीत पर्चा दिया गया। तथा 805 लोगों के जमीन का नामांतरण किया गया।
स्वास्थ्य विभाग एवं कृषि विभाग की ओर से भी अलग-अलग स्टाल लगाकर आगंतुकों को लाभ दिया गया। इस अवसर पर नरेगा पीओ अवधेश कुमार, जीपीएस सतीश चंद्र महतो, डीएसई अहसन, विधायक प्रतिनिधि उमेश मिश्रा, पंचायत समिति सदस्य कलानंद सिंह, मो. इसराइल आदि उपस्थित थे।
भरगामा से जाप्र के अनुसार जिला स्थापना दिवस के अवसर पर कृषि, स्वास्थ्य व अन्य विभागों के स्टाल लगा कर जहां लोगों को जनकारी उपलब्ध करायी गय ी वहीं उन्हें विभिन्न योजनाओं के लाभ भी प्रदान किये गये।
शिविर में इंदिरा आवास के 100 पासबुक, 11 एसएचजी को दो लाख का वित्त पोषण, दो हजार वृद्धों को वृद्धावस्था पेंशन, 1 हजार कासे विधवा पेंशन, 150 को विकलांगता पेंशन, 160 लाभुकों को कन्या विवाह योजना के लाभ से लाभान्वित किया गया।
वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से 100 महिलाओं का बंध्याकरण आपरेशन करने के अलावा, कालाजार के 54 रोगियों की जांच व 235 मां- बच्चों को टीकाकरण की सुविधा दी गयी। मौके पर पांच आशा कार्यकर्ता को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नरपतगंज विधायक देवयंती यादव, बीडीओ मणिमाला, बीईओ राधेय सिंह, डा. सुखी राउत, सत्यम कुमार, समाजसेवी राजेश सिंह आदि मौजूद थे। सिकटी से संसू के अनुसार जिला स्थापना दिवस के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय में विकास शिविर का आयोजन कर लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ से लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग प्रखंड मुख्यालय में उपस्थित थे। समाचार प्रेषण तक शिविर जारी था।

उत्साह के साथ मनाया मकर संक्रांति

अररिया/कुर्साकांटा/रेणुग्राम : जिले में मकर संक्रांति का पर्व शुक्रवार को पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर सुबह घना कुहासा रहने से लोग पर्व को ले आशंकित थे। लेकिन दस बजे आसमान पूरी तरह साफ हो गया और लोगों ने पर्व का जम कर आनंद उठाया।
इस अवसर लोगों ने तिलकुट, तिल व चूड़ा मूढ़ी की लाई तथा चूड़ा दही का भोजन किया। दिन के भोजन में लोगों ने खिचड़ी का का भी लुत्फ उठाया।
कुर्साकाटा से निप्र के अनुसार प्रखंड के विभिन्न जगहों पर मकर संक्रांति काफी धूमधाम के साथ मनाया गया। कुआड़ी, कुर्साकांटा, सुन्दरी आदि स्थानों पर इस उपलक्ष में जहां लोगों ने नदी, तालाबों में स्नान कर चूड़ा दही के साथ गुड़ व तील खाकर मकर संक्रांति का आनंद लिये। वहीं श्रद्धालुओं ने विभिन्न वस्तुओं का दान भी किया। पूरे प्रखंड में मकर संक्रांति परंपरागत ढंग से मनाया गया।
रेणुग्राम जाप्र के अनुसार: मकर संक्रांति का पर्व शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक श्रद्धा, उत्साह एवं निष्ठापूर्वक मनाया गया। काल गणना के आधार पर 14 जनवरी को सूर्य सौर मंडल के धुन राशि से मकर राशि में प्रवेश के साथ ही सूर्य उत्तरायण की स्थिति में आ जाने से हिंदु धर्मावलंबी सारे शुभ कार्यो का श्री गणेश बड़े ही उत्साह से करते आ रहे हैं। इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं ने श्रद्धासुमन के साथ तिल, अक्षत व धूप दीप से अपने-अपने घरों में इष्ट देव की पूजा अर्चना की। तत्पश्चात महिलाओं ने तिल, अक्षत, गुड़ मिश्रित प्रसाद अपने पुत्रों व पुत्र सवंर्गो को अपने हाथों से खिलाया और दीर्घावधि तक साथ निभाने की कामना की। इस अवसर पर लोगों ने तिलयुक्त संग मिठाईयों के संग चूड़ा-दही, खिचड़ी जैसे भोजनों का भरपूर आनंद उठाया।

इवनिंग कोर्ट में निबटे सात मामले

अररिया .: ठंड के बावजूद अररिया के इवनिंग कोर्ट में सात मामलों का निष्पादन हो चुका है। हालांकि शीत लहर में भी यहां अलाव की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग खासे परेशान हैं।
सांय पांच बजे से सात बजे संध्या तक प्रतिदिन इवनिंग कोर्ट संचालित होता है। परंतु कंपकपाती ठंड के बावजूद अदालत प्रांगण में प्रशासन द्वारा अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। जिस कारण दिल को दहला देने वाली इस शीत लहरी व ठंड से लोग खासे परेशान है।

शादी का झांसा का देकर युवती का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज

फारबिसगंज(अररिया) : शहर के पटेल चौक वार्ड नं. 9 निवासी एक अविवाहिता युवती का शादी का झांसा देकर अपहरण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। 29 दिसंबर को इस घटना को लेकर अपहृत युवती विनीता कुमारी (काल्पनिक नाम) की मां ने फारबिसगंज थाना में गुरूवार की संध्या प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार स्टेशन चौक वार्ड संख्या 14 निवासी गौतम कुमार साह पर अपने पिता राजकुमार साह, मां, भाई के साथ मिलकर उसकी बेटी का अपहरण शादी का झांसा देकर किये जाने का आरोप लगाया है। घटना के दिन मुन्नी देवी अररिया किसी काम से गयी हुई थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

स्थापना दिवस पर प्रखंडों में समारोह

अररिया : अररिया को जिला बने पूरे 21 वर्ष हो गये और अपने 22वें वर्ष में प्रवेश कर गया। स्थापना दिवस समारोह का पैटर्न पूरी तरह बदला दिखा। जिला मुख्यालय में जिला प्रशासन द्वारा कोई मुख्य समारोह का आयोजन नहीं किया गया। बल्कि जिले के सभी नौ प्रखंडों में ही विकास शिविर आयोजित कराये गये।
विकास शिविर को सफल कराने के लिए डीएम एम. सरवणन स्वयं तथा सदर एसडीओ डा. बिनोद कुमार, डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, एनईपी निदेशक विजय कुमार, एनडीसी नरेन्द्र सिंह, डीएसओ रविन्द्र राम, डीपीआरओ कुमार सिद्धार्थ, डीटीओ सदनलाल समादार, डीपीओ चन्द्र प्रकाश, एसडीसी नूर अहमद शिवली, राजेश चौहान, संजय कुमार आदि अधिकारियों कीे पूरी टीम शुक्रवार को अपने अधीनस्थ प्रखंडों में समारोह की मानिटरिंग करती देखी गयी।
इस संबंध में जिलाधिकारी एम. सरवणन ने कहा स्थापना दिवस समारोह की खुशी में आम लोगों की भागीदारी के उद्देश्य से प्रखंड मुख्यालयों में विकास शिविर का आयोजन किया गया है। डीएम ने कहा कि इस शिविर के माध्यम से 9000 वृद्धावस्था, 6300 विधवा पेंशन, 2700 विकलांगता पेंशन के स्वीकृति पत्र लाभुकों के बीच बांटे गये हैं। जबकि पारिवारिक लाभ से वंचित मामलों का निबटारा हुआ तथा अंचल स्तर पर लंबित म्यूटेश्न व बन्दोबस्ती भी पूरी की गई, वहीं 9000 इंदिरा आवास योजना का पासबुक, 5000 से अधिक मनरेगा पासबुक, 7 हजार दाखिल खारिज निबटारा प्रमाण पत्र का वितरण विभिन्न प्रखंडों में हुआ। ढ़ाई हजार से अधिक विकलांगों को विकलांगता प्रमाण पत्र भी बांटे गये है। इसके अतिरिक्त महादलित समुदाय के वर्ग एक व दो में पढ़ रहे छात्रों को पांच सौ रुपया भी दिया गया है। कुल मिलाकर डीएम के पहल पर प्रखंडों में आयोजित किये गये समारोह में गरीबों को लाभ देने का प्रयास काफी सार्थक सिद्ध हुआ।

पर्यावरण सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण जरूरी: सरवणन


अररिया,  : 22 वें जिला स्थापना दिवस के मौके पर जिला पदाधिकारी ने शुक्रवार को मुख्यालय स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहिका टोला परिसर में पांच वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की। यह वृक्षारोपण कार्यक्रम डीएम के पहल पर ही तमाम स्कूलों में किया जा रहा है। उन्होंने इस मौके पर परिसर में दो आम, दो आंवला, एक अमरूद के पेड़ स्कूल के छात्र-छात्राओं के नाम पर लगाये। इस मौके पर डीएम श्री सरवणन ने उमवि रहिका टोला तथा प्रावि भगत टोला के पांच-पांच छात्राओं को पोशाक की राशि भी प्रदान की। डीएम ने इस मौके पर छात्रों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए वृक्ष लगाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक-एक पेड़ लगाना ही लाभकारी सिद्ध होगा। इस अवसर पर डीएसई अहसन, एसडीईओ चंद्रशेखर शर्मा, बीईओ डा. बैजू झा, उमवि के प्रअरामचंद्र सिंह, प्रावि एचएम बिन्दुलता कुमारी, शिक्षक शैलेन्द्र राय, अफसाना प्रवीण, त्रिलोचन त्रिलोक समेत दर्जनों स्कूल छात्र-छात्रा व अभिभावक मौजूद थे

आग लगने से आठ घर राख

बसैटी (अररिया) : बौसी थानाक्षेत्र के बसैटी भलवाही टोला में गुरुवार की मध्य रात्रि अचानक आग लगने से आठ घर जलकर राख हो गया। जिसमें लगभग एक लाख की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। अधिकांश अग्नि पीड़ित मजदूर तबके के थे जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रहे थे। अग्नि पीड़ित मो. मुस्तफा, मो. भोला अंसारी, मसोमात जैतून खातून, मो. करो आदि ने बताया कि रात्रि के लगभग डेढ़ बजे अचानक लग गई। हम लोग सभी घर में सोये थे। आग का शोला जैसे ही उपर उठा कि हल्ला होने पर काफी मशक्कत के बाद उस पर काबू पाया गया। पांच घर पूर्ण रूप से तथा तीन घर आशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गये। घर के सारा समान नगदी, खाने, पीने के सामान के साथ-साथ दो दर्जन मुर्गा-मुर्गी जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर पंचायत के मुखिया नाजिया खातून, पंसस मो. जाकिर अंसारी, वार्ड सदस्य मो. मसव्वर ने अग्नि पीड़ितों को इंदिरा आवास दिलाने का आश्वासन दिया

लतिका के निधन पर शोक संवेदनाओं का तांता

अररिया/फारबिसगंज/रेणुग्राम/जोगबनी : इस सरहदी जिले की सौंधी मिट्टी के साहित्यकार फणीश्वर नाथ रेणु की पत्‍‌नी लतिका के निधन पर प्रबुद्धजनों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है तथा मृतक की आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है। इनमें अधिवक्ता देव नारायण सेन, अशोक वर्मा, प्रीतम कुमार, अशोक मिश्र, विनय ठाकुर, मो. ताहा, संजीव सिन्हा, कुमार शंकर ठाकुर, हंसराज प्रसाद, विवेक प्रकाश आदि शामिल हैं।
फारबिसगंज जासं के अनुसार, एमबीआइटी इंजीनियरिंग कालेज के संस्थापक अमित कुमार दास ने लतिका रेणु के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया। एमबीआईटी के रिजनल आपरेशनल मैनेजर चंदन कुमार ने श्री दास के हवाले से दूरभाष पर बताया कि लतिका जी का निधन इस क्षेत्र नही वरन रेणु से जुड़े हर किसी के लिए अपूरणीय क्षति है।
रेणुग्राम जागरण प्रतिनिधि के अनुसार, अमर कथा शिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु की पत्‍‌नी लतिका रेणु के निधन पर शोक संवेदनाओं का दौर जारी है। अररिया के सांसद प्रदीप सिंह ने लतिका जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वे सर्घषशील एवं त्यागी सोच वाली माता थी। सांसद ने कहा कि रेणु जी की लेखनी में उन्होंने उत्प्रेरक का काम किया। वहीं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय खेमका ने इनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया। भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक भगत ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वे संर्घष शील महिला थी जिन्होंने सबको संघर्ष के बल पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है। वहीं रेणु साहित्य परिषद के सचिव कुलानन्द अकेला ने कहा कि लतिका रेणु का न सिर्फ मैला आंचल के प्रकाशन में उल्लेखनीय योगदान रहा बल्कि रेणु के बहुआयामी व्यक्तित्व को निखारने में भी योगदान था। वहीं भाजपा के जिला महामंत्री सुरेन्द्र झा, स्नेह वेलफेयर सोसायटी के सचिव अनवर राज, विनोद मंडल, पिंटु भगत, अशोक यादव, शंकर भगत, मो. इस्तियाक आदि ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है।
जोगबनी निजप्रतिनिधि के अनुसार, प्रसिद्ध कथा शिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु के पत्‍‌नी के निधन पर जोगबनी के प्रबुद्ध नागरिकों एवं राजग गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की है। इनमें जोगबनी नागरिक मंच के अध्यक्ष निर्मल लाहोटी, जदयू के रामावतार शर्मा, भाजपा के गणेश गुप्ता, संजीव दास, ताराचन्द साह, जदयू के रितेश वर्मा, बासुकीनाथ राय, आनंद साह आदि शामिल हैं।

निधन पर शोकसभा

अररिया : अमर कथा शिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु की पत्‍‌नी लतिका रेणु के निधन पर शुक्रवार को अखिल भारतीय भाषा साहित्य सम्मेलन के प्रांतीय कार्यालय मालती महल में एक शोक सभा का आयोजन किया गया।
इस मौके पर साहित्यकारों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदन व्यक्त की गई। इस मौके पर अभाभासास के प्रांतीय अध्यक्ष डा. भुवनेश, उपाध्यक्ष डा. नवल किशोर दास, रहबान अली राकेश, बसंत कुमार राय, दीन रजा अख्तर आदि साहित्यकार मौजूद थे।

मैला आंचल की प्रेरणास्रोत थी लतिका

अररिया : सामाजिक विसंगतियों के परम दस्तावेज व भारतीय लोक तंत्र की जड़ों को सींचने वाली औपन्यासिक महागाथा मैला आंचल की प्रेरणा स्रोत थी लतिका रेणु। अगर वे नहीं होतीं तो शायद मैला आंचल भी नहीं होता। अपने प्रेम व सेवा से उन्होंने एक कथाकार को गाते हुए गद्य का गायक बना दिया।
रेणु जी के पुत्र दक्षिणेश्वर के शब्दों में : छोटी मां ने बाबूजी को मौत के जबड़ों से खींच लाया था। अगर वे न होती तो मैला आंचल भी नहीं होता। बाबूजी ने मैला आंचल लिखा लेकिन छपाने के लिये उनके पास पैसे नहीं थे। छोटी मां ने ही अपने गहने बेच कर पुस्तक प्रकाशन के लिये पैसों का जुगाड़ किया।
देश की आजादी के संग्राम में रेणु जी ने प्रमुख भूमिका निभायी थी, लेकिन अग्रेजों के दमन में उनका शरीर बेहद कमजोर हो गया था। इसी कमजोर शरीर ने उन्हें रोग शैया पर लिटा दिया। वे दो दो बार गंभीर रूप से बीमार पड़े। इलाज के लिये उन्हें पटना के अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। वहीं उनकी मुलाकात हजारीबाग की रहने वाली लतिका जी से हुई, जो उसी अस्पताल में नर्स के रूप में कार्यरत थीं।
रेणु की बीमारी देख सबने उनके जीवन की आशा त्याग दी थी, लेकिन लतिका की सेवा और बाद में प्यार ने उन्हें नया जीवन दे दिया। रेणु व लतिका ने सन 1951 में विवाह कर लिया।
रोग शैया से उठ कर रेणु जी ने दुनियां को मैला आंचल, परती परिकथा व तीसरी कसम जैसी अमर कृतियां दी।
श्री दक्षिणेश्वर के अनुसार लतिका जी हिंदी, बंगला व अंग्रेजी भाषाएं जानती थी तथा बीमार होने से पहले तक दैनिक जागरण व अन्यअखबार नियमित रूप से पढ़ती थी। उन्होंने पटना में अपना भवन व अन्य सामान फणीश्वर नाथ रेणु समाज सेवा संस्थान को बाकायदा गिफ्ट कर दिया है।

अपना मिशन पूरा कर चली गई लतिकाजी

रेणुग्राम (अररिया) : लतिका जी अपना मिशन पुरा कर चली गई। पिता जी को शिखर तक पहुंचाने में उनकी भूमिका जगजाहिर है। उक्त बातें स्व. रेणु के पुत्र सह भाजपा विधायक पदम पराग राय वेणु ने लतिका रेणु के अंतिम संस्कार के मौके पर औराही में कही। उन्होंने कहा कि वे माता के रूप में ममता की प्रतिमूर्ति थी। वे तेरह माह के लिए गांव आई तो सिर्फ मेरे लिए..। वे नम आंखों से कहते हैं कि मुझे भाजपा का टिकट मिला और मैं विधायक बना उसी के आर्शीवाद से। माता जी का नाम अमर रहे इसके लिए कुछ अच्छा करेंगे।

नशे में धुत जवान ने मचाया उत्पात


अररिया : नगर थाना के चांदनी चौक पर शुक्रवार की दोपहर जेल में एक सिपाही के तौर पर पदस्थापित एक जवान ने शराब के नशे में धुत होकर जमकर उत्पात मचाया। नशे में उसका शरीर काबू में नहीं था। वह आसपास खड़े तमाशबीन लोगों को गाली और गोली मार देने की धमकी दे रहा था। यही नहीं उसके शरीर से बार-बार पैंट सरक जा रही थी। बाद में नगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। इसके बाद पुलिस की गाड़ी उसे किसी तरह उठाकर ले जाने में सफल हो पाई। नशे में धुत आरोपी सिपाही क नाम महेन्द्र हांसदा है। बताया जा रहा है कि इससे पूर्व भी आरक्षी इस तरह घटना कई बार कर चुका है।

... और रो पड़े परमेश्वर धानुक

रेणुग्राम (अररिया) : कथा शिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु की पत्‍‌नी लतिका रेणु के अंतिम संस्कार के मौके पर पहुंचे रेणु के निकट सहयोगी सह मैला आंचल के एक मात्र जीवित पात्र परमेश्वर धानुक फफक कर रो पड़े। उन्होंने रेणु के संग गुजारी अपनी यादों को नम आंखों से उपस्थित भीड़ को बताया। उन्होंने बताया कि लतिकाजी सदैव रेणुजी को संघर्ष करने की प्रेरणा देते थे। अपनी यादों को बताते हुए उन्होंने कहा कि सन 74 के आंदोलन में लतिकाजी ने लोगों को प्रेरणा प्रदान की।

ठंड से तीन की मौत

फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत परवाहा पंचायत और आसपास के क्षेत्रों में ठंड की कहर से तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। परवाहा पंचायत के घीवाहा गांव में पानो कुमारी (19) पिता गुणेश्वर यादव इसी गांव के सुत्रना ऋषिदेव (26) पिता राम प्र. ऋषिदेव एवं सैफगंज के बाल गोविंद ठाकुर (55) की मृत्यु गुरुवार के दिन ठंड से हो गयी। इसकी पुष्टि परवाहा पंचायत के मुखिया कलवी देवी ने की है।

कथा शिल्पी रेणु की पत्‍‌नी लतिका का निधन

अररिया  : अमर कथा शिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु की पत्‍‌नी लतिका गुरुवार की सुबह चल बसी। वे 86 वर्ष की थीं और कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं।
लतिका के निधन की खबर मिलते ही हिंगना औराही स्थित रेणु जी के पैतृक आवास पर संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। रेणु की पहली पत्‍‌नी पद्मा का रो-रो कर बुरा हाल है। उनके विधायक (फारबिसगंज) पुत्र पद्मपराग राय वेणु फिलहाल मुख्यमंत्री की मां के श्राद्धकर्म को ले पटना में हैं। वहां से आने पर शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार गांव के ही पोखर के पास किया जाएगा।
लतिका फणीश्वरनाथ रेणु की दूसरी पत्‍‌नी थी और विगत डेढ़ साल से हिंगना औराही में ही रह रही थी। वे रेणु की प्रसिद्ध रचना मैला आंचल के अस्तित्व में आने के पीछे की प्रमुख शक्ति थी। उन्होंने मैला आंचल के प्रकाशन के लिए अपने गहने बेच कर रेणु की मदद की थी।
रेणु समाज सेवा संस्थान के सचिव व रेणु जी के छोटे पुत्र दक्षिणेश्वर ने बताया कि छोटी मां ने बाबूजी को मौत के जबड़ों से खींच लाया था। दरअसल देश की आजादी के संग्राम में रेणु जी ने प्रमुख भूमिका निभाई थी। अग्रेजों के दमन में उनका शरीर बेहद कमजोर हो गया था। इसी ने उन्हें रोग शैया पर लिटा दिया। इलाज के लिए उन्हें पटना के अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। वहीं उनकी मुलाकात हजारीबाग की रहने वाली लतिका जी से हुई, जो वहां नर्स के रूप में कार्यरत थीं। उनकी बीमारी देख सबने उनके जीवन की आस त्याग दी थी, लेकिन लतिका की सेवा और बाद में प्रेम ने उन्हें नया जीवन दे दिया। रेणु व लतिका ने सन 1951 में विवाह कर लिया। इसके बाद रेणु जी ने दुनियां को मैला आंचल, परती परिकथा व तीसरी कसम जैसी अमर कृतियां दीं। श्री दक्षिणेश्वर के अनुसार लतिका जी हिंदी, बंगला व अंग्रेजी भाषा की जानकार थी।

Thursday, January 13, 2011

जमुई की युवती का छह साल तक यौन शोषण

पलासी (अररिया) : प्रखंड के फरसाडांगी गांव के एक युवक द्वारा जमुई जिले के चंद्रदीप थाना अंतर्गत सोनखार गांव की एक महिला के साथ छह वर्षो से यौन शोषण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत पीड़िता रूबी कुमारी पिता अशोक सिंह (काल्पनिक नाम) ने पलासी थाना में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज मामले में वादिनी ने कहा है कि करीब छह वर्ष पूर्व पीएमसीएच पटना में वह अपने पति विजय सिंह का उपचार करा रही थी कि इस क्रम में उनकी पहचान पलासी थाना अंतर्गत फरसाडांगी के युवक मो. सरफराज आलम से हुई। पति के मृत्यु के पश्चात सरफराज आलम शादी का प्रलोभन देकर उससे पटना में तीन वर्षो तक शारीरिक संबंध बनाता रहा। उसके बाद वह उसे अपने साथ फरसाडांगी गांव ले आया। इस क्रम में सरफराज आलम के भाई अबुबकर ने भी जबर्दस्ती उनके साथ शारीरिक संबंध बनाये। इस बीच पीड़िता बराबर सरफराज पर शादी हेतु दबाव डालती रही और वह बराबर नकारता रहा। बाद में उसने एक नकली तलाकनामे पर हस्ताक्षर कराकर मारपीट करते हुए उन्हें घर से भगा दिया। तब वह मुखिया मुर्शीद आलम के यहां गयी और पंचायत का भी प्रयास किया। किंतु सरफराज आलम ने पंचायत मानने से इनकार कर दिया। बाध्य होकर पीड़िता ने पलासी थाना में मामला दर्ज कर न्याय की गुहार लगायी है। वहीं इस बाबत थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने बतया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

अपराधियों के निशाने पर रहा है यूबीजीबी कालाबलुआ

रानीगंज (अररिया) : अपराधियों के खास निशाने पर रहा है कालाबलुआ स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा। रानीगंज सरसी मार्ग पर रानीगंज थाने से बैंक की दूरी 12 किमी है। 30 वर्ष पूर्व स्थापित इस बैंक शाखा में बुधवार की रात 12 लाख 30 हजार दो सौ 51 रूपये की चोरी की घटना के पूर्व दो बार बैंक लूट की घटना घट चुकी है। तीन वर्ष पूर्व अपराध कर्मियों ने आग्नेयास्त्र का भय दिखाकर 43 हजार आठ सौ 72 रूपये लूट लिये थे। जबकि इससे भी पूर्व अपराध कर्मियों ने पंद्रह हजार तीन सौ बारह रूपये पचास पैसे लूट की घटना को भी अंजाम दे चुके हैं।
सुरक्षा के दृष्टि से इस बैंक शाखा भवन में कई कमजोर पहलुओं का फायदा अपराध कर्मियों ने उठाया। बैंक भवन के पिछले खिड़की को तोड़कर हटाने के बाद दरवाजे में लगे तालों को तोड़ने में चोरों को मशक्कत नहीं करनी पड़ी। आराम से सेफ रूम में चले गये। और सेफ में रखे सारे रूपये को उड़ा लिये। ग्रामीणों ने सुरक्षा के मद्देनजर बैंक प्रबंधन से कड़े कदम उठाने की अपील की है।

भाजपा की बैठक

फारबिसगंज(अररिया) : मारवाड़ी अतिथि सदन में भाजपा की बैठक नगर अध्यक्ष अध्यक्ष रघुनंदन प्रसाद साह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें आगामी 11 फरवरी को पटना में होने वाले कार्यकर्ता सम्मान समारोह की सफलता को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सह प्रभारी मो. नसीमउद्दीन, मुख्य पार्षद वीणा देवी, सत्यनारायण पासवान, जिप उपाध्यक्ष शंभु साह, प्रवीण कुमार, संजय सुराना, मोती खान, गोपाल सोनू, पंकज कुमार, रूपा चौधरी, उमेश भगत, संजय केसरी, कैलाश प्रसाद, कन्हैया लाल साह, अजय साह, मोहन दास, नीलिमा साह, नवल भगत, राकेश देव, प्रदीप कुमार साह, राजेन्द्र यादव आदि उपस्थित थे।

अलाव ताप रही महिला सहित दो झुलसे

कुसियारगांव (अररिया) : ठंड के कारण बुधवार की संध्या अररिया आरएस वार्ड नं. तीन में घुरा (अलाव) में आग सेंक रही वीणा देवी झुलस कर बुरी तरह जख्मी हो गयी। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इलाज कर रहे चिकित्सक डा. एसके सिंह ने बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया जाने की सलाह दी है। वहीं दूसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के खरैयाबस्ती में आग सेक रहे कलानंद यादव के 12 वर्षीय पुत्र विशेष यादव यादव बुरी तरह झुलस गया। घायलावस्था में अररिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सक डा. डीएमपी साह ने उसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया है।

बिचौलियों पर लगायें शिकंजा : सरफराज

पलासी (अररिया) : जोकीहाट के विधायक सरफराज आलम ने गुरूवार को पलासी प्रखंड मुख्यालय में लगे विशेष सुखाड़ राहत पेंशन शिविर का जायजा लेते हुए पेंशनधारियों के बीच राशि वितरित की। वहीं प्रखंड अंचल, मनरेगा, कृषि, पंचायत राज पदाधिकारियों व अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस मौके पर बीडीओ अमिताभ, पीओ अरूण कुमार शर्मा, प्रखंड कृषि अधिकारी प्रभात कुमार, पीओ अनिल कुमार दास, जीपीएस गणपति राम तथा जदयू व भाजपा के विश्वनाथ चौधरी, रामेश्वर विश्वास, शब्बीर अहमद, मो. मुख्तार आलम, गोपाल कृष्ण मंडल, नंद लाल मंडल, जागेश्वर ठाकुर, श्याम लाल साह आदि मौजूद थे।

जलसा की तैयारी को लेकर बैठक

अररिया : रानीगंज प्रखंड अंतर्गत मदरसा अजीजिया रामपुर के सौजन्य से आयोजित होने वाले जलसे को लेकर एक बैठक मदरसा परिसर में पूर्व प्रखंड प्रमुख मो. सैफुल्लाह की अध्यक्षता में गुरूवार को की गयी। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नौशाद आलम उपस्थित थे। मदरसा के शिक्षक मो. आबेदुल्लाह ने बताया कि इसलाहे मआशरा व तालीमी बेदारी को लेकर होने वाले इस जलसे में मुल्क के नामी गरामी उलमा हजरात भाग लेंगे। बैठक में मौलाना मुख्तार रहमनी, मौलाना नौशाद कासमी, शैलेस सुमन, मौलाना अताउल्लाह आदि उपस्थित थे।

शिविर में पेंशनधारियों के बीच राशि वितरित

भरगामा अररिया) : प्रखंड मुख्यालय में साठ वर्ष से अधिक उम्र वाले पेंशनधारियों के बीच मुफ्त सहायता राशि योजना के तहत गुरूवार को छह सौ रूपये प्रति व्यक्ति नगद राशि का वितरण किया गया। जानकारी अनुसार प्रखंड के तीन पंचायतों में खजुरी 218, पैकपार 287, रामपुर आदि 308, भरगामा 316 पेंशनधारियों के बीच शिविर लगाकर वृद्धा, विकलांग, विधवाओं के बीच छह सौ रूपये प्रति लाभुक वितरण किया गया है। इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी मणिमाला ने कहा कि प्रखंड में पेंशनधारियों के लिए कुल 61 लाख रूपये का आवंटन प्राप्त हुआ है। जो शिविर लगाकर विगत 8 जनवरी से वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रखंड में वृद्धा पेंशनधारी 6822 विधवा पेंशन धारी 3322 एवं विकलांग पेंशनधारी 74 के कुल 10 हजार दो सौ 18 पेंशनधारियों के बीच सहायता राशि वितरण करना है।

गरीबों के बीच कंबल वितरित

भरगामा(अररिया) : कड़ाके के ठंड में ठिठुर रहे रामपुर आदि पंचायत के गरीब व असहाय के बीच सेवानिवृत्त शिक्षक रमेश प्रसाद सिंह ने गुरूवार को कंबल का वितरण किया। जानकारी अनुसार सेवानिवृत्त शिक्षक रमेश प्रसाद सिंह ने क्षेत्र के 50 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया। इस मौके पर मुखिया रामदेव सिंह, सरपंच सिंहेश्वर मंडल, उपमुखिया संतोष सिंह, चंद्रेश्वरी सिंह, विंदेश्वरी प्रसाद सिंह, दिलीप सिंह, वीरेन्द्र साह, पदमानंद विश्वास, अनुरंजन, रंजीत आदि मौजूद थे।

नहीं बन सका रेणु के नाम का संग्रहालय

फारबिसगंज/रेणुग्राम : जीवन के अंतिम पड़ाव में मन में कुछ गहरी इच्छा लिये लतिका रेणु इस दुनियां को छोड़ चली गयी। मरने से पहले लतिका की इच्छा थी कि पटना स्थित अपने घर को देख ले। इसके अलावा स्वर्गीय फणीश्वरनाथ रेणु के नाम की एक संग्रहालय बनाने की चाहत थी, पूरी नहीं हो सकी। फणीश्वर नाथ रेणु की दूसरी पत्‍‌नी लतिका पिछले कुछ माह से पटना जाने की इच्छा जता रही थी। लतिका को दिसंबर 2009 में पटना से फारबिसगंज स्थित औराही हिंगना गांव स्थित स्वर्गीय रेणु सह रेणु के पैतृक घर लाया गया था। उस समय उनकी तबीयत खराब चल रही थी। लेकिन रेणु के परिजनों एवं उनके पुत्रों के देखभाल से वह काफी स्वस्थ हो गयी थी। लतिका रेणु को अपना कोई पुत्र या पुत्री नहीं था, लेकिन साहित्यकार के पहली पत्‍‌नी से तीन बेटे व पांच बेटियों से आपार स्नेह मिला। लेकिन लतिका की कुछ चाहत दिल में ही रह गयी।

21 वर्षो की लड़ाई के बाद मिली थी सफलता : हंसराज

अररिया : नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन तथा अररिया जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक रहे हंसराज प्रसाद ने कहा कि 21 वर्ष की लंबी लड़ाई के बाद जिला को दर्जा दिलाने में सफलता मिली थी। वे कहते हैं कि मकर संक्रांति का दिन 14 जनवरी 1990 का दिन वाकई ऐतिहासिक है। श्री प्रसाद ने बताया कि वर्ष 1969 तक 21 वर्ष तक आंदोलन किया गया था। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में दर्जनों सामाजिक कार्यकत्र्ता, बुद्धिजीवी, वकील, व्यवसायी, पत्रकार व किसानों के साथ-साथ आम जनों का योगदान सराहनीय रहा। उन्होंने बताया कि आंदोलन को गति प्रदान करने के लिए अनुमंडल, प्रखंड, पंचायत स्तर पर आंदोलन की रूप रेखा तैयार की गयी थी। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में दर्जनों लोग पटना जाकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय, केदार पांडे, अब्दुल गफूर तथा डा. जगन्नाथ मिश्र जैसे वरिष्ठ नेताओं के समक्ष जिला बनाने का मांग रखा। उनके अनुसार जिला का दर्जा दिलाने में चक्का जाम, भूख हड़ताल, धरना, प्रदर्शन, जुलूस, मंत्रियों का घेराव, जेल भरो अभियान जैसे आंदोलन चलाये गये थे। उन्होंने बताया कि आंदोलन को देख कर आखिरकार डा. मिश्र ने 14 जनवरी 1990 को जिला की घोषणा कर डाली।
पर श्री प्रसाद इस बात से बेहद दुखी हैं कि जिला में महिला अंगीभूत कालेज, छात्रावास, जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट की स्थापना, अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति, तकनीकी कालेज स्थापित नहीं होने से विकास बाधित है। यह सरकारी उदासीनता को दर्शाता है।

जिला का दर्जा दिलाने में कई लोगों ने निभाई थी भूमिका

अररिया :  सन् 1857 के स्वाधीनता संग्राम के बाद 1875 में अररिया को अनुमंडल का दर्जा मिला था। लगभग 126 वर्षो के अंतराल के बाद अररिया को जिला बनाने की घोषणा हुई और 14 जनवरी 1990 को सफलता प्राप्त हुई। जिला का दर्जा दिलाने के लिए यहां पर कुछ बुद्धिजीवियों एवं राजनेताओं ने मिलकर जिला बनाओ संघर्ष समिति का गठन भी किया था। जिसका फल उन्हें मिला। इस पूरे प्रकरण में जिले के कई नामचीन हस्तियों ने अपनी भूमिका निभाई थी। अररिया को जिला बनाने के हेतु विख्यात साहित्यकार फणीश्वर नाथ रेणु ने भी आवाज बुलंद की थी। इसके अतिरिक्त पूर्व केंद्रीय मंत्री डुमरलाल बैठा, मो. तस्लीमुद्दीन, पूर्व मंत्री मोइदुर्रहमान, सरयुग मिश्रा, सत्यनारायण यादव, पूर्व विधायक श्री देव झा, मो. हलीमुद्दीन, मो. यासीन, मायानंद ठाकुर, शीतल प्रसाद गुप्ता, समाज सेवी लालचंद सहनी, रतनलाल गोयल, रघुनाथ राय, वसीकुर रहमान, रूद्रानंद मंडल, रामाधार द्विवेदी, वीरेन्द्र नाथ शरण, नसीरूद्दीन, लक्ष्मी, नारायण यादव, डा. एनके दास, घासी राम तपाड़िया, गौरी शंकर यादव, डा. आजम के अतिरिक्त संघर्ष समिति के संयोजक रहे अनिल कुमार बोस व सह संयोजक पूर्व चेयरमैन हंसराज प्रसाद को भी कभी भुलाया नहीं जा सकता है। जिन लोगों ने समिति के बैनर तले जिला की मांग को लेकर आंदोलन किया। लेकिन दुखद पहलू यह है कि जिला प्रशासन स्थापना दिवस समारोह में इन्हें आमंत्रित करना भी भूल जाती है। साथ ही आज तक इन लोगों को सम्मानित भी नहीं किया गया।

घोषणाओं तक सीमित जिला जजशिप की स्थापना

अररिया : जिला का दर्जा मिले भले ही 21 वर्ष बीत गया हो लेकिन आज तक यहां न तो जिला जज की स्थापना हुई और न ही उनके लिए आवास व कोर्ट बन पाया। जबकि इसकी मांग को लेकर बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि कई बार पटना जाकर जिला जज पद स्थापन के मुद्दे रख आये पर हरेक बार आश्वासन का झुनझुना थमा दिया गया। कुछ माह पूर्व नोटिफिकेशन का आदेश भी हुआ लेकिन सभी घोषणाओं तक सीमित रह गया। आज भी जिले के लोगों को अपनी अर्जी दायर करने के लिए पूर्णिया जाना पड़ता है।

सैकड़ों गरीब लाल कार्ड से वंचित

फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र में समाज के अंतिम पंक्ति के हजारों लोग आज भी लाल और पीले कार्ड से वंचित हैं। इस कारण सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सभी गरीबों को सस्ते दर पर अनाज मुहैया कराने की घोषणा की यहां धज्जियां उड़ती नजर आ रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब एक वर्ष पूर्व नगर परिषद प्रशासन द्वारा शहर के सभी 25 वार्डो में व्यापक सर्वेक्षण कराकर लाल कार्ड से वंचित लोगों की सूची तैयार कर एवं सभी विभागीय औपचारिकताएं पूरी कर अनुमंडल प्रशासन को भेज दी गयी थी। लेकिन एक साल बीत जाने के बावजूद अनुमंडल प्रशासन ने उक्त सूची का निष्पादन नहीं किया। जिस कारण लाल व पीले कार्ड से वंचित लोगों में काफी आक्रोश है।
इस संबंध में पूछे जाने पर उपमुख्य पार्षद राज कुमार अग्रवाल ने बताया कि विहित प्रपत्रों के निष्पादन के लिए नप प्रशासन द्वारा कई पत्र अनुमंडल प्रशासन को भेजा गया। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गयी। जबकि इस सिलसिले में प्रतिदिन कार्ड से वंचित लोग नप कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं।

कार्यशाला में चर्चा

पलासी(अररिया) : प्रखंड के विभिन्न सीआरसी में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन मंगलवार को किया गया। इस क्रम में प्रत्येक विद्यालय में वृक्षारोपण करने, मार्च 2011 में होने वाली वार्षिक परीक्षा में संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर मध्य विद्यालय पलासी, मध्य विद्यालय कलियागंज आदि सीआरसी में कार्यशाला का आयोजन किया गया। मौके पर समन्वयक श्यामा प्रसाद रजक, मो. गजनफर हुसैन, समन्वयक सियाराम यादव, मो. जमील अख्तर, मनोज चौधरी, अरविंद प्र. सिंह, आदि संबंधित सीआरसी में मौजूद थे।

रेणुजी की कलम की ताकत थी लतिका : देवयंती

रेणुग्राम (अररिया) : प्रसिद्ध कथा शिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु की तीसरी पत्‍‌नी लतिका रेणु के निधन की खबर पूरे जिले में जगल की आग की तरह फैल गयी। घने कुहासे के बावजूद बड़ी संख्या में परिजन व शुभचिंतक उनके आवास पर पहुंचना शुरु हो गये। दिवंगत लतिका जी के अंतिम दर्शन व निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का लगातार तांता लगा हुआ है।
इस मौके पर नरपतगंज की विधायक देवयंती यादव ने हिंगना औराही पहुंच कर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी तथा लतिका जी की मौत पर सवेदना व्यक्त की। उन्होंने लतिका को एक महान महिला बताते हुए कहा कि उनकी मृत्यु से समाज को अपूरणीय क्षति पहुंची है। वे रेणु जी की कलम के पीछे की ताकत थी।
वहीं, जदयु के जिला प्रवक्ता पवन मिश्रा व युवा जदयु जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि लतिका जी का पूरा जीवन प्रेरणाप्रद रहा। उनके निधन से हुई क्षति की भरपाई कभी नहीं हो सकेगी। लोक अभियोजक कृत्यानंद विश्वास ने लतिका जी के निधन पर संवेदना जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
लतिका रेणु की मौत पर संवेदना व्यक्त करने वालों में पूर्व मुखिया कमाल उद्दीन, अविनाश आनंद, सुमन कुमार, दिलीप कुंवर, तरुण कुमार, कृत्यानंद मंडल, राजीव रंजन, मो.अरशद, अशोक मंडल, यशपाल विश्वास, मनोज झा, रघुबीर विश्वास, जदयु नेता नौशाद आलम आदि शामिल हैं।

बैठक में द्विजदेनी की जयंती मनाने का निर्णय

फारबिसगंज(अररिया) : बुद्धिजीवी विचार मंच के कार्यालय आश्रय में गुरूवार को प्रबुद्धजन व साहित्य प्रेमियों की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, कवि व नाटककार पंडित रामदेनी तिवारी द्विजदेनी की जयंती शनिवार को समारोह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर विनोद कुमार तिवारी द्वारा सम्पादित लघु पत्रिका साहित्य समूह द्विजदेनी विशेषांक के लोकार्पण का निर्णय भी लिया गया। बैठक में प्रो. कमला प्रसाद बेखबर, डा. मोतीलाल शर्मा, कर्नल अजीत दत्त, डा. जगदीश लाल मंडल, डा. एनएल दास, डा. विद्या नारायण ठाकुर, उमाकांत दास, डा. सुधीर धरमपुरी, डा. अनुज प्रभात, विनोद कुमार तिवारी आदि उपस्थित थे।

लतिका के निधन पर शोक

फारबिसगंज(अररिया) : महान कथाकार फणीश्वर नाथ रेणु की पत्‍‌नी लतिका रेणु के निधन पर भाजपा व जदयू के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। शोक व्यक्त करने वालों में मुख्य पार्षद वीणा देवी, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष रमेश सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष रघुनंदन प्रसाद साह, रेणु वर्मा, मो. नसीमुद्दीन, जदयू प्रवक्ता पवन मिश्रा, नगर अध्यक्ष नौशाद आलम, प्रदीप कन्नौजिया, विद्यासागर उर्फ मनचन केसरी, गोपाल सोनू, मोती खान, अशोक सिंह, सत्यनारायण पासवान, पशुपति शर्मा, गोपाल आदि शामिल है।

अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो दर्जन जख्मी

कुसियारगांव(अररिया) : जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में गुरूवार को दो दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी हो गये जिसमें अधिकांश महिलाए शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। आधा दर्जन से अधिक घायलों को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना स्थानीय थाना को दे दी गयी।
जानकारी अनुसार अररिया-पूर्णिया मार्ग पर लहटोरा चौक के समीप एक टेंपो के पलट जाने से उस पर सवार करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गये। घायलों में चातर टोला तिरहुत बिटा के मसोमात पनिया, खोखिया, धमनी देवी, सावित्री, रंभा, छितनी, सरफु ऋषिदेव, नारायण, राजेश, मंसूर अली, अघोरनी देवी, अब्दुल रशीद, मसोमात लखपतिय देवी, विभन ऋषिदेव, मसोमात शालो देवी, दयानंद ऋषिदेव, रोबिन शामिल हैं। इस घटना में चालक खुर्शीद को भी गंभीर चोट लगी है। घटना की सूचना मिलते ही जिला पार्षद मो. तैयब आलम, उपमुखिया मो. वसीक, महेश सिंह, तनवीर आलम ने अस्पताल पहुंच घायलों की मदद की।
दूसरी घटना बस स्टैंड अररिया के ओवरब्रिज के समीप अररिया ओम नगर निवासी मोटर साइकिल सवार राम नाथ चौधरी को एक बोलेरो ने ठोकर मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।
तीसरी घटना अररिया कुर्साकाटा मार्ग पर साहसमल घुरघुरा चौक के समीप हुई जहां टैंपू ने खड़ी एक सवारी गाड़ी में ठोकर मार दी जिससे बीड़ी नवटोलिया निवासी चालक कारू मंडल सहित संतोष कुमार मंडल की पत्‍‌नी कला देवी व पोठिया कौआखोह निवासी अन्टी देवी जख्मी हो गयी।

विधायक ने बांटे योजनाओं के चेक

जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट प्रखंड मुख्यालय में गुरूवार को जदयू विधायक सरफराज आलम ने कन्या विवाह, इंदिरा आवास व पारिवारिक लाभ के तहत दर्जनों लाभुकों के बीच चेक का वितरण किया। इस अवसर पर श्री आलम ने कहा सरकार बीपीएल परिवार के लोगों को उक्त योजना का लाभ दे रही है। उन्होंने दलालों के चंगुल में लाभुकों को नहीं फंसने का आह्वान किया तथा कहा कि योजना का लाभ सरकार सीधे लाभुकों को देना चाहती है।उन्होंने प्रखंड से बिचौलिये को खदेड़ने का निर्देश बीडीओ को दिया। मौके पर प्रखंड प्रमुख मुर्शिदा बेगम, बीडीओ मो. सिकंदर, रफीक आलम, मो. सलीमुद्दीन सहित दर्जनों लाभुक उपस्थित थे।

विधायक ने किया शिलान्यास

जोकीहाट(अररिया) : ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर डूबा गांव में शुद्ध पेयजल संयंत्र लगाये जाने का शिलान्यास जोकीहाट विधायक सरफराज आलम ने गुरूवार को किया। इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती अब्दुल वहाब, विधायक प्रतिनिधि रफीक आलम आदि उपस्थित थे।

कंपकपाती ठंड से आम लोग बेहाल, प्रशासनिक व्यवस्था नाम मात्र

अररिया : पिछले 10 दिनों से जारी लगातार शीतलहर के प्रकोप से आम लोगों का जीना बेहाल हो गया है। इस कंपकपाती ठंड में लोग घर से नहीं निकल रहे हैं। जिस कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। कड़ाके की ठंड के कारण सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन ने तमाम स्कूलों को 14 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया है। आम लोग इस कड़ाके की ठंड में काफी प्रभावित हो रहे हैं। रोजाना मजदूरी कर परिवार चलाने वालों की हालत तो अत्यंत दयनीय है। जिला प्रशासन द्वारा चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नाम मात्र ही की जा रही है। नगर परिषद द्वारा दो क्विंटल लकड़ी 16-18 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था रोज की जा रही है। लेकिन ये मात्रा काफी कम बतायी जा रही है। वहीं प्रशासनिक स्तर से अब तक एक भी गरीब लोगों केा कंबल नहीं बांटा गया है। जबकि हरेक वर्ष ठंड में रेडक्रास एवं प्रशासनिक स्तर से कंबल वितरण किया जाता था। परंतु ठंडा अपने पूरे सबाब पर है। लेकिन कंबल बांटने की प्रक्रिया कोसों दूर नहीं दिखाई दे रही है। हालांकि 17 जनवरी को नगर परिषद के बोर्ड की बैठक में कंबल क्रय करने का मुद्दा रखा गया है। लेकिन यह मुद्दा पारित होने के बाद भी गरीबों के हाथ कंबल पहुंचने में एक डेढ़ का समय जरूर लगेगा।
इस संबंध में मुख्य पार्षद अफसाना प्रवीण ने बताया कि बैठक में पारित होने के साथ ही शहर के गरीबों के बीच कंबल वितरण किया जायेगा। इधर सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार ने बताया कि सभी सीओ व नप प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गयी है। वहीं लोजपा के नगर अध्यक्ष शमशूल होदा, राजद के नगर अध्यक्ष राजू यादव, कांग्रेस के जिला प्रवक्ता आबिद हुसैन अंसारी, मासूम रेजा, सोशल वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के अजहरूल हक, मुजफ्फर हाशमी आदि ने नप प्रशासन से अधिक से अधिक स्थानों पर अलाव जलाने तथा बीपीएल सूची क आधार पर वार्डो में गरीबों के बीच कंबल वितरण की मांग की है।

सदर अस्पताल में नाबालिग परोसते हैं भोजन

कुसियारगांव(अररिया) : एक तरह सरकार बाल श्रमिकों को मुक्ति दिलाने के लिए कमर कस रही है। जगह-जगह छापामारी कर दोषियों को जुर्माना या सलाखों के पीछे धकेलना शुरू कर दिया है और ऐसे बच्चों को स्कूल भेजने का कार्य कर दिया। उसके लिए खाना, कपड़ा की व्यवस्था किया है। बाल दिवस भी मनाया जाता है। इसका असर सदर अस्पताल अररिया में बेमानी साबित हो रहा है। यहां बच्चों से रोगियों को खाना दिलवाया जा रहा है। हालांकि अस्पताल में बड़े-बड़े अधिकारी भी पहुंचते पर किसी की नजर इस ओर नहीं जा रही है। इस संबंध में नाबालिक विजय कुमार साह अपना नाम बताते कहा कि आउट सोर्सिग वाला हमें रखा है। महीना भी देता, कमायेंगे नहीं तो परिवार का कैसे भरण पोषण होगा।
वहीं अस्पताल प्रबंधक विकास कुमार से पूछे जाने पर बताया कि यह तो गलत है पर नाबालिक अपने मां के जगह काम करता है। इसका मां कुछ दिनों से बीमार चल रही है। जो खाना बनाया करती थी। वहीं खाना प्राप्त करने वालों में पिंकी देवी पैकटोला, शाहिन बोची, फरजाना दियागंज, बीबी मजहबी आरएस आदि दर्जनों अस्पताल में इलारत लोगों ने बताया कि यह बच्चा द्वारा खाना देता। इसलिए हमलोग चुप रहते है। खाना में चार चोटी कुत्ता के कान जैसा, सब्जी में एक दो आलू का फांक, जिसमें पानी अधिक मात्रा में होता है। जो खाया भी नहीं जाता है। इस बच्चा को कहने पर कहता कि मालिक जो हमें देगा बांटने के लिए हम वही न देंगे।

जदयु ने की बिजली आपूर्ति नियमित करने की मांग

फारबिसगंज(अररिया) : जदयु नगर इकाई का एक शिष्टमंडल बिजली की समस्या को लेकर बुधवार को पावर ग्रिड के अधिकारी से मिलकर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति नियमित किये जाने की मांग की। जदयु नगर अध्यक्ष नौशाद आलम के नेतृत्व में कार्यकत्र्ताओं के शिष्टमंडल ने क्षेत्र में बिजली के लिये मचे हाहाकार की ओर अधिकारी का ध्यान आकृष्ट किया। जोगबनी को नेपाल से हो रहे विद्युत आपूर्ति बंद कर फारबिसगंज से 3 मेगावाट बिजली आपूर्ति की जा रही है। लेकिन पावर ग्रिड द्वारा पूर्व से 8 मेगावाट बिजली की आपूर्ति से ही जोगबनी को काट कर दिया जा रहा है। जबकि कुल आपूर्ति 8 से बढ़कर ग्यारह मेगावाट किया जाना था। जिसे नहीं बढ़ाया गया है। इस मूलभूत समस्या के लिए पावर ग्रिड के सहायक अभियंता अनुज कुमार ने वरीय पदाधिकारी तक समस्या को रखने का आश्वासन दिया। शिष्टमंडल में उमेश दास, गोपाल राय, रजत रंजन, शमीम आलम शामिल थे।

शीतलहर से सहमे लोग, कंबल वितरण की मांग

नरपतगंज (अररिया) : कप-कपाती ठंड एवं चल रही शीतलहर से पूरा जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गयी है। गरीबों के नेता बहाने वाले जन प्रतिनिधियों और समाजिक कार्यकर्ताओं का आलम यह है कि अपने तो घर में बैठ कर 'फीलगुड' महसूस कर रहे हैं जब कि गरीब और लाचार जनता को तन ढकने हेतु कपड़ा तो क्या आग भी नसीब नहीं हो रहा है। प्रशासन अगले आदेश की प्रतिक्षा में है तो जनप्रतिनिधि चुनाव के। गरीबों के बीच कंबल एवं गर्म कपड़ा बांटने की मांग अधिवक्ता रेखा देवी ने की है जब कि सभी चौक, चौड़ाहों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था करवाने की भी मांग जनहित में की हैं।

अवैध मिट्टी कटाई से ग्रिड सब स्टेशन पर खतरा

फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज पावर ग्रिड से नेपाल को जाने वाली विद्युत आपूर्ति कभी भी ठप हो सकती है। इतना ही नहीं जिला भर में हो रहे विद्युत आपूर्ति भी खतरे में पड़ सकती है। दरअसल फारबिसगंज स्थित विद्युत संचरण अवर प्रमंडल पावर ग्रिड सब स्टेशन में हाई वोल्टेज तार को थाम रखे विद्युत टावर के बगल से पिछले कई माह से असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार अवैध तरीके से मिट्टी काट कर ले जाया जा रहा है। यहीं पर इस 122/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन की चहारदीवारी पर ही खतरा उत्पन्न हो गया है। विद्युत टावर को फाउंडेशन तथा चहारदीवारी मिट्टी कटाई की जद में आ गया है। मिट्टी कटाई के कारण यदि टावर गिर गया तो भीषण दुर्घटना के साथ विद्युत आपूर्ति ठप हो सकती है। मामले को लेकर ग्रिड के सहायक कार्यपालक अभियंता अनुज कुमार के द्वारा फारबिसगंज एसडीओ सहित स्थानीय थाना को एक आवेदन देकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि अवैध तरीके से हो रहे मिट्टी कटाई से टावर फाउंडेशन और दीवाल पर खतरा उत्पन्न हो गया है। समीप स्थित फोर लेन सड़क तथा ग्रिड की चहारदीवारी के बीच टावर फाउंडेशन का कार्य किया गया है जहां से एनएच 57 फोरलेन के ऊपर से हाई वोल्टेज विद्युत तार गुजर रहा है। इधर एसडीओ जीडी सिंह ने भी थाना को अग्रसारित आवेदन में लिखा है कि विद्युत आपूर्ति में बाधा उत्पन्न से विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकता है। इसलिए पुलिस को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है।

शिविर लगाकर दी गई पेंशन राशि

सिकटी(अररिया) : प्रखंड में साठ वर्ष से अधिक उम्र वाले पेंशनधारियों के बीच मुफ्त सहायता राशि योजना के तहत छह सौ रूपये नगद राशि का वितरण शिविर लगाकर प्रारंभ किया गया है। इस क्रम में रविवार को मुरारीपुर, आमगाछी एवं ठेंगापुर पंचायत के पेंशनधारियों को राशि वितरित की गयी। शिविर के बारे में बीडीओ त्रिपुरारी शर्मा ने बताया कि प्रखंड के कुल 5783 लाभुकों के लिए इस योजना मद में 34 लाख 89 हजार 8 सौ रूपये का आवंटन प्राप्त हुआ है जो शिविर लगाकर वितरण किया जा रहा है। इसी के तहत सोमवार को भिड़भीड़ी, बोकंतरी एवं बेंगा, मंगलवार को बरदाहा, खोरागाछ एवं पड़रिया, बुधवार को डेढुआ, कौआकोह एवं मजरख तथा गुरूवार को कुचहा एवं दहगामा पंचायतों में सहायता राशि वितरण का शिविर निर्धारित किया गया है। निर्देशानुसार इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन के चार हजार सात सौ छह, विधवा पेंशन के 395, लक्ष्मीबाई विधवा पेंशन के 517 तथा बिहार नि:शक्तता पेंशन योजना के एक सौ चौसठ लाभुकों के बीच सहायता राशि वितरण किया जाना है। हर योजना मद में लाभुकों के लिए उम्र सीमा साठ वर्ष से अधिक होना जरूरी है।

आज भी होगा सुखाड़ राहत राशि का वितरण

अररिया : राज्य सरकार के निर्देश पर वृद्ध, विधवा, विकलांग व असाध्य रोगियों के बीच हो रहे सुखाड़ राहत राशि का वितरण गुरूवार को भी होगा। डीएम एम. सरवणन के हवाले से अपर जिला एवं सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी के योगेन्द्र कुमार लाल ने बताया कि गुरूवार को अररिया प्रखंड के कुसियारगांव, पैकटोला, चातर, बसंतपुर, गैड़ा, जोकीहाट के भंसिया, प्रसादपुर, गैरकी मसूरिया, भगवानपुर, रानीगंज प्रखंड के घघरी, पचीरा, विशनपुर, खरहट, धामा, छतियौना पंचायत के अतिरिक्त फारबिसगंज नरपतगंज, सिकटी, कुर्साकांटा व भरगामा के कई पंचायतों का राशि गुरूवार को संबंधित प्रखंड मुख्यालय में होगा।

जविप्र डीलरों की मनमानी से बीपीएलधारी परेशान

जोगबनी(अररिया) : जन वितरण प्रणाली के डीलरों द्वारा बीपीएल योजनाओं में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरते जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामला 2010 में अमौना पंचायत के दीपौल का है। जहां पूरे साल में मात्र दो बार बीपीएल धारकों को योजना का अनाज मिला वो भी कटौती कर।
प्राप्त जानकारी अनुसार अमौना पंचायत के दीपौल वार्ड संख्या 09 और दस के बीपीएल धारक जन वितरण प्रणाली के डीलर मनमानी से परेशान हो रहे हैं। क्योंकि इन डीलरों द्वारा योजना के अनाज का या तो उठाव नहीं हुआ या फिर घालमेल कर लिया गया। इस संबंध में पैक्स अध्यक्ष नशीम गोपाल ने कहा कि पहले इन वार्डो के बीपीएल धारकों का डीलर अशोक सिंह था, जो हर माह अनाज दिया करता था। लेकिन उसके बाद इन लोगों को ताराचंद दास और दयानंद मंडल में जोड़ दिया गया। तबसे यह स्थिति उत्पन्न हो रही है। जिस कारण योजना का लाभ इन डीलरों के मनमानी और उदासीनता क कारण वंचित हो रहा है। इस संबंध में बीपीएल धारक मो. खलील, मो. इलियास और मो. सज्जाद सति दर्जनों धारकों ने अपना कूपन दिखाते हुए कहा कि सरकार के इस योजना का क्या फायदा जब डीलर अनाज ही नहीं देता। लोगों ने आवेदन दे जिला पदाधिकारी से इन प्राक्कलन की जांच कर दोषी डीलरों पर कार्रवाई की मांग की है।

सम्मान समारोह की सफलता को लेकर भाजपा की बैठक

फारबिसगंज(अररिया) : स्थानीय मारवाड़ी अतिथि सदन में भाजपा नगर मंडल की बैठक नगर अध्यक्ष अध्यक्ष रघुनंदन प्रसाद साह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में आगामी 11 फरवरी को पटना में होने वाले कार्यकर्ता सम्मान समारोह की सफलता को लेकर विचार विमर्श किया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समारोह में फारबिसगंज उक्त समारोह में फारबिसगंज नगर मंडल से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। इससे पूर्व पूर्णिया के विधायक राजकिशोर केसरी की हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए सभी ने घटना की निंदा की। बैठक में नगर के विभिन्न वार्डो के लिए प्रभारी की नियुक्ति भी की गयी। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सह प्रभारी मो. नसीमउद्दीन, मुख्य पार्षद वीणा देवी, सत्यनारायण पासवान, जिप उपाध्यक्ष शंभु साह, प्रवीण कुमार, संजय सुराना, मोती खान, गोपाल सोनू, पंकज कुमार, रूपा चौधरी, उमेश भगत, संजय केसरी, कैलाश प्रसाद, कन्हैया लाल साह, अजय साह, मोहन दास, नीलिमा साह, नवल भगत, राकेश देव, प्रदीप कुमार साह, राजेन्द्र यादव आदि उपस्थित थे।

आग लगने से दस घर जलकर राख

कुर्साकाटा(अररिया) : प्रखंड के कमलदाहा वार्ड नंबर एक में गत मंगलवार की देर रात अचानक आग लगने से आठ व्यक्तियों का दस घर जलकर राख हो गया। घटना में कपड़ा, नगदी, बर्तन सहित करीब छह लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
अग्नि पीड़ितों में पृथ्वीचंद साह, उमेश साह, ताराचंद साह, देवानंद साह, मो. कृष्णा देवी, झमेली साह एवं मो. दुलारी देवी शामिल है। घटना में तीन मवेशी सहित दस बकरी भी जलकर मर गयी। आग बुझाने के क्रम में पृथ्वी चंद्र साह, एवं ताराचंद साह आंशिक रूप से जल गये। घटना की सूचना पाकर पहुंचे अंचलाधिकारी विजय शंकर सिंह द्वारा घायल को दो हजार दो सौ पचास रूपये सहायता राशि उपलब्ध कराया गया तथा अन्य अग्नि पीड़ित परिवारों को अनाज एवं फेमिली किट उपलब्ध कराया।

एक सप्ताह से बंद है मनरेगा कार्यालय

जोकीहाट(अररिया) : मनरेगा में मजदूरों के काम मांगने पर तुरंत रोजगार मुहैया कराने की गारंटी है। लेकिन पिछले एक सप्ताह से जोकीहाट मनरेगा कार्यालय में ताला लटका है।
इस सिलसिले में पूछने पर जोकीहाट पीओ सुनील कुमार ने बताया कि वे अररिया प्रखंड में मनरेगा योजना की जांच में हैं। वहीं, कार्यालय के कर्मी छुट्टी पर हैं। उधर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों पंचायत के मजदूर कार्यालय में ताला लटक देख निराश घरों को लौट जाते है। मजदूरों का कहना है कि मनरेगा में काम करने से अच्छा है पंजाब, हरियाणा में काम करना। उधर ग्रामीणों का कहना है कि मनरेगा योजना में सरकार पानी की तरह पैसा बहा रही है। लेकिन न तो स्थल पर आधा भी काम हो पाता है और न ही मजदूरों का पलायन रूका है।

राशि गबन के आरोप में पंचायत सचिव गिरफ्तार

कुर्साकाटा/सिकटी  : सिकटी प्रखंड में पद स्थापित पंचायत सचिव देवी सरदार को कुर्साकाटा थाना पुलिस द्वारा बुधवार को प्रखंड मुख्यालय से एक मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। यह गिरफ्तारी उस वक्त की गयी जब पंचायत सचिव सहाय्य राशि वितरण के लिए प्रखंड मुख्यालय सिकटी में मौजूद थे।
इस बाबत कुर्साकाटा थानाध्यक्ष आरके रजक ने बताया कि देवी सरदार कुर्साकाटा थाना कांड संख्या 106/10 के नामजद अभियुक्त हैं। इनके ऊपर बीडीओ कुर्साकाटा द्वारा मनरेगा की राशि कुर्साकाटा प्रखंड में पद स्थापित रहने के दौरान एक लाख तेईस हजार पांच सौ रूपये गबन का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। पुलिस की इस कार्रवाई से अभिकर्ता बने कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

बटराहा गोली कांड को लेकर धरना


अररिया : समाहरणायल परिसर में बटराहा गोली कांड के खिलाफ सोशल वेलफेयर आर्गेनाइजेशन द्वारा बुधवार को एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। आर्गेनाइजेशन के शिष्टमंडल ने सात सूत्री मांगों का ज्ञापन जिला पदाधिकारी को सौंपा। उनकी मुख्य मांगों में बटराहा हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराये जाने, निर्दोष लोगों पर अत्याचार करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाय, पीड़ित परिवार को अविलंब मुआवजा दी जाये, एसएसबी वहां से हटाकर दूसरे जगह पर की जाये। धरना पर मो. अजहरूल हक, मो. इमरान आलम, बबलू, कादिर, फिरोज, हारून, जकीउल होदा, जावेद आदि मौजूद थे।

अभाविप ने मनायी स्वामी विवेकानंद की जयंती

फारबिसगंज(अररिया) : स्थानीय फारबिसगंज कालेज छात्रावास परिसर में बुधवार को अभाविप कार्यकत्र्ता ने स्वामी विवेकानंद जयंती मनाया। विद्यार्थी परिषद के कार्यकत्र्ताओं ने राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में जयंती मनाते हुए स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर फूल माला चढ़ाया तथा उनके कार्यो को याद किया। वक्ताओं ने स्वामी जी के बताये मार्ग पर चलकर युवाओं से ऊर्जावान भारत बनाने की अपील की। वहीं भ्रष्टाचार के खिलाफ देश भर में आंदोलन चलाने की अपील की गयी। अभाविप के जिला संयोजक आशीष देव राज ने कहा कि परिषद के कार्यकत्र्ता स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श मानते हे और उन्हीं के पदचिह्न पर चलकर देश में व्याप्त अराजकता के खिलाफ आंदोलन के लिए कटिबद्ध है। कार्यकत्र्ता ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन को लेकर विवेकानंद जयंती पर अखिल भारतीय संकल्प लिया। इस मौके पर मनोरंजन मेहता, रूपेश यादव, आशीष छोटू, पिंटू यादव, अमित कुमार, छोटन, अमरजीत, विवेकानंद सिंह, योगेन्द्र कुमार, अनिल कुमार, सुजीत, अमित, अशोक यादव सहित कई कार्यकत्र्ताओं ने अपने विचार रखे।

युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे स्वामी विवेकानंद: पांडे


अररिया : भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय की इकाई नेहरू युवा केन्द्र संगठन अररिया के तत्वावधान में बुधवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा सप्ताह के रूप में मनाया गया। अररिया स्थित तेरापंथ भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के सभी नौ प्रखंडों से आये युवकों ने भा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन नेयुके के जिला समन्वयक शिव जी पांडे ने दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात स्वामी जी ने चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर बोलते हुए शिवजी पांडे ने कहा कि स्वामी जी युवा के लिए प्रेरणा दायक थे। स्वामी जी कहते थे जीवन में सफलता प्राप्त करना है तो निर्धारित उद्देश्य के लिए कठिन परिश्रम करना जरूरी है। सही दिशा में हम अगर प्रयास करेंगे तो सफलता कदम चूमेगी। युवा को राष्ट्र की मुख्य धारा से जुड़कर देश हित में काम करने की जरूरत है। मौके पर साक्षरता समिति के डीपीसी कमर, बसंत कुमार ने भी युवाओं को भी संबोधित किया।

स्वामी विवेकानंद की मनायी गयी जयंती

बथनाहा(अररिया) : भारत के महान युग पुरूष स्वामी विवेकानंद जी का जयंती बथनाहा स्थित आईएचएचएस एकेडमी में धूमधाम के साथ समारोह पूर्वक मनायी गयी। इस अवसर पर बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता का भ्ीा आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ फारबिसगंज के प्रख्यात साहित्यकार प्रो. कमला प्र.बेखबर एवं श्री मोती लाल शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया तथा स्वामी जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण किया। मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने स्वामी जी के जीवनी पर प्रकाश डाला एवं उनके बताये मार्ग पर अनुशरण कर आगे बढ़ने को प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्राचार्य एके साह द्वारा आगत अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र दीपक द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र एवं शिक्षक के अलावा भरी संख्या में लोग उपस्थित थे।

एक ही रात आधा दर्जन दुकानों में चोरी

फारबिसगंज(अररिया) : चोरी की बढ़ी वारदातों के बीच मंगलवार की रात शहर के पटेल चौक के समीप चोरों ने करीब आधा दर्जन दुकानों का ताला तोड़कर हजारों रूपये नकदी तथा सामान की चोरी कर ली। सूचना मिलने पर फारबिसगंज थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। जानकारी अनुसार कुछ दुकानदारों ने भागते चोर का पीछा किया लेकिन रेलवे गुमटी पार कर जाने तथा इसी बीच ट्रेन गुजरने के कारण करीब 3-4 की संख्या में रहे चोर भागने में सफल रहे। चोरों ने पटेल चौक स्थित इंडियन बुक, कन्हैया साह की किराना दुकान, रामेश्वर कुमार के पान दुकान, दिनेश ठाकुर की सैलून, कपड़ा सिलाई के ट्रेलर अस्पताल रोड स्थित बैंक आफ बड़ौदा के समीप राजू की पान दुकान का ताला तोड़कर चोरी कर ली।

निशुल्क चक्षुदान शिविर 29 से

जोगबनी(अररिया) : जोगबनी घासीराम तापड़िया की स्मृति में माहेश्वरी सभा द्वारा दो दिवसीय नि:शुल्क चक्षुदान शिविर का आयोजन 29 एवं 30 जनवरी को बालिका उच्च विद्यालय में किया जा रहा है। जिसमें दिल्ली के नेत्र चिकित्सक डा. बीएन एवं सुनील खुराना मौजूद रहेंगे। यह जानकारी घासीराम तापडिया स्मृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष भीखम चंद तपाडिया ने देते बताया कि स्व. श्री तापडिया इस शिविर को करते आ रहे थे। इस मौके पर महेश्वरी के अध्यक्ष जय किशुन, कमल तापडिया, सिकन्दर माहेश्वरी आदि उपस्थित थे।

विधायक ने बांटी वृद्धावस्था पेंशन की राशि


जोकीहाट(अररिया),निप्र: जोकीहाट विधायक सरफराज आलम ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में बुधवार को वृद्धापेंशन धारियों के बीच वृद्धापेंशन की राशि वितरित किया। राशि वितरण के दौरान विधायक श्री आलम ने कहा कि सरकार वृद्धों सहित विधवा महिला एवं समाज के सभी वर्गो के समुचित विकास पर ध्यान रख रही है। श्री आलम ने पेंशन वितरण के दौरान पेंशनधारियों को आगाह करते हुए कहा कि किसी भी बिचौलियों के चक्कर में आप नहीं पड़ेंगे। यह छह सौ की राशि का आप व्यक्तिगत तौर पर खर्च करेंगे। वितरण के दौरान प्रखंड प्रमुख मुर्शिदा बेगम, बीडीओ मो. सिकन्दर, विधायक प्रतिनिधि रफीक आलम, शमशाद आलम, एजाज खान, मुखिया रिजवानुल हक, पंसस अजय नंदन ठाकुर, मो. तालीब आदि उपस्थित थे।

सीआई व कर्मचारी से सीओ ने पूछा स्पष्टीकरण

जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट अंचल निरीक्षक सह महलगांव के हल्का कर्मचारी जगदीश यादव के विरूद्ध बड़े पैमाने पर लगान वसूली, दाखिल खारिज आदि कार्यो में शिकायत भू-धारियों के द्वारा की गयी थी। परिणाम स्वरूप जोकीहाट सीओ अबुल हुसैन ने शिकायत को लेकर अंचल निरीक्षक सह हल्का कर्मचारी जगदीश यादव एवं एक अन्य हल्का कर्मी रेणु चौरसिया को स्पष्टीकरण पूछा है। सीओ अबुल हुसैन ने बताया कि जोकीहाट में कुल नौ हलकों में केवल चार राजस्व कर्मी कार्यरत हैं। जिसमें रेणु चौरसिया को अंचल कार्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है। श्रीमती चौरसिया पिछले पंद्रह दिनों से बगैर सूचना के कार्यालय से अनुपस्थित है। गौरतलब है कि मात्र तीन हल्का कर्मचारी के भरोसे पूरा अंचल का कार्य चल रहा है। जिससे समय पर लोगों का काम भी नहीं हो पाता है।

ठंड से बच्ची सहित दो की मौत

सिकटी(अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के ठेंगापुर पंचायत अंतर्गत सतबेर गांव में मंगलवार की रात ठंड लगने से श्याम मंडल की सात वर्षीय लड़की रितु कुमारी की मौत हो गयी। वहीं बरदाहा निवासी मो. अकबर (50) का भी मौत ठंड लगने के कारण हो गयी। इधर मौत की पुष्टि पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बब्बन झा ने की है।

गणतंत्र दिवस के मौके पर स्वास्थ्य विभाग निकालेगा चेतना यात्रा

अररिया : स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर आगामी 26 जनवरी के मौके पर जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में पूरे जिले में चेतना यात्रा निकाली जायेगी। चेतना यात्रा की सफलता को लेकर बुधवार को डीआरडीए सभा भवन में जिला स्वास्थ्य समिति के समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी एम. सरवणन ने किया। इस बैठक में पीएचसी प्रभारी, सीडीपीओ, स्वास्थ्य प्रबंधक व एनजीओ प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
बैठक में डीएम एम. सरवणन ने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी जानकारी या विशेषताएं आज भी आम लोगों को पता नहीं है। इसके लिए सभी स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर बैंक लगाकर लोगों के बीच जानकारी बांटने पर उन्होंने बल दिया। उन्होंने कहा कि जब तक स्वास्थ्य लाभ देने के लिए एनजीओ, पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक व महिला संगठनों को जोड़ा जा सकता है। वहीं सीएस डा. धनुषधारी प्रसाद ने कहा कि चेतना यात्रा के माध्यम से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब एवं महादलित मुहल्लों में भी स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को जागरूक करना है। वहीं डीपीएम रेहान अशरफ ने यात्रा के उद्देश्य व कार्यो पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डीपीओ चंद्र प्रकाश, महामारी रोग विशेषज्ञ अमलेन्दू झा, आशा डीसीएम अंजूलता आदि भी मौजूद थे।

पेट्रोल पंप से लूटी गई राशि को लेकर चर्चा

अररिया : अररिया जीरोमाइल स्थित नेशनल फ्यूल सेंटर से लूटी गयी राशि को लेकर कई सवाल खड़े किये जा रहे हैं। पंप कर्मियों ने बताया कि अपराधियों ने तीन लाख से अधिक राशि लूट ली थी। एसडीपीओ मो. कासिम ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि शीघ्र ही इस मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा। सभी इतनी बड़ी राशि लूटे जाने को लेकर कर्मी बताते हैं कि दोपहर बाद ही पंप से करीब तीन लाख रूपये बैंक में जमा कराये गये थे। फिर कुछ ही घंटों में कैश काउंटर पर इतना पैसा कैसे आया।
इधर पंप के चारों ओर दुकाने खुली रहती है। महज सौ मीटर दूर पुलिस कैंप है। पंप कर्मियों ने बताया कि अपराधियों की संख्या 10 से 12 थी। जबकि जीरोमाइल कैंप में छह पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति हमेशा रहती है। जो सड़क या फिर वृक्ष के नीचे खड़े रहते हैं। लोगों के बीच हो रही चर्चाओं पर विश्वास करें तो लूट की रकम कुछ हजारों में हो है किंतु वास्तविकता क्या है जांच के बाद स्पष्ट हो ही पायेगा।

राहत राशि वितरित

अररिया : प्रखंड मुख्यालय में आयोजित सुखाड़ राहत वितरण शिविर में पांचवे दिन बुधवार को पंचायत हयातपुर, चंद्रदेई, बनगामा, चिकनी एवं कमलदाहा के पेंशनधारियों को 600 रूपये प्रति लाभुक की दर से राशि दी गयी। मौके पर बीडीओ नागेन्द्र पासवान, सहायक सुभाष चंद्र झा, मणि कु. प्रदीप संबंधित पंचायतों के मुखिया व पंचायत सचिव उपस्थित थे।

Wednesday, January 12, 2011

स्टेडियम: घटिया निर्माण तोड़ कर फिर से बनाने का आदेश

अररिया : अररिया कालेज में करोड़ों की लागत से हो रहे निर्माण कार्यो का डीएम एम सरवणन ने सोमवार को निरीक्षण किया। घटिया काम देख कर वे विफर पड़े तथा संवेदक को एक माह के अंदर हर हाल में गुणवत्ता के साथ काम को पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने आडटडोर स्टेडियम की क्रैक हो गयी दीवार तथा परीक्षा भवन की छत को तोड़ कर उसे फिर से बनाने का निर्देश दिया। इस दौरान आरइओ टू के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार, कालेज के प्राचार्य डा. मुहम्मद कमाल, प्रोफेसर व कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।
विदित हो कि अररिया कालेज में हो रहे घटिया निर्माण कार्यो के संबंध में दैनिक जागरण ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। कालेज परिसर में लगभग साढ़े चार करोड़ की लागत से राष्ट्रीय सम विकास योजना के तहत आउटडोर स्टेडियम (लागत लगभग पौने दो करोड़), इंडोर स्टेडियम (38 लाख), परीक्षा भवन (लगभग एक करोड़) तथा साइंस ब्लाक (लगभग 48 लाख) का निर्माण कार्य अब भी चल ही रहा है। जबकि निर्माण कार्य का शिलान्यास 16 जनवरी 2008 कोऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने किया था। लेकिन विभागीय मनमानी व संवेदकों की ढिलाई के कारण तीन साल में भी काम पूरा नहीं किया जा सका।
जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण के बाद जारी टिप्पणी में कहा है कि काम की गुणवत्ता ठीक नहीं है। उन्होंने इस गड़बड़ी को ठीक करवाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता श्री कुमार को दिया है।
डीएम ने परीक्षा भवन के पहले तल्ले की छत को एक माह के भीतर दोबारा ढलवाने को कहा। डीएम इंडोर स्डेडियम के विंडो लाक्स व खिड़की के खराब पल्लों को देख कर भी नाराज हुए तथा उन्हें बदलने को कहा।
आउटडोर स्टेडियम के मुख्य भवन की दीवार, गैलरी, साइड वाल आदि में क्रैक्स देख कर डीएम ने नाराजगी जताई।
जिलाधिकारी श्री सरवणन ने कहा है कि कार्यपालक अभियंता आगामी 10 फरवरी तक कालेज में चल रहे कार्यो का पूर्णता प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। श्री सरवणन ने कहा है कि समय सीमा के अधीन काम पूरा नहीं होने पर संवेदक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी। वहीं अभियंता के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी। उधर, कालेज में डीएम के पहुंचने के बाद प्राचार्य डा. मुहम्मद कमाल ने उनका माला पहना कर स्वागत किया।

तलवार के वार से मोटर साइकिल सवार जख्मी

अररिया : नगर थाना क्षेत्र के डम्हैली कलवर्ट के पास सोमवार की देर संध्या रामपुर मोहन अपना घर लौट मौटर साइकिल सवार मो. शाकिर को अपराधियों ने तलवार मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। इस घटना में चालक बाल-बाल बच गये। घटना के बाद जख्मी को चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया है। पुलिस घायल के बयान पर अज्ञात लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।
घटना के संबंध में बतया कि वह अपने एक अन्य सहयोगी योगेन्द्र यादव के साथ अररिया आया था। संध्या के करीब साढ़े छह बजे जब दोनों व्यक्ति अपने-अपने घर लौट रहे थे। कलवर्ट के समीप पूर्व से घात लगाये तीन चार अपराधियों ने तलवार से वार कर दिया। तलवार के वार में उनका हाथ बुरी तरह कट गया। हाथ में तलवार लगते ही उनके सहयोगी गाड़ी लेकर भाग निकला। तब तक हो हल्ला सुनकर आस-पास के बस्ती के लोग वहां दौड़ कर पहुंचे तो अपराधी भाग निकला।
पुलिस के अनुसार इस घटना के पीछे कहीं न कहीं आपसी विवाद की बू आ रही है। जल्द ही इस मामले के सुलझा लिया जायेगा।

युवा शक्ति हो रही दिशाहीनता की शिकार

अररिया : युवा वर्ग को क्या हो गया है? आजाद खयाली तो पहले भी थी, लेकिन ऐसी मनमर्जी, किसी की बात नहीं सुनने की जिद, गुटखा खाने का ऐसा हठ, यही प्रतीत होता है कि उन्हें प्रेरित करने वाली ताकतें कमजोर हो रही हैं। युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद की जयंती मनती तो है, पर उन्हें आदर्श के रूप में मानने की पहल कम ही नजर आती है।
अररिया में युवा शक्ति का इतिहास बड़ा गौरवपूर्ण रहा है। आजादी की जंग हो या फिर आपातकाल के विरोध का प्रश्न, यहां के युवाओं ने हर मौके पर अगली पंक्ति में अपना स्थान बनाया।
लेकिन महाविद्यालयों व उच्च विद्यालयों को अगर युवा शक्ति की सक्रियता का इंडेक्स मानें तो यह ताकत कहीं न कहीं कमजोर नजर आती है।
इस संबंध में पूछे जाने पर अररिया महाविद्यालय में समाज शास्त्र विभाग के अध्यक्ष डा. सुबोध कुमार ठाकुर कहते हैं कि युवा शक्ति दिशाहीनता की शिकार हो रही है। क्योंकि उन्हें प्रेरित करने वाली ताकतें ही कमजोर दिख रही हैं। स्वतंत्रता संग्राम में बापू का नेतृत्व था। उनके अधीन कार्य कर रहे नेता भी अच्छे नेतृत्वकर्ता थे। इसी तरह आपात काल के दिनों को देखिए। जेपी की लीडरशिप में युवाओं की फौज ने कैसे काम किये। उनका मानना है कि युवाओं के प्रति सामाजिकसतर्कता व देखभाल की निहायत जरूरत है। थोड़ी सी सावधानी से हालात अच्छे हो सकते हैं।
युवाओं में संस्कार को सुदृढ़ करने व उनकी योग्यता के विकास को ले कार्य कर रहे नेहरू युवा केंद्र जैसे संगठन स्टीरियो टाइप कार्यक्रम में व्यस्त रहते हैं। उनकी पहल के सार्थक नतीजे सामने नहीं आ रहे। युवा ताकत में रचनात्मकता के विकास जैसी बात अब कहां हो रही है?
हालांकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व अन्य छात्र तथा युवा संगठन स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श मान कर ज्ञान, शील, एकता जैसे बिंदुओं पर युवाओं को प्रेरित जरूर कर रहे हैं।
बाक्स
संगीत की दुनिया में राष्ट्रीय फलक पर अमर ने बनाया पहचान
-रणधीर ने आइएएस की परीक्षा में देश में तीसरा स्थान लाकर अररिया का नाम किया रोशन
-अररिया के युवाओं में भी है क्षमता
अररिया, जाप्र: गरीबी, अशिक्षा व दिशाहीनता जैसी तमाम बाधाओं के बावजूद अररिया की धरती के लालों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले कई युवा दिये हैं। अमर आनंद इनमें से एक हैं। संगीत की सुरीली सीढि़यों पर चढ़ कर अमर ने अपना जो मुकाम बनाया वह लंबे अरसे तक जिले के युवाओं को प्रेरित करता रहेगा।
जिले के गिदवास गांव में एक गरीब परिवार में जन्मे 25 वर्षीय अमर आनंद को, ऐसा प्रतीत होता है कि सरस्वती मां ने खुल कर आर्शीवाद दिया है। बहुत ही कम समय में अमर ने सुर व संगीत की दुनिया में अपनी एक खास पहचान बना ली है। सुमधुर गीतों की कई सीडी प्रस्तुत करने के अलावा अमर आनंद ने एक टीवी चैनल की संगीत प्रतियोगिता सुर संग्राम में फाइनल तक का सफर पूरा किया। अमर की प्रतिभा से संगीत निर्देशक इस्माइल दरबार, प्रख्यात गायक उदित नारायण, भोजपुरी फिल्मों के अमिताभ
कहे जाने वाले मनोज तिवारी मृदुल, गायिका कल्पना जैसी हस्तियां प्रभावित हैं।
वहीं, चार साल पहले संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले रणधीर कुमार ने अपनी परिश्रम व प्रतिभा से यह साबित कर दिया कि छोटी जगह में भी बड़े सपने देखे जा सकते हैं। कोई ठान ले तो छोटी जगह से भी पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना सकता है। यह कहानी है युवा आइएएस रणधीर कुमार की, जिन्होंने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में देश में तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। अररिया प्रखंड के जमुआ गांव निवासी बाल कृष्ण झा के पुत्र रणधीर आईआईटी इंजीनियर रह चुके हैं।

प्रशिक्षण में महिला कर्मी दुर्घटना में जख्मी

फारबिसगंज(अररिया) :शीतलहरी व भीषण ठंड में महिला कर्मियों को देर शाम तक कार्य में लगाये जाने से उनकी जान पर बन आई है। सोमवार की शाम सीडीपीओ कार्यालय में प्रशिक्षण लेकर लौट रही आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका दुर्घटना की शिकार हुई आधा दर्जन से अधिक कर्मियों को अस्पताल में इलाज कराना पड़ा। एक एलआरपी महिला की तथा प्रशिक्षक युवक प्रीतम कुमार का हाथ टूट गया। यह प्रशिक्षण दुलार रणनीति के तहत पोषण और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी गांवों की महिलाओं तक पहुंचाने के लिए यूनिसेफ तथा आइसीडी के संयुक्त तत्वावधान में दिया जा रहा है। ठंड के कारण महिलाएं प्रशिक्षण में भाग लेने किसी तरह तो पहुंच जाती है किंतु लौटने के क्रम में अंधेरा छा जाता है। इधर फारबिसगंज सीडीपीओ ए बरूआ ने कहा कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश के बाद ही प्रशिक्षण के समय अथवा स्थान में परिवर्तन किया जा सकता है जिसका दुर्घटना के बाद भी फिलहाल निर्देश नहीं मिला है।

ठाकुर अनुकूलचंद्र जन्मोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक

अररिया : आगामी 15 जनवरी से स्थानीय ग‌र्ल्स हाई स्कूल में शुरू होने वाले ठाकुर अनूकुल चन्द्र जी के 123वां जन्मोत्सव की तैयारी को ले सोमवार को नव रत्‍‌न चौक के समीप सुखेन्द्रु विश्वास की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी। बताया गया कि दो दिवसीय जन्मोत्सव में विनती, प्रार्थना, धर्मग्रन्थ पाठ, नाम जप व शोभायात्रा कार्यक्रम शामिल हैं। बैठक में रामाकांत वर्मा, गौरी शंकर लाल हास, जर्नादन प्र. दास, दिनेश लाल दत्त, गीता देवी, अंजली देवी आदि शामिल थे।

सुखाड़ राशि का वितरण

अररिया : जिला पदाधिकारी एम. सरवणन के निर्देशानुसार प्रखंड मुख्यालय अररिया में आयोजित सुखाड़ राहत वितरण शिविर के चौथे दिन मंगलवार को पंचायत बांसबाड़ी, हड़िया, दियारी एवं रामपुर कोदरकट्टी के पेंशनधारियों को 600 रूपये प्रति लाभुक को सहाय्य राशि दी गयी।
मौके पर एसडीओ डा. विनोद कुमार ने पहुंचकर राहत वितरण कार्य का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस अवसर पर बीडीओ नागेन्द्र पासवान, सुभाष चंद्र झा, मणि कुमार प्रदीप, मंसूर आलम, हसनैन सहित संबंधित पंचायतों के मुखिया व पंचायत सचिव उपस्थित थे।

भूमि विवाद के मामले में नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी

कुर्साकांटा (अररिया) : भूमि विवाद को लेकर प्रखंड के डहुबाबाड़ी गांव में पिछले 28 दिसंबर को हुई मारपीट में रविवार को डहुवाबाड़ी निवासी शशि भूषण कुमार निरंजन के फर्द बयान पर उसी गांव के 9 व्यक्तियों के विरुद्ध कुर्साकांटा थाना में कांड संख्या 02/11 दर्ज की गयी है। सदर अस्पताल अररिया में उ.अ.नि शशि भूषण कुमार के पुअनी नघुनी राम नगर थाना अररिया के समक्ष फर्द बयान पर उसी गांव को रामदेव पासवान, विनोद पासवान, अरुण पासवान, दुर्गी पासवान, विमला देवी, मंजु देवी, मिना देवी, टुनाई पासवान एवं तिरथानन्द पासवान को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार जान माने की नियत से अभियुक्त गण द्वारा जानलेवा हमला किया गया जिससे शशि भूषण कुमार को गंभीर चोट आयी और वह सदर अस्पताल में इलाज करा रहा है। ज्ञात हो कि उभयपक्ष रामदेव पासवान की पत्‍‌नी विमला देवी के द्वारा पूर्व में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। जिसमें कुर्साकांटा थाना पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अररिया जेल भेज दिया गया है।

आग से हजारों का नुकसान

भरगामा(अररिया) : भरगामा प्रखंड के जयनगर पंचायत के वार्ड नं. 5 में सोमवार की रात्रि आगजनी की घटना में एक घर समेत घर में बंधे गाय, बैल एवं बकरी जलकर राख में तब्दील हो गया है।
पीडि़त दयानंद यादव के अनुसार सोमवार की रात्रि लगभग 12 बजे अचानक गोहाल में आग लगी। जिसमें गोहाल में बंधे एक गाय, एक बैल, चार खस्सी एवं पांच बकरी जलकर राख हो गयी। हो-हल्ला होने पर पड़ोस के ग्रामीण आकर किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है। इस संदर्भ में पीड़ित दयानंद यादव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी मणिमाला को आवेदन सौंपकर राहत की मांग की है।

सुखाड़ राहत राशि को लेकर बीडीओ को घेरा

अररिया : प्रखंड अंतर्गत पंचायत अररिया बस्ती के सुखाड़ राहत राशि को ले शेष बचे दर्जनों पेंशनधारी महिला-पुरूष लाभुकों ने सहाय्य राशि के वितरण में मुखिया प्रतिनिधि द्वारा गड़बड़ी किये जाने को ले मंगलवार को बैरगाछी चौक पर बीडीओ नागेन्द्र पासवान का घेराव किया। घेराव कर रहे आक्रोशित पेंशनधारी कंपकपाती ठंड को देखते हुए पंचायत में हीं शिविर आयोजित कर राहत राशि का वितरण की मांग कर रहे थे। बीडीओ श्री पासवान द्वारा शेष बचे पेंशनधारियों को पंचायत में हीं शिविर लगाकर सहाय्य राशि के वितरण किये जाने के आश्वासन पर घेराव कर रहे लाभुक शांत हुए।
इधर, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ने सहाय्य राशि वितरण में गड़बड़ी किये जाने के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए इसे राजनीति से प्रेरित बताया है।