Thursday, April 26, 2012

पुल के अभाव में एक लाख की आबादी प्रभावित

रेणुग्राम (अररिया) : तीन प्रखंडों के कई गांवों को जोड़ने वाली सौरगांव घाट स्थित परमान नदी पर पुल निर्माण नहीं होने से करीब एक लाख की आबादी के समक्ष यातायात की गंभीर समस्या बनी हुई है। मजबूरन प्रतिदिन हजारों लोग पुल के अभाव में अपनी जान को जोखिम में डालकर नदी पार करने को विवश हैं। पुल के अभाव में फारबिसगंज, अररिया, एवं कुर्साकांटा प्रखंड के कई गांवों का विकास अवरुद्ध है। कुर्साकांटा प्रखंड के सौरगांव, घनगामा, नवटोली, रहटमीना आदि कई गांवों का अररिया फारबिसगंज आदि स्थानों तक आने-जाने के लिए यह रास्ता सबसे निकटतम है किंतु पुल के अभाव में लोगों को अधिक दूरी तय कर आवाजाही करना पड़ता है। इससे पैसे की बर्बादी के अलावा लोगों को बहुमूल्य समय की बर्बादी भी होती है। फलस्वरूप इससे बचने के लिए बांस की बनी चचरी के सहारे पार उतरना पड़ता है। वही सौरगांव पंचायत के मुखिया मनोज सिंह, ग्रामीण लक्ष्मी ठाकुर, शिवानंद सरदार आदि ने बताया कि वर्तमान समय में नदी बने चचरी के टूटे रहने के कारण आवागमन में भीषण समस्या बनी है। लोगों ने समस्या से निदान की मांग की है।

झलक दिखा कर जो गयी, फिर नहीं आयी बिजली

बसैटी (अररिया) : बिजली विभाग के लापरवाही के कारण रानीगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत बिजली उपलब्ध नही कराने से बीपीएल धारी उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों के अनुसार बसैटी पंचायत के वार्ड नं. 04, 05, 06 में 5 दर्जन से अधिक बीपीएल कंजूमर धारी है। 6 माह पूर्व वार्ड नं. 05 में एक 17 केबी का ट्रांसफार्मर लगाया गया था। जो कि एक माह के बाद ही जल गया। चार माह पूर्व उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग को लिखित आवेदन देकर नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की गई थी। परंतु आज तक किसी ने सुधी नही ली। वही दूसरी ओर जहां बिजली विभाग का बीपीएल उपभोक्ताओं की संख्या ना के बराबर है। वहां बिजली जल रही है। जबकि बिना उपभोक्ता के व्यवसायिक दुकानदार एक-एक दुकान में दस-दस बल्ब लगाये है तथा व्यवसायिक कर्ता में अवैध रूप से बिजली जला रहे है। वही कुछ दबंग व्यक्ति भी बिना कंजूमर के अवैध रूप से जला रहे। जिससे सरकार को राजस्व की छति हो रही है। जिसकी चिंता न तो विभाग को है ना ही प्रशासन को। वही धामा पंचायत के रघुनाथपुर गांव दो वर्ष पूर्व ट्रांसफार्मर जल गया। ग्रामीणों के लिखित आवेदन पर भी कोई सुनवाई नही हुई। इधर जेई उमाशंकर ने बताया कि राजीव गांधी विद्युतीकरण से जितने भी ट्रांसफार्मर जले है वह पावर ग्रीड के द्वारा ही लगाया जायेगा तथा जले हुए ट्रांसफार्मर की सूचना विभाग को दे दी गई है। वहीं जो लोग अवैध रूप से बिजली जला रहे है उनके विरुद्ध जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

खाताधारी 40 हजार, बैंककर्मी सिर्फ दो


सिकटी(अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित एसबीआई की शाखा भिड़भिड़ी में कर्मी की कमी के कारण खाताधारियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।
बैंक की शाखा में लगभग 40 हजार खाताधारी हैं। लेकिन कर्मी हैं सिर्फ दो जिसके कारण खाताधारियों को पैसा जमा करने व निकालने में घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। इतना खाताधारी रहते हुए भी उक्त बैंक में कर्मी की कमी व एटीएम की सुविधा नहीं रहने से आम उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है। खाताधारी अखिलेश कुमार, विनोद कुमार, अबुल अंसारी, प्रदीप कुमार आदि दर्जनों खाताधारी बताते हैं कि उक्त बैंक में रूपये की निकासी व जमा करने में घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। ज्यादा भीड़ रहने के कारण कभी कभी काम भी नहीं हो पाता है। दूसरे दिन का इंतजार करना पड़ता है। खाताधारियों ने बताया कि बैंक में खाताधारियों की संख्या काफी बढ़ गयी है जिससे बैंक में कम से कम दो काउंटर लगाना अनिवार्य हो गया है। इस संबंध में शाखा प्रबंधक एसके मोदी ने बताया कि उक्त शाखा में मात्र दो ही कर्मी कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि मेरे अलावा सिर्फ कैशियर अरूण कुमार गुप्ता कार्यरत है जिससे कार्य निष्पादन में काफी परेशानी हो रही है।

ऐतिहासिक सुंदरनाथ शिव धाम का नवनिर्माण शुरू



कुर्साकांटा (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ शिव धाम के नवनिर्माण का शिलान्यास गुरुवार को पूर्व राज्य मंत्री विजय कुमार मंडल एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने किया। इस प्रसिद्ध शिव मंदिर को सार्वजनिक सहयोग से भव्य रूप देने का निर्णय सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों ने लिया है। ज्ञात हो कि इस मंदिर के नव निर्माण का कार्य विराटनगर के मारवाड़ी आसकरण अग्रवाल के द्वारा प्रारंभ किया गया था परंतु कतिपय कारणों से आज कई वर्षो से निर्माण का कार्य अधुरा पड़ा है। पूर्व राज्य मंत्री विजय कुमार के नेतृत्व में मंदिर निर्माण कमिटी गठित कर नए सिरे से भव्य मंदिर बनाने का निर्णय लिया गया। तकनीकी अभियंता शेष नारायण सिंहा के निर्देश पर मजबूती का ध्यान रखते हुए नक्शा तैयार कर मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया है। इस अवसर पर श्री मंडल ने इस ऐतिहासिक शिव मंदिर के निर्माण में भक्त जनों से सहयोग की अपील की है। मौके पर रामजी गुप्ता, मोहन मंडल, जयनारायण सिंह, बलराम मंडल, पुजारी सिंहेश्वर गिरी, घनश्याम गिरी, रामप्रसाद शर्मा, रामदेव सरदार, रमण कुमार वर्मा, विजय केसरी, मो. इस्लाम, उपेन्द्र सिंह आदि अनेकों लोग मौजूद थे।

एसएसबी, पुलिस एवं कस्टम ने चलाया संयुक्त गश्ती अभियान


जोगबनी (अररिया) : सीमा सुरक्षा तस्करी एवं राष्ट्र विरोधी तत्वों को सीमा से दूर रखने के लिए एसएसबी, पुलिस एवं कस्टम के अधिकारियों ने गश्ती अभियान चलाया। गश्ती दल चाणक्य चौक, करबला होते हुए भारत-नेपाल मुख्य सीमा पहुंचा जहां प्रशिक्षित स्वान द्वारा सघन जांच किया गया। ततपश्चात गश्ती दल इन्द्रानगर रेलवे स्टेशन होते हुए खजुरवाड़ी पहुंच कर समाप्त हो गया। इस मौके पर कारवाहक सेनानायक आरडी शर्मा ने कहा कि सीमा सुरक्षा के साथ-साथ राष्ट्रविरोधी तत्वों को सीमा से दूर रखने तथा सीमा क्षेत्र के जनता के साथ आपसी भाई चारा कायम करना एसएसबी का मुख्य उद्देश्य है।
इस मौके पर गश्ती दल में एसएसबी के सहायक सेनानायक एमसी पंडित, रंजीत दास, कंपनी प्रभारी संजीव कुमार, कस्टम के एम. अहमद, अशोक कुमार सिंह, पी. पासवान, जोगबनी थाना के कामता सिंह सहित प्रशिक्षु डाग व महिला कमांडो एवं विशेष दस्ता शामिल थे।

धान खरीद को लेकर पैक्स असमंजस की स्थिति में


भरगामा (अररिया) : भरगामा प्रखंड क्षेत्र में पैक्सों को धान खरीदना काफी महंगा साबित हो रहा है। धान खरीद की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक रखी गई है। लेकिन पर्वेक्षीय पदाधिकारी धान पैक्सों से लेने से इंकार कर रहे हैं। पैक्स संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजेश सिंह बताते हैं कि ऐसी स्थिति में मार्च या अप्रैल तक खरीद किया गया धान पैक्सों के लिए जी का जंजाल साबित बन गया है।
पैक्स अध्यक्ष राजेश सिंह, चन्द्रानंद यादव, दीपनारायण यादव, अमरेन्द्र झा आदि का कहना है कि किसानों से धान की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य 1080 पर की गई थी। अब अगर एसएफसी इस धान की खरीद नहीं करता है तो खरीदी गई धान खुले बाजार में बिचौलियों के हाथों पैक्स को बेचना होगा। जहां पैक्सों को लाखों का नुकसान उठाना पर सकता है। इधर पर्वेक्षीय पदाधिकारी भरगामा आशुतोष कुमार ने बताया कि डीएम एसएफसी द्वारा पैक्सों के धान खरीद, एसएफसी को बिक्री तथा बाकी बचे धान की सूची पैक्स वार तैयार करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अगले आदेश के बाद पैक्स में बचे हुये धान की खरीद भी एसएफसी द्वारा की जायेगी। फिलवक्त पैक्सों में शेष बचे धान को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। साथ ही भरगामा के विभिन्न पैक्सों की निगाह डीएम एसएफसी के अलगे आदेश पर है जिसके बाद धान की बिक्री पैक्सों के लिए संभव हो सकती है।

ओमनगर व काली बाजार में पसरा रहा सन्नाटा


अररिया : अररिया शहर के लिए गुरुवार की सुबह बेहद खराब रही। किरण की लौ फटते ही तीन युवकों के मौत की खबर आग की तरह शहर में फैल गयी। कटिहार जिले के फलका थानाक्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में शहर के तीन युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। तीनों युवक शहर में लोकप्रिय थे तथा सामाजिक कार्यो से जुड़े होने के कारण आम लोगों के बीच उनकी अच्छी पहचान बनी थी।
वार्ड नं. 8 के देवन साह के पुत्र भागीरथी गंगा उर्फ भारती मृदुल स्वभाव और अपने कार्य के प्रति बहुत ही समर्पित थे। भारती बहुत ही अच्छे क्रिकेटर व अंपायर भी थे। जिला क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े होने के कारण भी खेल प्रेमियों के बीच प्रसिद्ध थे।
वहीं वार्ड नं. 23 के गोपेन्द्र मंडल के पुत्र सुरेश मंडल अपने परिवार में बहुत ही शांत स्वभाव के मिलनसार युवक थे। हादसे में मृतक तीसरा युवक भी मार्केटिंग के निकट का ही बताया जाता है। तीनों युवक सुरेश के बोलेरो से बुधवार की शाम बारात गये थे और वापसी में फलका के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीनों की मौत हो गई।
भागीरथी गंगा को दो छोटे-छोटे बच्चे हैं तथा सुरेश अपने पीछे एक पुत्री व दो पुत्र छोड़ गया है। शहर के ओमनगर व कालीबजार में गुरुवार को दिन भर सन्नाटा पसरा रहा। सारे लोग एक दूसरे को बस एक ही बात कह रहे थे कि यह क्या हो गया? आम लोगों के आंखों में भी आंसू थमने का नाम नही ले रहा था।

नहीं हुई संविदा, नप कर्मियों के हाथों में बस पड़ाव की कमान

फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज नगर परिषद में पहले तो एक वर्ष तक बस पड़ाव स्थानांतरण को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका। अब नये वित्तीय वर्ष 2012-13 के लिए निविदा भी नहीं हो सकी है। जिससे इस वित्तीय वर्ष के लिए बस पड़ावों पर वाहनों से कर वसूली की जिम्मेदारी फारबिसगंज नगर परिषद प्रशासन ने खुद उठा ली है। इसके पीछे नगर परिषद चुनाव का मुख्य कारण माना जा रहा है। बीते एक अप्रेल 2012 से नगर परिषद के छह कर्मी तीन वैध तथा अवैध वाहन पड़ाव स्थलों पर छोटे बड़े यात्री वाहनों से वसूली में लगे हुए हैं। इससे वसूली की रकम में गड़बड़ी आनी भी शुरू हो गयी है। इस वर्ष नगर परिषद के लिए वाहन पड़ाव स्थल के लिए संवेदक नहीं मिलने से बड़ी मुसीबत खड़ी होने की आशंका अलग है। फारबिसगंज नगर परिषद द्वारा बस पड़ाव स्थलों पर कर वसूली के लिए तीन बार निविदा निकाली गयी। लेकिन निविदा की न्यूनतम राशि अधिक होने का हवाला देकर संवेदकों ने बस पड़ाव का ठेका लेने से हाथ उठा दिया। जिसके बाद वसूली का काम नप कर्मियों के हाथों में दे दिया गया। पिछले वर्ष 10 लाख रूपये में बस पड़ाव की संविदा हुई थी। जिस कारण इस वर्ष 16 लाख रूपया से अधिक में ठेका दिया जाना था। लेकिन संभावित संवेदक आठ लाख रूपया तक देने को ही तैयार है। फारबिसगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गिरजानंद कापरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि निविदा निकालने के बावजूद किसी के द्वारा आठ लाख रूपये से अधिक की राशि पर काम लेने को तैयार नहीं हुआ। जिस कारण नप कर्मियों को यह काम सौंप दिया गया है। शहर के पुराना बस पड़ाव, अस्पताल रोड स्थित अवैध टैंपो स्टैंड तथा सुभाष चौक के समीप नप कर्मियों द्वारा वाहनों से कर वसूली जा रही है। हालांकि अनाधिकृत रूप से तीन से अधिक स्थानों पर यात्री वाहन सहित अन्य भारी वाहनों से वैध अवैध वसूली की जा रही है। बस पड़ाव का ठेका नहीं होना भी नगर परिषद चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल किस गुट की नप में बोर्ड बनती है इसी परिणाम का इंतजार किया जा रहा है। बहरहाल नप की आमदनी से अधिक स्थानीय राजनीति इस मामले पर हावी है।

आब कोना हैतेय हम्मर बिटिया की शादी हो बाबू..



अररिया : आब कोना हैतेय हम्मर बेटी की शादी..। एक्खन तो कोई तैयारी नैय भेलैय और हम्मर सुहाग हमरा छोड़ के चैल गेलैय हो बाबू..। यह करूण क्रंदन कटिहार के फलका के पास सड़क दुर्घटना में मारे गये वार्ड 23 के सुरेश कुमार मंडल व वार्ड 8 के भागीरथी गंगा की पत्‍‌नी व परिजनों की है। गुरुवार की सुबह जैसे ही उनके घरों में मोबाइल से घटना की जानकारी पहुंची परिवार वालों पर जैसे पहाड़ ही टूट गया। दोनों के माता-पिता, तथा पत्‍‌नी की हालत बिगड़ने लगी। सुरेश की मौत की खबर सुनते ही उनकी पत्‍‌नी व मां की तबीयत बिगड़ गई। जबकि भागीरथी गंगा के माता-पिता व भाईयों के आंखों से आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहे थे। सुरेश को करीब 13-14 वर्ष की पुत्री है जिसकी शादी के लिए उसने बड़े ही अरमान सजा रखे थे। लेकिन शायद उपर वाले को कुछ और ही मंजूर था। इसलिए इतने कम उम्र में भगवान ने सुरेश व भारती को अपने पास बुला लिया।

अग्नि प्रभावित गावों का विधायक ने किया दौरा



अररिया : अग्निकांड का गवाह बने अररिया प्रखंड के विभिन्न गांवों का अररिया विधायक जाकिर अनवर बैराग ने दौरा कर अग्नि पीड़ितों को सांत्वना व ढ़ाढ़स बंधाया है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री भी वितरित किये। बुधवार को अररिया प्रखंड के रामपुर मोहनपुर पश्चिमी एवं साहसमल पंचायत के बलवात गांव पहुंचकर अग्निपीड़ितों को लूंगी, साड़ी एवं नकदी वितरित किये। रामपुर मोहनपुर में लगभग सौ एवं बलवात में भी लगभग 60 घर जल गये थे। विधायक ने घटना स्थल पर मौजूद अंचलाधिकारी मो. तैयब शाहिदी से भी पीड़ित परिवारों को अविलंब सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस अग्निकांड में मकान, फसल, घरेलू सामग्री के अलावा नकदी भी जल गये थे। विधायक ने बलवात के फकीर टोला, रजोखर एवं चन्द्रदेई के अग्निपीड़ितों से भेंट कर लौटने के बाद बताया कि फूस एवं झोपड़ी का मकान रहने के कारण अगलगी की घटनाएं ज्यादा होती हैं। उन्होंने ग्रामीणों से भी इस तूफानी मौसम में एहतियात बरतने का आग्रह किया। इस अवसर पर विधायक के साथ उनके प्रतिनिधि इंजीनियर महमूद रजा, समिति सदस्य नैयर आलम, मो. तनवीर आलम आदि मौजूद थे।

विप चुनाव: कार्यकर्ताओं के सम्मान की सराहना


अररिया: भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद सरफराज हुसैन ने विधान परिषद चुनाव में संगठन द्वारा पार्टी से जुड़े जमीनी कार्यकर्ताओं को वरीयता देने की सराहना की है। उन्होंने विप चुनाव में विजयी रहे सभी प्रत्याशियों को बधाई देते हुए उनकी जीत को संगठन की मजबूती का परिचायक बताया।
श्री हुसैन ने कहा कि पार्टी में समर्पित कार्यकर्ताओं का सदैव सम्मान हुआ है तथा आगे भी होता रहेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है तथा इससे जुड़े लोग हमेशा संगठन के प्रति समर्पित रहते हैं।

अपहृत स्कूली छात्रा के साथ अपहर्ता गिरफ्तार

नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज थाना पुलिस ने अपहृत नाबालिग छात्रा की एवं कथित अपहर्ता विनोद राम को त्रिवेनीगंज अनुमंडल स्थित लहरनिया गांव से बरामद कर लिया है। दोनों को गुरूवार को नरपतगंज थाना लाया गया है। पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद लड़का को हिरासत में ले लिया तथा लड़की को मेडिकल जांच हेतु अररिया भेज दिया है। इस मामले में अपहृत लड़की की माता जलेश्वरी देवी ने नरपतगंज थाना में कांड संख्या 76/12 दर्ज कराया था। जिसके बाद गुरुवार की रात्रि नरपतगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साह, एवं अनि विपिन कुमार ने त्रिवेणीगंज थाना पुलिस के सहयोग से लहररिया गांव स्थित हरदेव राम के घर से लड़की एवं कथित अपहर्ता विनोद राम को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि थाना परिसर में विनोद राम ने पूछताछ के दौरान बताया है कि उन लोगों ने 15 दिन पूर्व कटिहार के एक मंदिर में शादी कर ली है। जबकि बताया गया है कि विनोद राम पूर्व ही शादी सुदा एवं बाल बच्चेदार भी है।

बीडीओ की अनुपस्थिति से कार्य बाधित



भरगामा (अररिया) : विगत एक माह से प्रखंड मुख्यालय से बीडीओ अरुण कुमार गुप्ता के अनुपस्थित रहने से प्रखंड एवं अंचल का विकास कार्य अवरुद्ध है।
मामले को लेकर प्रखंड प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आवेदन प्रेषित कर आम लोगों के हित में उचित कार्रवाई करने की मांग की है। श्री यादवेंदु का कहना है कि भरगामा बीडीओ अरुण कुमार गुप्ता प्रखंड मुख्यालय से बराबर गायब रहते हैं। बीडीओ के अनुपस्थित रहने से जनकल्याणकारी कार्य बाधित है ही। वहीं वर्ष 2011 में ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त फसलों का किसानों के बीच मुआवजा वितरण नहीं हो पाया है। पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष तेरहवीं वित्त वर्ष 2011-12 की राशि भी आज तक सरकारी खाता में पड़ा हुआ है। श्री यादवेंदु का आरोप है कि विकास एवं आम लोगों से जुड़े कार्य पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने से बाधित पड़ा है। ज्ञात हो कि गत 15 मार्च से 23 मार्च तक फिर एक अप्रैल से आज तक बीडीओ अरुण कुमार गुप्ता प्रखंड मुख्यालय से अनुपस्थित हैं।

17 वार्डो की संवीक्षा संपन्न, सभी नामांकन पत्र वैध



अररिया : नगरपालिका चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की संवीक्षा का कार्य गुरुवार को भी जारी रहा। संवीक्षा को दूसरे दिन वार्ड नं. 6, 11 तथा वार्ड नं. 16 से 29 तक के नामांकन पत्रों की जांच हुई। दूसरे दिन भी सभी प्राप्त नामांकन पत्रों को वैध पाया गया। इसकी पुष्टि नगर परिषद अररिया के निर्वाची पदाधिकारी बुद्ध प्रकाश ने की। पहले दिन रोके गये वार्ड 6 व 11 का संवीक्षा कार्य भी संपन्न हो गया, जबकि वार्ड 6, 11, 21 व 22 के घोषणा को लेकर डीआरडीए कार्यालय के समीप देर शाम तक भीड़ जमी रही। आखिरकार आरओ श्री प्रकाश ने चारों वार्डो के सभी नामांकन पत्रों को वैध पाये जाने की घोषणा की। दूसरे दिन के संवीक्षा के बाद वार्ड नं. 6 में चौदह, वार्ड 11 में दो, वार्ड नं. 15 में सात, वार्ड 16 में पांच, वार्ड 17 में नौ, वार्ड नं. 18 में पांच, वार्ड 19 में चार, वार्ड 20 में छह, वार्ड नं. 21 में तीन, वार्ड नं. 22 में पांच, वार्ड नं. 23 में पांच, वार्ड नं. 24 में पांच, वार्ड नं. 25 में छह, वार्ड नं. 26 में चार, वार्ड नं. 27 में छह, वार्ड नं. 28 में पांच तथा वार्ड नं. 29 में पांच प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं। आरओ श्री प्रकाश ने बताया कि 29 वार्डो में से एक भी नामांकन पत्र रद्द नहीं किया गया है। संवीक्षा मौके पर आरओ के अलावा एआरओ नागेन्द्र पासवान, तैय्यब आलम शाहिदी, बीपीआरओ अनिल कुमार, सीडीपीओ हेमलता कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका सत्यम कंचन आदि मौजूद थे।

कब तक मिलेगा पीने को शुद्ध पानी?


अररिया : सिकटी प्रखंड अंतर्गत पोठिया गांव के सरायन मल्लिक को अपना चापाकल नहीं है। लिहाजा वह बगल के तालाब का पानी पीता है। उसे विभाग द्वारा अब तक हैंड पंप नहीं मिल पाया है। सरायन जैसे कई लोग जिले में मिल जाते हैं, जिन्हें पीने के पानी की दिक्कत होती है।
खासकर महादलित व कमजोर तबके की बस्तियों में हैंडपंपों की कमी वहां पेय जल का संकट पैदा कर रही है।
अररिया के गावों में पीने के पानी का संकट आज भी बना हुआ है। लिहाजा दिल्ली पंजाब कमा कर लौटने वाले युवकों की पहली वरीयता हैंड पंप होती है। अपनी कमाई का पहला इस्तेमाल वे चापाकल खरीदने में करते हैं।
हालांकि पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार यह नहीं मानते कि जिले में पेय जल का संकट है। उनका कहना है कि यहां पीने के पानी पचीस से तीस फीट की गहराई में मिल जाता है और आम जन के लिए हैंड पंप गाड़ना कोई बड़ी समस्या नहीं है। उन्होंने बताया कि जिले की तकरीबन हर बस्ती में हैंड पंप उपलब्ध है। लेकिन ग्रामीणों की मानें तो समाज में पनप रही व्यक्तिवादी सोच के कारण उपलब्ध चापाकलों से पानी की समस्या हल नहीं होती। चापाकल तो है, लेकिन यह मेरे दरवाजे पर है, हमही इसका पानी पीयेंगे। खराब हो जायेगा तो तुम ठीक करवाओगे क्या?
इधर, कार्यपालक अभियंता श्री कुमार की मानें तो लगभग दो हजार चापाकल सामान्य या विशेष मरम्मत के अभाव में बंद पड़े हैं। उन्होंने कहा कि नये चापाकलों का निर्माण भी जल्द करवाया जायेगा।
जहां तक जल प्रबंधन का प्रश्न है, बथनाहा में लघु पन बिजली घर के साथ डैम निर्माण की शुरूआत हो चुकी है। हालंकि जल प्रबंधन की दिशा में बहुत कुछ किया जाना अभी भी शेष है।
शुद्ध पेय जल मुहैया करवाने के लिए सरकारी स्तर से आयरन रिमूवर संयंत्र व सोलर चालित पेय जल प्लांट लगवाने की शुरूआत तो हो चुकी है, लेकिन आइआरपी सेट्स अब भी विभाग में व गांवों में जहां तहां पड़े नजर आते हैं।

15 साल बाद भी विभाग को नहीं सौंपा अस्पताल भवन


बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड में एक ऐसा अस्पताल भी है जहां न तो चिकित्सक जाते हैं, न कोई स्वास्थ्य कर्मी और न ही यहां मरीजों का इलाज होता है। तुर्रा यह कि लाखों की लागत से बने अस्पताल भवन को 15 सालों बाद भी विभाग को सौंपा ही नहीं गया है। रानीगंज प्रखंड अंतर्गत पचीरा पंचायत के कमलपुर गांव स्थित स्वास्थ्य केंद्र भवन पिछले 15 साल से चिकित्सक का इंतजार कर रहा है। कमलपुर गांव में 15 साल पूर्व बने स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन में आज तक न तो चिकित्सक पहुंच पाये न ही स्वास्थ्य कर्मी, फलत: यहां मरीजों का इलाज नहीं होता है। स्वभाविक है यह भवन गांव की शोभा जरूर बढ़ा रहा है।
हालांकि प्रखंड चिकित्सा प्रभारी सीपी मंडल की मानें तो 15 साल पहले बने इस अस्पताल भवन को आज तक विभाग के सुपूर्द नहीं किया जा सका है। जबकि भवन पर उप स्वास्थ्य केंद्र का बोर्ड लगा हुआ है। फिर भी अगर इस भवन को 15 साल बाद भी विभाग के हैंड ओवर नहीं किया जा सका है तो आखिर इसके लिए दोषी कौन है? जनता के पैसे का हुए दुरूपयोग का हिसाब आखिर कौन देगा? जनता के हित में कई फैसले लेने वाला संवेदनशील वर्तमान जिला प्रशासन क्या जनता को उसका हक दिला पायेगी? ऐसे कई सवाल आज अनुत्तरित हैं। जबकि पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन ऋषिदेव ने बताया कि इस संबंध में उन्हें जानकारी नहीं है, लेकिन शीघ्र ही विभाग से जानकारी मंागी जायेगी तथा वहां चिकित्सा प्रारंभ कराया जायेगा।
ग्रामीण भागवत शर्मा, सुबोध कुमार, जय किशोर सिंह आदि बताते हैं कि पंद्रह वर्ष पूर्व तत्कालीन राज्य मंत्री, शांति देवी द्वारा इस अस्पताल भवन का शिलान्यास किया गया था। कुछ दिनों बाद ही भवन तैयार भी हो गया। जिसके बाद लोगों में आशा जगी कि अब उन्हें भी गांव में ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो पायेगी। परंतु आज तक वहा न तो चिकित्सक पहुंचे और न ही कोई स्वास्थ्य कर्मी।

योजना फेल, दूषित पानी पी रहे लोग


नरपतगंज (अररिया) : केन्द्र सरकार की अमृत पेय जल योजना नरपतगंज प्रखंड में विफल साबित हो रहा है। प्रखंड वासी आज तक लौह युक्त पानी पीने को विवश हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि योजना के तहत टयूबवेल तो लगाये गये किंतु विभागीय लापरवाही के कारण आज वे सभी खराब पड़े हैं। कई गांवों में तो कागजों पर ही ट्यूबवेल लगा दिये गये हैं।
क्षेत्र के लोग अब भी साधारण ट्यूबवेल का आयरन युक्त पानी पीने को विवश हैं। साधारण ट्यूबवेल के पानी में लौह, लवण, आर्सेनिक की मात्रा अधिक पाई जाती है। जिसे पीने से प्रखंड क्षेत्र के लोगों में हैजा, अतिसार पिलिया सहित पेट तथा चर्म रोग जैसी भयानक बिमारियां फैल रही है।

दो प्रधानाध्यापकों की हत्या से क्षेत्र के शिक्षकों में रोष


जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड के चौकता पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय इसरवा एवं बारा इस्तम्बरार पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मड़वा के प्रधानाध्यापक की हत्या अपराधियों ने क्रमश: किशनगंज एवं पूर्णिया में कर दी है जिससे क्षेत्र के शिक्षकों में रोष व्याप्त है। प्रखंड के चौकता पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय इसरवा मो. नजामुद्दीन के प्रधानाध्यापक सूर्यानंद यादव की अपराधियों ने बुधवार की रात बम मारकर अमौर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में हत्या कर दी। हालांकि इस घटना में पछियारी पिपरा पंचायत के आमगाछी के अपराधी रत्‍‌नेश्व विश्वास के भी मारे जाने की सूचना है।
वहीं दूसरी घटना में बारा इस्तम्बरार पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मड़वा के प्रधानाध्यापक मो. नजामुद्दीन की पूर्णिया के रौटा हाट थानान्तर्गत बजराडांगी गांव के निकट कनकई नदी के किनारे हत्या कर लाश को फेंक दिया गया। इस सिलसिले में बहारबाड़ी के सीआरपी वीरेन्द्र यादव ने बताया कि बुधवार की संध्या रौटा हाट में कुछ अपराधियों ने अपहरण कर उसकी हत्या कर लाश को फेंक दिया। दोनों प्रधानाध्यापकों की हत्या से शिक्षकों में काफी आक्रोश है। शिक्षकों ने सरकार से समुचित व्यवस्था मुहैया कराने की मांग की है।

स्काउट गाइड को दिलाया गया कर्तव्य पालन का शपथ


फारबिसगंज (अररिया) : स्थानीय मेला रोड स्थित फंडामेंटल पब्लिक स्कूल में हिन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइड के तत्वावधान में आयोजित आठ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बुधवार को संपन्न हो गया। उक्त शिविर में करीब एक सौ प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक एसएन सुमन ने सभी स्काउट को ईश्वर और अपने देश के प्रति कर्तव्य पालन की शपथ दिलायी। इस मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्राचार्य योगानंद यादव, उप प्राचार्य रविन्द्र सिंह, अतिथि कमलेश्वरी प्रसाद यादव, उमेश यादव तथा स्काउट शिक्षक विश्वनाथ पासवान ने स्काउटो को स्कार्प प्रदान किया।
इस अवसर पर स्काउटों के द्वारा पीटी शो एवं पिरामिड प्रदर्शन ने उपस्थित लोगों की खूब तालियां बटोरी। शिविर समापन के मौके पर ग्रुप लीडर सुधीर कुमार, हेमंत कुमार, पेट्रोल लीडर राजा, नवीन, मनीष, प्रीतम, आनंद, सोनू, हिमांशु आदि ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। शिविर प्रशिक्षक शैलेन्द्र कुमार यादव ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मजदूरों की कमी से गेहूं कटाई हो रही प्रभावित



बसैटी (अररिया) : प्राकृतिक प्रकोप के बाद अब मजदूरों की समस्या से रानीगंज प्रखंड के किसान परेशान हैं। मजदूरों की कमी से गेहूं की कटाई प्रभावित हो रही है। कुछ दिन पूर्व आये औलावृष्टि से बचे पके गेहूं खेत में झुम रहे हैं परंतु उसे काटने को मजदूर नहीं मिल रहे हैं। बसैटी, धोबिनियों, पचीरा, विसनपुर आदि के किसान विमल चौधरी, जियाउररहमान, जितेन्द्र कुमार, मंसुर आलम आदि बताते हैं कि किसानों की समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही है। कुछ सप्ताह पूर्व आये तूफान व ओला वृष्टि से फसल बर्बाद हो गये थे। जो बचे गेहूं और मकई के फसल खेत में लगे हुए हैं वे अब काटने के बिना खराब हो रहे हैं। क्षेत्र के अधिकांश पुरुष मजदूर काम की तलाश में दिल्ली-पंजाब चले गये है। जिस कारण यहां मजदूरों की कमी हो गयी है। मजदूरों की कमी से यहां के किसान काफी परेशान हैं। किसानों ने बताया कि अब उन्हें खेती छोड़ अन्य व्यवसाय का सहारा लेना पड़ेगा।

सड़क हादसे में मौत मामले में प्राथमिकी

फारबिसगंज (अररिया) : एनएच 57 स्थित फारबिसगंज-अररिया मार्ग पर विगत 25 अप्रैल को बाबा ढ़ावा के समीप मोटर साइकिल दुर्घटना में हुए एक युवक की मौत तथा एक के घायल होने के मामले में फारबिसगंज थाने में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है। मृतक मो. मोख्तार के चाचा नरपतगंज थाना के पिठौरा गांव निवासी मो. सजीर के आवेदन पर यूडी प्राथमिकी संख्या 03/12 दर्ज करवायी गई है। आवेदन में बताया गया है कि मृतक मो. मुख्तार 25 अप्रैल को अपनी मोटर साइकिल से अपने ससुराल धनगड़ा से लौट रहा था। इसी क्रम में फारबिसगंज के निकट दुर्घटना में मोटर साइकिल सवार दो युवक घायल हो गये जिसे रेफरल अस्पताल लाया गया जहां एक युवक मो. मुख्तार की मौत हो गई। वही दूसरा घायल मो. इरशाद इलाजरत है।

मटरगश्ती कर रहे पांच युवक गिरफ्तार


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज स्टेशन के प्लेटफार्म पर अनाधिकृत रूप से मटरगस्ती करने तथा धूम्रपान आदि का सेवन करने के अपराध में आरपीएफ फारबिसगंज ने पांच युवकों को रेलवे एक्ट 147 के तहत गिरफ्तार कर गुरुवार को कटिहार रेल कारा भेज दिया।
इसकी पुष्टि करते हुए आरपीएफ प्रभारी सैयद एहसान अली ने बताया कि पांच युवक बिना प्लेटफार्म टिकट के स्टेशन पर मटरगश्ती कर रहे थे। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार युवकों में मो. सालिद, मंजय ऋषिदेव, पप्पू साह, मनोज राय और शनिचर साह शामिल है। जिन्हें आरपीएफ टीम के पीके सिंह, एसके मंडल, श्री राम यादव एवं एनपी धुसिया के सहयोग से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

चोर पकड़ाया

कुसियारगांव : नगर थाना क्षेत्र के आदर्श ग्राम पंचायत गैयारी में चोरी करते एक पशु चोर को लोगों ने पकड़ कर पंचायत के हवाले किया जिसे थाना के सुपूर्द कर दिया गया है। मंगलवार की रात्रि संतलाल ततमा का एक मवेशी चोर चुरा कर ले जा रहे थे कि शेख टोला के समीप ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया तथा स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि मो. महबूब आलम व मुखिया प्रतिनिधि मो. मशुद के हवाले चोर सहित मवेशी को कर दिया। वहीं प्रतिनिधियों ने चोर को नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया।

आपदा को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम



अररिया : आपदा जोखिम न्यूनीकरण को ले गुरुवार को रानीगंज प्रखंड के लालजी उच्च विद्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विकास बिहार संस्था द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण में प्रखंड के सात पंचायतों के बीस गांवों के प्रतिभागी मौजूद थे। जिन्हें आपदा न्यूनीकरण की जानकारी दी गई। यूनिसेफ एवं सेव द चिल्ड्रेन के सहयोग से इसका आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के माध्यम से बाल पंचायत एवं बाल सुरक्षा समिति के लोगों को प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर सेव द चिल्ड्रेन के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, संस्था के सचिव हरेन्द्र सिंह, विनित श्रीवास्तव, अनिल कुमार, सुनिल कुमार, वंदना, राजीव आदि मौजूद थे। 

मारपीट की अलग-अलग घटना में आधा दर्जन जख्मी


कुसियारगांव (अररिया) : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विभिन्न मामलों को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में तीन महिला सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के मजगामा गांव में भूमि विवाद को लेकर अब्दुल रहमान व बीबी अफशाना को पीटकर जख्मी कर दिया। वही बैरगाछी ओपी क्षेत्र के सुखापुर में रिश्ते के ससुर ने महिला साजिया खातुन, अर्जुन बहरदार गैडी चौक, बीबी रहमिना जोकीहाट, नगर थाना से बेलवा सुपन टोला के मो. जमाल व मो. मोहिद आदि जख्मी में शामिल है। सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

अल्पावास भेजी गयी मुक्त लड़की


अररिया : दलालों के चंगुल से मुक्त करायी गयी 15 वर्षीय रूकसार को सीडब्लूसी के निर्देश पर बुधवार को अल्पावास गृह, अररिया भेज दिया गया है। अल्पावास की संचालिक सबिका हसीब को निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक सप्ताह लड़की सीडब्लूसी कार्यालय में उपस्थिति दर्ज करायेगी। इस बीच युवती के हाव-भाव में परिवर्तन का जायजा लिया जायेगा।
इससे पूर्व सीडब्लूसी की अध्यक्ष रीता घोष ने युवती का बयान कलमबद्ध किया। पीड़ित युवती ने बताया कि उनके मामा ने उनकी मां की शादी फारबिसगंज में कराया था। शादी के बाद वह भी अपने मां के साथ रहने चली आयी थी। लेकिन जिस्म के भेड़ियों के चंगूल में स्टेशन पहुंच गयी, लेकिन वहां भी दलालों ने उसे घेर लिया। भनक मिलने के बाद रेलवे पुलिस ने उसे दलालों से मुक्त करा लिया। मुक्त होने के बाद पुलिस ने उसे टीप इंडिया को सौंप दिया था। मौके पर टीप इंडिया के साकेत कुमार एवं सी डब्लू सी के बचनेश्वर मिश्रा आदि मौजूद थे।

गमजदा परिवारों को सांत्वना देने पहुंचे सांसद व विधायक


अररिया : गुरुवार को कटिहार के फलका में हुई सड़क दुर्घटना में मारे गये अररिया के तीन युवकों के परिजनों को अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह, सदर विधायक जाकिर अनवर बैराग ने सांत्वना दिया है। वार्ड नं. 8 ओमनगर स्थित पूर्व पार्षद अरुण कुमार साह के छोटे भाई भागीरथी गंगा तथा वार्ड नं. 23 के गोपेन्द्र मंडल के पुत्र सुरेश मंडल सहित तीन व्यक्ति की मौत गुरुवार की सुबह फलका के निकट सड़क दुर्घटना में हो गई।
सांसद श्री सिंह तथा विधायक श्री बैराग गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ तीनों मृतक के परिजनों के घर पहुंच कर पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया तथा धैर्य रखने की अपील की। सांसद श्री सिंह ने दुर्घटना में मारे गये लोगों के प्रति शोक प्रकट किया। जबकि विधायक ने भी मृत आत्मा के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। शोक संवेदना प्रकट करने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह बब्बन, पूर्व नगर पार्षद ललित मोहन ठाकुर, निर्वतमान पार्षद सुकदेव ठाकुर, अनुराधा देवी, जिला क्रीड़ा संघ सचिव मासूम रेजा, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के परवेज आलम, खेल प्रेमी ओम प्रकाश जायसवाल, चांद आजमी, गगन कुमार झा, मो. गालिब, सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र कुमार झा, शीतल मंडल सहित कई प्रमुख लोग शामिल हैं।

मौत पर शोक व्यक्त

अररिया: कटिहार जिला अंतर्गत फलका थाना क्षेत्र में बुधवार की रात सड़क दुर्घटना में मारे गये तीन ं युवकों में तीनों अररिया शहर के निवासी हैं। गुरुवार को दोनों के शव यहां पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया तथा लोग शोक में डूब गये। घटना में वार्ड नं. 8 के भागीरथी गंगा उर्फ भारती तथा वार्ड नं. 23 के सुरेश कुमार मंडल की मौत घटनास्थल पर हो गयी थी। दोनों के मौत पर पूर्व पार्षद सह वार्ड 22 के प्रत्याशी ललित मोहन ठाकुर व वार्ड 23 के निवर्तमान पार्षद सह प्रत्याशी अनुराधा देवी ने शोक व्यक्त किया है।

विद्यालयों में एमडीएम बंद होने से छात्र परेशान


नरपतगंज (अररिया) : सरकार जहां शिक्षा के प्रति रूचि बढ़ाने के उद्देश्य से रोज नए-नए कदम उठा रही है वहीं अररिया एवं फारबिसगंज नगर क्षेत्र के 104 विद्यालयों में मध्याह्न योजना का भोजन बंद है। बच्चों में विद्यालय के प्रति जागरूकता के लिए छात्रवृति,पोशाक राशि, मध्याह्न भोजन योजना आदि चलाये जा रहे हैं।
वहीं विभागीय लापरवाही के कारण सिर्फ प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों विद्यालयों में लगभग पांच दिनों से मध्याह्न भोजन बंद है। प्रखंड क्षेत्र के उतक्रमित मध्य विद्यालय दरगाहीगंज के विद्यार्थियों का आरोप है कि उन लोगों को पांच दिनों से मध्याह्न भोजन नहीं मिल रहा है। इस संबंध में प्रधानाध्यापक का कहना है कि चावल नहीं रहने के कारण मध्याह्न भोजन बंद है। वहीं कई विद्यालय के प्रधान राशि न होने तथा चावल न होने की बात कहकर योजना बंद होने की बात बताते हैं।
इस संबंध में एमडीएम प्रभारी प्रदीप कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सभी विद्यालयों में चावल भेज दी गई है तथा राशि भी भेजी जा रही है।

शुद्ध पेयजल का सपना रह गया अधूरा


भरगामा (अररिया) : शुद्ध पेयजल हेतु भरगामा प्रखंड मुख्यालय में पानी टंकी का निर्माण तो किया गया पर वषरें बाद भी लोगों का शुद्ध पेय जल का सपना अधर में लटका है। क्षेत्र के लोग लौह युक्त पानी पीने को विवश हैं। जिससे क्षेत्र के लोग अल्सर, चर्म रोग, लीवर संबंधी बिमारी की चपेट में आने को विवश हैं।
नबार्ड के सहयोग से प्रखंड मुख्यालय में 17.01.07 को पानी टंकी निर्माण कार्य संपन्न किया गया। मुख्यालय से दक्षिण आदिरामपुर पंचायत अंतर्गत सुकैला हाट एवं उत्तर काली मंदिर ब्राह्माण टोला तक पाईप भी बिछाया गया एवं चौराहे पर नल का चबुतरा भी बनाया गया लेकिन उद्धाटन से पहले वह जर्जर भी बन चुका है। ब्राह्माण टोला निवासी खेमस के सचिव शंभू झा कहते हैं कि लाखों रुपये की लागत से बना पानी टंकी वर्षो बाद भी चालू नहीं हो पाया है। चन्द्रानंद चाणक्य ने बताया कि क्षेत्र के गरीब गुरबों एवं सभी वर्ग के लोगों को पानी टंकी निर्माण से आस जगी कि अब उन्हें आयरन युक्त पानी से मुक्ति मिलेगी। मगर यह सपना अधुरा रह गया।
क्या कहते हैं डाक्टर:-डा. सुखी रावत कहते हैं कि
लौह युक्त पानी पीने से क्षेत्र के लोगों को चर्म रोग, अल्सर, लीवर संबंधी बीमारी हो रहे हैं। यहां के पानी में बहुत ज्यादा मात्रा में आयरन है।

अग्निपीड़ितों के बीच बांटी गयी राहत सामग्री

अररिया : ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के साहसमल पंचायत के अंतर्गत बेलवात गांव में बुधवार को हुई भीषण अगलगी की घटना में शामिल पीड़ित परिवारों के बीच जन प्रतिनिधियों ने राहत सामग्री का वितरण किया है। बुधवार को देर रात्रि स्थानीय लोजपा विधायक जाकिर अनवर वैराग एवं पंचायत के मुखिया पति विनोद पासवान ने राहत सामग्री का वितरण पीडि़त परिवारों के बीच किया। विधायक ने पीड़ितों के बीच राहत सामग्री के रूप में एक साड़ी, एक लूंगी एवं 200 रुपये नकद राशि का वितरण किया। वही स्थानीय मुखिया पति विनोद पासवान ने भी सभी अग्निपीड़ितों को एक साड़ी, एक लूंगी तथा 200 रुपये दिये। पीड़ित परिजनों से मिलकर विधायक ने उन्हें सांत्वना दिया। उन्होंने कहा कि वे सभी पीड़ितों को सरकारी स्तर भी राहत दिलाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने पीड़ित परिवारों को ढ़ाढस बंधवाया। वहीं मुखिया श्री पासवान ने भी पीड़ितों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर नरेश झा, लक्ष्मी यादव, डीलर सुभाष, विंदेश्वरी, नीरज, किशोर, अख्तर, सोहराव वारिस, नारायण आदि मौजूद थे।

मूलभूत सुविधाओं से वंचित अम्हारा

रेणुग्राम: फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत अम्हारा पंचायत के बघमारा गांव आजादी के वर्षो बाद भी विकास की रोशनी से कोसों दूर है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। वहीं भौगोलिक दृष्टिकोण से भी यह गांव चारो ओर नदी से घिरा है। नदी से घिरे रहने के कारण आवागमन की समस्या प्रमुख है। ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ बरसात के समय यहां के लोगों का जिला मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।

मोटर साइकिल छोड़कर भागे बदमाश


अररिया: धर्मशाला के निकट छिनतई की नीयत से आये बदमाश मुहल्ला वासियों द्वारा खदेड़े जाने पर मोटर साइकिल छोड़कर भाग गये।
मोटर साइकिल सवार दो उच्चकों ने बुधवार की रात एक शकुंतला राठी के गले से चेन झपट ली, लेकिन भागने के क्रम में वे गिर पड़े तथा मोटर साइकिल छोड़कर भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही गश्ती दल वहां पहुंच गया। इधर, मोटर साइकिल के आधार पर पुलिस अनुसंधान में जुटी है।

अग्नि पीड़ितों के बीच सांसद ने बांटी राहत


भरगामा(अररिया) : प्रखंड के सिरसिया हनुमानगंज पंचायत अंतर्गत बैरियाही बस्ती में हुई अगलगी की घटना के पीड़ितों का हालचाल लेने सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने में गुरुवार को गांव का भ्रमण किया तथा पीड़ितों के बीच राहत बांटी।
इस घटना में 46 घरों के साथ लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी थी। सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने गांव पहुंचकर अग्नि पीड़ितों के बीच जाकर राहत सामग्री वितरित की तथा प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर उनके साथ प्रदीप यादव, कमल साह, जुबैर आलम, ललन झा, मुस्तफा, जिला प्रवक्ता अविनाश सिंह आदि मौजूद थे।

कोर्ट स्टेशन रोड जाने वाली सड़क जर्जर

अररिया : चांदनी चौक से अररिया कोर्ट स्टेशन जाने वाली सड़क वर्षो से जर्जर है। जिससे जान जोखिम में डालकर यात्री स्टेशन जाने को विवश हैं। लेकिन इसकी मरम्मत के प्रति प्रशासन उदासीन बना हुआ है। प्रतिदिन छोटी बड़ी वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होना यहां आम बात हो गयी है। फोर लेन से लेकर नहर एवं ब्लाक तक तो इसका बहुत ही बुरा हाल है। जब से बड़ी रेलवे लाइन बनी है तब से लंबी दूरी की गाड़ियों पर सफर करने वालों की बड़ी संख्या इस होकर स्टेशन जाती है। इस सड़क पर चलने वाले तीन पहिया वाहन टैंपू की संख्या में भी अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। लेकिन सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है। कोलकाता एवं पटना, दिल्ली जाने वाले मुसाफिर कहते हैं कि स्टेशन सही सलामत पहुंच गये तो समझिए कि अगली यात्रा सुरक्षित है। जबकि इसी सड़क के बगल में कृषि विभाग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रखंड एवं अंचल कार्यालय, आंगनबाड़ी कार्यालय, प्रखंड स्तरीय शिक्षा कार्यालय, कृषि फार्म एवं कृषि विज्ञान केंद्र जैसे महत्वपूर्ण कार्यालय हैं। इतना ही नहीं इस सड़क पर अररिया प्रखंड एवं रानीगंज प्रखंड के दर्जनों पंचायत के लोग रोजाना आवागमन करते हैं। बावजूद इसके इस सड़क को देखने वाला कोई नहीं है।

विद्यालयों में 80 फीसदी उपस्थिति नहीं हो रही छात्रों की


नरपतगंज (अररिया) : विभागीय निर्देशों के बावजूद विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति 80 प्रतिशत नहीं हो पा रही है। जबकि इस संबंध में विभागीय स्तर पर किसी भी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति 80 प्रतिशत से कम होने पर वहां के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का मानदेय व वेतनादि सामुहिक स्तर पर रोके जाने का प्रावधान लागू किये जाने की घोषणा की गयी थी। लेकिन कहीं भी इसका अनुपालन होता नहीं दिख रहा है।
बताया जाता है कि प्रखंड के 207 विद्यालयों में कुछ विद्यालयों को यदि अपवाद के रूप में छोड़ दिया जाए तो विद्यार्थियों की उपस्थिति कहीं भी 40 प्रतिशत से अधिक नहीं है। जबकि मध्यांतर में भोजन खिलाने के बाद वह प्रतिशत कुछ विद्यालय में 10 प्रतिशत मात्र रह जाता है। सूत्रों के मुताबिक प्रधानाध्यापकों की मासिक गुरु-गोष्ठी बैठक में इस नियम के अनुपालन की हिदायत जरूर दी जाती है किंतु इसका पालन विद्यालयों में नहीं हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक प्रखंड में आज एक भी विद्यालय ऐसा नहीं है जिसके शिक्षकों का वेतन सामूहिक रूप से बंद किया गया हो।
सूत्रों का यह भी कहना है कहीं भी अभिभावक शिक्षकों की वार्षिक बैठक तक नही होती जबकि विभिन्न संकूलों के दीवार पर विभाग द्वारा यह लिखवाया गया है कि साप्ताहिक वर्गवार अभिभावक शिक्षकों की बैठक अति महत्वपूर्ण है। विद्यालय के प्रधान के पास टीएलएम, बच्चों का भ्रमण की राशि, विज्ञान कीट, गणित किट, बच्चों के लिए विशेष ज्ञान के लिए आई पुस्तक, रेडियो आदि शोभा बढ़ा रही। सहायक शिक्षक शायद ही इसका उपयोग बच्चों पर कर रहे हैं। इससे निजी विद्यालयों की और बच्चों का झुकाव बढ़ रहा है। वहीं अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं।
इस संबंध में बीईओ आमीचन्द राम ने कहा जांच में यदि पकड़े जायेंगे तो उस विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका पर होगी कार्रवाई। उन्होंने कहा नियमों के अनुरूप काम नहीं करने वाले के खिलाफ समुचित कार्रवाई की प्रक्रिया अपनाई जायेगी।

परती परिकथा की जमीन उगलने लगी सोना


अररिया : अमर कथाशिल्पी रेणु की परती परिकथा में वर्णित सफेद बालूचर अब शायद ही कहीं दिखते। ये अब उपजाऊ खेतों में तब्दील हो चुके हैं। इन बालूचरों पर अब मूंगफली के रूप में लाल सोना उपजता है।
यह सब उन बर्मी विस्थापितों के परिश्रम का परिणाम है जिन्हें सरकार ने सत्तर के दशक में बर्मा से लाकर शुभंकरपुर के बालू बुर्जो पर बसाया था।
मैला आंचल की भूमि का इतिहास विद्रोही लहरों की स्वामिनी कोसी के साथ बावस्ता रहा है। पूरब में सीता धार से लेकर पश्चिम में सौरा, दुलारदेई, कमला, कमतहा, फेरियानी, हिरण आदि नदियों की अंतहीन श्रृंखला और इनके बीच फैले बालू के विशाल टीले। लोग इन्हें बालूचर कहते थे। अररिया शहर के एडीबी चौराहे से इन बालूचरों की शुरूआत होती थी। लोगों ने इन बालूचरों को नाम भी दे रखा था। एक नंबर बालूचर, दो नंबर, तीन नंबर .., आगे बढ़ने पर आप इनके जाल में उलझ कर रह जाते।
इन टीलों पर कुछ नहीं उगता था। बारिश के बाद सफेद फूलों वाले कास के जंगल उगते और ऐसा प्रतीत होता कि एक मुर्दा जमीन सफेद कफन ओढे़ पड़ी है। रेणु ने शायद इन्हीं को देख कर परती परिकथा की रचना की रचना की थी।
लेकिन वक्त की करवट के साथ कोसी के कहर से मुर्दा हो गयी जमीन अब सोना उगलने लगी है। फारबिसगंज से दक्षिण गढ़बनैली व आगे तक के गांवों में फैले बालूचरों पर अब टिटही की टिटकारी नहीं सुनहले पीलक की पीहू व कोयल की कुहू गूंजती है। .. धरती के बांझपन छूट जाने के संकेत और एक समृद्ध होती भूमि की हर्षध्वनि।
इस बदलाव की शुरूआत सत्तर के दशक में हुई, जब गिरमिटिया मजदूर के रूप में भारत से बर्मा गये लगभग सौ परिवारों को सन 1972 में बर्मा से वापस लाकर इन्हीं बालूचरों पर बसा दिया गया।
इन विस्थापितों ने अपनी मेहनत से बालूचरों को उपजाऊ खेतों में तब्दील कर दिया। जिस जमीन पर कास के सफेद फूलों के अलावा कुछ नहीं उगता था, वहां सरसों के सुनहले फूल व मूंगफली की हरियाली लहराती है। शुभंकरपुर गांव जिले में मूंगफली उत्पादन का हब बन गया है।
ग्रामीण राम प्रताप वर्मा ने बताया कि उन्होंने गांव वासियों के कठोर परिश्रम को उन्होंने अपनी आंखों से देखा है। पूर्वजों ने मूंगफली की खेती बर्मा में सीखी थी और इस हुनर का इस्तेमाल यहां किया गया। अब इन्हीं बालूचरों से हर साल लाखों क्विंटल मूंगफली उपजती है।
हालांकि विस्थापितों के श्रम परिदृश्य में सरकारी तंत्र साफ गायब ही नजर आता है। मूंगफली के कारोबार में बिचौलिए सक्रिय हैं, प्रशासन उदासीन है। गांव में मूंगफली आधारित एग्रो इंडस्ट्री की संभावना के बावजूद इस दिशा में अब तक कुछ नहीं किया गया है।
ग्रामीण रमेश प्रसाद वर्मा की मानें तो उद्योग के अभाव में वे अपना माल भागलपुर, कानपुर, हाथरस, सिलीगुड़ी, पटना आदि के पैकारों के हाथ बेच देते हैं। उपज की वाजिब कीमत भी नहीं मिलती।
वहीं, शुभंकरपुर का प्रभाव आसपास के गांवों पर भी पड़ा है और मूंगफली अब इलाके की मेन कैश क्राप बन गयी है।
पड़ोस के रहिकपुर ठीलामोहन गांव के अशोक यादव, दिलीप यादव, परमानंद यादव, राजीव भगत आदि ने बताया कि शुभंकरपुर की नकल पर अन्य गांवों में भी मूंगफली की खेती जोर पकड़ चकी है और जूट की खेती में होने वाले घाटे के कारण मूंगफली की ओर रुख कर चुके हैं।

Wednesday, April 25, 2012

संवीक्षा के पहले दिन सभी नामांकन पाए गए वैध


फारबिसगंज (अररिया) : नगर निकाय चुनाव 2012 के नामांकन के उपरांत बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के 13 वार्डो तथा जोगबनी नगर पंचायत के 09 वार्डो से नामांकित प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा की गई।
इस मौके पर फारबिसगंज के निर्वाची पदाधिकारी जफर रकीब, सहायक निर्वाची पदाधिकारी किशोर कुमार दास, चंदन प्रसाद, जोगबनी नप के निर्वाची पदाधिकारी कैयूम अंसारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी शोभा रानी व सुनिल कुमार गुप्ता उपस्थित थे।
संवीक्षा के पहले दिन दोनों ही नगर निकाय के सभी प्रत्याशियों की नाम निर्देशन पत्र को वैध पाया गया। इधर नामांकन पत्र की संवीक्षा को दिनभर अनुमंडल कार्यालय परिसर में अभ्यर्थियों की आवाजाही लगी रही। गुरुवार को शेष पत्र की संवीक्षा की जायेगी।

निर्विरोध चयन पर लोगों ने दी बधाई

जोगबनी : जोगबनी नगर पंचायत के वार्ड संख्या दो से निवर्तमान नगर अध्यक्ष तरन्नुम नाज के निर्विरोध होने पर जोगबनी वासियों ने उन्हें बधाई दी है। निर्विरोध चयन पर श्रीमती नाज ने इसे क्षेत्र की जनता एवं सम्मानित अभिभावकों के स्नेह व आशीर्वाद का प्रतिफल बताया है। उन्होंने कहा कि वे जोगबनी बहु बन कर आयी थी लेकिन यहां के बुजुर्गो ने उन्हें बेटी की तरह समझा जिसे मैं कभी नही भूल पाउंगी। उन्होंने कहा कि वे उनके द्वारा दिये दायित्व का निर्वहन बखूबी कर उनके आकांक्षाओं पर खरी उतरने का प्रयास करुंगी। उन्होंने क्षेत्र की जनता को भी धन्यवाद देते हुए कहा पिछले 5 वर्षो के कार्यकाल को तरजीह देते हुए पुन: अपना सेवा का मौका दिया है।

लीड: 12 वार्डो का सवींक्षा कार्य संपन्न, सभी नामांकन पत्र वैध



अररिया : नगरपालिका चुनाव को ले नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद बुधवार को अररिया नगर परिषद के 12 वार्डो के नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई। वार्ड नं. एक से वार्ड नं 14 तक के नामांकन पत्रों की जांच की गई। वार्ड नं. 6 तथा वार्ड 11 का संवीक्षा कतिपय कारणों से नहीं किया गया। बुधवार को संवीक्षा के बाद वार्ड नं. एक से 14 तक 6 व 11 को छोड़ सभी नामांकन पत्र वैध पाये गये। निर्वाची पदाधिकारी बुद्ध प्रकाश ने बताया कि संवीक्षा के बाद वार्ड नं. 1 में आठ, वार्ड नं. 2 में पांच, वार्ड नं. 3 में तीन, वार्ड नं. 4 में पांच, वार्ड 5 से छह, वार्ड 7 से 10, वार्ड 8 से चार, वार्ड 9 से पांच, वार्ड नं. 10 से छह, वार्ड नं. 12 से आठ तथा वार्ड नं. 13 से दो नामांकन पत्र स्वीकृत किए ए हैं। श्री प्रकाश ने बताया कि गुरुवार को वार्ड नं. 15 से 29 तक का तथा वार्ड नं. 6, 11 के नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी। संवीक्षा के मौके पर एआरओ नागेन्द्र पासवान, बीपीआरओ अनिल कुमार, सीडीपीओ हेमलता कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका सदारत खानम शम्मी, सत्यम कंचन, पंचायत सेवक तजीलुर्रहमान, कर्मी मक्की रेजा आदि मौजूद थे।

शस्त्रों की अनुज्ञप्ति का सत्यापन दो से

अररिया : नगर निकाय चुनाव को लेकर जिला दंडाधिकारी सह जिलाधिकारी एम. सरवणन ने शहरी क्षेत्र के शस्त्र अनुज्ञप्ति के सत्यापन की तिथि निर्धारित कर दी है। जिला सामान्य प्रशाखा से डीएम श्री सरवणन द्वारा जारी पत्र के अनुसार अररिया नगर परिषद क्षेत्र के शस्त्रों का सत्यापन सदर थाना परिसर में दो से पांच मई तक होगा। जबकि फारबिसगंज थाना में फारबिसगंज नप क्षेत्र के अनुज्ञप्तिधारियों का सत्यापन भी दो से पांच मई तक होगा। छह से सात मई तक जोगबनी थाना में जोगबनी नगर पंचायत क्षेत्र के शस्त्रों का सत्यापन किया जायेगा। डीएम श्री सरवणन ने अररिया के लिए बीडीओ नागेन्द्र पासवान तथा फारबिसगंज नप, व जोगबनी नप का सत्यापन बीडीओ फारबिसगंज के देखरेख में कराने को कहा है। डीएम ने जारी आदेश में कहा है कि शस्त्रों का सत्यापन नहीं कराने वालों का अनुज्ञप्ति रद्द कर दिया जायेगा।

ढि़बरी की आग में मां बेटा झुलसे

कुसियारगांव : पलासी थाना क्षेत्र के पकडी पिपड़ा गांव में ढि़बरी में आग पकड़ लेने से मां व पुत्र बुरी तरह झूलस गये। दोनों को बुधवार को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार लगभग पांच दिन पूर्व ढीवरी में तेल डालते वक्त तेल से भरा ड्रम हाथ से छूट जाने से पहले जवाहर लाल मंडल के 12 वर्षीय पुत्र जितेन्द्र कुमार बुरी तरह आग के चपेट में आ गया। जब महिला निर्मिला देवी उसे बचाने गयी तो वह भी आग की चपेट में आ गयी। दोनों का इलाज पहले झोला छाप डाक्टर से कराया गया। हालत बिगड़ने पर दोनों को सदर अस्पताल लाया गया। डा. अखलेश शर्मा ने बताया कि दोनों की स्थिति बेहद नाजुक बनी है जिसे पूर्णिया रेफर कर दिया गया है।

विवाहिता ने की आत्महत्या

कुर्साकांटा : कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के सुंदरी शर्मा टोला गांव में एक विवाहिता ने विषपान कर बुधवार को अपनी इहलीला समाप्त कर ली। गोविंद शर्मा की पत्‍‌नी ननकी देवी ने पारिवारिक कलह के कारण बुधवार को जहर खा ली। गंभीर स्थिति में उसके परिजनों ने उसे कुर्साकांटा पीएचसी लाया परंतु रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मृतिका अपने पीछे एक वर्षीय पुत्री का छोड़ गयी है।

नियोजित शिक्षकों के वेतन पर प्राधिकार ने लगाया रोक


भरगामा(अररिया) : अपीलीय प्राधिकार द्वारा जारी आदेश के बाद खजुरी पंचायत के वर्ष 2006 में नियोजित शिक्षकों की नौकरी पर ग्रहण लग गया है। अपीलीय प्राधिकार ने पंचायत के सभी नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है। प्राधिकार ने नियोजित शिक्षकों को दिनांक 08.05.2012 तक सभी शैक्षणिक/ प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र सहित आरोपों से जुड़े कारणपृच्छा भी समर्पित करने का आदेश जारी किया है।
प्राधिकार के आदेश में कहा गया है कि अभ्यर्थी के आरोपों के मद्देनजर ग्राम पंचायत खजुरी के नियोजित शिक्षक ललन कुमार एवं अन्य शिक्षकों से शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं कारणपृच्छा की मांग की गयी थी जो अप्राप्त है। प्राधिकार के मुताबिक ललन कुमार के विरूद्ध फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र का उपयोग करने का आरोप था। जबकि पंचायत में आरक्षण एवं रोस्टर का खुला उल्लंघन करने का भी आरोप है। यहां 50 प्रतिशत महिला की जगह पुरूष की नियुक्ति की गयी है। इतना ही नहीं सामान्य पद पर उर्दू वालों की बहाली की गयी है तथा सामान्य पर आरक्षित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की गयी है। जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार अररिया ने इसकी सूचना मुखिया/पंचायत सचिव को भी दी है जिसमें निर्धारित तिथि तक संबंधित कागजात उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

सत्संग को जीवन में उतारकर जीवन को बनायें शांतिमय: हरिनंदन जी

भरगामा(अररिया) : भरगामा प्रखंड के रघुनाथपुर खजुरी में आयोजित संतमत सत्संग का दो दिवसीय विशेष अधिवेशन का समापन बुधवार को हो गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन धर्मानुरागियों की अपार भीड़ कार्यक्रम स्थल पर उमड़ी। संतमत सत्संग कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रवचन का विषय ध्यान, अध्यात्म व मोक्ष था। उपस्थित संतों में प्रमोद बाबा, अनमोल बाबा, इंद्रानंद बाबा, कामेश्वर बाबा, जयकुमार बाबा संग स्वयं आचार्य हरिनंदन जी महाराज ने संतमत के गुरू महर्षि मेंहीॅं परमहंस जी महाराज के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए मानव जीवन व अध्यात्म आदि के महत्ता पर प्रवचन किया। सत्संग कार्यक्रम को लेकर प्रथम दिन मंगलवार से ही कार्यक्रम स्थल पर मेला सदृश्य नजारा रहा जो बुधवार कार्यक्रम के समापन तक बना रहा। हजारों की संख्या में मौजूद धर्मावलंबी संत महात्माओं के अमृत मय वचनों से सभी ओतप्रोत होते रहे। समापन के अवसर पर संतमत के आचार्य ने सत्संग को जीवन में उतारकर शांतिमय जीवन बनाने का आह्वान मौजूद श्रद्धालुओं से की। कार्यक्रम के आयोजक स्थानीय बाबा नेमचंद ने कार्यक्रम की सफलता में समस्त ग्रामीणों के सहयोग को सराहनीय बताया तथा उनके प्रति आभार प्रकट की।

तस्करी का सुपाड़ी व 28 बंडल बोरी जब्त


जोगबनी (अररिया) : जोगबनी एसएसबी प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व मे भारत-नेपाल पीलर संख्या 180/2 से बुधवार को तस्करी द्वारा लाई जा रही सुपाड़ी व 28 बंडल बोरी जब्त कर उसे जोगबनी कस्टम को सौंप दिया गया। जब्त सुपाड़ी सहित अन्य सामानों की अनुमानित मूल्य 25 हजार आंकी गयी है।
भारत-नेपाल सीमा पर प्रशासनिक दबिश के बाद तस्करों ने अपना कार्यशैली बदल ली है। अब वे तस्करी के सामान को छोटी-छोटी खेप के रूप में लाते हैं। उसे जोगबनी स्थित गोदामों में जमा किया जाता है तथा बोरे में भर उसे चोरी छिपे गंतव्य स्थानों पर भेजा जाता है।
इसी क्रम में सुपाड़ी आने की सूचना पर एसएसबी जवान जब पीलर संख्या 180/2 पर पहुंचे तो सूचना सही पायी। एसएसबी को आते देख तस्कर बोरा फेंक भाग निकले। उसे जब्त कर कैंप ले आया गया जहां उसे सूचीबद्ध कर कस्टम को सौंप दिया गया।

नामांकन पत्र स्वीकार करने को दिया आवेदन

फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज नप क्षेत्र के लिए नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को वार्ड संख्या 15 के अभ्यर्थी शाहजहां शाद ने निर्वाची पदाधिकारी को आवेदन देकर वार्ड संख्या 15 से निर्देशन पत्र को प्राप्त कर लेने के उपरांत प्राप्ति रसीद नही देने तथा निर्देशन पत्र को वापस कर देने के मामले में विचार करने व नामांकन पत्र स्वीकार करने की अपील की है।

बैठक में की गयी योजनाओं की समीक्षा

पलासी : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय में बुधवार को पंचायत सचिवों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अमिताभ ने की। बैठक में बीआरजीएफ योजना, 13वीं वित्त योजना तथा इंदिरा आवास योजना की समीक्षा की गयी। साथ ही साथ साथ उक्त योजना के कार्यो का प्रतिवेदन कार्यालय में जमा करने का निर्देश भी दिया गया। इस मौके पर पंचायत पर्यवेक्षक गणपति राम, पंचायत सचिव जय राम शर्मा, पंचानंद विश्वास, ई मेन सोरेन सहित प्रखंड कर्मी मौजूद थे।

तीन ने किया विषपान

कुसियारगांव : अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घरेलू विवाद के कारण मंगलवार की संध्या एक महिला सहित तीन ने विषपान कर लिया जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। इलाज कर रहे डा. जितेन्द्र प्रसाद ने बताया कि एक की स्थिति बेहद नाजुक बनी है। घटना को लेकर ओडी थाना को भेज दिया गया है। पीड़ितों में मो. तारिक, नगर थाना क्षेत्र के बीबी शाइदा प्रवीण व मो. शालिक शामिल है। सभी पीड़ितों का इलाज चल रहा है।

अग्निपीड़ितों की सहायता के लिए मुश्तैद रहे सीओ: डीएम

अररिया : जिले में लगातार हो रहे अगलगी की घटना को लेकर बुधवार को डीएम एम. सरवणन ने आत्मन कक्ष में अंचलाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अगलगी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गयी। अधिकारियों को संबोधित करते हुए डीएम श्री सरवणन ने कहा कि जैसे ही आग की सूचना प्राप्त हो,अंचल पदाधिकारी स्वयं स्थल पर पहुंचें। उन्होंने सभी सीओ को इसके लिए मुस्तैद रहने का निर्देश दिया। श्री सरवणन ने बताया कि अग्निपीड़ितों को मिलने वाली सहायता राशि 2250 से बढ़ाकर 2750 रुपया कर दी गयी है। उन्होंने सभी सीओ को साफ तौर पर निर्देश दिया कि अग्निपीड़ितों को फौरी राहत के नाम पर प्राथमिक राहत सामग्री तुरंत उपलब्ध करायें। बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण डीएम ने सिविल सर्जन के प्रति नाराजगी जतायी तथा स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखने की बात कही। बैठक में डीएम ने कहा कि टाल फ्री नं. 102 पर डायल कर आम लोग अगलगी घटना में घायल लोगों के इलाज के लिए एम्बुलेंस की सेवा ले सकते हैं। वहीं मौजूद जिला अग्निशमन पदाधिकारी विद्या शंकर पासवान ने कहा कि उनकी सभी दमकल गाड़ियां पूरी व्यवस्था के साथ दुरूस्त व तैयार हैं। बैठक के दौरान ही डीएम ने अगलगी घटनाओं में झुलसने वाले व्यक्तियों की इलाज के लिए डा. जितेन्द्र को प्रतिनियुक्त करने का भी निर्देश दिया है। इस अवसर पर एसी कपिलेश्वर विश्वास, एसडीओ द्वय डा. विनोद कुमार, फारबिसगंज डीसीएलआर मुकेश कुमार सिन्हा, डीपीएम रेहान अशरफ, एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल समेत सभी सीओ मौजूद थे।

अगलगी में 50 घर राख, 20 लाख की क्षति


अररिया/बसैटी : अररिया प्रखंड के चार अलग-अलग पंचायतों एवं रानीगंज प्रखंड के दो स्थानों पर गुरुवार को अग्निदेव ने फिर कहर बरपाया। अग्नि कांड में 50 घर समेत करीब 15 लाख से अधिक की संपत्ति खाक हो गयी।
ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के बलवात गांव में आग लगने से 40 घर देखते ही देखते खाक हो गये। वहीं भागने के दौरान बदुद का 12 वर्षीय बेटा सुमान का दोनों पैर बुरी तरह झुलस गया। इस घटना में दो बकरी, 10 हजार नकदी समेत 50 क्विंटल गेहूं व अनाज भी जलकर नष्ट हो गये। वहीं मो. जसीम का आटा चक्की मिल, थ्रेसर, पंप सेट भी आग में जलकर क्षतिग्रस्त हो गये। ग्रामीणों ने बताया कि आग की लपटें इतनी भयावह थी कि लोग अपने-अपने घरों से कोई समान भी नहीं निकाल पाये। ग्रामीणों के अनुसार इस घटना में पीड़ितों के घर में रखे फर्नीचर, कपड़ा, बर्तन एवं अन्य समान भी जलकर नष्ट हो गये। इस घटना के पीड़ितों में जसीम, जलाल, जमाल, हनीफ, गोनर, इकराम, अहद, ईरशाह, जलालुद्दीन, कलाम, हसेबुल, अबुजर, गफ्फार, मेहरून, अनवारूल, हसीबनी आदि शामिल हैं।
दूसरी घटना अररिया आरएसओपी क्षेत्र के मजकुरी में घटी। अचानक लगी आग में जुबैर, मोहित, चुन्ना आदि के घर में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गये।
तीसरी घटना फरकिया में घटी।
गांव के पुलकिल ऋषिदेव के चार घर जलकर नष्ट हो गये। चौथी घटना पोखरिया पंचायत के माधोपाड़ा में घटी। मंगलवार की देर आग लगने से मो. सुफयान एवं सुबहान के दो घर जलकर नष्ट हो गये। इस घटना में पीड़ितों को मुर्गी, बर्तन, अनाज एवं चार हजार नगद भी जल गये। सभी घटनाओं में अग्निशामक दस्ता के सदस्य ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।
वहीं बलवात गांव में पीड़ितों के क्षति का आकलन करने अंचल पदाधिकारी एवं कर्मी भी पहुंच चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही अररिया के विधायक जाकिर अनवर बैराग भी पीड़ितों की सूधी लेने गांव पहुंच चुके थे। विधायक ने प्रशासन से पीड़ितों को अविलंब राहत उपलब्ध कराने की मांग की है।
बसैटी से संसू के अनुसार रजोखर हाट के समीप हयातपुर पंचायत के वार्ड नं. 1 में बुधवार की दोपहर को आग लगने से तीन परिवारों के चार घर जलकर राख हो गये। जिसमें नकदी समेत हजारों की संपत्ति जल गयी। स्थानीय लोगों तथा दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। अग्निपीडि़तों में मोईब आलम, जुबेर आलम आदि शामिल हैं। वही जदयु जिला महासचिव अफजल हुसैन ने अग्निपीड़ितों को इंदिरा आवास मुहैया की मांग प्रशासन से की है। उधर रानीगंज प्रखंड के गितवास चौक पर स्थित संजय इलेक्ट्रोनिक्स में बुधवार की सुबह अचानक आग लगने से दुकान में रखे कलर टीवी स्टेपलाइजर, मोबाइल आदि करीब दो लाख का समान जलकर राख हो गया।

सरकार पीड़ित मानवता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध: सरफराज


अररिया : राज्य सरकार पीड़ित मानवता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। जदयू नेताओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर नयी परंपरा की शुरूआत की है।
सदर अस्पताल अररिया में जदयू के चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डा. अरशद हुसैन की देखरेख में आयोजित रक्तदान शिविर में जोकीहाट के विधायक सरफराज आलम समेत कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। शिविर की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डा.अरशद हुसैन ने की।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जोकीहाट के विधायक सरफराज आलम एवं जिलाध्यक्ष नौशाद आलम मौजूद थे। शिविर में एक दर्जन से अधिक जदयू कार्यकर्ताओं ने रक्त दान किया।
इस अवसर पर विधायक श्री सरफराज ने कहा कि जदयू प्रदेश की गरीब व लाचार मानवता की सेवा और विकास के लिए कृतसंकल्पित है। यह रक्तदान कार्यक्रम पार्टी की जन सेवा आधारित सोच का ही नतीजा है। उन्होंने कहा कि उनके प्रयास से राज्य सरकार ने जोकीहाट में दर्जनों ग्रामीण सड़कों के पक्कीकरण की स्वीकृति दी है। उन्होंने जदयू के चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर को पार्टी द्वारा मानवीय दृष्टिकोण से उठाया गया महत्वपूर्ण कदम बताया। विधायक ने रक्तदान को महान पुण्य का कार्य बताया। रक्तदान करने वालों में उमेश पासवान, अशफाक आलम आदि भी शामिल थे। मौके पर महिला प्रकोष्ठ की सविता सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के शैलेश कुमार सुमन, अफजल हुसैन, आरफीन, वदूद आदि मौजूद थे।

न्याय की गुहार

फारबिसगंज : प्रखंड के भट्टाबाड़ी धनपुरा गांव में बीते सोमवार को जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट के पीड़ित ग्रामीण अशोक मंडल ने फारबिसगंज थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।

अररिया कालेज में 11वीं की परीक्षा पांच से


अररिया : अररिया कालेज में 11वीं कक्षा की आंतरिक वार्षिक परीक्षा आगामी पांच मई से प्रारंभ होगी। यह जानकारी कालेज के प्राचार्य डा. मुहम्मद कमाल ने बुधवार को दी।
प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। परीक्षा कार्यक्रम कालेज में प्रसारित कर दिया गया है तथा परीक्षा विभाग में भी यह उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्रों को प्रवेश पत्र या नामांकन रसीद साथ में लाना अनिवार्य होगा। वहीं, जो छात्र परीक्षा में शामिल नहीं होंगे, उन्हें अगली 12वीं कक्षा में उत्प्रेषित नहीं किया जायेगा।

लीड: जल संचयन की योजनाओं केप्रति आगे रहा है अररिया


अररिया: अररिया की जमीन, आबोहवा व आम आदमी में बहुत दम है। इस क्षमता का इस्तेमाल कभी कभी होता भी है। यहां के गावों में जल संचयन की योजनाओं में आम जन की इस सकारात्मक क्षमता का जौहर कई मौकों पर दिखा है।
गांवों में आज भी सरकारी लालफीताशाही व अफसरी तामझाम से दूर ग्रामीण सहयोग के अनुपम उदाहरण के रूप में कई बांध, छिल्का व चिरान आदि दिख जाते हैं, जो इस बात को साबित करते हैं कि यहां की आम आबादी जल के प्रति संवेदनशील रही है।
यह बात अलग है कि बीतते वक्त के साथ एवं सिंचाई के बोरिंग व आधुनिक मशीनरी के प्रवेश के बाद लोगों के बीच नदियों व कुदरती जल स्रोतों के विकास के प्रति आकर्षण घटा है। लेकिन जल प्रबंधन को ले गांवों में आज भी श्रमदान होता है।
अररिया कालेज में समाज शास्त्र के एसोसिएट प्रोफेसर डा. सुबोध कुमार ठाकुर की मानें तो इस सोच को विकसित कर न केवल पर्यावरण को बचाया जा सकता है, बल्कि हर बात के लिए सरकारी तंत्र का मुंह जोहने की बाध्यता भी समाप्त हो सकती है।
भरगामा प्रखंड के सिरसिया गांव में तकरीबन सौ साल पहले स्थानीय ग्रामीणों ने एक अंग्रेज अधिकारी के नेतृत्व में कोसी की धार को जल संग्रह केंद्र के रूप में विकसित कर लिया था। यह संरचना आज भी मौजूद है। गांव के जानकारों के अनुसार आसपास के हजारों ग्रामीणों ने इस संरचना को बनाने में निशुल्क कार्य किया था क्यों कि इससे उनकी हजारों एकड़ जमीन खेती के लायक हो जाती थी तथा लीन सीजन में पानी की उपलब्धता भी पूरी होती थी।
इसी प्रखंड से सटे मोगला घाट में स्थानीय लोगों ने कोसी की प्रखर सहायक कमला की धार को ही बांध बना कर मोड़ दिया था।
लेकिन मौजूदा दूर में सब कुछ 'लिप सर्विस' तक सिमट गया है। नेतृत्व की कमजोरी से जल संचयन की योजनाएं आकर नहीं ले रही है। गांव वही, ग्रामीण वही और जरूरतें भी वैसी ही, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि समाजिक व राजनीतिक नेतृत्व दुर्बल हो गया है।
जानकारों की मानें तो ग्रामीण जरूरतों के अनुसार जल प्रबंधन होने से न केवल बाढ़ की विभीषिका से बचा जा सकता है, बल्कि बाढ़ के फालतू पानी का सुखाड़ के वक्त उपयोग कर खेतों की हरियाली बरकरार रखी जा सकती है। सीमा पार नेपाल में ऐसा हो भी रहा है।
वहीं, इस इलाके में पहले पानी के प्रति बेहद जागरूकता थी और कुआं, तालाब आदि का निर्माण सीधे सामाजिक प्रतिष्ठा से जुड़े थे। लेकिन इन दिनों ऐसा नहीं हो रहा है। अब जबकि पानी की किल्लत व कई मौकों पर पानी की अधिकता लोगों को पानी पानी कर रही है तो पानी के प्रति कुछ सुगबुगाहट भी होने गली है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री तस्लीम उद्दीन जल संचयन के बड़े हिमायती रहे हैं। उन्होंने बताया कि पानी के प्रति जागरूकता बेहद जरूरी है। क्योंकि कृषि पर आधारित इस इलाके में सब कुछ पानी पर ही निर्भर है। उन्होंने कहा कि साढ़े छह सौ करोड़ की महानंदा बेसिन परियोजना पर अगर ठीकठाक काम होता है तो जल प्रबंधन इस इलाके के लिए वरदान साबित हो जायेगा। लेकिन मौजूदा नेतृत्व साफ तौर पर इस दिशा में उदासीन नजर आता है।

लीड: दो पीओ का अनुबंध रद्द, एक पर एफआईआर का निर्देश


अररिया : लापरवाही बरतने वाले मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारियों पर बुधवार को गाज गिरा है। मनरेगा के कार्यो में ढिलाई बरतने के कारण जहां दो पीओ का अनुबंध रद्द करते हुए बर्खास्तगी की अनुशंसा की गई वहीं एक पीओ के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है। जबकि एक पीओ से स्पष्टीकरण पूछा गया है।
दरअसल बुधवार को समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में मनरेगा योजना की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने की। मौके पर एमआईएस इंट्री की प्रखंड वार समीक्षा के दौरान नरपतगंज तथा रानीगंज प्रखंड में इंट्री की खस्ताहालत पर डीएम बिफर पड़े। उन्होंने फौरन ही सरकारी आदेश के बावजूद 22 अप्रैल तक एमआईएस इंट्री नहीं करवाने के आरोप में दोनों प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारी का अनुबंध रद्द करते हुए बर्खास्तगी की अनुशंसा करने का आदेश डीडीसी को दिया। जबकि कुर्साकांटा प्रखंड के पीओ से इसी मामले में स्पष्टीकरण पूछा गया। डीएम ने लगातार दो बैठकों से बिना सूचना दिये गायब रहने के कारण फारबिसगंज पीओ के विरुद्ध 24 घंटे के भीतर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश भी डीडीसी को दिया है। यही नहीं डीएम श्री सरवणन ने बैठक हाल से फारबिसगंज व नरपतगंज पीओ को फौरन बाहर भी कर दिया।
उन्होंने 28 अप्रैल को प्रस्तावित तालाब निर्माण कार्य शुरू होने के संबंध में कहा कि जिस पंचायत में दो तालाब निर्माण का कार्य 28 अप्रैल को आरंभ नहीं होगा, वैसे पीआरएस व संबंधित पीओ को बख्शा नहीं जायेगा। इस अवसर पर डीडीसी प्रभात कुमार महथा, दोनों एसडीओ, एडीपीारओ समेत सभी पीओ मौजूद थे।

शिक्षक संघ ने की आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग

कुर्साकांटा (अररिया) : सोमवार को कुआड़ी मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रकाश चंद्र गुप्ता के साथ एक अभिभावक द्वारा पिटाई को लेकर राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा कुआड़ी ओपी थाना कुर्साकांटा को लिखित प्रतिवेदन देकर आरोपी को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की गई है। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य कार्यकारिणी के सदस्य जटाधर झा ने बताया कि प्र.अ. के साथ बाजार में बुरी तरह पिटाई किया जाना सभ्य समाज के लिए एक कलंक है। उन्होंने कहा कि शिक्षक संघ इस मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने शिक्षकों के हस्ताक्षरित आवेदन के माध्यम से पुलिस प्रशासन से आरोपी कृपानंद यादव की गिरफ्तारी तथा श्री गुप्ता को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई है।

धार में डूबने से बच्ची की मौत

पलासी: प्रखंड के दिघली पंचायत अंतर्गत चरेमणा गांव के मो. शाकिब की पांच वर्षीय पुत्री सुन्नीती की मंगलवार को खेलने के क्रम में मरिया धार में डूबने से मौत हो गई। यह जानकारी स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मो. समद अली ने दी।

आग से बच्ची झुलसी

कुसियारगांव: महलगांव थाना क्षेत्र के मलहरिया गांव में भीषण अग्निकांड में मो. शमशेर की लगभग एक वर्षीय पुत्री शादमा प्रवीण बुरी तरह झुलस गयी जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया।

मेडिकल जांच

कुसियारगांव: महलगांव थाना क्षेत्र के बलुआ निवासी एक युवती को पुलिस द्वारा मंगलवार को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया।

धरती मां को दो सम्मान, नहीं करो इसका अपमान


फारबिसगंज(अररिया) : पृथ्वी दिवस के अवसर पर बाल मंच फारबिसगंज के सदस्यों ने द्विजदेनी विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण के साथ पूर्व में लगाये गये वृक्षों की सिंचित साफ सफाई, अभिनव एवं मनीष के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से आये बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और संकल्प लिया पृथ्वी एवं पर्यावरण की रक्षा हेतु जीवन भर वृक्षों की रक्षा सेवा करते रहेंगे। साथ ही बच्चों ने यह प्रतिज्ञा भी किया कि ध्वनि प्रदूषण को बढ़ावा देने वाले डीजे साउंड का वे विरोध करते रहेंगे।
मौके पर पर्यावरण रक्षा के सजग प्रहरी विनोद कुमार तिवारी ने बच्चों को बताया कि पृथ्वी कूड़ादान नहीं है, बल्कि वन से जल और जल से जीवन है। इसलिए धरती मां को दो सम्मान, नहीं करो इसका अपमान।

एसपी के समक्ष अपराधी ने उजागर किए कई तथ्य


फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज स्थित इंडेन गैस कर्मी से 95 हजार लूट मामले व कपड़ा व्यवसायी सुशील भंसाली हत्याकांड में गिरफ्तार इनामी अपराधी मंतोष मांझी ने एसपी शिवदीप लांडे के सामने कई चौंकाने वाले तथ्य उजागर किये हैं। दर्ज प्राथमिकी संख्या 127/12 और 345/11 के इनामी अपराधी स्थानीय अस्पताल रोड निवासी मंतोष मांझी को फारबिसगंज पुलिस ने रिमांड पर लिया था।
एसपी श्री लांडे ने बताया कि मंतोष ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में यह भी बताया है कि लूटकांड की घटना में उसके साथ मटियारी का राकेश राय, रामपुर का अरशद, कस्टम आफिस चौक निवासी जहीर के अलावा सुभाष चौक और वर्तमान में रामपुर पंचायत निवासी मुकेश पांडेय भी शामिल था। इसके अलावा भी उसने कई और जानकारियां दी हैं, जिसके आधार पर पुलिस अनुसंधान में लग गयी है।

चिकित्सक ने किया हीरो सर्विस सेंटर का उद्घाटन


अररिया, : जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डा. वीपी वर्मा ने मोटर साइकिल कंपनी हीरो मोटो कार्प के नये सर्विस सेंटर का करतल ध्वनि के बीच फीता काटकर उद्घाटन किया।
शहर के वर्मा सेल स्थित एसएम जब्बार पेट्रोल पंप परिसर में खुले इस सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहरवासी, पंप मालिक एसएम अरशद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
मौके पर डा. वर्मा ने सेंटर द्वारा जरूरतमंद लोगों को लाभ मिलने की कामना जताई। वहीं, श्री अरशद ने कहा कि अढ़तालीस साल पहले डा. वर्मा ने ही पंप का भी उद्घाटन किया था, जो मेरी व्यवसाय के लिए अत्यंत शुभ रहा।

भागवत कथा कार्यक्रम स्थगित

फारबिसगंज: नगर निकाय चुनाव व आचार संहिता लागू रहने के कारण आगामी 27 अप्रैल से आरंभ होने वाला पांच दिवसीय श्री भागवत कथा कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक लीलानंद प्रसाद ने दी।

प्रेमी संग विवाहिता फरार

फारबिसगंज(अररिया) : ढोलबज्जा गढही टोला निवासी मो. इमामुल पिता अहमद खां की बीबी नूरजहां प्रवीण गांव के ही एक युवक सलमान के साथ फरार हो गयी। वह अपने साथ 5 हजार रूपये नकद, 10 भरी चांदी और चार आना सोना भी लेती गयी। इस संदर्भ में महिला के पति इमामुल ने फारबिसगंज थाना में एक आवेदन देते बीबी की बरामदगी की गुहार लगायी है। आवेदन में उसने बताया है कि उनकी शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी और उनकी कोई संतान नहीं है। जबकि वह खुद रोटी-रोटी के चक्कर में पंजाब में रहता था।

विधायक ने किया अग्नि पीड़ित गांव का दौरा

जोकीहाट(अररिया) : महलगांव थाना क्षेत्र के मल्हरिया गांव में मंगलवार को लगी भीषण आग में लगभग डेढ़ दर्जन लोगों के आशियाने उजड़ गये। दर्जनों बेघर हो गये। घटना की सूचना मिलते ही बुधवार को विधायक सरफराज आलम ने मल्हरिया गांव पहुंचकर अग्नि पीड़ितों की सुधि ली तथा सीओ अबुल हुसैन को राहत सामग्री वितरण का निर्देश दिया। विधायक सरफराज आलम ने अपने स्तर से भी अग्नि पीड़ितों को सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। विधायक के साथ उनके प्रतिनिधि रफीक आलम, मो. सलीमुद्दीन आदि मौजूद थे।

तीन युवाओं की मौत से गांव में पसरा सन्नाटा


जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड के दोमहना गांव के गुलशन की दुनियां सजने से पहले उजड़ गयी। गुलशन की शादी करीब पांच वर्ष पहले अबुजर से हुई थी। शादी के बाद फूल सी नन्हीं बेटी फिरदौस का जन्म हुआ। फिरदौस अपने पिता को जान पाती इससे पहले उनके पिता अबुजर दुनिया को अलविदा कह गये। एनुल हक के दो होनहार पुत्र अबुजर और एकराम थे। दोनों बेटे गरीबी सेथक हार चुके अपने पिता एनुल को खुशहाल देखना चाहते थे। इसी कारण दोनों ने कमाने के लिए दिल्ली पंजाब की राह पकड़ ली थी। लेकिन दो दिन पहले गाजियाबाद में पानी की टंकी के नीचे दब कर दोनों की मौत हो गयी थी।
मां बीबी आरा दोनों पुत्र के लिए अल्लाह से काफी दुआएं भी की, लेकिन उपर वाले ने उनकी एक भी न सुनी। अबुजर व एकराम के पिता ऐनुल ने रोते हुए बताया कि रविवार की शाम पांच बजे मेरे दोनों बेटे से बात हुई, लेकिन दो घंटे बाद ही मुझे मेरे बेटे की मौत की खबर मिली। इम्तियाज के पिता हारूण व मां हुस्नआरा व परिजनों ने बताया कि बड़े बेटे की शादी में दो माह पूर्व घर आया था। लेकिन क्या पता कि सदा के लिए मेरा बेटा जुदा हो जायेगा। एक ही टोले में तीन युवाओं की मौत से ग्रामीणों के घर तीन दिनों से चूल्हा चौका बंद है। गांव में मातम छाया है।

एसएसबी-ग्रामीण समन्वय बैठक में समस्याओं पर चर्चा

जोगबनी (अररिया) : जोगबनी स्थित तेसियारी एसएसबी द्वारा एसएसबी व ग्रामीण समन्वयक बैठक मंगलवार को सोनापुर पंचायत के ग्वारपुछरी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यवाहक सेनानायक आरडी शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें ग्रामीणों की समस्या सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा पर चर्चा की गयी। बैठक में ग्रामीणों ने पुल के अभाव में प्रखंड मुख्यालय से कटे होने की बात रखी जिसे एसएसबी ने इसे गृह मंत्रालय को अवगत कराने की बात कही। बैठक में जोगबनी प्रभारी संजीव कुमार, तेसियारी प्रभारी हीरा राम वारूपाल ग्रामीण सुरेन्द्र मंडल, सदानंद महतो, नंद किशोर पोद्दार व मो. आरीफ सहित सौ से अधिक पुरुष महिला मौजूद थे।

मानव एकता दिवस का आयोजन


फारबिसगंज (अररिया) : स्थानीय जेपी सभा भवन में मानव एकता दिवस को लेकर संत निरंकारी सत्संग का आयोजन मंगलवार को धूमधाम के साथ किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए अपने अध्यक्षीय प्रवचन में प्रमुख महात्मा कमल किशोर जी ने कहा कि आज के ही दिन 1980 में समय के सद्गुरु बाबा गुरुवचन सिंह महाराज का बलिदान हुआ था, जहां भ्रमित मानसिकता के घृणित आक्रोश के कारण सत्य प्रचारकों में मानवीय राह देने वाले संत की हत्या कर दी गई। संत के इसी बलिदान की स्मृति में को मानव एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सेवादल संचालक समदर्शी जी, रघुवीर जी, आशिष जी, शंभू जी, शिवनारायण जी, पवन जी, बहनों में आनजी, श्वेता जी, रश्मि जी, कंचन जी आदि ने भरपूर सहयोग प्रदान किया।

डा. कलाम को राष्ट्रपति बनाने की मांग

बथनाहा : छात्र एवं युवा सहित देश के आमजन के आदर्श मिसाइल मैन सह पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को लोग एक बार फिर अगले राष्ट्रपति के रूप में देखना चाहते है। इस बाबत युवा मुखिया संजय सिंह, किसान चंदन प्रशैला, चिकित्सक डा. राजेश, डा. आबिद, युवा संजीव कुमार, शिक्षक राकेश कुमार सहित भारी संख्या में क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने भी सभी राजनीतिक दलों से डा. कलाम को देश का अगला राष्ट्रपति चुनने की अपील की है।

एसएसबी ने जब्त किया चाइनीज सेब व पाट बीज


बथनाहा (अररिया) : दो अलग-अलग अभियान में एसएसबी 24वीं वाहिनी के जवानों ने कुल 41,000 रु. के तस्करी के सामानों को जब्त किया है। जब्त सामानों में 240 किलो पाट का बीज है। जिसे संध्या गश्ती के दौरान कुसमाहा कंपनी के जवानों ने सहायक सेनानायक राशि शेखर सिंह के नेतृत्व में नेपाल ले जाते हुए जब्त किया।
वहीं, सहायक सेनानायक एमसी पंडित के नेतृत्व में कमांडो दस्ता द्वारा बुधवार की सुबह जोगबनी-कटिहार पैसेंजर ट्रेन संख्या 55734 से छापा मारकर हजारों मूल्य के चाइनिज सामान जब्त किये गये। इसमें 90 किलो चाइनिज सेब एवं 60 किलो विदेशी सुपाड़ी शामिल है। सभी सामानों को कस्टम के हवाले कर दिया गया है।

Tuesday, April 24, 2012

सत्संग अरु ध्यान नित रहिये करत संलग्न हो..


भरगामा (अररिया) : सत्संग व दृढ़ ध्यान के बिना मोक्ष की प्राप्ति नहीं। मोक्ष प्राप्ति का द्वार है सत्संग। जबकि ध्यान के लिए आवश्यक है सदाचार का पालन अर्थात झूठ, चोरी, नशा, हिंसा एवं व्यभिचार का त्याग। उक्त बातें रघुनाथ नगर खजुरी में आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग के विशेष अधिवेशन के प्रथम दिन मंगलवार को संतमत के आचार्य स्वामी हरिनंदन जी महाराज ने धर्मानुरागियों को संबोधित करते हुए कही।
सत्संग कार्यक्रम प्रात: निर्धारित समय से प्रारंभ हुआ जिसमें वेद, रामायण आदि धर्म ग्रंथ का पाठ सहयोग जयकुमार बाबा ने किया। तत्पश्चात स्तुति, विनती एवं प्रवचन आदि किया गया। वहीं, प्रमोद बाबा, अनमोल बाबा, कामेश्वर बाबा, इंद्रानंद बाबा एवं स्वयं आचार्य स्वामी हरिनंदन जी महाराज ने महर्षि मेंहीं परमहंस जी, कबीर साहब, रैदास सरीखे संतों के वचन को उद्धृत करते हुए प्रवचन किया। संतों के समागम एवं अमृतमय वचनों से कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हजारों की भीड़ ओत-प्रोत होती रही।
धर्म प्रचारक नेमचन्द बाबा ने जानकारी देते हुए बताया कि दूर-दूर से आए धर्मानुरागियों हेतु भंडारे व ठहराव की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के सहयोग को सराहनीय बताया।

रक्तदान महान पूण्य का कार्य: सरफराज

अररिया : जदयू नेताओं ने रक्त दान कर नयी परंपरा की शुरूआत की है। सोमवार को सदर अस्पताल अररिया में जदयू के चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में जोकीहाट के विधायक समेत कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मानव कल्याणार्थ अपने रक्त का दान किया। शिविर की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डा. अरशद ने की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जोकीहाट के विधायक सरफराज आलम एवं जिलाध्यक्ष नौशाद आलम मौजूद थे। शिविर में एक दर्जन कार्यकर्ताओं ने रक्त दान कर पुण्य के भागी बने। इस अवसर पर विधायक श्री सरफराज ने कहा कि जद यु प्रदेश के विकास के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि उनके प्रयास से जोकीहाट में दर्जनों ग्रामीण सड़कों के पक्कीकरण की स्वीकृति मिली है। उन्होंने जदयु के चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर को पार्टी द्वारा मानवीय दृष्टिकोण से उठाया गया महत्वपूर्ण कदम बताया। विधायक ने रक्तदान को महान पूण्य का कार्य बताया। रक्तदान करने वालों में उमेश पासवान, अशफाक आलम आदि शामिल थे। मौके पर महिला प्रकोष्ठ की सविता सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के शैलेश कुमार सुमन, अफजल हुसैन, आरफीन, वदुद आदि मौजूद थे।

सभी प्रखंडों में उपलब्ध होगी एंबुलेंस सेवा

कुसियारगांव (अररिया) : अब जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से मरीजों को लाने के लिए 102 एंबुलेंस सेवा सभी प्रखंडों के लिए अररिया पहुंच चुकी है। इस संबंध में प्रभारी सिविल सर्जन डा. अखलेश शर्मा ने बताया कि सभी 9 प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों से बेसिक जीवन रक्षक एंबुलेंस सेवा अब बहुत जल्द ग्रामीण क्षेत्रों से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक गर्भवती महिला, नवजात बच्चे, वरिष्ठ नागरिक, दुर्घटना एवं गरीबी रेखा से नीचे मरीजों को निसंदेह शुल्क सेवा देगी एंबुलेंस में भी इलाज का विशेष सेवा रहेगा जो ग्रामीण क्षेत्र से अपने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक ही लायेगा।

नामाकंन के अंतिम दिन उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़


फारबिसगंज (अररिया) : नगर निकाय चुनाव 2012 के नामांकन को लेकर अनुमंडल कार्यालय परिसर में मंगलवार को नामांकन के अंतिम दिन फारबिसगंज नप क्षेत्र के लिए 44 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा भरा। वही जोगबनी नपं के लिए 23 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया।
फारबिसगंज नप के निर्वाची पदाधिकारी जफर रकीब सहायक निर्वाची पदाधिकारी किशोर कुमार राय, चंदन प्रसाद तथा जोगबनी नप के निर्वाची पदाधिकारी कैयूम अंसारी, सहायक निर्वाची सुनील कुमार गुप्ता व शोभा रानी ने उम्मीदवारों से पर्चा दाखिल करवाया।
नामांकन के अंतिम दिन फारबिसगंज नप से पर्चा भरने वालों में वार्ड संख्या 1 से सुनिता देवी, निवर्तमान वार्ड पार्षद पिंकी देवी, वार्ड दो से अशोक फूलसरिया, सुभद्रा देवी, वार्ड 3 से उषा देवी, रंजू देवी, किरण देवी अग्रवाल, वार्ड नं. 4 से पूनम पांडया, मनोज कुमार साह, अमर कुमार सिन्हा, वार्ड नं. छह से मंजू देवी, कमला देवी, वार्ड नं. 7 से संतोष कुमार गुप्ता, संगीता देवी, दीपक कुमार शर्मा, नीलिमा देवी, वार्ड नं. 9 से किशोरी ऋषिदेव, वार्ड नं. दस से सुनिता जैन, गीता देवी, ग्यारह से निर्वतमान मुख्य पार्षद वीणा देवी, वार्ड नं. 12 से अबुल हसन, वार्ड नं. 13 से मधु देवी, वार्ड नं. 14 से रजनी सिंह, छिन्नी, वार्ड संख्या 15 से शाद अहमद, 16 से गणेश प्रसाद राय, राहिल खान, 17 से मन्नु कुमार साह, शांता अग्रवाल, मनोहर गौतम, मनोज कुमार चौधरी, 18 से नीलम देवी, 19 से ऋषिकेश नारायण सिंह, प्रशांत प्रवीण, 20 से अनिल कुमार सिन्हा, गजेन्द्र नारायण सिंह, साबीर अंसारी, 21 से रौशन आरा, चांदनी सिंह, 22 से शबाना प्रवीण, 23 से रूप नारायण साह, 24 से रानी देवी, 25 अशोक सिंह, रंजीत कुमार राय जोगबनी नपं से पर्चा भरने वालों में वार्ड एक से अजय कुमार साह, तीन से आयशा खातुन, चार से शंकर पासवान, पांच से गौरी देवी, अंजली देवी, सात से रामनाथ ठाकुर, मीना देवी, मनोज राय, मो. नौशाद, नौ से नरेश प्रसाद, राज कुमार राय, पप्पू कुमार पटेल, कौशफ अली अंसारी, दस से कौशल्या देवी, ग्यारह से उषा देवी, रामोतार शर्मा, 12 से मंजू देवी, 13 से देवयंती देवी, 17 से दिलीप कुमार साह, 18 से रेखा देवी, सुरैया देवी, सुरैया खातुन तथा वार्ड संख्या 19 से अशोक रजक शामिल हैं।

कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं: डीएम


भरगामा(अररिया) : कार्य में शिथिलता या लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। यह बात अररिया के जिलाधिकारी एम सरवणन ने मंगलवार को भरगामा में प्रखंड व अंचल कार्यालय के निरीक्षण के अवसर पर कही।
भरगामा में बीडीओ सह अंचल पदाधिकारी अरूण गुप्ता कार्यालय से अनुपस्थित पाये गये जिस पर जिलाधिकारी बिफर पड़े। प्रखंड विकास पदाधिकारी के अनुपस्थिति के कारण प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण नहीं हो पाया। जिलाधिकारी सरवणन ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी बगैर स्वीकृति के ही अवकाश पर चले गये जो सरकारी आदेश की अवमानना है। उन्होंने इस संबंध में बीडीओ के विरूद्ध कार्रवाई कर रिपोर्ट सरकार को प्रेषित करने की बात कही।
जिलाधिकारी ने बाल विकास परियोजना कार्यालय का निरीक्षण कर विभिन्न दस्तावेजों का अवलोकन किया तथा सीडीपीओ राजकुमारी को कई निर्देश दिये। कार्यालय में अनुक्रमण पंजी, पत्राचार अनुक्रमण पंजी जैसी कई फाइलें खाली पायी गयी जिस पर डीएम ने सीडीपीओ के साथ मौजूद कर्मी को भी फटकार लगायी। उन्होंने कहा कि कार्यो को प्राथमिकता के हिसाब से निष्पादित करें। कार्यो के प्रति उदासीनता बर्दास्त नहीं की जायेगी। इस बीच प्राथमिक विद्यालय खजुरी से विद्यालय प्रअ अशफाक आलम द्वारा विद्यालय भवन निर्माण में गड़बड़ी किये जाने की शिकायत पर डीएम ने कहा कि सरकारी राशि के साथ छेड़छाड़ कतई बर्दास्त नहीं की जायेगी। उन्होंने इस संबंध में छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई किये जाने की बातें कही। मौके पर प्रखंड के कई अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।