Showing posts with label Renu Gaon Araria. Show all posts
Showing posts with label Renu Gaon Araria. Show all posts

Friday, July 6, 2012

बाढ़ बनी नियति, हर साल जान माल का नुकसान झेलते लोग


रेणुग्राम (अररिया) : नेपाल की सीमा से लगे फारबिसगंज प्रखंड में पांच दशक पहले बाढ़ का आतंक नहीं था। वहीं अब यहा की जनता बाढ़ की त्रासदी झेलने को विवश है। इन वर्षो में यहां बाढ़ के कारण अरबों की क्षति हुई है, बावजूद इसके प्रशासनिक तंत्र एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा इसकी रोक थाम के उपायों के लिए कोई निर्णायक पहल नही की गई है।
क्षेत्रीय लोगों के अनुसार चार-पांच दशक पूर्व यहां आने वाली बाढ़ की स्थिति इतनी भयावह नही हुआ करती थी। क्षेत्र में आने वाली बाढ़ किसानों के लिए खुशियां की सौगात लेकर आती थी। बाढ़ के समय आने वाली नई मिट्टी फसलों के लिए सोना साबित होती थी। पर अब बाढ़ ने इस क्षेत्र में तीस पैतीस वर्षो से भयानक रूप ले रखा है।
नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों से निकली परमान, गगराहा, बहेलिया सहित अन्य कई छोटी-छोटी नदियां मुख्य रूप से बाढ़ का कारण है। इनसे सिर्फ फारबिसगंज प्रखंड हीं नहीं जिले के आधा दर्जन प्रखंडों एवं जिला मुख्यालय तक में बाढ़ के पानी का तांडव मचा रहता है और तो और कोसी नदी के जलस्तर बढ़ने से परमान नदी में नहरों का पानी गिराया जाता है, जिससे परमान नदी का जलस्तर काफी बढ़ जाता है और क्षेत्र में बाढ़ की पीड़ा भयावह रूप ले लेती है। बाढ़ के कारण् हर साल करोड़ो की फसल का नुकसान होता है और सरकारी विकास योजनाएं कबाड़ा हो जाती हैं।

Wednesday, July 4, 2012

तीन माह तक युवती का यौन शोषण, प्राथमिकी


रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के झिरूआ पुरवारी गांव में एक लड़की के साथ चाकू का भय दिखाकर तीन महीने तक जबरन दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है।
इस संबंध में पीड़िता नुरजहां (काल्पनिक नाम) के लिखित बयान पर सिमराहा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीड़िता के आवेदन में बताया गया है कि करीब आठ माह पूर्व गांव के ही गुजवा ने चाकू का भय दिखाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया तथा निकाह का प्रलोभन देकर लगातार तीन माह तक दुष्कर्म करता रहा। जिससे वह गर्भवती हो गयी। इसको लेकर गांव में पंचायती भी हुआ लेकिन लड़के के बाप ने लड़के को गांव से बाहर भगा दिया। इस संबंध में मो. गुजवा, मो. गयासउद्दीन एवं युद्दीन को नामजद किया गया है।

Tuesday, July 3, 2012

जदयू कार्यकत्र्ताओं ने किया वृक्षारोपण

रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के गुरम्ही स्थित अभिषेक कुमार के आवास पर सोमवार को जिला जदयू के तत्वावधान में जदयू सदस्यता अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित की गई। इस अवसर पर दो दर्जन से अधिक लोगों को जदयू की सदस्यता दिलाई गई तथा कई वृक्ष लगाएं गए। मौके पर पर प्रदेश महासचिव सह प्रधान संगठन प्रभारी किसान प्रकोष्ठ के पवन सिंह, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रण विजय कुमार, राम किशोर सिंह, जिला प्रभारी संजय सिंह, जिला अध्यक्ष नौशाद आलम, युवा जदयू जिला अध्यक्ष रमेश सिंह, दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रेशम लाल पासवान जिला प्रवक्ता पवन सिंह, डा. अभिषेक, बलराम सिंह, घनश्याम सिंह, कमलेश्वरी, सुधीर सिंह, राज किशोर सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

ऋण वसूली शिविर


रेणुग्राम: उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक फारबिसगंज द्वारा खास हलहलिया गांव में ऋण वसूली शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ढाई लाख से अधिक की ऋण वसूली की गई। इसकी जानकारी बैंक मैनेजर गंगेश झा ने दी।
यूनियन का प्रदर्शन आज
अररिया: बिहार राज्य सेवा मजदूर यूनियन के आह्वान पर यूनियन के जिला शाखा के तत्वावधान में मंगलवार को समाहरणालय परिसर में जन प्रदर्शन किया जायेगा। यह जानकारी भाकपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य राम विनय राय ने दी है।

Monday, July 2, 2012

एनएच फोरलेन बना मक्का हाइवे


रेणुग्राम(अररिया) : सीमांचल का एनएच 57 इन दिनों एनएच (मक्का हाइवे)में तब्दील हो गया है। किसानों के द्वारा अतिक्रमित कर मक्का फसल तैयार करने से लेकर सुखाने तक का कार्य सड़कों पर ही निष्पादित किया जा रहा है जिससे आवागमन व्यवस्था पर तो प्रतिकूल प्रभाव पड़ ही रहा है आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है। वहीं प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। जबकि इन सड़कों से होकर जिले के आलाधिकारी से लेकर ब्लाक स्तर तक के अधिकारियों का गुजरना लगातार होता है।
गुजरात के पोरबंदर से लेकर असम के सिलचर तक ईस्ट वेस्ट कारीडोर के तहत बनी फोरलेन सड़क पर किसानों ने फसल सुखाने के लिए सड़क पर इस तरह कब्जा कर रखा है कि जिले में एनएच 57 को एमएच अर्थात मक्का हाइवे के रूप में जाना जाने लगा है। फोरलेन सड़क पर लेन सड़क की कौन कहे नो पार्किंग वाले जोन में भी किसान धड़ल्ले से फसल तैयार करने से लेकर फसल सुखाने का काम करते हैं। दर्जनों गांवों में मकई की खरीद बिक्री भी सड़क पर ही होती है।
इससे भी खराब स्थिति ग्रामीण पक्की सड़कों की है जहां ग्रामीण मवेशी से लेकर घर के जलावन और फसल पौधों से सड़क को पाटे रखते हैं। चाहें वह मानिकपुर हलहलिया सड़क हो चाहे अररिया बांसबाड़ी भाया खवासपुर पथ हो या फिर कोई अन्य पथ, सब पर मूंगफली बिछा मिलेगा।
सड़क पर किसानों के इस अवैध कब्जे के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। रात के समय सड़क पर ही फसल का ढेर खड़ा कर देने के कारण वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं सड़क पर पत्थर रख देने के कारण गाड़ियों का कई बार संतुलन बिगड़ जाता है जिससे दुर्घटनाएं होती रहती है। सड़कों पर फसल तैयार किए जाने के कारण उड़ते धूल कण और भूसे से वाहन चालकों और राहगीरों को काफी मुश्किलों से रूबरू होना पड़ता है।
सड़कों पर फसल सुखाने और तैयार करने के बाबत किसानों को अपनी परेशानी है। बढ़ती आबादी के कारण गांवों में फसल तैयार करने की जगह कम पड़ रही है। सड़क का उपयोग करना वे अपनी मजबूरी मानते हैं। दूसरी ओर वाहन चालक टाल टैक्स एवं अन्य कर अदायगी के बावजूद इस दिशा में विभागीय उदासीनता से आहत हैं। गौरतलब हो कि तीन वर्ष पूर्व पुलिस द्वारा ऐसे किसानों पर कार्रवाई के बाद सड़क अतिक्रमण और फसल सुखाने के कार्यो पर विराम लग गया था।

Sunday, July 1, 2012

नौकरानी हत्या मामले में चिकित्सक पुलिस गिरफ्त से दूर


रेणुग्राम (अररिया) : चार दिनों के बाद घरेलू नाबालिग नौकरानी विमला हत्याकांड के आरोपी डा. आशुतोष कुमार, उसकी पत्‍‌नी एवं कंपाउंडर वीरेन्द्र कुमार पुलिस पकड़ से बाहर है। जबकि विमला के परिजन जिले के तेज तर्रार एसपी शिवदीप लांडे की ओर कार्रवाई और न्याय की आस लगाए हुए हैं।
मृतका विमला के पिता भुटाई दास मां धनवंती देवी को आशा है कि हत्यारा कितना भी मजबूत और पैसे वाला क्यों न हो पुलिस की पकड़ से बच नहीं पायेगा।
27 जून को फारबिसगंज के मध्य स्थित सुल्तान पोखर में डा. आशुतोष कुमार के घर काम करने वाली 15 वर्षीय नाबालिग विमला कुमारी का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया था। स्थानीय लोगों के खबर पर पुलिस ने शव को बाहर निकाला था तत्पश्चात एसपी शिवदीप लांडे के नेतृत्व में डीएसपी विकास कुमार, प्रभारी एसएचओ राजन कुमार सहित पुलिस टीम ने घटना का निरीक्षण किया। निरीक्षण उपरांत एसपी श्री लांडे ने चिकित्सक एवं उसकी पत्‍‌नी के साथ कंपाउंडर की भूमिका के मामले में संदेहास्पद बताते हुए उसके फरारी पर सवालिया निशान खड़ा किया था। घटना के चार दिनों के बावजूद आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है। जबकि चिकित्सक का लगातार अपने शुभचिंतकों से वार्ता होने की बात सामने आ रही है। वहीं आरोपी डाक्टर के आवास और क्लिनिक पर सन्नाटा पसरा है।

इंदिरा आवास शिविर का आयोजन

रेणुग्राम: फारबिसगंज प्रखंड के पोठिया पंचायत में इंदिरा आवास के लाभार्थियों के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लाभुकों के शपथ पत्र, खाता आदि बनवाने का कार्य किया गया।

प्रशिक्षण में किसानों को दी गई जानकारी

रेणुग्राम(अररिया) : कृषि विभाग द्वारा संचालित कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम 2012-13 के तहत पाट की उन्नत खेती एवं वर्गीकरण को लेकर मिनी मिशन द्वितीय योजना अंतर्गत फारबिसगंज प्रखंड के रमै पंचायत के घोड़ाघाट स्थित मध्य विद्यालय के प्रांगण में किसानों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें पचास से अधिक किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम में पाट प्रसार कार्यकर्ता द्वारा पाट के बेहतर उत्पादन की जानकारी दी गयी। मौके पर पंचायत के मुखिया ललिता देवी, पाट प्रसार कार्यकर्ता ब्रह्मादेव झा, विजय कुमार झा, सेवानिवृत पाट प्रसार कार्यकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी, कृषक जगन्नाथ झा, वीरेन्द्र यादव, महेन्द्र मंडल, शिवानंद सरदार आदि उपस्थित थे।

Friday, June 29, 2012

मारपीट मामले में विधायक एवं अंगरक्षक पर प्राथमिकी दर्ज


रेणुग्राम (अररिया) : साइड लेने के क्रम में मारपीट के विरोध में ट्रैक्टर चालक मो. सईम ने फारबिसगंज के विधायक पद्म पराग वेणु एवं उनके अंगरक्षक के विरुद्ध सिमराहा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। वहीं विधायक के अंगरक्षक गणपत कुमार ने भी चालक एवं उनके सहयोगी के विरुद्ध दु‌र्व्यवहार एवं छिनतई का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है।
चालक द्वारा दर्ज करायी गई प्राथमिकी में कहा गया है कि मकई से लदा ट्रैक्टर लेकर पुरवारी झीरवा गांव से गुलाब मंडी जा रहा था। 6 आरडी नहर पुल के समीप विधायक के चालक ने हार्न बजाकर साइड की मांग की। लेकिन सड़क खराब रहने के कारण साइड देने में थोड़ा विलंब हो गया। इसी बात को लेकर विधायक के इशारे पर उनके अंगरक्षक ने उन्हें गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान अंगरक्षक ने उनसे 3500 सौ रुपये भी छीन लिया। बचाव के लिए वह विधायक के पास पहुंचे तो उन्होंने भी गाली गलौज करते हुए जान मारने की धमकी दी।
वहीं अंगरक्षक गणपत कुमार द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि टै्रक्टर चालक हार्न बजाने के बाद भी साइड देने में आनाकानी की। जब वह आगे होकर चालक से साइड देने को कहा तो चालकों ने सड़क पर गाड़ी लगाकर विधायक पर हमला करने दौड़ गए। जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ भी हाथापाई पर उतर गये। अंगरक्षक ने कहा है कि चालक ने उनके जेब से 4500 सौ रुपये भी छीन लिया। बाद में किसी तरह चालकों को अपने कब्जे में लिया। अंगरक्षक द्वारा करायी गयी प्राथमिकी में मो. सइम, मो. तोहिद, मो. इलियास एवं मो. पप्पू आरोपी बनाये गए हैं। अंगरक्षक ने यह आरोप लगाया है कि चालकों ने शंभू हवलदार का पिस्टल एवं घड़ी भी छीन लिया था।

विधान सभा समिति पहुंची रेणुग्राम

रेणुग्राम (अररिया) : बिहार विधान सभा के आंतरिक संसाधन एवं केन्द्रीय सहायता समिति के सदस्यों ने शुक्रवार को प्रसिद्ध कथा शिल्पी फनीश्वर नाथ रेणु के गांव पहुंचे जहां उन्होंने उनके परिजनों एवं रेणु जी के विधायक पुत्र पद्म पराग राय वेणु से मिलकर रेणु साहित्य संसार की जानकारी ली। इस दल में समिति के अध्यक्ष विधायक सुबोध राय, विधायक राम बालक सिंह, विधायक संतोष कुशवाहा आदि शामिल थे। इस संबंध में फारबिसगंज के विधायक श्री वेणु ने बताया कि वे लोग शिष्टाचार बस औराही हिंगना आये थे। इस मौके पर जदयू के जिला तकनीकी प्रकोष्ठ अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद रंजीत राय, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष मनोज झा, दक्षिणेश्वर प्रसाद, विनोद आदि उपस्थित थे।

सड़क दुर्घटना में छात्र घायल

रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज-जोगबनी मार्ग पर मटियारी के निकट शुक्रवार की सुबह फारबिसगंज सुल्तान पोखर निवासी दशम वर्ग का एक छात्र रंजन कुमार तेज गति से आ रही ट्रक की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए फारबिसगंज रेफरल अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बाहर रेफर कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि छात्र रंजन सुबह में साइकिल से अपने दोस्त से मिलने मटियारी जा रहा था कि रास्ते में तेज रफ्तार स आ रही ट्रक ने उसे धक्का मार कर फरार हो गया। जानकारी मिलते ही थाना से सअनि रामस्वरूप प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

मारपीट में पांच घायल

रेणुग्राम : फारबिसगंज प्रखंड के घोड़ाघाट गांव में शुक्रवार को एक परिवार के दो पक्षों के बीच मारपीट में पांच लोग घायल हो गये। घायलों में तेतरी देवी (60), दीप नारायण बहरदार (45), देवानंद बहरदार, मंजू देवी एवं अर्जुन बहरदार शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में कराया जा रहा है। मामला भूमि विवाद का बताया जाता है। फारबिसगंज पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

Thursday, June 28, 2012

मोटर साइकिल चोरी

रेणुग्राम: फारबिसगंज शहर के रेफरल रोड स्थित डा. अजय कुमार सिंह के क्लिनिक के सामने से नरपतगंज प्रखंड के स्वालदह मझुआ निवासी मो. हसीबुर रहमान की हीरो होंडा मोटर साइकिल बीआर 38डी 2394 को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। इस बाबत पीड़ित के आवेदन पर स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

विधायक पर मारपीट का आरोप



रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज के भाजपा विधायक व उनके अंगरक्षकों पर एक टै्रक्टर चालक ने मारपीट का आरोप लगाया है। घायल चालक अस्पताल में भर्ती है। इधर विधायक ने मारपीट की बात से इंकार किया है। सिमराहा थाना अंतर्गत पूरवारी झिड़वा के मो. सईम ने विधायक पदम पराग वेणु व उनके अंगरक्षकों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए एक आवेदन थाने को दिया है। आवेदन में ट्रैक्टर चालक ने आरोप लगाया कि वो अपने गांव से ट्रैक्टर बीआर 38 सी 8427 पर मकई लाद कर गुलाबबाग जा रहा था। रास्ते में 6 आरडी के पास पीछे से आ रहे विधायक ने साइड मांगा। परंतु सड़क खराब रहने के कारण साइड देने में विलंब हो गया। बाद में कुशहा चौक पहुंचने पर विधायक के दोनों अंगरक्षकों ने उसके साथ मारपीट की। वो उनसे बचकर गाड़ी में बैठे विधायक के समीप पहुंचे तो उन्होंने भी गाली देते हुए मारपीट की। इस बीच विधायक के गार्ड ने उसकी जेब से नकद 3500 तथा मोबाइल ले लिए। इधर विधायक ने कहा है कि वो बारात से लौट रहे थे। रास्ते में दो-तीन टै्रक्टर बीच सड़क पर खड़ी थी। इस पर गाड़ी से उनके अंगरक्षक उतरे और चालकों को खोजने लगे। यह देख सभी चालक भागने लगे। उन्हें भागते देख गार्ड ने उसका पीछा किया। विधायक ने मारपीट की घटना से इंकार किया है। एसपी शिवदीप लांडे ने कहा कि जांच के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

चिकित्सक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने की छापेमारी


रेणुग्राम (अररिया) : खैरखां की युवती विमला कुमारी के हत्यारोपी चिकित्सक आशुतोष कुमार एवं उनकी पत्‍‌नी की गिरफ्तारी के लिए फारबिसगंज पुलिस ने गुरुवार को कई जगहों पर छापेमारी की। लेकिन चिकित्सक दंपती पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए। पुलिस के अनुसार आरोपी जहां भी रहेंगे उसे जल्द ही ढूंढ लिया जायेगा। इस संबंध में एसपी शिवदीप लांडे ने पूर्व में ही बता चुके हैं, जब तक चिकित्सक एवं उनकी पत्‍‌नी से पूछताछ नहीं हो जाती है तब तक हत्या का राज नहीं खुल सकता है। क्योंकि विमला वर्षो से चिकित्सक के घर ही दाई का काम करती है। वहीं पुलिस इस मामले में कई अन्य बिंदुओं पर भी जांच शुरू कर दी है। घटना के दिन हीं एसआई राजन कुमार एवं अन्य पुलिस बल जब उनके घर की तलाशी ली तो वहां सीसीटीवी कैमरा पाया गया। हालांकि चिकित्सक की अनुपस्थिति के कारण कैमरे से छेड़छाड़ नहीं की गयी और न ही यह पता चल पाया कि कैमरा चालू मोड में है या फिर बंद पड़ा है। पुलिस इस बिंदु को भी सुराग के लिए अहम मान रही है।
वहीं फारबिसगंज के डीएसपी विकास कुमार का कहना है कि युवती के साथ यौन शोषण से संबंधित जांच भी करायी जायेगी। श्री कुमार ने इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया कि युवती का यौन शोषण हुआ और गर्भवती होने के बाद उसकी हत्या कर दी गयी।

श्री विधि की दी जानकारी


रेणुग्राम: फारबिसगंज प्रखंड के बोकड़ा पंचायत में विषय वस्तु विशेषज्ञ कैलाश कुमार क द्वारा किसानों को श्री विधि से खेती की जानकारी दी गई। इसको लेकर प्रशिक्षण भी दिया गया। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मो. मुश्ताक, पं. समिति सदस्य मो. अशरफ, जहरूल, डा. एकराम, महीउद्दीन, मो. हासिम सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।
शिविर में समुचित व्यवस्था की मांग
रेणुग्राम (अररिया), जाप्र: फारबिसगंज प्रखंड के पछियारी झिरुआ पंचायत में मंगलवार को आयोजित इंदिरा आवास शिविर में मजिस्ट्रेट एवं गवाह के अनुपस्थिति में बैंक कर्मी द्वारा खाता नही खोले जाने के मामले को लेकर मुखिया एवं ग्रामीणों ने एक आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया है। ग्रामीणों ने बीडीओ से शिविर में समुचित व्यवस्था की मांग की है ताकि हंगामा नही हो।

लीड -चिकित्सक पर लड़की की हत्या का आरोप


रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज शहर के एक प्रसिद्ध चिकित्सक के घर चार वर्षो से दाई का काम कर रही एक सोलह वर्षीय किशोरी की लाश चिकित्सक आवास से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित सुल्तान पोखर से बुधवार की सुबह पुलिस ने बरामद की। मृत लड़की का नाम विमला कुमारी बतायी गयी है जो फारबिसगंज प्रखंड के खैरखां गांव के वार्ड न. नौ निवासी भुटाय मंडल की पुत्री है। इस संबंध में मृतका के पिता के बयान पर फारबिसगंज थाना में कांड संख्या 226/12 प्राथमिकी दर्ज की गयी है दर्ज प्राथमिकी में मृतका के पिता ने चिकित्सक आशुतोष कुमार उनकी पत्‍‌नी एवं कंपाउंडर बीरेन्द्र मंडल पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि उनकी पुत्री विमला करीब 4 वर्ष से डाक्टर के यहां रह रही थी। उन्होंने बताया कि गांव के ही एक आदमी एवं कंपाउंडर वीरेन्द्र के कहने पर चिकित्सक के यहां अपनी बच्ची को खाना बनाने के लिए रखी थी। दो-तीन माह में बेटी से मुलाकात करने वे आते थे। उन्होंने बताया कि विगत 26 तारीख को बेटी से मुलाकात करने आया था लेकिन डा. एवं उनकी पत्‍‌नी ने कहा कि आपकी लड़की कही गई हुई।
इस बीच बुधवार को बेटी की लाश मिली। इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु अररिया भेज दिया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे थाना पहुंचे तथा लाश का मुआयना किया तथा वहां से सुल्तान पोखर स्थित चिकित्सक के आवास पर पहुंचे तथा मुख्य द्वार का ताला तोड़कर आवास का निरीक्षण किया। एसपी ने बताया कि मामला हत्या का लगता है। चाइल्ड लेवरिंग का भी मामला है। उन्होंने मामले की गहन जांच की बात बताई। वहीं चिकित्सक अपने आवास से परिवार अनुपस्थित थे। इसको लेकर फारबिसगंज पुलिस ने उनके क्लिनिक पर भी पहुंचे जहां वे नही थे।

Tuesday, June 26, 2012

सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन


रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के मटियारी पंचायत के वार्ड संख्या एक के सैकड़ों ग्रामीण ने डोम रोड से निकलकर मटियारी-सहवाजपुर जाने वाली जर्जर सड़क के निर्माण की मांग को लेकर मंगलवार की सुबह इसी सड़क पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कुछ देर के लिए सड़क को जाम भी किया। प्रदर्शन कारियों में काफी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थी।
प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों में वार्ड संख्या एक के गजानंद मंडल, उमेश मंडल, जामुन मंडल, जागो झा, विशेश्वर मंडल, तारा देवी, शिला देवी, परनी देवी, घुटकी देवी, टुनटुन देवी सहित अन्य लोग शामिल थे।
ग्रामीणों ने बताया कि लगभग चार दशक पूर्व इस सड़क का निर्माण कराया गया था। निर्माण के वर्षो बीत गए पर किसी ने इस मार्ग की सुधि नही ली। सड़क पगडंडी में तब्दील हो गए है। ग्रामीणों ने बताया कि हजारों की आबादी इससे प्रभावित है। हल्की बारिश में ही लोगों को कीचड़ होकर आवाजाही करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि शीघ्र ही सड़क निर्माण की दिशा में कोई ठोस कदम नही उठाया गया तो समस्त वार्ड के लोग इस सड़क पर धान रोपनी कर विरोध जताएंगे। प्रर्दशनकारी ग्रामीणों को पंसस सह जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड उपाध्यक्ष बैद्यनाथ मंडल तथा जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष पिंटु दास तांती ने समझा बुझाकर शांत किया तथा जाम समाप्त करवाया।

प्रोफेसर कालोनी में हजारों की चोरी

रेणुग्राम: फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 25 स्थित प्रोफेसर कालोनी निवासी जितेन्द्र प्रसाद कर्ण के आवास पर सोमवार की संध्या अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर बक्से से 53 सौ रु. नकद सहित हजारों रुपये का सोना, चांदी के जेवर, मोबाइल एवं अन्य सामान चुरा लिया। इस बाबत पीड़ित गृहस्वामी श्री कर्ण ने फारबिसगंज थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज करवायी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।

आम तोड़ने को लेकर विवाद में एक घायल

रेणुग्राम: फारबिसगंज प्रखंड के परवाहा पंचायत में आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक कुंदन ऋषिदेव का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में कराया जा रहा है। घायल ने बताया कि गांव के ही माधुरी ऋषिदेव ने परिजनों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की है।