रेणुग्राम (अररिया) : खैरखां की युवती विमला कुमारी के हत्यारोपी चिकित्सक आशुतोष कुमार एवं उनकी पत्नी की गिरफ्तारी के लिए फारबिसगंज पुलिस ने गुरुवार को कई जगहों पर छापेमारी की। लेकिन चिकित्सक दंपती पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए। पुलिस के अनुसार आरोपी जहां भी रहेंगे उसे जल्द ही ढूंढ लिया जायेगा। इस संबंध में एसपी शिवदीप लांडे ने पूर्व में ही बता चुके हैं, जब तक चिकित्सक एवं उनकी पत्नी से पूछताछ नहीं हो जाती है तब तक हत्या का राज नहीं खुल सकता है। क्योंकि विमला वर्षो से चिकित्सक के घर ही दाई का काम करती है। वहीं पुलिस इस मामले में कई अन्य बिंदुओं पर भी जांच शुरू कर दी है। घटना के दिन हीं एसआई राजन कुमार एवं अन्य पुलिस बल जब उनके घर की तलाशी ली तो वहां सीसीटीवी कैमरा पाया गया। हालांकि चिकित्सक की अनुपस्थिति के कारण कैमरे से छेड़छाड़ नहीं की गयी और न ही यह पता चल पाया कि कैमरा चालू मोड में है या फिर बंद पड़ा है। पुलिस इस बिंदु को भी सुराग के लिए अहम मान रही है।
वहीं फारबिसगंज के डीएसपी विकास कुमार का कहना है कि युवती के साथ यौन शोषण से संबंधित जांच भी करायी जायेगी। श्री कुमार ने इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया कि युवती का यौन शोषण हुआ और गर्भवती होने के बाद उसकी हत्या कर दी गयी।
0 comments:
Post a Comment