अररिया : जहां सरकार वर्षो से कोर्ट में लंबित पड़े मामलों के निष्पादन को लेकर कई नये फार्मूले अपना रही है, वही सरकारी गवाह बने करीब दौ सौ से अधिक चिकित्सकों एवं पुलिस अनुसंधानकर्ताओं की प्रतीक्षा में अररिया कोर्ट में वर्षो से गवाही पर कई मामला लटका पड़ा है। इससे स्पीडी ट्रायल की स्पीड पर असर पड़ा है। विदित हो कि अररिया के विभिन्न अदालतों में वर्षो पुराने करीब तीस हजार मामले लंबित है। ये सभी सेशन एवं मजिस्ट्रेलिय कोर्ट के हैं। परंतु साक्ष्य की बिंदु पर हजारों वैसे मामले लंबित हैं। परंतु इन गवाहों को साक्ष्य के लिए कोर्ट में लाने की हर कोशिश पर सवाल उठ रहा है। सबसे अधिक महत्वपूर्ण चिकित्सक एवं पुलिस अनुसंधान साक्ष्य होता है, जिसके गवाही के बाद लंबित मामले की सुनवाई में उचित न्याय मिलने की बात कहा जाता है। परंतु अररिया के विभिन्न अदालतों में वैसे कई मामले लंबित है, जिसमें 60 चिकित्सकों तथा करीब 150 अनुसंधानकर्ताओं की गवाही होनी है। जिस कारण वर्षो से उक्त मामले लंबित पड़े हैं।
0 comments:
Post a Comment