जोगबनी (अररिया) : नेपाल माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा शनिवार 30 जून को अतिथि सदन में किए जा रहे सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है।
इस संबंध में दिलीप धाडेवा ने कार्यक्रम की तैयारी का जिक्र करते हुए कहा कि नेपाल के विराटनगर में इस तरह के कार्यक्रम का यह पहला अनोखा कार्यक्रम है। उक्त सामूहिक विवाह पूर्णारूप से वैदिक परंपरानुसार होगा। उन्होंने बताया कि अब तक दर्जनों जोड़ों के परिजनों ने इस शादी में अपनी सहमति जताते हुए शरीक होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वर-वधू को आर्शीवाद देने शहर के प्रबुंद्ध नागरिक भी इस समारोह में शामिल रहेंगे। इसको लेकर नेपाल के अतिथि सदन के प्रागंण में विवाह कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है।
0 comments:
Post a Comment