अररिया, : एक ओर जहां केंद्र प्रायोजित योजना मनरेगा से ग्रामीण विकास एवं रोजगार देने का सरकार प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी ओर मनरेगा से जुड़े पदाधिकारी की मनमानी एवं गैर जिम्मेवारी के कारण ये योजना धरातल पर सफल होती नहीं दिख रही है। अररिया प्रखंड स्थित मदनपुर पश्चिम के वार्ड नं. 19 मुख्य सड़क के बगल में लक्ष्मी मंदिर के निकट मनरेगा से बन रहा आरसीसी पुल राशि के अभाव में अधूरा पड़ा है। पासवान एवं मंडल टोला को जोड़ने वाले इस पुल को पूर्ण नहीं किया गया तो ग्रामीणों को भारी परेशानी होगी। मदनपुर पश्चिम के क्षेत्र सं. 19 के समिति सदस्य महबूब आलम ने बताया कि मनरेगा कार्यक्रम से योजना सं. 18/2011-12 के तहत इस आरसीसी पुल को 4 लाख 42 हजार की राशि से बनाया जाना था। लेकिन पहली किस्त मात्र 75 हजार देकर इसे छोड़ दिया गया। राशि के अभाव में काम अधूरा पड़ा है। ग्रामीण प्रथम लाल, नसीब लाल, शिवानंद एवं अजीमुद्दीन ने कहा कि बरसात से पूर्व इस पुल को मुकम्मल नहीं किया गया तो भारी दिक्कत होगी। इस संबंध में पूछे जाने पर मनरेगा के पीओ दिलीप कुमार ने बताया कि अभी राशि नहीं है। राशि आते ही उपलब्ध करा दी जायेगी।
Friday, June 29, 2012
मनरेगा से बना आरसीसी पुल अधूरा
अररिया, : एक ओर जहां केंद्र प्रायोजित योजना मनरेगा से ग्रामीण विकास एवं रोजगार देने का सरकार प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी ओर मनरेगा से जुड़े पदाधिकारी की मनमानी एवं गैर जिम्मेवारी के कारण ये योजना धरातल पर सफल होती नहीं दिख रही है। अररिया प्रखंड स्थित मदनपुर पश्चिम के वार्ड नं. 19 मुख्य सड़क के बगल में लक्ष्मी मंदिर के निकट मनरेगा से बन रहा आरसीसी पुल राशि के अभाव में अधूरा पड़ा है। पासवान एवं मंडल टोला को जोड़ने वाले इस पुल को पूर्ण नहीं किया गया तो ग्रामीणों को भारी परेशानी होगी। मदनपुर पश्चिम के क्षेत्र सं. 19 के समिति सदस्य महबूब आलम ने बताया कि मनरेगा कार्यक्रम से योजना सं. 18/2011-12 के तहत इस आरसीसी पुल को 4 लाख 42 हजार की राशि से बनाया जाना था। लेकिन पहली किस्त मात्र 75 हजार देकर इसे छोड़ दिया गया। राशि के अभाव में काम अधूरा पड़ा है। ग्रामीण प्रथम लाल, नसीब लाल, शिवानंद एवं अजीमुद्दीन ने कहा कि बरसात से पूर्व इस पुल को मुकम्मल नहीं किया गया तो भारी दिक्कत होगी। इस संबंध में पूछे जाने पर मनरेगा के पीओ दिलीप कुमार ने बताया कि अभी राशि नहीं है। राशि आते ही उपलब्ध करा दी जायेगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment