अररिया : डीएफआइडी के तत्वावधान में आत्मन कक्ष में जारी दो दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन गुरुवार को पांच प्रखंड के सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिकाओं ने भाग लिया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी चन्द्र प्रकाश ने बताया कि उद्दीपन के तहत नोडल आंगनबाड़ी केंद्र को चिन्हित करना है। चिन्हित केंद्र रिसोर्स सेंटर के रूप में कार्य करेगा। वहीं सुपौल के डीएफआईडी डीपीओ शांतिलाल परमार ने बताया कि उद्दीपन एक प्रक्रिया है। पंचायत स्तर पर आंगनबाड़ी केंद्रों का समूह बनाया जायेगा। वहीं अररिया के डीएफआई कहा कि उद्दीपन प्रक्रिया आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा दी जाने वाली सेवाओं में गति प्रदान करेगी। कार्यशाला में भरगामा व नरपतगंज सीडीपीओ राजकुमारी, फारबिसगंज सीडीपीओ नीता साहा, महिला पर्यवेक्षिका अनिता वर्मा सहित कई एलएस मौजूद थे।
Thursday, June 28, 2012
नोडल आंगनबाड़ी केंद्र बनेगा रिसोर्स सेंटर
अररिया : डीएफआइडी के तत्वावधान में आत्मन कक्ष में जारी दो दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन गुरुवार को पांच प्रखंड के सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिकाओं ने भाग लिया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी चन्द्र प्रकाश ने बताया कि उद्दीपन के तहत नोडल आंगनबाड़ी केंद्र को चिन्हित करना है। चिन्हित केंद्र रिसोर्स सेंटर के रूप में कार्य करेगा। वहीं सुपौल के डीएफआईडी डीपीओ शांतिलाल परमार ने बताया कि उद्दीपन एक प्रक्रिया है। पंचायत स्तर पर आंगनबाड़ी केंद्रों का समूह बनाया जायेगा। वहीं अररिया के डीएफआई कहा कि उद्दीपन प्रक्रिया आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा दी जाने वाली सेवाओं में गति प्रदान करेगी। कार्यशाला में भरगामा व नरपतगंज सीडीपीओ राजकुमारी, फारबिसगंज सीडीपीओ नीता साहा, महिला पर्यवेक्षिका अनिता वर्मा सहित कई एलएस मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment