Friday, June 29, 2012

अधिवक्ताओं को पर्याप्त सुविधा का अभाव


अररिया, : अनुमंडल दंडाधिकारी, अररिया के कोर्ट कक्ष में अधिवक्ताओं को बैठने की पर्याप्त सुविधा का अभाव है, इस परिस्थिति में मुवक्किलों की भीड़ के बीच अधिवक्ताओं को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।
इस कोर्ट के क्षेत्राधिकार में कुर्साकांटा, सिकटी, पलासी, जोकीहाट, रानीगंज समेत अररिया प्रखंड क्षेत्र है। यहां की लाखों की आबादी की सुदृढ़ विधि-व्यवस्था इस कोर्ट पर निर्भर है। जहां द. प्र.स. की धारा 107, 144, 145 समेत कई मामलों की सुनवाई होती है। इस कारण अररिया प्रखंड अनुमंडल क्षेत्र की लाखों आबादी एसडीएम कोर्ट पर नजर रखती है। वहीं यहां के वकीलों द्वारा पक्षों के प्रतिनिधित्व के लिए घंटों बैठना होता है। इसके लिए अधिवक्ता एवं मुवक्किलों की भीड़ से जहां ठेलम-ठेल की स्थिति उत्पन्न होती है। वहीं सभी अपने-अपने सुरक्षित स्थान पाने को लेकर बेताब होते है। परंतु इस कोर्ट में बैठने की सुविधा भगवान भरोसे है। इधर तारीख दर तारीख इस कोर्ट की नियति रही है। जिस कारण लोगों के घंटों प्रतिक्षारत होना पड़ता है। एक ओर मुवक्किलों की खचाखच बढ़ती भीड़ से लोग मानसिक प्रताड़ित होते हैं, वही इस ओर सार्थक व्यवस्था शून्य नजर आती है।

0 comments:

Post a Comment