जोकीहाट (अररिया) : अल्पसंख्यक कल्याण योजनान्तर्गत प्रखंड के मदरसा असरफुल उलूम इदगाह, कजलेटा में गुरुवार को विधायक सरफराज आलम ने विद्यार्थियों के बीच प्रोत्साहन राशि एवं छात्रावास भत्ता राशि का वितरण किया। प्रोत्साहन राशि का वितरण फोकानियां पास विद्यार्थियों के बीच वितरित किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए विधायक ने तालिम की ताकत को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। विधायक श्री आलम ने कहा कि तालिम इज्जत, जरूरत व दौलत है। उन्होंने नारी शिक्षा को अधिक महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय में नारी शिक्षा को और तवज्जो देने की जरूरत है।
विधायक श्री आलम ने कहा कि 80 प्रतिशत कुल्हैया मुस्लिम को शैक्षिक, आर्थिक सरकारी मदद मिलनी चाहिए। उन्होंने कुल्हैया जाति के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए एनक्सर वन में शामिल करने की बात कही। इस दौरान मदरसे के विकास के लिए हर संभव मदद का आश्वासन उन्होंने मदरसा के शिक्षकों को दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हेड मौलवी शकील एवं मंच संचालन मास्टर अहमद ने किया। मौके पर मास्टर कासिम, सुबहान, अलीम, मोजीब, मुखिया मोहीउद्दीन एवं मास्टर साबिर आलम, तैयब, जफर मोजीबुर्रहमान, डा. सलीमुद्दीन, विधायक प्रतिनिधि रफीक आलम आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment