Thursday, June 28, 2012

आंगनबाड़ी केन्द्रों को उद्दीपन से जोड़ा जायेग


-उद्दीपन से जुड़ेंगे आंगनबाड़ी केंद्र
अररिया : समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में बुधवार को डीएफआरइडी व आइसीडीएस के तत्वावधान में आंगनबाड़ी केन्द्रों को उद्दीपन से जोड़ने को ले दो दिवसीय कार्यशाला का आयेाजन किया। कार्यशाला के पहले दिन चार प्रखंडों के सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिकाओं ने भाग लिया।
कार्यशाला का उद्घाटन जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर डीएम ने सर्व प्रथम उद्दीपन के क्रियाकलाप व कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका को इस कार्यक्रम के तहत उद्दीपन केन्द्र के चयन प्रक्रिया में सहयोग करने का निर्देश दिया। वहीं उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार महथा ने कहा कि उद्दीपन के तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्र सुदृढ़ हो जायेगा। वहीं पटना से आए डीएफआईडी के डिप्टी टीम लीडर डा. सुजीत रंजन ने उद्दीपन के प्रस्तावना को विस्तारपूर्वक बताया। डा. रंजन ने बताया कि उद्दीपन के तहत प्रत्येक पंचायत व प्रखंड में सर्वे के उपरांत एक नोडल आंगनबाड़ी केन्द्र घोषित किया जायेगा जहां से अन्य केन्द्रों तक जानकारी पहुंचाई जायेगी। वहीं आसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी चन्द्र प्रकाश, डीएचएस के डीपीएम रेहान अशरफ, प्रभारी डीईओ सह डीपीओ विद्यानंद ठाकुर, डीएफआईडी के अररिया डीपीओ परिमल कुमार झा ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर मुख्य रूप से सीडीपीओ पलासी सावित्री दास, सिकटी रंजना सिन्हा, कुर्साकांटा वीणा झा, अररिया की महिला पर्यवेक्षिका मंजू कुमारी, सत्यम कंचन, सदारत खानम, शिशु कुमारी, परमजीत सारथी, निर्मला देवी सहित कई लोग मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment