Friday, June 29, 2012

कैंप लगाकर होगा पेंशन मामले का समाधान

बसैटी (अररिया) : अब वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, नि:शक्ता पेंशन आदि जन कल्याणकारी योजना के लाभुकों को साल-सालभर डाकघरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। योजना से वंचित लाभार्थियों को पंचायत कार्यालय व प्रखंड कार्यालय के बाबुओं एवं बिचौलियों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। रानीगंज प्रखंड के सभी 32 पंचायतों में 10 जुलाई से 20 जुलाई 12 तक दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में ही लाभर्थियों का आवेदन लिया जायेगा। उसी समय कागजी प्रक्रिया को पूरा कर उसके आवेदन को स्वीकृत कर लिया जायेगा। उक्त बातों की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन ऋषिदेव ने बताया कि उस शिविर में लाभुकों का स्पेशल खाता भी खोला जायेगा। प्रत्येक तीन महीने पर कैंप लगाकर लाभुकों का भुगतान किया जायेगा। इस शिविर का प्रभार प्रत्येक पंचायत के पंचायत सचिव को सौंपा गया है। शिविर की तैयारी चल रही है। लापरवाही बरतने वाले पंचायत सचिवों पर सख्ती के साथ कार्रवाई की जायेगी।

0 comments:

Post a Comment