Tuesday, June 26, 2012

मधुरा डकैती कांड में संलिप्त तीन डकैत गिरफ्तार


नरपतगंज (अररिया) : एसपी शिवदीप लांडे के नेतृत्व में पुलिस ने थाना क्षेत्र के मधुरा दक्षिण पंचायत के वार्ड नं. 10 में भीषण डकैती कांड का उद्भेदन कर लिया है। कांड में संलिप्त तीन डकैत मंगलवार को गिरफ्तार कर लिए गये। उनमें से एक के पास से देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।
अररिया एसपी शिवदीप लांडे ने नरपतगंज थाना में बताया कि पुलिस ने इस डकैती का उद्भेदन कर लिया है और तीन बदमाश बिन्दो पासवान, भागवत यादव एवं संजय पासवान उर्फ तिलो गिरफ्तार किए गये हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी बिन्दो पासवान के पास से घटना में प्रयुक्त देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गये हैं।
उन्होंने बताया कि इस कांड में मुख्य रूप से सुपौल जिले के मोकिम मियां गिरोह ने अचरा के झाबड़ मरीक व महेश यादव गिरोह तथा बिन्दो पासवान गिरोह ने मिलकर घटना को अंजाम दिया।
एसपी के अनुसार मधुरा के संजय पासवान उर्फ तिलो पासवान ने पीड़ितों से पुरानी रंजिश के कारण डकैतों को पचास लाख की संपत्ति की सूचना देकर बुलाया। संजय ने इस घटना में अहम भूमिका निभायी।
एसपी ने बताया कि अभी हाल में अररिया पुलिस ने सुपौल जिले के कुख्यात मोकिम मियां गिरोह के खास सदस्य मुन्ना मियां एवं सुपौल के ललित ग्राम में हुई भीषण डकैती कांड के अभियुक्तों को पकड़ कर सुपौल पुलिस के हवाले किया था। इस वजह से बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देने की नीयत से व पचास लाख की लूट की लालच से घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद से ही एसपी शिवदीप लांडे समेत डीएसपी विकास कुमार स्पेशल टीम के अरविंद कुमार, केके झा, पंकज कुमार, नरपतगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साह, फुलकाहा थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव ने मामले के खुलासे में अहम भूमिका निभाई।

0 comments:

Post a Comment