जोकीहाट (अररिया) : जिले के विभिन्न प्रखंड के अंतर्गत नवचयनित प्रखंड साधन सेवी व संकुल संसाधन केंद्र समन्वयकों को संसाधन सेवी व संकुल संसाधन केंद्र समन्वयकों को संसाधन केंद्रों में योगदान से पूर्व दो जुलाई से प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया है। इस सिलसिले में बिहार शिक्षा परियोजना के निर्देश पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विद्यानंद ठाकुर ने सभी बीईओ को प्रशिक्षण की जानकारी पत्र के माध्यम से दे दिया है। जिले के सभी प्रखंड साधन सेवियों का चार दिन एवं सीआरसीसी का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रखंड संसाधन केन्द्र अररिया में दिया जायेगा। दो जुलाई से पांच तक सभी प्रखंडों के बीआरसी एवं 6-8 जुलाई तक सीआरसीसी, अररिया, कुर्साकांटा 9-11 तक सीआरसीसी फारबिसगंज, नरपतगंज, भरगामा तथा 12-14 जुलाई तक सिकटी, पलासी रानीगंज के संकुल समन्वयकों को प्रशिक्षण दिए जाने की जानकारी विद्यानंद ठाकुर ने दी। श्री ठाकुर ने बताया कि बीआरपी व सीआरसीसी के प्रशिक्षण संसाधन केंद्रों में गुणवत्तापूर्ण कार्य निष्पादन हो सकेगा।
0 comments:
Post a Comment