अररिया : गुरुवार को जनता दरबार में एक बार फिर फुलकाहा के गणेश प्रसाद गुप्ता डीएम के समक्ष फरियाद लेकर पहुंचे। श्री गुप्ता ने कहा कि सर! हाईकोर्ट का फैसला तथा पुलिस महानिदेशक का आदेश का एक वर्ष बीत गया, पर अब तक मेरे भवन से फुलकाहा थाना को अन्यत्र शिफ्ट नहीं किया गया। फारबिसगंज एसडीओ इस मामले में टाल मटोल कर रहे हैं। डीएम एम सरवणन ने इस मुद्दे पर फौरन फारबिसगंज डीसीएलआर से बात कर सीओ से प्रतिवेदन लेने का निर्देश दिया तथा पुलिस अधीक्षक को अपने स्तर से भी कार्रवाई के लिए पत्र लिखा। वहीं डीआरडीए के कर्मी श्री लाल यादव मार्च माह से लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर पहुंचे थे। रानीगंज की एक महिला यूबीजीबी का इंदिरा आवास, पासबुक लेकर पहुंची थी। उनकी शिकायत थी कि पासबुक में राशि प्रविष्ट नहीं किया गया है। इसके अतिरिक्त गुरुवार को करीब 150 शिकायती आवेदन प्राप्त हुआ। इस मौके पर एडीएम कपिलेश्वर विश्वास भी मौजूद थे।
Thursday, June 28, 2012
सर! मेरे भवन से कब हटेगा फुलका थाना
अररिया : गुरुवार को जनता दरबार में एक बार फिर फुलकाहा के गणेश प्रसाद गुप्ता डीएम के समक्ष फरियाद लेकर पहुंचे। श्री गुप्ता ने कहा कि सर! हाईकोर्ट का फैसला तथा पुलिस महानिदेशक का आदेश का एक वर्ष बीत गया, पर अब तक मेरे भवन से फुलकाहा थाना को अन्यत्र शिफ्ट नहीं किया गया। फारबिसगंज एसडीओ इस मामले में टाल मटोल कर रहे हैं। डीएम एम सरवणन ने इस मुद्दे पर फौरन फारबिसगंज डीसीएलआर से बात कर सीओ से प्रतिवेदन लेने का निर्देश दिया तथा पुलिस अधीक्षक को अपने स्तर से भी कार्रवाई के लिए पत्र लिखा। वहीं डीआरडीए के कर्मी श्री लाल यादव मार्च माह से लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर पहुंचे थे। रानीगंज की एक महिला यूबीजीबी का इंदिरा आवास, पासबुक लेकर पहुंची थी। उनकी शिकायत थी कि पासबुक में राशि प्रविष्ट नहीं किया गया है। इसके अतिरिक्त गुरुवार को करीब 150 शिकायती आवेदन प्राप्त हुआ। इस मौके पर एडीएम कपिलेश्वर विश्वास भी मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment