अररिया : जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत चौकता पंचायत में प्राथमिक विद्यालय केलाबाड़ी में कार्यरत नियोजित शिक्षक तारिक अनवर को पिछले एक वर्ष से मानदेय नहीं मिला है। इस कारण तारिक के समक्ष आर्थिक स्थिति उत्पन्न हो गयी है तथा भुखमरी की समस्या से जूझ रहे हैं। इधर तारिक अनवर पिछले कई माह से डीएम, एसडीओ, डीईओ, बीईओ को आवेदन देकर गुहार लगा चुके हैं, परंतु कहीं से न्याय नहीं मिला। तारिक अनवर का आरोप है कि चौकता पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव के द्वारा मानदेय भुगतान के एवज नाजायज राशि मांगने का आरोप लगाया गया है। इधर चौकता के मुखिया ने इस आरोप को मनगढंत तथा निराधार बताया है। तारिक अनवर ने डीईओ से मानदेय देने की मांग की है।
0 comments:
Post a Comment