Thursday, June 28, 2012

एक दिवसीय इजतमा आयोजित

अररिया : जमाअते इस्लामी हिन्द इलाका पूर्णिया एवं वीरपुर सुपौल सर्किल के उमराए मोकामी व नजाए यूनिट का एक दिवसीय इजतमा अररिया में बुधवार को आयोजित किया गया। जमाअते के अररिया स्थित कार्यालय में कार्यक्रम की शुरूआत मौलाना अफरोज आलम फलाही के दरसे कुरआन से हुई। जिसका अनुवाद था कि अहल इमान व मुनाफीकीन में फक्र करना होगा। तौबा के लिए माली कुरबानी भी जरूरी है। नाजीमे इलाका पूर्णिया मो. मोहसिन ने इस मौके पर कहा कि कोई भी जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी को इमानदारी से अपना काम समझ कर करे अगर ऐसा नही करता है तो वो जहन्नम में डाला जायेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि अपनी जिम्मेदारी को अल्लाह से डरते हुए अदा करने की कोशिश करें। जमाअत के प्रदेश अध्यक्ष हाजी नैय्यरूज्जमा ने कहा कि आज लोग सुस्ती व गफलत के शिकार है। आज हर आदमी को मोतहरिक एवं सक्रिय होने की जरूरत है। मौलाना तनवीर आलम ने कहा कि हर लोग अपना एवं अपने परिवार का सही मार्गदर्शन करें। इस बैठक में अररिया, रजोखर, देहटी, मदनपुर, हयातपुर, दियारी, चिल्हनिया, जलालगढ़, किशनगंज, जोगबनी, फारबिसगंज, वीरपुर, लालपुर, बगडहरा, पीपरा, बलभद्रपुर के लगभग चालीस लोग शामिल थे। मो. मोहसिन ने बताया कि आगामी त्रिमासिक बैठक 14, 15 जुलाई को रजोखर, हाट वाली मस्जिद में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन जमाउल के अमीरे मुकामी शम्से आजम ने बहुस्न खुबी निभाई।

0 comments:

Post a Comment