अररिया, : कुर्साकांटा प्रखंड के ग्राम पंचायत जागीर के दर्जनों बीपीएल धारकों ने कूपन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया है। लाभुकों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी कुर्साकांटा को एक आवेदन सौंपकर अनियमितता की जांच की मांग की है।
बीडीओ को सौंपे गए आवेदन में लाभुकों ने कहा कि वार्ड संख्या 1 से 9 तक के लाभुकों के बीच पंचायत सचिव ने कूपन का वितरण किया। इसके बाद वह बीते 20 जून से ही गायब हैं। कूपन की मांग को लेकर जब लाभुक कचहरी सचिव केपास पहुंचे लेकिन उन्होंने इसके लिए अपने आप को अधीकृत नहीं बताया। लाभुकों ने बताया है कि कूपन नहीं मिलने के कारण उनलोगों को काफी परेशानी होने लगी है।
0 comments:
Post a Comment