जोगबनी (अररिया) : भारत-नेपाल सीमा स्थित जोगबनी के मुख्य मार्ग व मटियरवा होकर सुपाड़ी तस्करी ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। तस्करों द्वारा प्रतिदिन 15-20 क्विंटल सुपाड़ी इन दोनों स्थानों से रेल मार्ग द्वारा गुलाबबाग मंडी पहुंचाने की कवायद जारी है। लेकिन इसके बावजूद प्रशासन उदासीन बना बैठा है जबकि सीमा पर एसएसबी सहित कई एजेंसी सुरक्षा को तैनात है।
जानकारी के अनुसार नेपाल के मोरंग एसपी प्रद्युम्न कार्की व एसएसबी के सेनानायक एकेसी सिंह के सक्रियता से तस्करी पर अंकुश लग गया था लेकिन कार्की एवं सेनानायक श्री सिंह के स्थानांतरण के बाद पुन: तस्करों का दबदबा कायम होने लगा है।
0 comments:
Post a Comment