Showing posts with label Bathnaha Forbesganj. Show all posts
Showing posts with label Bathnaha Forbesganj. Show all posts

Wednesday, July 4, 2012

बिजली आपूर्ति नहीं होने से उपभोक्ताओं में आक्रोश


बथनाहा(अररिया) : नरपतगंज प्रखंड के सीमावर्ती बसमतिया बाजार के विद्युत उपभोक्ताओं में विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं होने को लेकर गहरा आक्रोश है। विद्युत प्रमंडल कार्यालय वीरपुर के कर्मियों एवं अधिकारियों के कार्यकलाप से क्षुब्ध विद्युत उपभोक्ताओं ने आगामी 06 जुलाई से आमरण अनशन का निर्णय लिया है।
इस बाबत बसमतिया के मुखिया एवं विद्युत उपभोक्ता संघर्ष समिति के मदन मोहन गुप्ता ने बताया कि इसकी आधिकारिक सूचना बसमतिया ओपी अध्यक्ष, नरपतगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी, फारबिसगंज के एसडीओ सहित डीएम अररिया एवं मुख्यमंत्री को भेजा गया है। श्री गुप्ता ने बताया कि यह आमरण अनशन बसमतिया के विद्युत उपभोक्ता तब तक करेंगे जब तक कि विद्युत की समस्या का समाधान नहीं हो जाता है।
गौरतलब है कि विगत 21 जून को बसमतिया के विद्युत उपभोक्ताओं ने बिजली की समस्या को लेकर एक दिवसीय बाजार बंद एवं हड़ताल की थी। प्रशासन के आश्वासन के बावजूद विद्युत आपूर्ति शुरू नहीं होने के कारण विद्युत उपभोक्ताओं में गहरा आक्रोश है। वहीं विद्युत ट्रांसफार्मर में घालमेल करने एवं विद्युत उपभोक्ताओं से 'पूजा' करवाने को लेकर विद्युत प्रमंडल वीरपुर के सहायक अभियंता नवीन कुमार तथा कनीय अभियंता जावेद अशरफ एवं उनके कथित एजेंट मो. नाजो के खिलाफ विद्युत उपभोक्ताओं ने बसमतिया ओपी में एक प्राथमिकी भी दर्ज करायी है।

पथरदेवा बार्डर पर बढ़ी तस्करी


बथनाहा (अररिया) : बथनाहा ओपी क्षेत्र के पथरदेवा बोर्डर से इन दिनों खाद एवं खाद्यान्न की तस्करी बढ़ गयी है।
बार्डर पर मुट्ठी भर आबादी के बावजूद एक दर्जन भर दुकानें खुल गयी हैं। इनमें से अधिकांश दुकान बगैर अनुज्ञप्ति के चल रही हैं। रास्ते में एसएसबी का बीओपी होने के बावजूद आवश्यकता एवं स्टाक से ज्यादा सामानों की ढुलाई वाहनों पर प्रतिदिन की जाती है।
इधर सूत्रों की माने तो बार्डर पर कुकरमुत्ते की तरह उग आयी दुकानों से स्थानीय नागरिक कम नेपाली तस्कर ज्यादा सामान खरीदते हैं। इन सामानों को नेपाल के दुकानों में भेज दिया जाता है। खासकर सीमा से इन दिनों चीनी, सरसों तेल, नमक, अगरबत्ती, बिस्कुट, मिल्क पाउडर आदि तस्कर व्यापार धड़ल्ले से हो रहा है।

चालीस रुपये लीटर बिक रहा केरोसीन


बथनाहा (अररिया) : सीमावर्ती बसमतिया पंचायत के दलित एवं महादलित टोले के लोग इन दिनों 40 रु. प्रति लीटर केरोसीन तेल खरीदने को विवश हैं। तब जाकर उनके घरों में रोशनी जलती है।
इस बाबत पंचायत के मुखिया मदनमोहन गुप्ता ने बताया कि पूर्व में निर्मित एपीएल एवं बीपीएल कार्ड में नाम नही होने के कारण पंचायत के महादलित एवं दलित परिवार के लोगों को मजबूरन 40 रु. लीटर केरोसीन तेल खरीद कर जलाना पड़ता है। इसके लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नरपतगंज, अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज, जिला पदाधिकारी अररिया तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री बिहार बिहार, पटना एवं मुख्यमंत्री बिहार को आवेदन देकर पंचायत के एपीएल एवं बीपीएल की सूची में दलित एवं महादलित परिवार का नाम जोड़ने की अपील की गयी है ताकि गरीबों को मिलने वाला लाभ उन्हें भी मिल सके।

सिपाही बहाली को लेकर मेडिकल परीक्षण शुरू

बथनाहा(अररिया) : एसएसबी 24 वीं बटालियन में अर्धसैनिक बलों के सिपाही पद के लिए चल रही बहाली को लेकर मेडिकल परीक्षण प्रारंभ हो गया है। एसएसबी दिल्ली द्वारा गठित छह सदस्यीय मेडिकल बोर्ड के द्वारा संचालित मेडिकल परीक्षा दो जुलाई से शुरू है जो आठ अगस्त तक चलेगी। इस परीक्षा में करीब 2000 अभ्यर्थी हैं। जिसमें 60 अभ्यर्थी को प्रत्येक दिन मेडिकल जांच किया जाता है। मेडिकल परीक्षा को लेकर जुटे अभ्यर्थियों के कारण स्थानीय बाजार में रौनक है। वहीं बोर्ड के चेयरमैन ने अभ्यर्थियों को दलालों से सावधान रहने की नसीहत दी है।

Friday, June 29, 2012

स्टेट बैंक भंगही ने स्कूल को दिए पंखे

बथनाहा (अररिया) : भारतीय स्टैट बैंक भंगही शाखा के द्वारा सामाजिक कल्याण योजना के अंतर्गत गुरुवार को नवाबगंज पंचायत के उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय भोड़हड़ तथा भंगही पंचायत के मध्य विद्यालय भोड़हड़ में पांच-पांच पंखा दिया गया। पंखा वितरण के अवसर पर भंगही स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक सुनिल कुमार, लिपिक सुजीत गोलदार, बैंक कर्मी रंजन पासवान, प्रभात कुमार, प्रवेश कुमार साह, मध्य विद्यालय भोड़हड़ के प्रधानाध्यापक ध्रुव कुमार साह, उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार, सचिव रिंकू देवी, सीताराम मंडल, सरपंच नारायण परसेला, ग्रामीण चंदन परसेला, प्रमोद यादव, राजीव पटेल, बीर नारायण मंडल, तजमुल आलम, शिक्षक महानंद यादव आदि उपस्थित थे।

Saturday, June 23, 2012

पचास हजार की आबादी को आज भी हाईस्कूल का इंतजार


बथनाहा (अररिया) : आजादी के 6 दशक बीतने के बाद भी नरपतगंज प्रखंड के सीमावर्ती बसमतिया एवं घुरना बाजार के लोग अब भी एक उच्च विद्यालय का इंतजार है। नेपाल सीमा पर स्थित इस क्षेत्र के पांच पंचायत बेला, बसमतिया, बबुआन, पद्यधारा एवं अंचरा पंचायत के विद्यार्थियों को माध्यमिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए घोर कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
उल्लेखनीय है कि नरपतगंज प्रखंड के उतरी भाग में एक मात्र उच्च विद्यालय फुलकाहा में है। जहां से बेला एवं बसमतिया की दूरी करीब 20 किमी है। हालांकि बेला एवं बसमतिया से सटा सुपौल जिला का वीरपुर अनुमंडल मुख्यालय पड़ता है। एक जिला से मिडिल पास छात्र को दूसरे जिला में जाकर उच्च वि. में नामांकन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी से प्रमाण पत्र चाहिए जो एक कठिन प्रक्रिया है। इस इलाके के कई अभिभावक ने बताया कि अररिया आने-जाने एवं जिला शिक्षा अधिकारी से प्रमाण पत्र निकलवाने में काफी समय एवं राशि खर्च हो जाती है। जबकि 20 किमी दूर फुलकाहा बाजार जाना भी आसन नहीं। इस कठिनाई की वजह से इस इलाके में बालिका शिक्षा प्रभावित हो रहा है। हालांकि इस क्षेत्र के लोग आजादी उपरांत से उच्च विद्यालय की स्थापना की मांग एवं संघर्ष करते आ रहे हैं। इसके लिए बबुआन पंचायत अंतर्गत महेशपट्टी गांव में आज 50 वर्ष पूर्व 1962 ई. में विद्यालय की स्थापना के लिए राजपाल के नाम से करीब 3 एकड़ जमीन भी पूर्व मुखिया स्व. गोनर झा के द्वारा दान में दिया गया। मगर आजतक इस इलाके में हाईस्कूल की स्थापना का सपना अधूरा है। क्षेत्र के नागरिक बसंत पासवान एवं निरंजन झा ने बताया कि बसमतिया एवं घुरना दोनों पुराना बाजार एवं दोनों स्थान पर पुलिस ओपी है। बावजूद इसके एक बड़ी आबादी माध्यमिक शिक्षा से वंचित है। गरीब एवं मजबूर वर्ग के लोग चाह कर भी अपनी बेटियों को मैट्रिक तक नही पढ़ा पा रहे हैं। इन दोनों ने बताया कि उच्च विद्यालय की स्थापना के लिए इस क्षेत्र के सांसद, विधायक एवं मंत्री से कई बार गुहार लगाया मगर अब तक निराशा ही मिली।

इंदिरा आवास शिविर में कागजों की सत्यापन

बथनाहा: शुक्रवार को ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार बथनाहा में इंदिरा आवास का शिविर लगाकर कागजों की सत्यापन किया गया तथा लाभुकों की पहचान करने के उपरांत खाता खोला गया। इस अवसर पर दंडाधिकारी के रूप में महिला प्रसार पदाधिकारी वीणा मिश्रा, यूकों बैंक फारबिसगंज के शाखा प्रबंधक तापेश कु. राय, बथनाहा के पंचायत सचिव रामचन्द्र मंडल, न्याय सचिव मंजू कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि असलम परवेज सहित कई वार्ड सदस्य मौजूद थे।

तस्करी का छह सौ लीटर डीजल जब्त

बथनाहा (अररिया) : शुक्रवार को कस्टम, एसएसबी एवं पुलिस ने संयुक्त पेट्रोलिंग अभियान में नरपतगंज प्रखंड के घुरना बाजार से करीब 600 लीटर डीजल लदा एक पिकअप वैन जब्त किया है। टीम को यह आशंका थी कि यह तस्करी की नीयत से जमा किया गया है। जब्ती अभियान में कस्टम के सहायक आयुक्त ज्योति आदित्य, कस्टम सुपरीटेंडेंट राकेश रंजन, निरीक्षक विनोद कुमार, एसएसबी के सहायक सेनानायक ओकेन्द्र सिंह, फारबिसगंज के एसडीपीओ विकास कुमार सहित कस्टम, पुलिस एवं एसएसबी के करीब दो दर्जन सिपाही शामिल थे। जब्त सामान सहित वैन को फारबिसगंज कस्टम कार्यालय ले आया गया है। गाड़ी घुरना निवासी मो. सकीत की बतायी जाती है जिसे संयुक्त पेट्रोलिंग के दरम्यान मो. आबिद के दरवाजे से जब्त किया गया।

पचास हजार की आबादी को हाईस्कूल का इंतजार


बथनाहा (अररिया) : आजादी के 6 दशक बीतने के बाद भी नरपतगंज प्रखंड के सीमावर्ती बसमतिया एवं घुरना बाजार के लोग अब भी एक उच्च विद्यालय का इंतजार है। नेपाल सीमा पर स्थित इस क्षेत्र के पांच पंचायत बेला, बसमतिया, बबुआन, पद्यधारा एवं अंचरा पंचायत के विद्यार्थियों को माध्यमिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए घोर कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
उल्लेखनीय है कि नरपतगंज प्रखंड के उतरी भाग में एक मात्र उच्च विद्यालय फुलकाहा में है। जहां से बेला एवं बसमतिया की दूरी करीब 20 किमी है। हालांकि बेला एवं बसमतिया से सटा सुपौल जिला का वीरपुर अनुमंडल मुख्यालय पड़ता है। एक जिला से मिडिल पास छात्र को दूसरे जिला में जाकर उच्च वि. में नामांकन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी से प्रमाण पत्र चाहिए जो एक कठिन प्रक्रिया है। इस इलाके के कई अभिभावकों ने बताया कि अररिया आने-जाने एवं जिला शिक्षा अधिकारी से प्रमाण पत्र निकलवाने में काफी समय एवं राशि खर्च हो जाती है। जबकि 20 किमी दूर फुलकाहा बाजार जाना भी आसन नहीं। इस कठिनाई की वजह से इस इलाके में बालिका शिक्षा प्रभावित हो रहा है। हालांकि इस क्षेत्र के लोग आजादी उपरांत से उच्च विद्यालय की स्थापना की मांग एवं संघर्ष करते आ रहे हैं। इसके लिए बबुआन पंचायत अंतर्गत महेशपट्टी गांव में आज 50 वर्ष पूर्व 1962 ई. में विद्यालय की स्थापना के लिए राजपाल के नाम से करीब 3 एकड़ जमीन भी पूर्व मुखिया स्व. गोनर झा के द्वारा दान में दिया गया। मगर आज तक इस इलाके में हाईस्कूल की स्थापना का सपना अधूरा है। क्षेत्र के नागरिक बसंत पासवान एवं निरंजन झा ने बताया कि बसमतिया एवं घुरना दोनों पुराना बाजार एवं दोनों स्थान पर पुलिस ओपी है। बावजूद इसके एक बड़ी आबादी माध्यमिक शिक्षा से वंचित है। गरीब एवं मजबूर वर्ग के लोग चाहकर भी अपनी बेटियों को मैट्रिक तक नही पढ़ा पा रहे हैं। इन दोनों ने बताया कि उच्च विद्यालय की स्थापना के लिए इस क्षेत्र के सांसद, विधायक एवं मंत्री से कई बार गुहार लगाया मगर अब तक निराशा ही मिली।

पचास हजार की आबादी को हाईस्कूल का इंतजार


बथनाहा (अररिया) : आजादी के 6 दशक बीतने के बाद भी नरपतगंज प्रखंड के सीमावर्ती बसमतिया एवं घुरना बाजार के लोग अब भी एक उच्च विद्यालय का इंतजार है। नेपाल सीमा पर स्थित इस क्षेत्र के पांच पंचायत बेला, बसमतिया, बबुआन, पद्यधारा एवं अंचरा पंचायत के विद्यार्थियों को माध्यमिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए घोर कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
उल्लेखनीय है कि नरपतगंज प्रखंड के उतरी भाग में एक मात्र उच्च विद्यालय फुलकाहा में है। जहां से बेला एवं बसमतिया की दूरी करीब 20 किमी है। हालांकि बेला एवं बसमतिया से सटा सुपौल जिला का वीरपुर अनुमंडल मुख्यालय पड़ता है। एक जिला से मिडिल पास छात्र को दूसरे जिला में जाकर उच्च वि. में नामांकन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी से प्रमाण पत्र चाहिए जो एक कठिन प्रक्रिया है। इस इलाके के कई अभिभावकों ने बताया कि अररिया आने-जाने एवं जिला शिक्षा अधिकारी से प्रमाण पत्र निकलवाने में काफी समय एवं राशि खर्च हो जाती है। जबकि 20 किमी दूर फुलकाहा बाजार जाना भी आसन नहीं। इस कठिनाई की वजह से इस इलाके में बालिका शिक्षा प्रभावित हो रहा है। हालांकि इस क्षेत्र के लोग आजादी उपरांत से उच्च विद्यालय की स्थापना की मांग एवं संघर्ष करते आ रहे हैं। इसके लिए बबुआन पंचायत अंतर्गत महेशपट्टी गांव में आज 50 वर्ष पूर्व 1962 ई. में विद्यालय की स्थापना के लिए राजपाल के नाम से करीब 3 एकड़ जमीन भी पूर्व मुखिया स्व. गोनर झा के द्वारा दान में दिया गया। मगर आज तक इस इलाके में हाईस्कूल की स्थापना का सपना अधूरा है। क्षेत्र के नागरिक बसंत पासवान एवं निरंजन झा ने बताया कि बसमतिया एवं घुरना दोनों पुराना बाजार एवं दोनों स्थान पर पुलिस ओपी है। बावजूद इसके एक बड़ी आबादी माध्यमिक शिक्षा से वंचित है। गरीब एवं मजबूर वर्ग के लोग चाहकर भी अपनी बेटियों को मैट्रिक तक नही पढ़ा पा रहे हैं। इन दोनों ने बताया कि उच्च विद्यालय की स्थापना के लिए इस क्षेत्र के सांसद, विधायक एवं मंत्री से कई बार गुहार लगाया मगर अब तक निराशा ही मिली।

Friday, June 22, 2012

बिजली की बदहाली से उपभोक्ताओं का धरना


बथनाहा(अररिया) : विद्युत अवर प्रमंडल वीरपुर के सहायक अभियंता की मनमानी एवं विभागीय अनियमितता से त्रस्त नरपतगंज प्रखंड के सीमावर्ती बसमतिया बाजार के नागरिकों ने गुरुवार से आंदोलन का रूख अख्तियार कर लिया है। बसमतिया के मुखिया मदन मोहन गुप्ता के नेतृत्व में गुरुवार को बाजारवासियों ने कारोबार बंद कर विद्युत विभाग की कार्यशैली एवं सहायक अभियंता के मनमानी के खिलाफ बसमतिया ओपी के सामने धरना दिया।
इस बाबत बसमतिया ओपी अध्यक्ष मनेश्वर राम को नागरिकों द्वारा एक आवेदन भी दिया गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला पदाधिकारी के निर्देश पर धरना स्थल पर नरपतगंज के बीएओ राम प्रवेश यादव को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त कर भेजा गया।
मौके पर नागरिकों ने दंडाधिकारी के माध्यम से डीएम अररिया को भी आवेदन दिया। दंडाधिकारी के माध्यम से डीएम द्वारा आश्वासन के बाद देर शाम धरना समाप्त किया गया। धरना में मुखिया मदन मोहन गुप्ता, सरफुद्दीन अंसारी, शमसरेज, सुधिर भगत, संजय पासवान, सिराज खान, प्रकाश गुप्ता सहित दर्जनों की संख्या में स्थानीय नागरिक एवं व्यवसायी उपस्थित थे।
क्या है मामला
डीएम के नाम दिए आवेदन में बसमतिया के नागरिकों ने कहा है कि बसमतिया बाजार का ट्रांसफार्मर विगत 15 जून से खराब है। जिस कारण पूरे बाजार में विद्युत आपूर्ति ठप है। नागरिकों ने कहा कि वर्ष 2008 में क्षेत्र में आई प्रलयंकारी बाढ़ के बाद से विद्युत आपूर्ति ठप्प पड़ा हुआ था। इसके बाद विद्युत प्रमंडल कार्यालय वीरपुर (सुपौल) में पदस्थापित सहायक अभियंता नवीन कुमार एवं कनीय अभियंता जावेद अशरफ के द्वारा कथित रूप से 'शुल्क' लेकर 100 केबी का यह ट्रांसफार्मर दिया गया। मगर कुछ दिनों बाद सहायक अभियंता नवीन कुमार द्वारा ट्रांसफार्मर वापस मांगा जाने लगा कि यह दूसरे जगह के लिए आया हुआ था। आपलोगों को दूसरा ट्रांसफार्मर दूंगा। मगर नागरिकों ने उनकी मांग को खारिज कर दिया। मुखिया मदन मोहन गुप्ता एवं नागरिकों का कहना है कि इसके आवेश में आकर सहायक अभियंता ने विद्युत कर्मियों के द्वारा 14 जून को ट्रांसफार्मर का एलटी वायर छोड़ाकर ट्रांसफार्मर के उपर रखवा दिया जिससे ट्रांसफार्मर उड़ गयी। इसके बाद से पूरे बाजार का लाइन ठप पड़ा हुआ है तथा विभाग द्वारा कोई सुनवाई नही की जा रही है।

Sunday, June 10, 2012

एसएसबी जवान मौत मामले की जांच शुरू


बथनाहा(अररिया) : एसएसबी 24वीं बटालियन का प्रशिक्षु जवान गंभीर सिंह गुर्जर की मौत की कोर्ट आफ इंक्वायरी शुरू हो गयी है। मामले की जांच के लिए एसएसबी मुख्यालय दिल्ली के निर्देशानुसार आईजी बिहार द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच दल शुक्रवार को बथनाहा पहुंचकर जांच शुरु की। जांच दल में 13वीं बटालियन पिपरा कोठी के उपसेनानायक अरविंद कुमार,
20वीं बटालियन सीतामढ़ी के सहायक सेनानायक सीएस भान एवं 27वीं बटालियन नरकटियागंज के सहायक सेनानायक विप्लव दुला जाजू शामिल है।
सेनानायक एकेसी सिंह ने बताया कि विभागीय नियम के मुताबिक किसी भी सेनानी की असामान्य मौत की विभागीय जांच किया जाना जरूरी है।
इधर जांच दल के मुखिया सह उपसेनानायक अरविंद कुमार ने कहा कि जांच विभागीय नियमानुसार की जा रही है, इस जांच का मुख्य बिंदु आत्महत्या या हत्या के कारणों का पता करना है।

Friday, June 8, 2012

एकेसी सिंह का स्थानांतरण, एसके ध्यानी होंगे नये सेनानायक


बथनाहा(अररिया) : एसएसबी 24 वीं बटालियन बथनाहा के सेनानायक एकेसी सिंह का स्थानांतरण डीजी मुख्यालय दिल्ली के आदेश से 52वीं बटालियन वीरपुर में कर दिया गया है। श्री सिंह के स्थान पर बथनाहा में 21वीं बटालियन बगहा के सेनानायक एसके ध्यानी की नियुक्ति बथनाहा में की गयी है। श्री सिंह के तबादले की खबर सुनकर उनके चाहने वालों में दुख का माहौल छा गया। कलाकार श्री नारायण सिंह, स्वतंत्रता सेनानी भृगुनाथ शर्मा, समाजसेवी उमेश गुप्ता, रामानंद यादव आदि ने श्री सिंह के तबादले को दुख प्रकट करते हुए उनकी बथनाहा में ही रहने दिए जाने की मांग विभाग के उच्च अधिकारियों से की है।

Monday, June 4, 2012

मेडिकल जांच 25 से


बथनाहा(अररिया) : एसएसबी के द्वारा बथनाहा में अ‌र्द्धसैनिक बलों की सिपाही पद के लिए चल रही बहाली प्रक्रिया में आगामी 25 जून से मेडिकल जांच होगी। गौरतलब है कि पूर्व में अभ्यर्थियों द्वारा फिजिकल एवं रिटेन परीक्षा दी जा चुकी है। इसमें सफल अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच 25 जून से बथनाहा में की जाएगी। इस बाबत सेनानायक एकेसी सिंह ने बताया कि एसएससी के द्वारा 6 सदस्यीय मेडिकल बोर्ड बनाया गया है। जिसमें अररिया के कमांडेंट के. रंजीत, चेयरमैन समेत दो मेडिकल आफिसर एक एएसओ तथा तीन एसी शामिल है।

छापेमारी में मुन्ना मियां गिरोह के दो अपराधी पकड़ाये


बथनाहा(अररिया) : एसपी शिवदीप लांडे के निर्देश पर फारबिसगंज के एसडीपीओ विकास कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा रविवार की देर रात की गई छापेमारी में फुलकाहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर एवं नरपतगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव से अन्तर्जिला गृह डकैती एवं मवेशी चोर गिरोह के दो अपराधी अरूण यादव फतेहपुर एवं रामा यादव मिर्जापुर है। दोनों अपराधी मुन्ना मियां उर्फ शमशाद के गिरोह का सदस्य बताये जाते है। जिसे पुलिस टीम ने मुन्ना मियां की निशानदेही पर गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ फारबिसगंज विकास कुमार के नेतृत्व में फुलकाहा थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव, बथनाहा थानाध्यक्ष सुबोध राव, जोगबनी के अनि संजीव कुमार एवं सशस्त्र बलों के द्वारा यह गिरफ्तारी की गयी है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को फुलकाहा थाना में रखा गया है। फुलकाहा थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव ने बताया कि दोनों अभियुक्त डकैती एवं मवेशी चोरी के दर्जनों मामलों में संलिप्त हैं जिसे आवश्यक पूछताछ के उपरांत एसपी के निर्देशानुसार न्यायालय को सुपुर्द किया जायेगा।
गौरतलब है कि शुक्रवार को नरपतगंज थाना पुलिस द्वारा डकैती एवं मवेशी चोरी गिरोह के अन्तर्जिला सरगना शमशाद उर्फ मुन्ना मियां को गिरफ्तार किया था। जिसके निशानदेही पर ही बाद में पुलिस टीम द्वारा दोनों अभियुक्तों को पकड़ा गया है। मालूम हो कि इस गिरोह के द्वारा मवेशी चोरी उपरांत फिरौती लेकर वापिस करने एवं गृह डकैती का दर्जनों मामला सीमावर्ती सुपौल एवं अररिया जिला में दर्ज है।

Friday, June 1, 2012

सभा का आयोजन

बथनाहा (अररिया) : क्षेत्र के सोनापुर पंचायत के श्री रामजानकी ठाकुरबाड़ी के पुर्नउत्थान के लिए सोनापुर बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी में स्वजातीय सभा का आयोजन किया गया। जिसमें करीब सवा सौ वर्ष पूर्व कंचन देवान नामक व्यक्ति के द्वारा स्थापित ठाकुरबाड़ी के पुर्नउत्थान के सामुहिक निर्णय लिए गए। सभा में बनिया जाति के सोनापुर, भोड़हर, चैनपुर, बथनाहा, फारबिसगंज, जोगबनी, कन्हैली तथा नेपाल के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता नंदलाल साह के द्वारा किया गया तथा ठाकुरबाड़ी के पुनर्उत्थान हेतु एक कार्य समिति एवं मल समिति का गठन किया गया। साथ ही जल्द से जल्द निर्णय के बाद नही गयी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरिद्वार से आए हरिओम बाबा उपस्थित थे।

Wednesday, May 23, 2012

ग्रामीण अस्पताल लंबे समय से बीमार

बथनाहा (अररिया) : अस्पताल में मरीजों के मर्ज का इलाज होता है। लेकिन जब अस्पताल ही बीमार हो तो वहां जाने वाले मरीजों का क्या हाल होगा। यह दास्तान नरपतगंज प्रखंड के अंचरा पंचायत के स्वास्थ्य उपकेन्द्र की है जो बथनाहा-बीरपुर मुख्य सड़क मार्ग के उत्तरी किनारे पर स्थित है। इस सड़क मार्ग से अब तक दर्जनों बार चिकित्सा प्रभारी एवं अनुमंडल व जिला प्रशासन के आला अधिकारी गुजरे होंगे मगर किसी ने अब तक इसका कोई सुधि नही लिया है। स्वास्थ्य केन्द्र का भवन वर्षो से अधूरा पड़ा है जो धीरे-धीरे जीर्ण-शीर्ण होता जा रहा है। स्वास्थ्य केन्द्र का उपयोग ग्रामीण द्वारा जलावन रखने एवं मवेशी बांधने के लिये किया जा रहा है। एक और केन्द्र एवं राज्य सरकार स्वास्थ्य मिशन पर करोड़ों रुपया खर्च कर रही है दूसरी ओर सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को इसका कोई लाभ नही मिल पा रहा है।

Monday, May 21, 2012

सीमा पर 166 किलोग्राम इलायची जब्त


बथनाहा (अररिया) : सोमवार की दोपहर एसएसबी के कमांडो दस्ता ने बथनाहा रेलवे स्टेशन पर जोगबनी से कटिहार जाने वाली तेज सवारी गाड़ी से छापेमारी के दरम्यान 166 किलोग्राम इलायची एवं 42 किलो चाइनिज सेब बरामद किया है। जब सामानों की कीमत करीब एक लाख रुपया आंका गया है। छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर किया गया। इलायची टायलेट के सिलिंग के अंदर 5-5 किग्रा के पैकेट में छुपाकर ले जाया जा रहा था। हाल के दिनों में यह ईलायची की सबसे बड़ी बरामदगी है।
सेनानायक एकेसी सिंह ने बताया कि इलायची नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी मात्रा में उपजायी जाती है। जिसे तस्कर तस्करी के माध्यम से भारत के विभिन्न शहरों में भेजकर भारी मुनाफा कमाते हैं। यह भारत में काफी महंगी बिकती है। एक किग्रा का करीब 600 रु. से अधिक लगता है। जबकि यह नेपाल में 300 से 400 रु. किग्रा में मिलता है।

Monday, May 14, 2012

ग्रामीणों ने अपराधी को पकड़ किया पुलिस के हवाले


बथनाहा (अररिया) : स्थानीय ग्रामीणों ने सोमवार की संध्या कई मामलों के नामजद अपराधी मो. मुख्तार को दबोच कर बथनाहा पुलिस के हवाले कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मो. मुख्तार अपने कुछ अपराधी साथियों के साथ हाट चौक पर सोनापुर निवासी वीरेन्द्र बहरदार को रंगदारी नही देने के कारण मारपीट कर रहा था। इसी क्रम में मुख्तार ने शराब की बोतल फेंक कर बिरेन्द्र बहरदार को मारना चाहा।
इतने में बथनाहा हाट चौक पर उपस्थित ग्रामीणों ने एकजुट होकर मो. मुख्तार को दबोच लिया तथा बथनाहा पुलिस को इसकी सूचना दी। इस घटना क्रम के दरम्यान मो. मुख्तार के साथ मौजूद उसके अन्य साथी फरार हो गये। मो. मुख्तार को बथनाहा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार राव ने हिरासत में ले लिया हैं।
इस बाबत बथनाहा थाना में मारपीट से बुरी तरह से जख्मी बीरेन्द्र बहरदार के द्वारा बथनाहा थाना में आवेदन देकर मो. मुख्तार एवं उसके दो-तीन साथियों के द्वारा दस हजार रुपया मांगे जाने को नही देने पर मारपीट करने एवं जान से मारने की कोशिश करने की बात कही गयी है। घायल वीरेन्द्र बहरदार को बथनाहा थानाध्यक्ष के द्वारा इलाज के लिए फारबिसगंज रेफरल अस्पताल भेजा गया है। घटना से स्थानीय ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। मो. मुख्तार, जोगबनी, बथनाहा, फुलकाहा आदि दर्जनों आपराधिक मामलों में नामजद है तथा कई बार जेल भी जा चुका है। मो. मुख्तार अमौना पंचायत के मीरगंज निवासी है।

Sunday, May 13, 2012

बिहारी होना गौरव की बात : अली खान


बथनाहा (अररिया) : हमर नाम छ नागेश, काटे वाला नाही डसे वाला यह डायलाग है नेपाल में बन रही भोजपुरी फिल्म कयामत से कयामत तक का। जिसे फिल्म के मुख्य खलनायक नागेश चौधरी द्वारा कहा जाता है और नागेश चौधरी की भूमिका में है हिन्दी की करीब 125 फिल्मों में खल-चरित्र की भूमिका अदा करने वाले प्रसिद्ध कलाकार अलीखान।
अलीखान नेपाल के विराटनगर में भोजपुरी फिल्म कयामत से कयामत तक की शूटिंग में हिस्सा लेने के बाद शनिवार को अपने मित्र रामकुमार भगत के साथ फारबिसगंज जाने के दरम्यान कुछ क्षणों के लिए एसएसबी 24वीं बटालियन के मुख्यालय में रूकने के क्रम में मीडियाकमियों से भी रूबरू हुए।
मूलत: बिहारी मूल के अली खान ने बताया कि लगभग 30 वर्षो की मेहनत के बाद आज उन्हें एक मुकाम मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में मिला है। हिन्दी की प्रसिद्ध फिल्म खुदा गवाह से उन्हें पहचान मिली। जिसमें उन्होंने हबीबुल्लाह का रोल किया था। इसके अलावे सरफरोश में कैप्टन शफी, तालिबान में मनीषा कोइराला के ससुर वाला किरदार, अलीबाबा 40 चोर में अभिनेता अरबाज खान के बड़े भाई का किरदार, इसके अलावा इंडियन, कोहराम, तूफान, मां तुझे सलाम सहित करीब 125 हिन्दी फिल्म के अलावे मराठी, गुजराती, तमिल, तेलगु, बंगाली, राजस्थानी एवं भोजपुरी सहित 200 से ज्यादा फिल्म कर चुके अभिनेता अलीखान ने कई धारावाहिकों में भी सहायक भूमिका निभाया है।
66 वर्षीय अली खान मूलत: बिहार के गया जिलान्तर्गत मैंगरा चोन्हा गांव में एक जमींदार परिवार से है। उनकी शिक्षा-दीक्षा भी गया से ही हुयी है। अली खान ने बताया कि जब 1980 में वह वकालत की पढ़ाई छोड़कर मुंबई पहुंचे तो वहीं के हो गए। अली खान ने कहा कि बिहारी होने का फक्र है। बिहार दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें मुंबई में सम्मानित भी किया गया था।