फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के 25 वाडरें के करीब 34 हजार मतदाताओं के लिए 38 मतदान केन्द्र बनाये गए है। इन मतदान केन्द्रों में 25 को अति संवेदनशील तथा 13 संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। उपरोक्त बातों की पुष्टि करते हुए निवार्ची पदाधिकारी जफर रकीब ने बताया कि मतदान के दौरान 12 पेट्रोलिंग, 6 सेक्टर तथा चार जोनल मजिस्ट्रेट विभिन्न मतदान केन्द्रों की निगरानी करेंगे। इधर वार्ड संख्या नौ के मरीक बस्ती तथा वार्ड संख्या 07 के मरीक बस्ती में एक-एक मतदान केन्द्र बनाये गये हैं जो 38 मतदान केन्द्र में ही शामिल। इन दोनों ही केन्द्रों पर महादलित समुदाय के वोटर मतदान करेंगे। सभी केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बलों की भी तैनाती की जायेगी। गौरतलब हो कि नप चुनाव के लिए फारबिसगंज से कुल 113 लोगों ने अपना पर्चा भरा था जिसमें से पांच ने अपना वापस लिया था। वहीं वार्ड संख्या 15 से मात्र एक प्रत्याशी ने अपना पर्चा भरा था इस प्रकार 107 प्रत्याशी चुनावी मैदान में शेष रह गये हैं।
0 comments:
Post a Comment