Saturday, May 19, 2012

वोट डालने को लेकर लगी महिलाओं की लंबी कतारें


अररिया, : अररिया में महिलाओं को साक्षरता, मतदान, सार्वजनिक जीवन में भगीदारी आदि जैसे कार्यो में फिसड्डी माना जाता था। लेकिन इस बार के नप चुनाव में मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी कतारें देखकर यही लगा कि अररिया में नारीशक्ति जग रही है।
हरियाली मार्केट के पूरब परमान की परती पर बने चलंत बूथ पर मतदान करने के लिए पूर्व प्रधानाध्यापिका अनवरी खातून एक छोटे बच्चे के साथ धीरे-धीरे जाती दिखी। वहीं, डीपीएस मतदान केंद्र पर बुर्का पहनी महिला वोटरों की लंबी कतार लगी रही।
इसी तरह जयप्रकाशनगर, आरएस, काली बाजार, नगरपरिषद, जिला परिषद, ग‌र्ल्स हाई स्कूल, को आपरेटिव भवन, कोसी कालोनी आदि के मतदान केंद्रों पर महिला वोटरों की लंबी कतार लगी दिखी। मतदान केंद्रों पर महिलाओं का आना जाना लगातार लगा रहा। कई जगहों पर महिलाएं दिन का भोजन बना कर आयी और वोट डालने के बाद ही वापस लौटी।

0 comments:

Post a Comment