फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज नगर परिषद वार्ड संख्या में 23 के तीन प्रत्याशियों ने राज्य निर्वाचन आयोग पटना को आवेदन देकर विलोपन सूची के मतदाताओं द्वारा अवैध मतदान का आरोप लगाते हुए इसकी जांच व पुनर्मतदान की गुहार लगाई है।
वार्ड संख्या 23 के चार में से तीन प्रत्याशी मरियम खातुन, मोती उर्र रहमान एवं रूप नारायण साह ने आयोग को अलग-अलग फैक्स से अवगत कराया है कि वार्ड संख्या 23 के मतदान केन्द्र स्थान दस आना कचहरी बूथ संख्या 23/1 (33) में कुल वैध मतदाताओं की संख्या 846 है तथा विलोपन सूची के मतदाताओं की संख्या 370 है और विलोपन सूची के मतदाताओं के नाम के बगल में वार्ड संख्या 22 तथा मतदान केन्द्र प्रावि कचहरी स्कूल दर्ज है। प्रत्याशियों का आरोप है कि विलोपन सूची के बड़ी संख्या के मतदाताओं ने वार्ड संख्या 233 के मतदान केन्द्र पर मतदान किया। जो कि अवैध एवं फर्जी मतदान है।
उपरोक्त तथ्य के आलोक में उक्त तीनों प्रत्याशियों ने इस केन्द्र पर दोबारा मतदान की मांग की है। आवेदन की प्रतिलिपि जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम अररिया की भी प्रेषित किया है।
0 comments:
Post a Comment