जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के गिरदा पंचायत अन्तर्गत थपकोल चौक से ललिया परमानपुर जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क करीब दो वर्ष बीतने के बाद भी अब तक अधूरा है। बड़े-बडे़ रोड़े, उड़ते धूल ने ग्रामीणों का चलना मुश्किल कर दिया है। चार पहिया वाहन तो क्या दो पहिया वाहनों का भी चलना इस मार्ग पर कठिन है। पैदल चलने वाले दर्जनों लोगों के पैर अबतक घायल हो चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर जो गिट्टी बिछाये गये थे वह भी जगह जगह गढ्डों में तब्दील हो रहे हैं। गिरदा, दर्शना,ललिया,परमानपुर,करोहबना, बनमोतर,थपकोल, आदि गांव के हजारों लोगों के प्रखंड व जिला मुख्यालय आने जाने का एकमात्र रास्ता है। गिरदा पंचायत की मुखिया आमना रवातून, अब्दुल मन्नान ,पूर्व पंसस तबरेज आलम आदि ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीण काफी खुश थे लेकिन अब सड़क क ी बदहाली देख लोग निराश हैं। लोगों को डर है कहीं सड़क इसी अवस्था में तो नहीं रह जाएगी।
0 comments:
Post a Comment