अररिया : जमीन पर जबरन कब्जा करने के विरोध में एक दर्जन गांवों के किसान मंगलवार को आयुक्त से मिले तथा जमीन पर जबरन कब्जा से मुक्ति दिलाने की मांग की। किसानों ने इसको लेकर आयुक्त को मांगों का ज्ञापन भी सौंपा। पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त ब्रजेश मेहरोत्रा ने कहा कि दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद सही व्यक्ति को न्याय दिलाया जायेगा।
आयुक्त को सौंपे गये ज्ञापन में किसानों ने कहा कि दशकों से वे लोग सांप्रदायिकता सद्भाव के साथ अपनी जिंदगी जी रहे हैं। लेकिन कुछ अराजक तत्वों की नजर उनकी संपत्ति पर पड़ गयी है। बाहर के आदिवासी अराजकता फैलाते हुये उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने लगे हैं। जैसा कि कोचगामा के यदु नंदन यादव, शिव नंदन यादव एवं रघु नंदन यादव की 42 एकड़ जमीन पर हो रहा है। जबरन कब्जा का विरोध पर आदिवासी लोग उनलोगों पर तीर भी चला दिया। तीर चलाने से एक-दो युवा घायल भी हो गये। जबरन कब्जा होते देख ग्रामीण इसकी सूचना पुलिस एवं जिला प्रशासन को दी। प्रशासन उक्त जमीन पर निषेधाज्ञा भी लागू किया। बावजूद आदिवासी कानून का उल्लंघन करते हुये जबरन कब्जा जारी रखा है।
0 comments:
Post a Comment